मंगलवार, 27 जून 2017

बाड़मेर। खेताराम भील प्रकरण : पीड़ित परिवार का न्याय के लिये 26 वें दिन भी धरना जारी , 4,12,500 रूपये की आर्थिक सहायता राशि स्वीकृत

बाड़मेर। खेताराम भील प्रकरण : पीड़ित परिवार का न्याय के लिये 26 वें दिन भी धरना जारी , 4,12,500 रूपये की आर्थिक सहायता राशि स्वीकृत 

बाड़मेर। दलित आदिवासी संघर्ष समिति प्रतिनिधि मण्डल जिला कलेक्टर बाड़मेर को मृतक खेताराम के हत्यारों की गिरफ्तारी को लेकर मुख्यमंत्री के नाम का ज्ञापन सौपा और जिला कलेक्टर बाड़मेर और प्रतिनिधि मण्डल के बीच वार्तालाप हुई और मृतक कि पत्नि लेहरी देवी के नाम सरकार द्वारा मिलने वाली आर्थिक सहायता राषि 4,12,500 रूपये का स्वीकृति आदेष मृतक कि पत्नि को सहायता राषि का स्वीकृत कापी देकर जांच बदलने का आष्वसन दिया। जुमाराम द्वारा तीसरे दिन लगातार भूख हड़ताल पर है।
फाइल फोटू 

Image may contain: 1 person, sitting

दलित आदिवासी संघर्ष समिति के संयोजक दानाराम वाघेला ने बताया कि मंगलवार को जिला प्रमुख बाड़मेर प्रियंका मेघवाल ने कहा कि इस संबंध में प्रषासन पुलिस अधिक्षक से बात कर जांच बदलने की कार्यवाही की जावें तथा जल्द ही न्याय दिलाया जायेगा।

वाघेला ने बताया कि धरना स्थल पर रात को जोरदार बारीष व आंधी आने से टेंट टूट गया तथा धरना स्थल पर रखा सामान पानी में बह गया जिससे धरनार्थीयों को काफी परेषानी का सामना करना पड़ रहा है। धरना स्थल पर टेंट टूटा पड़ा है तथा गन्दा पानी इकठ्ठा हो गया। जिला प्रषासन भील समाज के धैर्य की परीक्षा नहीं ले तथा जल्द ही आरोपियों को गिरफ्तार करने की मांग की। 

आज धरने के दौरान संयोजक दानाराम वाघेला, खमाणाराम हापों की ढाणी सताराम, पदमाराम , वेदाराम, मंगलाराम , रूपाराम महात्मा, बषीलाल, खेताराम, मजनाराम, अमोलख, सुरेष, सोहन मंसूरिया, कुटलाराम उप प्रधान, देसलाराम रितसिंगड़ी, चनणाराम आदि लोग उपस्थित रहे।

चौहटन। दीक्षा कल्याणक का वरघोड़ा निकला, हुआ अंजनशलाका विधान

चौहटन। दीक्षा कल्याणक का वरघोड़ा निकला, हुआ अंजनशलाका विधान

रिपोर्ट :- चन्द्रप्रकाश छाजेड़ /चौहटन

चौहटन।  नवोदित श्री लब्धिनिधान पाश्र्वनाथ मणिधारी जैन श्वेताम्बर तीर्थ, ढ़ोक(
चौहटन) परिसर में चलमन्दिर प्रतिष्टित होने वाली भाग्यवर्धन पाश्र्वनाथ, गौतमस्वामी एवं जिनचंन्द्रसूरिजी महाराज की प्रतिमाओं की अंजनश्लाका प्रतिष्ठा निमित आयोजित सप्त दिवसीय भव्यातिभव्य अंजनशलाका व प्रतिष्ठा महोत्सव तहत् प.पू. खरतरगच्छाचार्य जिनपीयूषसागर सूरिश्वर म.सा. की निश्रा में एवं साध्वी श्री प्रगुणाश्रीजी म.सा. के सान्निध्य एवं अंतर्राष्ट्रीय विधिकारक शासन रत्न मनोजकुमार हरण के सफल मार्गदर्शन में मंगलवार को महोत्सव के पांचवे दिन प्रातः स्नात्र पूजा तत्पश्चात् दीक्षा कल्याणक का भव्य वर्षीदान वरघोड़े का आयोजन किया गया जिसमें झूमते नाचते गाते हुए परमात्मा को दीक्षा मंडप में विराजित किया गया जहां पर आचार्य भगवंत द्वारा दीक्षा विधान किया गया। परमात्मा के दिव्य केशों का पंचमुष्ठि लोच किया गया, इन्द्र द्वारा परमात्मा को देवदुष्य वस्त्र अर्पित किया गया। परमात्मा के दीक्षा कल्याणक को चौहटन की धर्मप्रेमी जनता ने पहली बार नजदीक से निहारकर भावविभोर हो गये। प्रतिष्ठा महोत्सव में बुधवार को मुख्य प्रतिष्ठा समारोह आयाजित। 

Displaying IMG_20170627_120949.jpg

आचार्य जिनपीयूषसागर सूरिश्वर म.सा. ने संबोधित करते हुए कहा कि परमात्मा ने सर्वविरति चारित्र लेकर षट्काय जीव के साथ वैर नही, दुश्मनी नहीं तथा सवि जीव करी शासन रसी की मंगल भावना के साथ परमात्मा ने दीक्षा अंगिकार की थी। प्रतिष्ठा का महत्व बताते हुए कहा कि मंदिर में परमात्मा की प्रतिष्ठा करने का अर्थ है अपने अन्तर्मन में परमात्मा की स्थापना करना। जिस तरह से मंदिर साफ सफाई और स्वच्छता रखने के बाद ही परमात्मा को विराजमान कराया जाता और प्रतिदिन मंदिर को साफ सुथरा करके भगवान की पूजा की जाती है उसी तरह अपने अन्तर्मन को भी सभी बुराईयों से निकाल कर साफ करना चाहिए। ऐसा नहीं होने पर आप अन्र्मन में या मंदिर में कभी भी परमात्मा का वास नहीं हो सकता है। इसके बाद मध्यरात्रि में अधिवासना एवं अंजनशलाका केवलज्ञान कल्याणक, निर्वाण कल्याणक का विधान हुआ। विधान के दौरान परमात्मा के 18 अभिषेक व 250 अभिषेक किए गए। 

श्री लब्धिनिधान पाश्र्वनाथ मणिधारी जैन श्वेताम्बर तीर्थ के संयोजक मांगीलाल डोसी ने बताया प्रतिष्ठा स्थल पर अंजनशलाका के पवित्र विधान की विभिन्न धार्मिक क्रियाएं सम्पन्न हुई। विधान के दौरान प्रतिष्ठा संबंधी विभिन्न बोलियां लगी जिसमें प्रभुभक्तों ने बढ़चढ़कर लाभ लिया। आज के स्वामी वात्सल्य के लाभार्थी पाश्र्व-आनंद मंडल चौहटन  का था। महोत्सव के छठे दिन 28 जून को 28 जून को प्रातः स्नात्र पूजा तत्पश्चात् मंगल मुहुर्त में जिनबिम्बों आदि की प्रतिष्ठा सम्पन्न होगी दोपहर में शांति स्नात्र महापूजन आदि अनुष्ठान होगें। कार्यक्रम में लाभार्थियों के बहुमान किए जायेगें।

Displaying IMG_20170627_095643.jpg


ये रहेगें मुख्य समारोह के अतिथि- श्री लब्धिनिधान पाश्र्वनाथ मणिधारी जैन श्वेताम्बर तीर्थ के भंवरलाल डोसी बताया कि बुधवार को मुख्य प्रतिष्ठा समारोह में बाड़मेर शहर के लोकप्रिय विधायक मेवाराम जैन, नाकोड़ा ट्रस्ट अध्यक्ष अमृतलाल छाजेड़, जैन श्रीसंघ बाड़मेर अध्यक्ष सम्पतराज बोथरा, समाजसेवी जेठमल जैन, शिक्षाविद् डा. बी0डी0 तातेड़ उपखंड अधिकारी 
चौहटन ,भागीरथ चौधरी , पुलिस उपाधीक्षक चैहटन अर्जुनराम चौधरी सहित प्रशासनिक एवं समाजसेवी अपना आतिथ्य प्रदान करेगें। 

कार्यक्रम में जैन समाज के बाबूलाल धारीवाल(रामा), कुष्ठमल डोसी, प्रकाश धारीवाल, प्रकाश बोथरा, आसूलाल सेठिया, भंवरलाल सेठिया, मदनलाल सेठिया, मदनलाल धारीवाल, हंसराज बोथरा, प्रभूलाल मालू, पवन मालू, प्रकाश सोनी, बाबूलाल धारीवाल, मांगीलाल भंसाली, मिश्रीमल छाजेड़, रीखबदास बोथरा, पारसमल सेठिया, माणकमल सेठिया, मोहनलाल सेठिया, चम्पालाल सेठिया, के साथ बड़ी संख्या में जैन समुदाय के महिला-पुरुष व बालिकाएं उपस्थित रहे वहीं श्री लब्धिनिधान पाश्र्वनाथ मणिधारी जैन श्वेताम्बर तीर्थ के सदस्यगण, विचक्षण स्नात्र मंडल, पारस-आनंद मंडल, कुशल हेम बालिका मंडल, कुशल हेम महिला मंडल, वीतराग संस्कार वाटिका के कार्यकर्तागण व्यवस्थाओं को सुचारू बनाने में अपना सफलतम सहयोग प्रदान किया।

बाड़मेर। बाबूलाल आत्महत्या प्रकरण :पुलिस महानिरीक्षक से पीडि़त प्रतिनिधि मण्डल व जांच अधिकारी की संयुक्त वार्ता ,13 वे दिन भी धरना जारी

बाड़मेर। बाबूलाल आत्महत्या प्रकरण :पुलिस महानिरीक्षक से पीडि़त प्रतिनिधि मण्डल व जांच अधिकारी की संयुक्त वार्ता  ,13 वे दिन भी धरना जारी 

बाड़मेर। नगरपरिषद के ठेकेदार बाबूलाल मेघवाल को आत्महत्या के लिए मजबूर करने के मामलों मे आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए जिला कलक्टर कार्यालय के सामने चल रहा बेमियादी आंदोलन मंगलवार को भी जारी रहा। पिडि़तो द्वारा पिछले 13 दिनों से धरना दिया जा रहा है।
मंगलवार को प्रतिनिधि मण्डल व जांच अधिकारी के साथ पुलिस महानिरिक्षक ने वार्ता कर दोनों पक्षों को सुना गया। 

फाइल फोटू 
बाबूलाल ठेकेदार की मौत का मामला हत्या व आत्महत्या में उलझा

मेघवाल परिषद के अध्यक्ष मूलाराम मेघवाल ने विज्ञप्ति जारी कर बताया कि जब तक इस प्रकरण में आरोपियों की गिरफ्तारी नहीं की जाती है तब तक अनिष्चितकालीन धरना जारी रहेगा। पुलिस प्रषासन न्याय करने को तैयार नहीं है। 

आज धरने के दौरान मूलाराम मेघवाल अध्यक्ष राजस्थान मेघवाल परिषद, पूर्व प्रधान उदाराम मेघवाल, डॉ. के आर मेघवाल, आसूराम बोचिया, कुटलाराम उप प्रधान, नवाराम, बगताराम, सोहन मंसूरिया, केवलचंद बृजवाल, देराजराम, किषनाराम पूर्व सरंपच, हरखाराम सेजू, मांगाराम, कलाराम राईका, धुड़ाराम, भवेन्द्रराज नामा, जोगराज, खेमराज, हरीष मंसूरिया, गोरधन सेजू,, उपस्थित रहे।

बाड़मेर। किसान छात्रावास प्रवेश सूची जारी

बाड़मेर। किसान छात्रावास प्रवेश सूची जारी 

बाड़मेर। किसान बोर्डिंग हाउस संस्थान के अध्यक्ष बलवन्तसिंह चौधरी ने बताया किसान बॉयज छात्रावास के कक्षा 9, कक्षा दषम कक्षा 11 कला वर्ग, विज्ञान वर्ग कक्षा 12 की विज्ञान वर्ग व कला वर्ग की किसान कन्या छात्रावास बलदेव नगर बाड़मेर की कक्षा 11 व 12 के विज्ञान वर्ग, कला वर्ग की प्रवेष सूची जारी कर सूचना पट्ट पर चस्पा कर दी गयी है। आवासीय प्रवेष योग्य विद्यार्थी प्रवेष सूची के जारी होने के सात दिवस तक अपना प्रवेष सुनिष्चित करावें।
news के लिए चित्र परिणाम

बाड़मेर। रावणा राजपूत समाज ने आनन्दपालसिंह एनकाउन्टर की सीबीआई जांच की मांग की

बाड़मेर। रावणा राजपूत समाज ने आनन्दपालसिंह एनकाउन्टर की सीबीआई जांच की मांग की

बाड़मेर। श्री अखिल रावणा राजपूत सेवा संस्थान जिला शाखा बाड़मेर मंगलवार को राष्ट्रपति के नाम जिला कलेक्टर को सौपा। ज्ञापन में बताया की  आनन्दपालसिंह के तथाकथित एनकाउन्टर द्वारा की गई जघन्य हत्या की सीबीआई से जांच कराने की मांग की। साथ ही दाह संस्कार में भाग लेने वाले समाज बंधुओं को जबरन पकड़कर कर झूठे मुकदमें फंसाया जा रहा है उन्हें रिहा करने की मांग की। आनन्दपालसिंह के दाह संस्कार में उनके भाई मंजितसिंह, रूपेन्द्रसिंह व देवेन्द्रपालसिंह उर्फ गट्टू को शामिल किया जावें। इस एनकान्टर में  दोषी पुलिस अधिकारियों के विरूद्ध कार्यवाही की भी मांग की। 

Displaying IMG-20170627-WA0166.jpg

ज्ञापन के दौरान नगर अध्यक्ष अमोलखसिंह दईया, ग्रामीण अध्यक्ष दुर्जनसिंह गुडीसर, नाथूसिंह राठौड़ पूर्व सरपंच बाड़मेर आगौर, हिन्दूसिंह रेडाणा, भाखरसिंह सोनड़ी, बादलसिंह दईया, रविन्द्रसिंह भाटी पार्षद, सुरेन्द्रसिंह दईया, निम्बसिंह, हरीसिंह राठौड़ जिला मंत्री, स्वरूपसिंह पंवार, बाबुसिंह चौहान, भूरसिंह दोहट, ओमसिंह दोहट, गोपालसिंह गोयल शंकरसिंह पंवार उपस्थित रहे।

बाडमेर।आनंदपाल एनकाउन्टर मामले की CBI जांच की मांग को लेकर सौपा ज्ञापन ,बाड़मेर में आनंदपालसिंह के मंदिर बनाने का ऐलान

बाडमेर।आनंदपाल एनकाउन्टर मामले की CBI जांच की मांग को लेकर सौपा ज्ञापन ,बाड़मेर में आनंदपालसिंह के मंदिर बनाने का ऐलान  



बाडमेर। राजपूत समाज और रावणा राजपूत समाज और करणी सेना ने रावणा राजपूत समाज के नगर अध्यक्ष अमोलखसिह दईया के नेतृत्व में प्रधानमंत्री और मुख्यमंत्री के नाम कलेक्टर को ज्ञापन सौपकर 


आन्नदपालसिह मामले की जांच सीबीआई से कराने की मांग की गई। 

आज रावणा राजपूत समाज भवन से जिला कलेक्टर तक पैदल मार्च निकाला गया उसके बाडमेर महावीर पार्क सभा का आयोजन किया गया सभा को सम्बोधित करते हुए प्रवीणसिंह आगौर ने कहा कि आनन्दपालसिंह झूठे इनकाउटर के नाम पर उनकी हत्या की गई है और इस हत्या के पीछे बहुत बडी साजीस है इसका तभी पर्दाफाष हो सकता है जब इसकी जांच सीबीआई करवाई जाए। पूर्व संरपच नाथूसिह राठौड ने कहा कि आन्नदपालसिह ने किसी गरीब को नही सताया व न ही किसी को परेषान किया सर्व समाज उनको अपना नेता मानता था लेकिन पुलिस ने झुठे इनकाउटर के नाम पर उनकी हत्या कर दी । वे भाजपा के जिला उपाध्यक्ष है और सरकार से मांग करते है इस मामले की सी बी आई जांच करवाई जांए दुर्जनसिह सीहडार ने कहा कि इस इनकाउटर जिस घर पर अजांम दिया गया उस पूरे परिवार को पुलिस ने अपरहण कर लिया है यहंा तक इस परिवार 3 महिला और बच्चों को भी बधंक बना रखा है। यह पहली सरकार है राजस्थान में जो महिलाओं पर झुठे आरोप लगारक गिरफतार कर रही है। जिला मंत्री रावणा राजपूत समाज हरीसिह राठौड ने कहा कि आन्नदपालसिह के परिवार की पुष्तेनी सम्पती एवं जमीन को सरकार ने कुर्क कर रखा है वो सरासर0 गलत है अैार उनके पूरे परिवार पर झूठे मुकदमे लगाकर जेल में डाल रखा है। उनको तुरन्त रिहा किया जाए करनी सेना जिलाध्यक्ष मनोहरसिह गुगडी ने कहा कि आन्नदपालसिह हत्या ने उनको सर्वधारण में अमर कर दिया है जल्दी से बाडमेर का सर्व समाज मिलकर बाडमेर आन्नदपालसिह का मन्दिर बनाया जाएगा।

Displaying IMG-20170627-WA0166.jpg

सुरेन्द्रसिह दईया ने कहा कि आज दिन तक आन्दोलन शान्ति पूर्वक है लेकिन सरकार हमारी मांगे नही मानती है तो फिर हमें मजबुर होकर उग्र आन्दोलन करना पडेगा । रेडाणा संरपच हिन्दुसिह खारची सरंपच जयसिह, विषाला आगौर सरपचं भाखरसिह, दुर्जनसिह गुडीसर, करनीसेना महिला मोर्चा अध्यक्ष, मरूधर कंवर, जालमसिह जालीपा, बादलसिह दईया, चेनसिह जूना, लोकेन्द्रसिह गोरडीया, मोहनसिह उण्डखा, तेजमालसिह मगरा, नरेन्द्रसिह हापो की ढाणी, प्रकाष सिह बलाई, दलपतसिह दरूडा आदि उपस्थित रहे।

आनंदपाल एनकाउंटर: तीसरे दिन भी नहीं हुआ अंतिम संस्कार

आनंदपाल एनकाउंटर: तीसरे दिन भी नहीं हुआ अंतिम संस्कार

राजस्थान के नागौर जिले के सांवराद गांव में आनंदपाल एनकाउंटर मामले की सीबीआई जांच की मांग को लेकर तीसरे दिन मंगलवार को भी धरना जारी है. परिजन भी अपनी 6 मांगों पर अड़े हैं और नहीं माने जाने तक शव लेने को तैयार नहीं हैं. उधर, गृहमंत्री गुलाब चंद कटारिया ने कहा है कि व्यक्ति के मरने के बाद शव को पवित्र माना जाता है और अंतिम संस्कार से इनकार कर उसके साथ अत्याचार करना है. उन्होंने यह भी कहा कि चाहे तो आनंदपाल के परिजन इस एनकाउंटर की सीबीआई से जांच करवा लें, हम दोषी हुए तो जेल जाने को तैयार हैं.
आनंदपाल सिंह के लिए चित्र परिणाम

कटारिया ने सोमवार को पुलिस की बहादुरी की सराहना करते हुए कहा कि आनंदपाल को आत्मसमर्पण के लिए कहा गया लेकिन उसने पुलिस पर फायरिंग शुरु कर दी. आखिर आत्मरक्षा के लिए पुलिस को जवाबी फायरिंग करनी पड़ी. बता दें कि आनंदपाल को 24 जून की रात को चूरू जिले के मालासर गांव में पुलिस ने घेर लिया और एनकाउंटर में उसकी मौत हो गई थी.


सरकार चाहती है कि आनंदपाल का अंतिम संस्कार पूरे रिवाज के साथ हो. अंतिम संस्कार न करके परिजन उसकी पार्थिव देह का अपमान कर रहे हैं.

— गुलाब चंद कटारिया, गृहमंत्री, राजस्थान

बाड़मेर। राज रूठा सो रूठा, कुदरत का गुस्सा भी असहायों पर टूटा

बाड़मेर। राज रूठा सो रूठा, कुदरत का गुस्सा भी असहायों पर टूटा 


@ सुशीला दहिया की कलम से..

बाड़मेर। कहते हैं किस्मत और जेब जब साथ न दे तब कड़ा संघर्ष ही एकमात्र माध्यम रह जाता हैं हक पाने का। वेसे तो आम इंसान के बूते की बात नही रहती न्याय पाना, क्योंकि पैसो की कसौटी पर विराजमान लोकतंत्र किसी का दर्द-मजबूरी न तो देखता हैं न ही महसूस करता हैं। और फिर क्यों महसूस करे..? एयरकंडीशनर वातावरण में सुख भोगने वाला लोकतंत्र, तिरंगे के सामने सड़क किनारे छोटे से तम्बू में वजूद की जंग लड़ रहे मजबूर इंसानों के दुख दर्द से इनका क्या वास्ता...। यही कारण हैं कि राज की नजरों में तिरस्कृत एक असहाय परिवार पर बीती रात कुदरत ने भी अपना कहर बरपा दिया। हवाओं को तुफान का चोला पहना कर कुदरत ने संघर्ष कर रहे इस परिवार का तम्बू ही उखाड़ दिया। यही नहीं आसमान से बेइंतहा बरसे पानी ने इस संघर्षरत परिवार को बुरी तरह से भीगो दिया,,, न तो पहनने के कपड़े सूखे रहे न ही ओढऩे बिछाने के बिस्तर,,,, सब कुछ भीगकर तहस नहस सा हो गया...। 


तम्बू... अरमान... अहसास... उम्मीद... जीन्दगीयां... सब कुछ राहगुजर की जनरों में एक तमाशा बन कर रह गया। बात और माजरा, दौनो बाड़मेर जिला मुख्यालय पर शान से लहरा रहे तिरंगे के सामने एक दलित परिवार के मुखिया की हत्या के आरापियों की गिरफतारी की मांग को लेकर दिए जा रहे अनिश्चतकालीन धरने का हैं। परिवार का कमाऊ मुखिया खोने के बाद, कौन जाने कितनी राते सड़क पर बीत गई, इस उम्मीद के साथ कि आज जरूर न्याय मिलेगा...। 


लेकिन उम्मीद पर व्यवस्था और कुदरत दौनो भारी पड़ गए...। सरकार को दर्द से सुबकते परिवार के आंसु नजर नहीं आते,,, लेकिन इंसानी फितरत जग जाहीर हैं... जब तक न्याय नही मिलेगा संघर्ष यूं ही बदस्तूर जारी रहेगा। बीती रात बाड़मेर में तुफानी बरसात से आहत हूए इस असहाय परिवार की सरकार को सूध लेनी चाहिए,,, न्याय की उम्मीद को अमली जामा पहनाना चाहिए,,, क्यों कोई घर आंगन छोड़ कर प्रशासन के सामने सड़कों पर राते बिताने को मजबूर हो जाए... प्रशासन को इस परिवार पर दया आनी चाहिए,,, प्रशासन की आंखे भीगनी चाहिए,,, हजार आंसु दुख के यह परिवार रोया हैं,,, सहानुभूति के दो आंसु प्रशासन को भी बहाने चाहिए....।

सोमवार, 26 जून 2017

राजस्थान के रेगिस्तान में फिल्माई जा रही कन्नड़ की अदभुत फ़िल्म पारंगीपुर।।



राजस्थान के रेगिस्तान में फिल्माई जा रही कन्नड़ की अदभुत फ़िल्म पारंगीपुर।।




बाड़मेर स्पेसल इफेक्ट और नया ट्रीटमेंट लेकर कन्नड़ की फ़िल्म राजस्थान के रेगिस्तानी जिलो में फिल्माई जा रही हैं।।पारंगीपुर नामक यह फ़िल्म लीक से हट के बताई जा रही हैं।फ़िल्म के मुख्य कलाकार संचारी विजय का दमदार रोल इस फ़िल्म को खास बनाता हैं।




फ़िल्म के निर्देशक जोनी जनार्दन ने बताया कि फ़िल्म तीन कलाकारों और दो कारो के बीच की रोचक कहानी हैं।फ़िल्म का हीरो कार की तलाश में राजस्थान आता हैं।तलाश करते करते रेगिस्तानी इलाको में पहुंचता है।उसी से जुड़े घटनाक्रमो से फ़िल्म आगे बढ़ती हैं।।जैसलमेर के खूबसूरत फ़िल्म लोकेशन पर फिल्माई जा रही हैं।इस फ़िल्म को हिंदी,अंग्रेजी और कन्नड़ तमिल,और तेलगु भाषाओं में बनाया जा रहा हैं प्रिंसेज प्रोडक्शन के बैनर तले बन रही इस फ़िल्म में खास इफेक्ट डाले जा रहे है जो हॉलीवुड की फिल्मों को टक्कर देगी।साथ ही पहली बार जैसलमेर के रेगिस्तान और ग्रामीण जन जीवन को बड़ी खूबसूरती से फ़िल्म में उतारा जा रहा हैं।।फ़िल्म में थ्रिल,कार एक्शन विशेष है तो कार स्टंट दर्शकों को रोमांचित कर देगा।।उन्होंने बताया कि ऐसे कार स्टंट पहले कभी नही फिल्माएे गए।फ़िल्म में बाहुबली जेसा ग्राफिक दर्शकों को मिलेगा।।फ़िल्म में मुख्य कलाकार संचयी विजय के साथ दो नए कलाकार आगाज़ कर रहे है अपने कैरियर का।।