शनिवार, 25 फ़रवरी 2017

जब इस MP ने बयां की थी प्रेमी के साथ आखिरी रात की दास्तां, ऐसी थी दहशत

जब इस MP ने बयां की थी प्रेमी के साथ आखिरी रात की दास्तां, ऐसी थी दहशत

phoolan devi husband umed singh
वाराणसी. फूलन देवी के पति उमेद सिंह ने यूपी चुनाव 2017 के लिए बसपा छोड़ कांग्रेस दोबारा ज्वाइन की है। मुलायम सिंह ने 20 साल पहले खतरनाक डकैत फूलन देवी को मिर्जापुर से टिकट दिया था। फूलन पर लगे सभी आरोप खारिज कर दिए गए थे। मिर्जापुर की जनता ने इस फैसले का खुले मन से स्वागत किया था। फूलन 11वीं लोक सभा में सपा सांसद रहीं। उसके बाद 1999 में वो दोबारा MP चुनी गईं। 25 जुलाई 2001 को उनकी हत्या हुई। तब वो सांसद थीं।  इसी डकैत नेता से जुड़ी बातें रीडर्स को बता रहा है। 5 गुना बढ़ी फूलन के पति की प्रॉपर्टी...

- फूलन देवी के दूसरे पति उमेद सिंह ने दोबारा कांग्रेस ज्वाइन की है।

- 2014 के लोकसभा इलेक्शन में वे बसपा से लड़े थे।

- फूलन के मर्डर के बाद से उमेद की संपत्ति लगातार बढ़ी है।

- 2004 में उनके पास महज 1.83 करोड़ रुपए की संपत्ति थी।

- 2014 के लोकसभा इलेक्शन में यही संपत्ति बढ़कर 10.15 करोड़ हुई।

बायोग्राफी में बयां की थी प्रेमी विक्रम मल्लाह संग आखिरी रात की दास्तां...




- फूलन देवी ने अपनी बायोग्राफी में अपने साथ हुई ज्यादतियों की दास्तां बयां की थी।

- डकैत गिरोह का मुखिया विक्रम मल्लाह फूलन देवी से प्यार करता था।

- फूलन ने अपनी किताब में विक्रम मल्लाह के साथ बिताई अंतिम रात और उनके साथ हुए गैंगरेप की डिटेल्स बताई थीं।

विक्रम की पीठ में लगी थी गोली, बुलाया था फूलन को पास

- दिनभर पुलिस और विरोधियों से बचते हुए फूलन देवी और साथी काफी थक गए थे।

- जब रात हुई तो फूलन को सुकून मिला, लेकिन आगे होने वाली दहशत से वो अंजान थी।

- फूलन सोने जा रही थी, लेकिन तभी विक्रम मल्लाह ने उसे अपने साथ सोने के लिए कहा।

- विक्रम की पीठ में गोली लगी थी, जिस वजह से वो काफी कमजोर हो चुका था।

- वे घने जंगल में थे और सेफ्टी के लिए एक-दूसरे से अलग सोते थे।

- मल्लाह के बहुत कहने पर शरमाते हुए फूलन उसके साथ सो गई।

- फूलन ने किताब में लिखा है - "पहली बार मैं विक्रम के साथ पति-पत्नी की तरह सोई थी।"

- जंगल में बारिश हो रही थी, लेकिन बहुत थकी होने के कारण जल्दी ही फूलन गहरी नींद में चली गई।

होश आया तो बदल चुका था नजारा

- गोली चलने की आवाज से फूलन देवी की नींद खुली।

- उसे क्लोरोफॉर्म सुंघाया गया था, जिस वजह से वो नशे में थी।

- विक्रम मल्लाह ने उसे बताया - वो आ गया है। उसने मुझे गोली मारी है।

- मल्लाह श्रीराम की बात कर रहा था। दोनों में फूलन देवी को लेकर कुछ दिन पहले विवाद हुआ था।

- श्रीराम ने विक्रम मल्लाह को गोलियों से भून डाला और फूलन को साथ ले गया।

दो राज्यों का वांटेड इनामी डकैत गिरफ्तार, चंबल में इस तरह हुआ गिरोह का खात्मा

दो राज्यों का वांटेड इनामी डकैत गिरफ्तार, चंबल में इस तरह हुआ गिरोह का खात्मा
दो राज्यों का वांटेड इनामी डकैत गिरफ्तार, चंबल में इस तरह हुआ गिरोह का खात्मा

धौलपुर/मुरैना. चंबल के बीहड़ में नई गैंग बनाने वाले मध्यप्रदेश व राजस्थान के वांटेड 30 हजार रुपए के इनामी डकैत वकीला मल्लाह निवासी कलरघटी, थाना सबलगढ़ की गिरफ्तारी का खुलासा एमपी पुलिस ने कर दिया है। इसे एमपी पुलिस ने गुरुवार-शुक्रवार की मध्यरात्रि में कैलारस के चचेड़ी माता मंदिर इलाके से गिरफ्तार करना बताया है।

60 फीसदी डकैतों का हुआ खात्मा

इसके दो साथी 10-10 हजार रुपए के इनामी डकैत कल्ला पंडित और बंटी कोरी भी पुलिस ने दबोचे हैं। इनके दो साथी 10-10 हजार रुपए के इनामी डकैत भंतू और फौजी अभी पुलिस के हत्थे नहीं चढ़े हैं। इस तरह चंबल में सिर उठा रहे इस नए गिरोह का 60 फीसदी खात्मा हो गया है। बाकी 40 फीसदी डकैतों को पकड़ने एमपी पुलिस बीहड़ में है। गिरफ्तार हुए तीन डकैतों से पुलिस को 315 बोर की दो बंदूकों व 12 बोर की एक अधिया समेत भारी मात्रा में कारतूस व नकदी मिली है।




इस गिरोह ने तीन-चार फरवरी की मध्यरात्रि में सेमई की नहर से जल संसाधन विभाग के दो चौकीदारों का अपहरण करके उनके परिजन से ढाई लाख रुपए की फिरौती वसूली थी। अपहृत बाबू व केदार 16 फरवरी को रिहा हो गए थे। सूत्रों की मानें तो उसी दिन पुलिस ने वकीला को टुंडला (यूपी) से दबोचा था। लेकिन बाकी के दो डकैतों को उसकी निशानदेई पर से पकड़ा गया। इसलिए पुलिस ने शुक्रवार को इन तीनों की गिरफ्तारी आधिकारिक तौर पर उजागर कर दी।

शुक्रवार, 24 फ़रवरी 2017

बाड़मेर राज्य सरकार की प्राथमिकता किसानांे को मिले राहत:गोयल



बाड़मेर राज्य सरकार की प्राथमिकता किसानांे को मिले राहत:गोयल
बाड़मेर, 24 फरवरी। राज्य सरकार किसानांे को राहत पहुंचाने के लिए तत्पर है। राज्य सरकार ने विद्युत पैकेज के तहत कृशि उपभोक्ताआंे के लिए कई कल्याणकारी घोशणाएं करके किसानांे को राहत प्रदान की है। अब सामान्य श्रेणी के किसानों की बढ़ी हुई दरों का भार राज्य सरकार वहन करेगी। साथ ही पूर्व की भांति मीटर श्रेणी के लिए 90 पैसे एवं फ्लैट रेट के लिए 85 रुपए प्रति हार्स पावर प्रति माह की विद्युत दर ही देय होगी। जन स्वास्थ्य एवं अभियांत्रिकी मंत्री सुरेन्द्र गोयल ने षुक्रवार को बालोतरा एवं सिणधरी पंचायत समिति मुख्यालय पर जन सुनवाई के दौरान किसानांे को संबोधित करते हुए यह बात कही।

इस दौरान जन स्वास्थ्य अभियांत्रिकी मंत्री सुरेन्द्र गोयल ने कहा कि जिन कृषि उपभोक्ताओं ने सितम्बर, 2016 से अब तक बढ़ी हुई दरों पर बिल जमा करा दिए हैं, उनके द्वारा जमा कराई गई अतिरिक्त राशि का समायोजन आगामी बिलों में किया जाएगा। उन्होंने कहा कि मीटर श्रेणी के कृषि उपभोक्ताओं के सही चलने वाले मीटरों पर भार की जांच नही की जाएगी एवं मीटर खराब होने पर उपभोक्ता को एक माह का नोटिस देकर नोटिस का जवाब मिलने के बाद या 30 दिवस पश्चात भार बढाने की कार्यवाही की जाएगी। प्रभारी मंत्री गोयल ने कहा कि जिन उपभोक्ताओं की जांच किए बिना या बिना आवेदन के बढे भार की बिलिंग की जा रही है उनके प्रकरणों में पूर्व में स्वीकृत भार के अनुसार ही बिल जारी किए जाएंगे। उन्हांेने बताया कि कृषि कनेक्शन नीति-2004 में संशोधन करते हुए यह प्रावधान किया गया है कि कृषि कनेक्शन को संबंधित जिले में कहीं पर भी स्थानान्तरित करवाया जा सकता है। विद्युत दुरुपयोग के प्रकरणों में निर्धारण अवधि अधिकतम 2 माह होगी एवं बिजली चोरी के प्रकरणों में निर्धारण अवधि उपभोक्ता के प्रकरण में अधिकतम 2 माह एवं गैर उपभोक्ता के प्रकरण में 4 माह होगी। विद्युत चोरी के प्रथम अपराध में प्राथमिकी दर्ज होने पर उपभोक्ता या प्रभावित व्यक्ति वी.सी.आर. की तिथि से 60 दिवस में 20 प्रतिशत आंकलित वैधानिक दायित्व राशि जमा करवा कर आवेदन दे सकेगें। उन्हांेने कहा कि बाड़मेर जिले मंे पेयजल परियोजनाआंे को प्राथमिकता से पूर्ण करवाया जा रहा है। उन्हांेने सितंबर 2018 तक पेयजल परियोजनाएं पूर्ण होने का भरोसा दिलाया। उन्हांेने कहा कि बाड़मेर जिले मंे पंडित दीनदयाल उपाध्याय ग्राम ज्योति योजना के तहत 469.83 करोड़ की लागत के टेंडर कर दिए गए है। विद्युतीकरण का कार्य जल्दी प्रारंभ होगा।

इस अवसर पर राजस्व राज्य मंत्री अमराराम चौधरी ने कहा कि राज्य सरकार ने किसानांे को राहत पहुंचाने के लिए कई कदम उठाए है। उन्हांेने कहा कि आगामी कुछ समय मंे मुख्यमंत्री जन कल्याण योजना प्रारंभ की जा रही है। इससे किसानांे की समस्याआंे का समाधान होगा।

उन्हांेने कहा कि किसानांे को विद्युत संबंधित रियायत देकर राज्य सरकार ने ऐतिहासिक कार्य किया है। उन्हांेने विद्युत संबधित रियायतांे के बारे मंे विस्तार से जानकारी देते हुए कहा कि दिसम्बर, 2014 के बाद जारी मांग पत्रों वाले आवेदको को निरस्त कृषि कनेक्शन पत्रावलियों को पुनर्जीवित कराने के लिए मार्च, 2017 में रजिस्टर्ड पत्र द्वारा सूचित किया जाएगा। ऐसे आवेदकों को मांग पत्र की राशि 30 अप्रेल, 2017 तक जमा कराने का अवसर दिया गया है। सतर्कता जांच के दौरान सम्बद्ध भार स्वीकृत भार से 20 प्रतिशत अथवा 5 एच.पी. जो भी कम पाये जाने पर उपभोक्ता से दुरुपयोग राशि नही ली जाएगी एवं पूर्व में स्वीकृत भार के अनुसार ही बिल जारी किए जाएगें। इसी तरह फव्वारा-बूंद-बूंद-डिग्गी योजना के कृषि कनेक्शनों को जारी होने की तिथि से अधिकतम 3 वर्ष पश्चात सामान्य श्रेणी में परिवर्तन कर दिया जाएगा। अब तक यह परिवर्तन पांच वर्श की अवधि मंे होता था। उन्हांेने कहा कि न्याय आपके द्वार अभियान के तहत 68 लाख प्रकरणांे का निस्तारण कर आमजन को राहत पहुंचाई गई। उन्हांेने कहा कि ग्रामीण इलाकांे मंे पुराने रास्तांे का रिकार्ड मंे इन्द्राज करके आमजन को राहत पहुंचाने का प्रयास किया गया है। उन्हांेने कहा कि गांवांे को डिजिटल तकनीक से जोड़ने के साथ डिजिटल इंडिया से जोड़ने की पहल की गई है। इस दौरान सिवाना विधायक हमीरसिंह भायल ने कहा कि राज्य सरकार ने गरीब एवं किसानांे को राहत पहुंचाने की दिषा मंे कई कदम उठाए है। उन्हांेने कहा कि बूंद-बूंद सिंचाई की टेरिफ मंे कमी करने के साथ फसल बीमा, क्रेडिट कार्ड योजना की षुरूआत के जरिए ऐतिहासिक पहल की गई है। उन्हांेने इस दौरान पिछले तीन वर्शाें मंे किए गए विभिन्न जन कल्याणकारी कार्याें एवं योजनाआंे के बारे मंे विस्तार से जानकारी दी। इस दौरान जिला कलक्टर सुधीर षर्मा, सिवाना प्रधान श्रीमती गरिमा राजपुरोहित, कल्याणपुर प्रधान हरिसिंह, बालोतरा नगर परिषद चैयरमैन रतन खत्री, मदन चौपड़ा समेत विभिन्न जन प्रतिनिधि एवं गणमान्य नागरिक उपस्थित रहे। बालोतरा प्रवास के दौरान जन स्वास्थ्य अभियांत्रिकी मंत्री सुरेन्द्र गोयल एवं राजस्व राज्य मंत्री अमराराम चौधरी ने हाउसिंग बोर्ड कालोनी परिसर मंे षहरी स्वास्थ्य प्राथमिक केन्द्र का फीता काटकर उदघाटन किया। इस अवसर पर जन स्वास्थ्य एवं अभियांत्रिकी मंत्री सुरेन्द्र गोयल ने कहा कि इससे स्थानीय लोगांे को बेहतरीन चिकित्सा सुविधाएं मुहैया होगी। उन्हांेने कहा कि आमजन जागरूक होकर भामाषाह स्वास्थ्य बीमा योजना का लाभ उठाए। उन्हांेने चिकित्सा विभाग के अधिकारियांे को पर्याप्त चिकित्सकीय कार्मिक तैनात करने के निर्देष दिए। राजस्व राज्य मंत्री अमराराम चौधरी ने कहा कि राज्य सरकार की ओर से चिकित्सा के क्षेत्र मंे कई महत्वपूर्ण योजनाआंे की षुरूआत की गई है। उन्हांेने स्थानीय लोगांे के विकास के लिए सदैव तत्पर रहने का भरोसा दिलाया।

यहां के पुरुषों को करनी होती है दो महिलाओं से शादी, नहीं तो जाना पड़ता है जेल

यहां के पुरुषों को करनी होती है दो महिलाओं से शादी, नहीं तो जाना पड़ता है जेल

यहां के पुरुषों को करनी होती है दो महिलाओं से शादी, नहीं तो जाना पड़ता है जेल
दुनियाभर के हर देशों में शादी के लिए अलग-अलग नियम हैं। कहीं पर एक ही शादी कर सकते हैं तो कहीं पर एक से ज्यादा शादी की इजाजत होती है। इसके अलावा एक देश ऐसा भी है जहां पर पुरुषों को दो महिलाओं से शादी करनी होती है। यदि इस आदेश का पालन नहीं किया गया तो पुरुष को जेल भी जाना पड़ जाता है।




अफ्रीकी देश इरीट्रिया में पुरुषों के लिए दो शादी करना जरूरी है। इसका कारण है कि यहां महिलाओं की संख्या में पुरुषों के अनुपात का काफी कम होना। इसी कारण यहां पर एक पुरुष को दो महिलाओं से शादी करनी होती है।




यहां की सरकार ने इसके लिए एक कानून भी बना दिया है। इस सरकारी कानून को नहीं मानने वाले पुरुषों को सजा भी हो सकती है। अगर पुरुष दो महिलाओं से शादी नहीं करते हैं तो उन्हें जेल की हवा भी खानी पड़ जाती है। साथ ही अगर पहली पत्नी ने दूसरी शादी को लेकर किसी भी तरह की आनाकानी करने की कोशिश की तो महिलाओं को भी उम्रकैद जैसी सजा दी जा सकती है।

इस कानून के कारण देश में दो विवाह करने वाले पुरुषों की संख्या में लगातार वृद्धि होती जा रही है। हालांकि इस कानून के कारण इरीट्रिया की दुनिया के दूसरे देशों में काफी आलोचना भी की जा रही है, लेकिन अभी तक इरीट्रिया की सरकार ने इस कानून को वापस लेने के संबंध में कोई कदम नहीं उठाया है।

स्कूल के प्यार के लिए लड़का बन गया लड़की, बॉडी पार्ट करा डाले चेंज

स्कूल के प्यार के लिए लड़का बन गया लड़की, बॉडी पार्ट करा डाले चेंज
स्कूल के प्यार के लिए लड़का बन गया लड़की, बॉडी पार्ट करा डाले चेंज

आज आपको ऐसी कहानी बताने जा रहे जिसे जानकर आप हैरान रह जाएंगे। एक लड़का स्कूल के दिनों से अपने दोस्त को बेहद प्यार करने लगा। वह उसे इतना चाहने लगा कि उसके लिए कुछ भी करने को तैयार हो गया।

लेकिन दोनों के में एक बहुत बड़ी बाधा थी, दोनों एक ही सेक्स(लड़के) के थे। इसी वजह से दोनों हमेशा के लिए एक-दूसरे के नहीं हो पा रहे थे। इसके लिए उनमें से एक लड़का सर्जरी करवाकर लड़की बन गया।




जी हां, पश्चिम बंगाल की राजधानी कोलकाता में हुई एक शादी इन दिनों पूरे देश में चर्चित हो रही है। ये देश में पहली बार ट्रांसजेंडर की कानूनी रूप से हुई शादी है।




कोलकाता के रहने वाले श्री घटक और संजय मुहूरी ने ये ब्याह रचाया है। दोनों स्कूल के टाइम से अच्छे दोस्त थे और एक-दूसरे को पसंद करते थे। इस बीच दोनों में प्यार हो गया और वे इस प्यार को शादी में बदलना चाहते थे। इसके लिए श्री घटक ने 2015 में अपनी सर्जरी कराई और वे लड़का से लड़की बन गईं।

श्री घटक ने बताया कि, 'मैं 8वीं क्लास में पढ़ने के दौरान संजय की ओर उस तरह आकर्षित हुई थी। यह प्यार ठीक उसी तरह था, जिस तरह किसी महिला को पुरुष से होता है। हालांकि, संजय मेरे प्रति कन्फ्यूज था। उन दोनों के परिवार भी इस बंधन के खिलाफ थे, लेकिन समझाने पर राजी हो गए।




संजय मुहूरी और श्री घटक ने ट्रांसजेंडर कम्यूनिटी के लिए नया उदाहरण पेश किया है। मल्टीनेशनल कंपनी में मार्केटिंग कंसल्टेंट संजय मुहूरी ने श्री घटक के साथ एक साल पहले ही शादी कर ली थी। बीते शुक्रवार को उन्होंने इस शादी को कानूनी रूप से रजिस्टर्ड करवाया है। श्री घटक ने कहा कि वर्षों से सामाजिक उपेक्षा झेल रहे दूसरे ट्रांसजेंडर को भी कानूनन बंधन में बंधना चाहिए।




ट्रांसजेंडर श्री घटक ने बताया कि, बचपन और जवानी में उनको कई परेशानियों का सामना करना पड़ा। उन्होंने बताया कि, मेरा लोगों ने काफी मजाक उड़ाया और मुझे कई बार मारा-पीटा भी गया। पूरे परिवार में मां के अलावा मेरी भावनाओं को समझने वाला कोई भी नहीं था। मां ही मेरे साथ आखिरी तक खड़ी रहीं।

बाड़मेर.बाड़मेर में महाशिवरात्रि पर्व पर शिवालयों में गूंजा हरहर महादेव




बाड़मेर.बाड़मेर में महाशिवरात्रि पर्व पर शिवालयों में गूंजा हरहर महादेव


जिलेभर में शुक्रवार को महाशिवरात्रि का पर्व हर्षोल्लास से मनाया गया। इस दौरान श्रद्धालुओं ने अल सुबह मंदिरों में भोलेनाथ के दर्शन कर भगवान का शिव का अभिषेक किया। महिलाओं व पुरूषों ने उपावास रखकर भगवान की आराधना की। मंदिरों में शिवलिंग पर बिल्वपत्र, आकधतूरा से सजाकर अभिषेक किया। सुबह से लेकर शाम तक शिव भक्ति की सरिता बही। मंदिरों व मठों में दिनभर सत्संग व रात को जागरण के साथ हर हर महादेव के जयकारे गूंजे।

शहर के मंदिरों में आरती के बाद ही श्रद्धालु हर हर महादेव के जयकारों के साथ दर्शन करते नजर आए। इस दौरान श्रद्धालुओं ने उपवास रखकर भगवान शिव के दर्शन कर खुशहाली की कामना की। शहर के सिद्धेश्वर महादेव मंदिर, सफेद आकडा, जसदेर धाम, नीम्बेश्वर महादेव मंदिर, पातालेश्वर महादेव मंदिर, सफलेश्वर महादेव मंदिर, सूजेश्वर महादेव मंदिर, शिव मुंडी, रामेश्वर महादेव मंदिर सहित कई मंदिरों में श्रद्धालुओं का तांता लगा रहा।

मंदिरों के बाहर मेले का माहौल

शहर के सफेद आकड़ा, जसदेर, रातानाडा मंदिरों में मंदिरों में सुबह से शाम तक मेले का माहौल रहा। इस दौरान महिलाओं व बच्चों ने झेलों का जमकर आनंद उठाया। मंदिरों के बाहर प्रसाद, खिलौने, आईस्क्रीम, खाने पीने, मणिहारी सहित कई वस्तुओं की दुकानें लगी। इस दौरान लोगों ने जमकर खरीददारी की ।

नागदेवता के दर्शनोंं के लिए उमडी भीड़

शहर के ऑफिसर कॉलोनी स्थित शिव मंदिर में महाशिवरात्रि के पर्व पर नाग देवता के आने से मोहल्लेवासियों में नागदेवता को देखने के लिए सैलाब उमड़ पड़ा। इस दौरान सैकड़ों लोगों ने नागदेवता के दर्शन कर खुशहाली की कामना की। श्रद्धालुओं ने नागदेवता को दूध चढ़ाया। जिसने भी नाग के आने का सुना हर कोई मंदिर परिसर में दर्शन के लिए आतुर नजर आया।

पटना।बिहार पुलिस के जवान को हो गर्इ महिला कैदी से मोहब्बत, पढ़िए इनके प्यार की दास्तान



पटना।बिहार पुलिस के जवान को हो गर्इ महिला कैदी से मोहब्बत, पढ़िए इनके प्यार की दास्तान

बिहार पुलिस के जवान को हो गर्इ महिला कैदी से मोहब्बत, पढ़िए इनके प्यार की दास्तान
वैलेंटाइन डे पर पूरी दुनिया पर मोहब्बत का खुमार छाया रहा। प्रेम करने वालों की कर्इ कहानियां सामने आर्इं। हालांकि प्यार की एक अनूठी कहानी ने हर किसी का ध्यान अपनी आेर खींचा। ये कहानी है कभी जेल में बंद रही एक महिला कैदी आैर जेल में तैनात एक जवान की।


बिहार पुलिस के इनामुल हौदा की पोस्टिंग कटिहार जेल में करीब डेढ साल पहले हुर्इ। तभी उसकी मुलाकात अपहरण के मामले में जेल में बंद कैरी सरीफुल खातून से हुर्इ। इनामुल को जेल में बंद सरीफुल से इश्क हो गया।

इनामुल की पहले शादी हो चुकी है। साथ ही वह सरीफुल से उम्र में भी काफी बड़ा है। हालांकि ये उनके प्यार में रोड़ा नहीं अटका सका। इनामुल ने जेल से बाहर आर्इं अपनी प्रेमिका के साथ शादी रचा ली है। इनामुल का कहना है कि उसने इस बारे में अपनी पत्नी से बात की थी। इसके बाद ही उसने अपनी प्रेमिका से शादी रचार्इ है।

 इनामुल ने अपनी पत्नी को गुलाब का फूल भेंट किया आैर कहा कि प्यार उम्र या जाति-धर्म का मोहताज नहीं होता है। वहीं सरीफुल का कहना है कि इनामुल से अच्छा शौहर कोर्इ हो ही नहीं सकता है।

हम आपको बता दें कि इनामुल की उम्र 52 साल है वहीं उनकी पत्नी सरीफुल की उम्र 25 साल है।

शहडोल।पहले प्रेमजाल में फंसाया, फिर किडनेप कर किया जिस्म का सौदा



शहडोल।पहले प्रेमजाल में फंसाया, फिर किडनेप कर किया जिस्म का सौदा


उमरिया जिले के चंदिया थाना क्षेत्र के अंतर्गत बिहार के युवक ने एक किशोरी को पहले प्रेम जाल में फंसाकर अगवा किया। इसके बाद मथुरा में ले जाकर किशोरी का एक लाख में सौदा कर दिया। मामला एक फरवरी की रात का है।




किशोरी के परिजनों की शिकायत पर पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार किया है। एएसपी अमित वर्मा ने बताया कि चंदिया थाना क्षेत्र से एक फरवरी की रात को अचानक एक किशोरी लापता हो गई थी। इसी दिन क्षेत्र से एक बिहार का रहने वाला युवक भी लापता हुआ था।




परिजनों की शिकायत पर तफ्तीश के दौरान किशोरी के फोन की लोकेशन मथुरा की मिली। संदेह के आधार पर पुलिस ने बिहार निवासी मनीष को उठाकर कड़ाई से पूछताछ की तो आरोपी ने किशोरी का मथुरा में सौदा की बात स्वीकार की।




एएसपी वर्मा के अनुसार आरोपी मनीष ने किशोरी को प्रेम जाल में फंसाकर अगवा कर लिया था। इसके बाद आरोपी ने मथुरा निवासी राकेश अग्रवाल से एक लाख रूपए में सौदा कर दिया था। इसमें आरोपी मनीष ने 70 हजार रूपए और एक अन्य दलाल जग्गू ने 30 हजार रूपए लिया था।




आरोपी की बताए अनुसार पुलिस अलग-अलग जगहों में दबिश दे रही है। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ विभिन्न धाराओं के तहत मामला दर्ज कर पूछताछ शुरू कर दी है।






पुलिस अधिकारियों की मानें तो आरोपी को रिमाण्ड में लेकर पूछताछ की जा रही है। मानव तस्करी से जुड़ी कई मामले में सुराग हाथ लग सकते हैं।




मोबाइल देकर किशोरी को फंसाया

पुलिस ने बताया कि आरोपी किशोरी के पड़ोस में ही रहता था। आरोपी ने हाल ही में किशोरी को एक मोबाइल गिफ्त दिया था। जिसके बाद दोनों के बीच नजदीकियां बढ़ गई थी। पुलिस ने आशंका जताई कि आरोपी संभवत अन्य किशोरियों का भी सौदा किया है।




''किशोरी का अपहरण कर सौदा करने के मामले में आरोपी को गिरफ्तार किया गया है। आरोपी ने एक लाख में सौदा कर दिया था। मामले में आरोपी को रिमाण्ड में लेकर पूछताछ की जा रही है। कई अन्य मामलों में भी पुलिस के हाथ सुराग लग सकते हैं।'' -डीके आर्य, आईजी पुलिस रेंज, शहडोल

गुरुवार, 23 फ़रवरी 2017

जालोर रमसा के तहत निमार्णाधीन सभी कार्यो को तय समय मे पूर्ण करें- कलक्टर



जालोर रमसा के तहत निमार्णाधीन सभी कार्यो को तय समय मे पूर्ण करें- कलक्टर

जिला स्तरीय निष्पादक समिति की बैठक सम्पन्न




जालोर 23 फरवरी - जिला कलेक्टर अनिल गुप्ता ने जिले में रमसा के तहत शारदे बालिका छात्रावास एवं अन्य निमार्णाधीन कार्यो की धीमी प्रगति को गंभीरता से लेते हुए निर्देशित किया कि निर्धारित समय अवधि में इन सभी कार्यो को पूर्ण किये जाने के साथ ही जिस स्तर पर भी ढिलाई बरती जा रही है उनके विरूद्व आवश्यक कार्यवाही की जाये तथा भविष्य में इसकी सख्ती से पालना सुनिश्चित करें।

जिला कलेक्टर अनिल गुप्ता गुरूवार को कलेक्ट्रेट सभा कक्ष में राष्ट्रीय माध्यमिक शिक्षा अभियान की जिला स्तरीय निष्पादक समिति की बैठक में उपस्थित शिक्षा अधिकारियों एवं अभियन्ता को निर्देशित कर रहे थें। उन्होने बैठक में आहोर, पूनासा, जालोर व रानीवाडा में शारदे बालिका छात्रावासों तथा वालेरा में माॅडल स्कूलों के निर्माण कार्यो में हो रहे विलम्ब की प्रवृत्ति को गंभीरता से लेते हुए अभियन्ता भीयाराम को निर्देशित किया कि जिस किसी भी ठेकेदार द्वारा निर्धारित समय अवधि में कार्य नही किया जा रहा है तो उन्हें नोटिस देने के साथ ही उसपर पेनल्टी लगाई जाये तथा हर हालत में निमार्णाधीन सभी कार्यो को प्राथमिकता से पूर्ण किया जाये साथ ही गुणवत्ता के मामलों में भी किसी भी स्तर पर ढिलाई नही होनी चाहिए अन्यथा सम्बन्धित अधिकारी के विरूद्ध कार्यवाही की जायेगी।

बैठक में उन्होनें में प्री-बोर्ड की परीक्षाओं के अव्यवस्थित संचालन के प्रति असंतोष व्यक्त करते हुए सख्त शब्दों में निर्देशित किया कि पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार प्री-बोर्ड परीक्षाओं से सम्बन्धित की गई सम्पूर्ण व्यवस्थाओं यथा परीक्षा प्रपत्रा का निर्धारण, परीक्षा आयोजन एवं मूल्यांकन आदि की सम्पूर्ण जानकारी प्रस्तुत की जाये। उन्होनें जिले में संचालित आदर्श एवं उत्कृष्ट विधालयों में निर्धारित मापदण्ड के अनुसार सभी शैक्षिक व गैर शैक्षिक व्यवस्थाओं को अधिकाधिक बेहत्तर बनायें तथा विधालयों में बने शौचालयों में पानी व स्वच्छता का ध्यान रखने तथा इनका प्रभावी निरीक्षण करने के भी निर्देश दियें। उन्होनें जिला रसद अधिकारी को निर्देशित किया जिले में शारदे बालिका छात्रावासों में रियायती दर पर खाद्यान्न सामग्री की आपूर्ति के लिए आवश्यक कार्य करें।

जिला कलेक्टर ने कहा कि विधालयों में अध्यापक एवं अभिभाव परिषद की बैठके प्रति माह निर्धारित समय पर होती रहनी चाहिए वही इन बैठकों के माध्यम से विधालयों के विकास के लिए आम लोगो की भी अधिकाधिक सहभागिता सुनिश्चित करें। उन्होनें ग्रामीण क्षेत्रों की राजकीय विधालयों में मरम्मत कार्य की आवश्यकता के प्रस्ताव तत्काल भिजवाने के निर्देश भी दियें। वही आईसीटी लेबों में आवश्यक व्यवस्थायें करने एवं जो आंगनवाडी केन्द्र भवन रहित है उन्हे राज्य सरकार के निर्देशानुसार राजकीय भवनों में स्थानान्तरित करने के भी निर्देश दिए।

बैठक में जिला शिक्षा अधिकारी (माध्यमिक) ललित शंकर आमेटा ने राज्य सरकार द्वारा प्रारभ्भ की गई क्लिक योजना के सम्बन्ध में विस्तार से बताया कि शैक्षणिक सत्रा 2017-18 से राजकीय माध्यमिक, उच्च माध्यमिक एवं स्वामी विवेकानन्द माॅडल स्कूलों में यह योजना लागू की जायेगी जिसमें कक्षा 6 से 10 वीं तक के विद्यार्थियों में कौशल विकास के लिए कम्प्यूटर का प्रशिक्षण दिया जायेगा। बैठक में जिला शिक्षा अधिकारी आर.के. मीना (प्रारभ्भिक) ने आदर्श एवं उत्कृष्ट विधालयों में बेहत्तर शिक्षण व्यवस्थाओं एवं प्रभावी निरीक्षण की आवश्यकता जताई।

बैठक में रमसा के अतिरिक्त जिला परियोजना समन्वयक प्रकाश चैधरी ने गत बैठक में लिये गये निर्णयों का क्रियान्वयन, आदर्श विधालयों की प्रगति, आंगनवाडी केन्द्रो का विधालयों से जुडाव, खेल मैदानों का विकास, आत्मरक्षा प्रशिक्षण शिविर एवं रमसा के तहत संचालित विभिन्न कार्यो की प्रगति के सम्बन्ध में विस्तार से अवगत करवाया जबकि रमसा के लेखाधिकारी घनश्याम दवे ने निर्माण कार्यो के भुगतान के सम्बन्ध में जानकारी दी वही समिति के सदस्य धनराज दवे ने भी अपने सुझाव दिये। बैठक में अतिरिक्त जिला शिक्षा अधिकारी भैराराम चैधरी एवं सर्व शिक्षा के मोहनलाल राठौड सहित विभिन्न अधिकारी एवं नोडल विधालयों के संस्था प्रधान आदि उपस्थित थें।

---000----

सम्पर्क पोर्टल के मामलों की साप्ताहिक समीक्षा करने के निर्देश



जालोर 23 फरवरी - जिला कलेक्टर अनिल गुप्ता ने जिले के सभी उपखण्ड अधिकारियों को निर्देशित किया कि राजस्थान सम्पर्क पोर्टल के तहत दर्ज होने वाले मामलों के निस्तारण के लिए प्रति सप्ताह बैठक आयोजित कर इनका प्रभावी ढंग से निस्तारण किया जाना सुनिश्चित करें।

जिला कलेक्टर अनिल गुप्ता ने जिले के सभी उपखण्ड अधिकारियों को निर्देशित किया जिला स्तरीय सम्पर्क समाधान शिविर में समीक्षा के दौरान पाया गया कि दर्ज प्रकरणों की नियमित समीक्षा के अभाव में प्रकरणों का यथेष्ट समय में निस्तारण नही हो रहा है इसलिए सभी अधिकारी दर्ज परिवादों की उपखण्ड स्तर पर प्रति सप्ताह बैठक आयोजित कर इनकी प्रभावी माॅनिटरिंग करें ताकि 60 दिवस से अधिक अवधि के मामले लम्बित नही रहें। उन्होनें निर्देशित किया कि किसी अधिकारी द्वारा कोत्ताही बरती जाती है तो उसकी सूचना जिला मुख्यालय को भिजवायें ताकि आवश्यक कार्यवाही की जा सकें।

---000---

बेटियों को शिक्षित कर आत्मनिर्भर बनायें: गोहिल

सायला ग्राम में वात्सल्य कार्यक्रम का आयोजन





जालोर 23 फरवरी - सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय के क्षेत्राीय प्रचार निदेशालय की बाड़मेर-सिरोही मीडिया इकाई द्वारा सायला ग्राम में जिला प्रमुख के मुख्य आतित्थ्य में वात्सल्य कार्यक्रम का समारोह पूर्वक आयोजन किया गया वही विभिन्न प्रतियोगिता के विजेताओं को पुरूस्कृत भी किया गया।

कार्यक्रम में जिला प्रमुख डाॅ. वन्नेसिंह गोहिल ने कहा कि बेटियाँ अनमोल रत्न होती है जोकि दो घरों को रोशन करती हैं। हमें बेटियों की अच्छी परवरिश करने के साथ ही उन्हे शिक्षित कर आत्मनिर्भर बनाने की सतत् कोशिश करते रहना चाहिए। उन्होंने माँ व बच्चे की मृत्यु दर को पूर्णतया कम करने की आवश्यकता जताते हुए कहा कि राजकीय चिकित्सालयों में संस्थागत प्रसव करवायें जिसमें माॅ व बच्चें दोनो को आर्थिक लाभ देय होने के साथ ही आवश्यक सुविधाएॅ व दवाईयाॅ आदि भी मिलती है। उन्होनें सन्तुलित भोजन, उचित समय पर टीकाकरण व जननी सुरक्षा कार्यक्रम इत्यादि का लाभ लेने का भी आहवान् किय।

समारोह में सायला प्रधान जबरसिंह तुरा ने माँ व बच्चे के स्वास्थ्य के लिए प्रसवकाल में विशेष ध्यान रखने की अपील की। आयुर्वेद चिकित्सा अधिकारी डाॅ. मित्तल मुण्डाजी ने नियमित दिनचर्या व ऋतु के अनुसार आहार लेने से स्वास्थ्य पर होने वाले लाभों के बारे में जानकारी दी। डाॅ. अश्वनी कुमार सिंह ने माँ व बच्चे के बेहत्तर स्वास्थ्य के लिए केन्द्र व राज्य सरकार की चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग द्वारा संचालित की जा रही जनकल्याणकारी योजनाओं के बारे में जानकारी प्रदान की। नेहरू युवा केन्द्र के जिला समन्वयक राजेन्द्र सिंह कसाना ने युवाओं को अच्छे स्वास्थ्य के लिए नियमित दिनचर्या अपनाने व नशाखोरी से दूर रहने की अपील की। मुख्य कार्यक्रम से पूर्व रैली का आयोजन किया गया।

कार्यक्रम में राजस्थान लोक कला मण्डल एवं स्थानीय विद्यालय द्वारा सांस्कृतिक प्रस्तुतियां दी गई। वात्सल्य कार्यक्रम के तहत रंगोली, मेहन्दी, वाॅलीबाॅल, कबड्डी, चित्राकला इत्यादि प्रतियोगिताओ के विजेता प्रतिभागियों को पुरस्कृत कर सम्मानित किया गया। कार्यक्रम में महिला एवं बाल विकास विभाग, चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग, नेहरू युवा केन्द्र व ग्राम पंचायत सायला सहित विभिन्न विभागों का सहयोग रहा।

कार्यक्रम के नोडल अधिकारी नरेन्द्र कुमार ने वात्सल्य कार्यक्रम के आयोजन के उद्देश्य पर प्रकाश डालते हुए जानकारी प्रदान की। कार्यक्रम का संचालन सिरोही के क्षेत्राीय प्रचार अधिकारी फूलचन्द गहलोत व वरिष्ठ अध्यापक श्याम सुन्दर ने किया। इस अवसर पर बालिका विद्यालय की प्रधानाचार्य श्रीमती तारा महात्मा, प्रधानाचार्य रेवाशंकर गर्ग, साफाडा के प्रधानाचार्य सरदार सिंह चारण, बाल विकास परियोजना अधिकारी ज्योति पाटीदार, ग्रामसेवक दिनेश सिंह राजपुरोहित, रोजगार सहायक महेन्द्र कुमार सहित बड़ी संख्या में ग्रामीण व विद्यार्थी उपस्थित थे।

---000---