रविवार, 28 अगस्त 2016

चौहटन(बाड़मेर)ब्रेकिंग न्यूज बिजराड़ पुलिस ने की अवैध शराब कारोबार के विरुद्ध कार्यवाही

चौहटन(बाड़मेर)ब्रेकिंग न्यूज 
बिजराड़ पुलिस ने की अवैध शराब कारोबार के विरुद्ध कार्यवाही

चौहटन(बाड़मेर)ब्रेकिंग न्यूज

बिजराड़ पुलिस ने की अवैध शराब कारोबार के विरुद्ध कार्यवाही

सरूपे का तला गांव में शराब परिवहन करते पुलिस ने आरोपी को पकड़ा

आरोपी देवेन्दसिंह राजपूत एक कट्टे में भर कर रहा था शराब परिवहन

आरोपी के कब्जे से 134 पव्वे देशी मन्दिरा,35 बोतले बीयर,53 पव्वे अंग्रेजी शराब की बरामद

बिजराड़ थाना के सरूपे का तला गांव में की कार्यवाही

बाड़मेर मंे 81 फीसदी परीक्षार्थियांे की उपस्थिति



बाड़मेर मंे 81 फीसदी परीक्षार्थियांे की उपस्थिति
-राजस्थान राज्य एवं अधीनस्थ सेवाएं संयुक्त प्रतियोगी (प्रारम्भिक) परीक्षा, 2016
बाड़मेर, 28 अगस्त। बाड़मेर जिले मंे राजस्थान लोक सेवा आयोग की ओर से आयोजित राजस्थान राज्य एवं अधीनस्थ सेवाएं संयुक्त प्रतियोगी (प्रारम्भिक) परीक्षा, 2016 रविवार को शांतिपूर्ण संपन्न हुई। जिला मुख्यालय पर 22 परीक्षा केन्द्रांे पर 5244 परीक्षार्थी शामिल हुए।

जिला कलक्टर सुधीर शर्मा ने बताया कि बाड़मेर जिले मंे 22 परीक्षा केन्द्रांे पर 6464 मंे से 5244 परीक्षार्थियांे की उपस्थिति दर्ज की गई। जबकि 1220 परीक्षार्थी अनुपस्थित रहे। इस परीक्षा मंे 81.13 फीसदी परीक्षार्थी शामिल हुए। इस परीक्षा में नकल की रोकथाम के लिए व्यापक इंतजाम किए गए थे। परीक्षा केंद्रों पर सुबह 9 बजे पहले से ही अभ्यर्थियों का पहुंचना शुरू हो गया था। परीक्षा केंद्रों पर पुलिसकर्मियों को तैनात किया गया था और अभ्यर्थियों की तलाशी के बाद ही उनको परीक्षा केंद्रांे में प्रवेश दिया गया। अतिरिक्त जिला कलक्टर ओ.पी.बिश्नोई समेत विभिन्न प्रशासनिक अधिकारियांे ने टीमांे ने विभिन्न परीक्षा केन्द्रांे पर पहुंचकर व्यवस्थाआंे का जायजा लिया। साथ ही संबंधित परीक्षा केन्द्रांे के प्रभारियांे को विशेष सतर्कता बरतने के निर्देश दिए।

ई-स्टाम्प विक्रय करने की विशेष प्रोत्साहन योजना
बाड़मेर, 28 अगस्त। राज्य सरकार के निर्देशानुसार पंजीयन एवं मुद्रंाक विभाग ने अधिकृत स्टाम्प वेन्डर्स के लिए ई-स्टाम्प विक्रय करने के लिए विशेष प्रोत्साहन योजना लागू की है।

उप महानिरीक्षक पंजीयन एवं मुद्रंाक जोधपुर वृत एम आर चौधरी ने बताया कि 29 जुलाई से लागू की गई इस योजना में ई स्टाम्प विक्रय करने वाले अधिकृत स्टाम्प वेण्डर्स को उनके द्वारा विक्रय किए गए ई-स्टाम्प के मूल्य का 0.35 प्रतिशत राशि प्रोत्साहन के रूप में भुगतान की जाएगी। यह प्रोत्साहन राशि स्टॅाक हॅाल्डिंग कॅारपोरेशन अॅाफ इण्डिया की ओर से नियुक्त ए.सी.सी. ई-स्टाम्प वेण्डर्स को दिए जाने वाले पारिश्रमिक के अतिरिक्त होगी। उन्होंने बताया कि यह योजना जनहित में राज्य सरकार ने इस उद्देश्य से प्रारंभ की है ताकि दूरस्थ एवं ग्रामीण क्षेत्र में भी आम जनता को स्टाम्प त्वरित व सुगमता से उपलब्ध हो सके तथा भौतिक रूप से स्टाम्प नहीं मिलने पर ई-स्टाम्प प्राप्त हो सकें। इसके साथ ही कार्यरत अधिकृत ई-स्टाम्प वेण्डरों को पारिश्रमिक के रूप में अधिक राशि मिलने से कार्य के प्रति उनका उत्साह अधिक रहे

जैतारण-पाली सडक दुघर्टना में एक की मौत दो गंभीर रूप से घायल

जैतारण-पाली सडक दुघर्टना में एक की मौत
दो गंभीर रूप से घायल
: आई.बी.खांन


जैतारण-बिलाडा राष्टीय राज मार्ग पर रविवार दोपहर को पृथ्वीपुरा ग्राम के निकट एक कार एवं दूध के टेकर के मध्य आमने सामने हुई भीडत में कार में सवार एक व्यक्ति की मौके पर ही मौत हो गई जबकि उसमें सवार दो अन्य गंभीर रूप से घायल हो गये जिनको स्थानीय चिकित्सालय में प्राथमिक उपचार के बाद जोधपुर के लिए रैफर कर दिया गया। इस दुघर्टना में कार पूर्णतय क्षतिग्रस्त हो गई। इस संबध में पुलिस ने मृतक के शव को स्थानीय चिकित्सालय की मोर्चरी में रखवाया गया है। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
थानाधिकारी अनिलकुमार विश्नोई ने बताया कि रविवार दोपहर को राष्टीय राज मार्ग पर पथ्वीपुरा ग्राम के निकट एक कार एवं दूध के टेकर के मध्य आमने सामने टक्कर हो गई जिसमें कार में सवार राजसमंद जिले के मण्डावर ग्राम के देवीसिंह रावत की मौत हो गई जबकि इसमें सवार मुकेशसिंह व विरेन्द्र गंभीर रूप से घायल हो गये। पुलिस को इतला मिलते ही 108 एम्बुलेस से दोनो घायलो को क्षतिग्रस्त कार से बाहर निकालकर जैतारण के सरकारी चिकित्सालय में लाया गया जहां प्राथमिक उपचार के बाद उनको जोधपुर के लिए रैफर किया गया। पुलिस ने इस संबध में मामला दर्ज कर लिया है। 9

बाड़मेर शिक्षा से ही समाज की मुख्य धारा से जुड़ा जा सकता है - शमा खान’



बाड़मेर शिक्षा से ही समाज की मुख्य धारा से जुड़ा जा सकता है - शमा खान’
बाड़मेर

शिव नगर स्थिता डॉ. एपीजे अब्दुल कलाम छात्रावास में डीएचटी हॉस्पिटल, धारा संस्थान एव जैन अलर्ट ग्रुप संस्थान के संयुक्त तत्वाधान में आयोजित बच्चों का स्वास्थ्य जाँच परिक्षण शिविर के उपरांत आयोजित मोटिवेशनल सेमीनार का आयोजन पूर्व मंत्री गफूर अहमद के मुख्य अतिथ्य, पुर्व प्रधान शम्मा बानो के अति विशिष्ट आतिथ्य एवं सामाजिक कार्यकर्ता मुकेश बोहरा अमन की अध्यक्षता में हुआ । सेमीनार को संबोधित करते हुए पूर्व प्रधान एव पीसीसी सेक्रेट्री शमा खान ने बच्चों से कहा की शिक्षा ही एकमात्र जरिया है जिसके सहारे समाज की मुख्यधारा से जुड़ा जा सकता है वहीँ इसी मोके पर उन्होंने अपने कॉलेज के दिनों के बारे में भी पढाई करने अनुभव बच्चों के साथ शेयर किये । पूर्व राज्य मंत्री गफूर अहमद ने अल्पसंख्यक बच्चों से ज्यादा से ज्यादा दुनयावी तालीम हासिल करने के साथ तकनिकी और व्यवसायिक शिक्षा की कदम बढ़ाने का आह्वान किया । डीएचटी हॉस्पिटल के निदेशक डॉ. हरीश सोलंकी ने बच्चों को मेडिकल शिक्षा के बारे में विस्तार से जानकारी देते हुए कहा की एक डॉक्टर बनने के लिए टाइम मैनेजमेंट सबसे बड़ी कड़ी है । धारा संस्थान के मुख्य कार्यकारी महेश पनपालिया ने बच्चों को पढ़ाई के साथ साथ सामाजिक सरोकार एव गरीबो की मदद करने की सीख देते हुए कहा की हमे इंसानियत को सर्वोपरि रखते हुए दुखी मानवता का सेवा का भाव मन में रखना चाहिये । समाजसेवी एव इंजीनियर अशरफ धारेजा ने बच्चों को आईआईटी एव नीट की तैयारी के बारे में जानकारी देने के पश्चात अपनी और से हॉस्टल कैंपस में आधुनिक लाइब्रेरी बनाने की घोषणा की जिसमे आईआईटी, नीट,कॉम्पिटिशन तैयारी के साथ बच्चों को लिट्रेचर पढ़ने की सुविधा उपलब्ध हो सकेगी । डीएचटी हॉस्पिटल की टीम में डॉ. मनमोहन व्यास, डॉ. दीपक वैष्णव एव धारा संस्थान की और से डॉ. पीआर राठी ने बच्चों का स्वास्थ्य परिक्षण के बाद आवश्यक दवाईया निःशुल्क वितरित की । कार्यक्रम के अंत में जैन अलर्ट ग्रुप एव सेवा संस्थान के निदेशक सामाजिक कार्यकर्ता मुकेश बोहरा अमन ने आये हुए मेहमानों का धन्यवाद ज्ञापित करते हुए आये डॉक्टरों की टीम से गुजारिश की आप समय समय पर एव गरीबो की मदद की खातिर स्वास्थ्य परिक्षण एव जाँच शिविर लगाने की बात कही ।

इसी दौरान उद्योगपति ललित जैन, समाजसेवी पवन मालू, निशार खिलजी, रेहमान भाई, शाहिद खान एव जय श्री हॉस्टल के लक्ष्मण गोदारा उपस्थित थे ।

'मन की बात' में पीएम- कश्मीर में बच्चों को भड़का कर हिंसा फैलाने वालों को जवाब देना होगा

'मन की बात' में पीएम- कश्मीर में बच्चों को भड़का कर हिंसा फैलाने वालों को जवाब देना होगा
'मन की बात' में पीएम- कश्मीर में बच्चों को भड़का कर हिंसा फैलाने वालों को जवाब देना होगा

नई दिल्ली: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज ‘मन की बात’ में ओलंपिक में खिलाड़ियों के शानदार प्रदर्शन का जिक्र किया और उन्हें बधाई दी. पीएम ने स्वच्छता और शिक्षक दिवस के साथ-साथ कश्मीर पर भी खुलकर बात की. पीएम मोदी ने कश्मीर का मुद्दा उठाते हुए उन लोगों पर सवाल उठाये जो बच्चों को आगे करके हिंसा फैला रहे हैं. पीएम ने कहा कि ऐसे लोगों को जवाब देना होगा. पीएम ने कहा कि कश्मीर पर सभी राजनीतिक दलों के साथ-साथ देश एकजुटता के साथ खड़ा है.

कश्मीर में अगर कोई भी जान जाती है, चाहे वह किसी नौजवान की हो या किसी सुरक्षाकर्मी की हो, ये नुकसान हमारा है, अपनों का है, देश का ही है.

जो लोग छोटे छोटे बालकों को आगे करके कश्मीर में अशांति पैदा कर रहे हैं. कभी ना कभी उन्हें इन बालकों को जवाब देना होगा.

कश्मीर में जो कुछ भी हुआ, उस कश्मीर की स्थिति के संबंध में, देश के सभी राजनैतिक दलों ने मिल करके एक स्वर से कश्मीर की बात रखी. और कश्मीर के संबंध में मेरा सभी दलों से जितनी बातचीत हुई, हर किसी की बात में से एक बात ज़रूर जागृत होती थी. अगर उसको मैंने कम शब्दों में समेटना हो, तो मैं कहूँगा कि एकता और ममता, ये दो बातें मूल मंत्र में रहीं.

‘स्वच्छ भारत’ हर भारतीय का सपना, आप भी स्वच्छता पर 2-3 मिनट फ़िल्म बनाकर सरकार को भेजें. ऐसी फिल्मों की प्रतियोगिता में लोग शामिल हों. फ़िल्म के विजेता को 2 अक्टूबर को सम्मानित किया जाएगा.

समस्याओं के समाधान के लिए कैसे रास्ते खोले जाते हैं, यही तो जनशक्ति है.

बेटी मल्लम्मा की ज़िद ये थी कि हमारे घर में Toilet होना चाहिए. गाँव के प्रधान मोहम्मद शफ़ी, उनको पता चला कि मल्लम्मा ने Toilet के लिए सत्याग्रह किया है. उन्होंने अठारह हज़ार रुपयों का इंतज़ाम किया और एक सप्ताह के भीतर-भीतर Toilet बनवा दिया. ये बेटी मल्लम्मा की ज़िद की ताक़त देखिए और मोहम्मद शफ़ी जैसे गाँव के प्रधान देखिए.

कर्नाटक के कोप्पाल ज़िला, इस ज़िले में सोलह साल की उम्र की एक बेटी मल्लम्मा – इस बेटी ने अपने परिवार के ख़िलाफ़ ही सत्याग्रह कर दिया

Toilet बनाने की उन्होंने माँग की, कुछ बालकों ने तो ये भी लिख दिया कि इस साल मेरा जन्मदिन नहीं मनाओगे, तो चलेगा, लेकिन Toilet ज़रूर बनाओ

कुछ बातें मुझे कभी-कभी बहुत छू जाती हैं और जिनको इसकी कल्पना आती हो, उन लोगों के प्रति मेरे मन में एक विशेष आदर भी होता है. 15 जुलाई को छत्तीसगढ़ के कबीरधाम ज़िले में सवा-लाख से ज़्यादा विद्यार्थियों ने सामूहिक रूप से अपने-अपने माता-पिता को चिट्ठी लिखी. उन्होंने अपने माँ-बाप से चिट्ठी लिख कर के कहा कि हमारे घर में Toilet होना चाहिए.

भारत सरकार ने पिछले दिनों 5 राज्य सरकारों के सहयोग के साथ स्वच्छ गंगा के लिये, गंगा सफ़ाई के लिये, लोगों को जोड़ने का एक सफल प्रयास किया. इस महीने की 20 तारीख़ को इलाहाबाद में उन लोगों को निमंत्रित किया गया कि जो गंगा के तट पर रहने वाले गाँवों के प्रधान थे.

चार सितम्बर को मदर टेरेसा को संत की उपाधि से विभूषित किया जाएगा. मदर टेरेसा ने अपना पूरा जीवन भारत में ग़रीबों की सेवा के लिए लगा दिया था.

क्यों न गाँव के तालाब की मिट्टी से बने हुए गणेश जी का उपयोग करें. को फ्रेंडली गणेशोत्सव – ये भी एक समाज सेवा का काम है.

मुझे कई लोगों ने गणेशोत्सव और दुर्गा पूजा को लेकर लिखा है और उनको पर्यावरण की चिंता हो रही है. आपसे प्रार्थना है कि प्लास्टर ऑफ पेरिस की जगह मिट्टी से बनी मूर्तियों का विसर्जन करें, पर्यावरण की रक्षा करें.

5 सितम्बर को ‘शिक्षक दिवस’ है. मैं कई वर्षों से ‘शिक्षक दिवस’ पर छात्रों के साथ काफ़ी समय बिताता रहा. जीवन में जितना ‘माँ’ का स्थान होता है, उतना ही शिक्षक का स्थान होता है. ऐसे भी शिक्षक हमने देखे हैं कि जिनको अपने से ज़्यादा, अपनों की चिंता होती है.

ललिता बाबर, विकास कृष्ण, अदिति अशोक, दत्तू भोकनल, अतुनदास जैसे कई नाम हैं, जिन्होंने अच्छा प्रदर्शन किया

पदक न मिलने के बावजूद भी कई विषयों में पहली बार भारत के खिलाड़ियों ने काफी अच्छा करतब भी दिखाया है

ओलंपिक में हमें जो पदक मिले, बेटियों ने दिलाए. हमारी बेटियों ने एक बार फिर साबित किया कि वे किसी भी तरह से, किसी से भी कम नहीं हैं.

जब भी ‘मन की बात’ का समय आता है, तो MyGov पर या NarendraModiApp पर अनेकों-अनेक सुझाव आते हैं.

ध्यानचंद जी sportsman spirit और देशभक्ति की एक जीती-जागती मिसाल थे.

मैं ध्यान चंद जी को श्रद्धांजलि देता हूँ और इस अवसर पर आप सभी को उनके योगदान की याद भी दिलाना चाहता हूँ.

कल 29 अगस्त को हॉकी के जादूगर ध्यान चंद जी की जन्मतिथि है. पूरे देश में ‘राष्ट्रीय खेल दिवस’ के रुप में मनाया जाता है.

बड़ी खुशखबरीः रेल यात्रियों को 92 पैसे में 10 लाख रुपये का बीमा


 
बड़ी खुशखबरीः रेल यात्रियों को 92 पैसे में 10 लाख रुपये का बीमाबड़ी खुशखबरीः रेल यात्रियों को 92 पैसे में 10 लाख रुपये का बीमा
नई दिल्लीः भारतीय रेलवे ऑनलाइन रेलवे के टिकट बुक करने वाले यात्रियों को एक रुपये से भी कम यानी सिर्फ 92 पैसे में 10 लाख रुपये का ट्रैवल इंश्योरेंस देगी. रेल यात्रियों को 31 अगस्त से इस स्कीम का फायदा मिलने लगेगा.

IRCTC ने इस स्कीम के लिए तीन इंश्योरेंस कंपनियों से करार किया है. IRCTC की वेबसाइट से रेल टिकट बुक करते समय आपको इस स्कीम को चुनना होगा. इसके लिये आपको सिर्फ 92 पैसे चुकाने होंगे. इस स्कीम के तहत रेल दुर्घटना में मौत या पूर्ण विकलांगता पर 10 लाख, आंशिक विकलांग होने की स्थिति में 7.5 लाख रुपये और हॉस्पिटलाइजेशन के खर्च के लिए 2 लाख रुपये तक दिए जाएंगे.


पायलट प्रोजेक्ट के तौर फिलहाल साल भर के लिये लागू इस स्कीम का फायदा यात्रियों को ट्रेन में आतंकी हमला, डकैती, गोलीबारी और आगजनी की घटनाओं पर भी होगा.


जल्द ही रेलगाड़ी से सफर करने पर आपको यात्रा बीमा भी हासिल होगा, जो पूरे 10 लाख रुपये का होगा. दिलचस्प है कि आपको इसके प्रीमियम के तौर पर महज 92 पैसे चुकाने होंगे. भारतीय रेलवे इसी साल सितंबर में दुनिया की सबसे सस्ती यात्रा बीमा योजना शुरू करने जा रहा है, जिसके लिए उसने श्री राम जनरल इंश्योरेंस कंपनी, आईसीआईसीआई लोम्बार्ड जनरल इंश्योरेंस और रॉयल सुंदरम जनरन इंश्योरेंस को चुना है. इन तीन कंपनियों का चुनाव टेंडर प्रक्रिया से हुआ है, जिसमें 17 प्रमुख बीमा कंपनियों ने हिस्सा लिया था. शुरुआत में यात्रा बीमा की यह योजना ऑनलाइन टिकट बुक कराने वालों के लिए ही होगी. बाद में मासिक टिकट (एमएसटी) पर चलने वाले यात्रियों को भी यह सुविधा मिलेगी. उन्हें 10 लाख रुपये के बीमा के लिए सालाना 200 से 300 रुपये प्रीमियम देना पड़ सकता है.
भारतीय रेल खानपान एवं पर्यटन निगम (आईआरसीटीसी) के अध्यक्ष एवं प्रबंध निदेशक ए के मनोचा ने बताया, ‘यह दुनिया की सबसे सस्ती बीमा योजना हो सकती है. किसी भी श्रेणी का टिकट हो, कहीं भी जाना हो और कितनी भी दूर जाना हो, प्रीमियम और बीमा की रकम एक जैसी ही रहेगी. शुरुआत में यह बीमा आईआरसीटीसी की वेबसाइट से ऑनलाइन टिकट खरीदने वालों को मिलेगा. वे टिकट खरीदते समय किसी व्यक्ति को अपना नॉमिनी बना सकते हैं. बाद में अनारक्षित टिकट आौर मासिक टिकट पर यात्रा करने वालों को भी इस बीमा के दायरे में लाया जा सकता है.’ यदि मुसाफिर की मौत हो जाती है या वह स्थायी विकलांग हो जाता है तो उसे 10 लाख रुपये दिए जाएंगे. स्थायी आंशिक विकलांगता पर 7.5 लाख रुपये तथा अस्पताल के खर्च के रूप में 2 लाख रुपये तक दिए जाएंगे. रेल दुर्घटना में मारे गए मुसाफिर का शव घर तक पहुंचाने के लिए 10,000 रुपये दिए जाएंगे. ट्रेन पर आतंकी हमला होने और किसी यात्री के दुर्घटनावश गिरने पर भी बीमा का लाभ मिलेगा. सामान्य दुर्घटना, दंगे, लूट और डकैती भी इसके दायरे में आएंगे. चुनी गई तीनों कंपनियों को ऑटोमैटिक प्रणाली के तहत बारी-बारी से बीमा करने का मौका मिलेगा.


इस टेंडर में श्री राम जनरल इंश्योरेंस कंपनी ने सबसे कम 92 पैसे की बोली लगाई. आईसीआईसीआई लोम्बार्ड जनरल इंश्योरेंस कंपनी ने 99 पैसे और रॉयल सुंदरम जनरल इंश्योरेंस ने 1.15 रुपये की बोली लगाई. आईसीआईसी लोम्बार्ड जनरल इंश्योरेंस कंपनी और रॉयल सुंदरम जनरल इंश्योरेंस को अपनी बोली घटाकर 92 पैसे करनी होगी. हैदराबाद के इंश्योरेंस ब्रोकिंग हाउस इंडिया इंश्योर के संस्थापक वी रामकृष्ण ने कहा, ‘इसे सबसे सस्ती यात्रा बीमा योजना बताने वाले आंकड़े तो नहीं हैं. लेकिन इतना तय है कि वैश्विक बाजार के हिसाब से प्रीमियम बहुत कम है. विमान यात्रा में 75 लाख रुपये तक का बीमा होता है, लेकिन प्रीमियम भी 2,000 से 3,000 रुपये के बीच होता है.’ हवाई यात्रा में 1 लाख रुपये के लिए न्यूनतम प्रीमियम 26 रुपये होता है, लेकिन इस रेल बीमा में 9.5 पैसे ही होगा. विशेषज्ञ इस बात पर संदेह जता रहे हैं कि इतना कम प्रीमियम बीमा कंपनियों के लिए व्यावहारिक होगा या नहीं. फिलहाल 59 फीसदी रेल टिकट ऑनलाइन बुक होते हैं. आईआरसीटीसी की वेबसाइट पर रोजाना औसतन 32 लाख बार लॉगइन किया जाता है और हर दिन करीब 10 लाख यात्रियों के लिए औसतन 5.5 लाख टिकट बुक होते हैं.

सिंध में पाक ने MQM के दफ्तरों पर चलाया हथौड़ा, मुख्यालय समेत 200 यूनिट सील -

सिंध में पाक ने MQM के दफ्तरों पर चलाया हथौड़ा, मुख्यालय समेत 200 यूनिट सील - 

कराची। सिंध सरकार ने अल्ताफ हुसैन की अगुवाई वाली मुतहिद्दा कौमी मूवमेंट(MQM) के 19 दफ्तरों को तोड़ दिया है। इसके अलावा एमक्यूएम के मुख्यालय समेत 200 शाखाओं को सील कर दिया है। एक अंग्रेजी अखबार के मुताबिक सिंध के बड़े पुलिस अधिकारियों का कहना है कि एमक्यूएम के दफ्तर सरकारी जमीनों पर अवैध कब्जा कर बनाए गए थे। लेकिन जानकारों का कहना है कि अवैध जमीन तो एक बहाना है। दरअसल निर्वासन में रह रहे अल्ताफ हुसैन द्वारा पाकिस्तान सरकार के खिलाफ की गयी टिप्पणी और अमेरिका में भूख हड़ताल की वजह से पाकिस्तानी सरकार नाराज थी। पाक सरकार उत्तेजक भाषण के चलते अल्ताफ हुसैन पर देशद्रोह का मुकदमा चला रही है। अल्ताफ हुसैन फिलहाल लंदन में निर्वासन में रह रहे हैं। पाक पैरामिलिट्री फोर्स ने एमक्यूएम के 30 बड़े नेताओं को हिरासत में लेकर पार्टी दफ्तरों को तोड़ने का कार्रवाई शुरू की। कराची में मुक्का चौक पर अल्ताफ हुसैन की होर्डिंग और पोस्टर को भी फाड़ दिया। बलूचिस्तान के लोगों पर कहर बरपा रही है पाक सेना: ब्रह्मदग बुगती अस्सी के दशक में मुक्का चौक मुतहिद्दा कौमी मूवमेंट का एक अहम केंद्र था। यही नहीं पाकिस्तानी अधिकारियों ने मुक्का चौक का नाम बदलकर लियाकत अली खान चौक कर दिया है। अस्सी के दशक से सिंध में पाकिस्तानी हुकुमत का विरोध करने वाले अल्ताफ के पोस्टर कराची की गली कूचों में आम थे। लेकिन उनके पोस्टर अब इतिहास बन चुके हैं। पाक का नया पैंतरा, 22 सांसद दुनिया के हर हिस्से में उठाएंगे कश्मीर का मुद्दा हालांकि हाल ही में अल्ताफ हुसैन के उत्तेजक भाषणों से स्थानीय नेताओं ने किनारा कस लिया। एमक्यूएम से अलग हुए पाकिस्तान सरजमीन पार्टी के मुस्तफा कमाल ने कहा कि इस तरह की कार्रवाई का कोई मतलब नहीं है। उन्होंने कहा कि दफ्तरों को तोड़ने या सील करने से किसी तरह का फर्क नहीं होने वाला है। इमारतों ने तो किसी तरह का भाषण नहीं दिया था। इस तरह की कार्रवाई करने से हुसैन के लिए लोगों के दिल में सहानुभूति पैदा होगी। सिंध में विपक्ष के एमक्यूएम नेता इजहर उल इस्लाम ने कहा कि उनकी पार्टी सरकारी कदम के खिलाफ हिंसा और विरोध की जगह कानूनी रास्ते का सहारा लेगी। पाकिस्तान की राजनीति में एमक्यूएम का उदय 1980 के दशक में हुआ था। एमक्यूएम का प्रभाव सिंध के शहरी इलाकों खासतौर से कराची, हैदराबाद, मीरपुर खास और सुकुर इलाके में है जहां बड़ी संख्या में लोग ऊर्दू बोलते हैं।

शनिवार, 27 अगस्त 2016

महोबा आर्थिक तंगी से परेशान था वृद्ध किसान, कुएं में कूद कर दे दी जान



महोबा आर्थिक तंगी से परेशान था वृद्ध किसान, कुएं में कूद कर दे दी जान


उत्तर प्रदेश में महोबा जिले के खन्ना क्षेत्र में आर्थिक तंगी से परेशान एक किसान ने कुएं में कूद आत्महत्या कर ली। अपर पुलिस अधीक्षक राजेश सक्सेना ने बताया कि कहरा निवासी 70 वर्षीय किसान चुन्नू कुशवाहा की आर्थिक हालत ठीक नहीं थी।


शाम को वह घर से कुएं पर गया और उसमें कूद गया। मौके पर मोजूद लोगों ने उसे बाहर निकाला लेकिन तब तक वह दम तोड़ चुका था। ग्रामीणों के मुताबिक उसकी माली हालत ठीक नहीं थी। क्षेत्र के उप जिलाधिकारी नन्हकू ने बताया कि किसान की आत्महत्या के मामले में लेखपाल से रिपोर्ट मंगाई गई है।


उसे सूखा पीड़ितों के लिए वितरित कराया जा रहा निशुल्क खाद्यान और समाजवादी राहत पैकेट मिल रहा था या नहीं, इसका पता लगाया जा रहा है। लेखपाल की रिपोर्ट आने पर पीड़ित परिवार को सरकारी मदद दिलाने की कोशिश की जाएगी।

बाड़मेर प्रकृति में हरियाली से ही जीवन में सच्ची खुशहाली श्याम सिंह



बाड़मेर प्रकृति में हरियाली से ही जीवन में सच्ची खुशहाली श्याम सिंह
अपना संस्थान ने किया पौधारोपण
थार नगरी बाड़मेर में ज्यादा से ज्यादा पौधारोपण का लक्ष्य लेकर जिले भर में अपना संस्थान की और से चलाये जा रहे सघन पौधारोपण कार्यक्रम की कड़ी में शनिवार को जोगियों की दड़ी शिव नगर जटियो का वास में पौधारोपण कार्यक्रम का आयोजन हुआ । अपना संस्थान के पौधारोपण कार्यक्रम में राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ के विभाग प्रचारक श्याम सिंह ने पौधारोपण कर कार्यक्रम का आगाज किया । कार्यक्रम में विभाग प्रचारक श्याम सिंह ने पौधारोपण करते हुए कहा कि प्रकृति में हरियाली से ही मनुष्य और अन्य प्राणियों के जीवन में सच्ची खुशहाली संभव है । जिसको लेकर हमें अधिक से अधिक संख्या में पौधारोपण कर उनके संरक्षण व् संवर्द्धन का संकल्प लेना चाहिए । शिव नगर स्थित जोगियों की दड़ी में अपना संस्थान की और से कई किस्म के पौधे रोपण कर धरती को हरा-भरा करने का संदेश दिया । इस दौरान अपना संस्थान संयोजक ताराचंद जाटोल,भाजपा नगर अध्यक्ष मोहन लाल कुर्डिया, पूर्व नगर परिषद आयुक्त तारा चंद सहित बड़ी संख्या में स्थानीय वाशिंदे व् गणमान्य नागरिक उपस्थित रहे । इस दौरान उपस्थित जनमानस ने शपथ ली की वह अपने आसपास ज्यादा से ज्यादा पौधारोपण कर उसे अपने बच्चों की तरह पालने की कसम ली ।