बाड़मेर लेबलों वाले संदेश दिखाए जा रहे हैं. सभी संदेश दिखाएं
बाड़मेर लेबलों वाले संदेश दिखाए जा रहे हैं. सभी संदेश दिखाएं

मंगलवार, 16 मार्च 2021

मानवेन्द्र सिंह निर्विरोध फुटबॉल संघ के अध्यक्ष निर्वाचित

 मानवेन्द्र सिंह निर्विरोध फुटबॉल संघ के अध्यक्ष निर्वाचित




बाड़मेर राजस्थान फुटबॉल संघ के प्रदेश अध्यक्ष कर्नल मानवेन्द्र सिंह

जसोल जिला फुटबॉल  बारमेर के चार वर्षीय चुनावो में पुनः तीसरी बार

लगातार निर्विरोध अध्यक्ष चुने गए ,निर्वाचन अधिकारी हरीश भाटी ने बताया

की जिला फुटबॉल संघ बाड़मेर के चुनाव होटल अम्बर में संपन्न हुए ,एकल

आवेदन सभी पदों पर आने के बाद पर्यवेक्षक मांगीलाल सोलंकी ,जिला ओलम्पिक

संघ पर्यवेक्षक चून सिंह भाटी और जिला खेल अधिकारी भींयाराम की देखरेख

में संपन्न हुए इन चुनावो में जिला फुटबॉल संघ की कार्यकारिणी

निर्विरोद्ध चुनी गयी ,जिसमे कर्नल मानवेन्द्र सिंह अध्यक्ष ,फरस सिंह

सचिव और मल सिंह कोषाध्यक्ष चुने गए,मानवेन्द्र सिंह के अध्यक्ष चुने

जाने पर फुटबॉल प्रेमियों में ख़ुशी की लहर फेल गयी ,

रविवार, 22 नवंबर 2020

बाड़मेर सेवानिवृत अधिकारी भूतपूर्व सैनिकों से जमीन आवंटन के मामले में मांग रहा था रिश्वत, एसीबी ने दलाल समेत पकड़ा

बाड़मेर सेवानिवृत अधिकारी भूतपूर्व सैनिकों से जमीन आवंटन के मामले में मांग रहा था रिश्वत, एसीबी ने दलाल समेत पकड़ा


जयपुर स्थित बापू नगर आवास से मिले 8 लाख रुपए नकद मिले है। इसके अलावा बाड़मेर ,जैसलमेर अन्य जिलों में बने आवासों पर भी छापे मारे है।



बाड़मेर बीकानेर में अतिरिक्त आयुक्त उपनिवेशन के पद से हाल में सेवानिवृत हुए आरएएस अधिकारी प्रेमाराम परमार को पांच लाख की रिश्वत लेते देर रात एंटी क्रप्शन ब्यूरो की टीम ने बाड़मेर में पकड़ा है। इसके बाद टीम ने इस अधिकारी के जयपुर, जोधपुर, जैसलमेर सहित कई ठिकानों पर रातभर छापे मारे और नकदी, गहने और अचल सम्पत्तियों के दस्तावेज बरामद किए है। जयपुर स्थित आवास पर छापे के दौरान इस अधिकारी के घर से 8 लाख रुपए बरामद हुए है।

सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक ये अधिकारी 31 अक्टूबर को कॉलोनाइजेशन डिपार्टमेंट से एडिशनल कमिश्नर पद से सेवानिवृत्त हुआ था। जमीन आवंटन के मामलों में चल रही पुरानी फाइलों को बैकडेट में क्लीयर करने के मामले में ये अधिकारी एक दलाल नजीर खान के जरिए 5 लाख की लेते हुए पकड़ा है।

तीन ठिकानों पर मारे छापे

एसीबी सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक अधिकारी प्रेमाराम को पकड़ने के बाद उसके जोधपुर, जैसलमेर और बाड़मेर जयपुर आवास पर भी छापे मारे गए है। जयपुर स्थित आवास से लगभग 8 लाख रुपए की नकदी बरामद होने की सूचना है। इसी तरह जोधपुर आवास से 7.72 लाख की नकदी, 15 लाख रुपए के गहने, जालौर में पत्नी के नाम से एग्रीकल्चर लैंड के कागजात बरामद हुए है। इसके अलावा एलएण्डटी कंपनी के शेयर, साले के नाम से 65 लाख रुपए का फ्लैट और 30 लाख रुपए से अधिक के कीमती आइटम बरामद भी बरामद हुए।

महंगी शराब पीने का है शौक

अधिकारी के जोधपुर आवास में सर्च के दौरान बड़ी तादाद में मिली विदेशी और महंगी शराब की बोतलें भी मिली है। बताया जा रहा है कि इस मामले में एक्साइज एक्ट के तहत प्रेमाराम के खिलाफ प्रकरण भी दर्ज करवाया गया है।








 

शनिवार, 12 सितंबर 2020

बाड़मेर, हत्या के दो आरोपियों को आजीवन कारावास की सज़ा

बाड़मेर, हत्या के दो आरोपियों को आजीवन कारावास की सज़ा

बाड़मेर गुरुवार को  बाड़मेर मुख्यालय पर अपर जिला एवं सेशन न्यायाधीश संख्या 1
 सुशील कुमार जैन द्वारा हत्या के प्रकरण में मुलजिम रिडमलराम पुत्र भीयाराम और आसुराम पुत्र रिडमल राम जाति विश्नोई निवासी बारूडी को  हत्या का दोषी करार देते हुए दोनों अभियुक्तगण को आजीवन कारावास की सजा सुनाई

अपर लोक अभियोजक संख्या 1 जसवंत बोहरा ने बताया कि  दिनांक 7.06.2016 को प्रार्थी श्री हरिराम पुत्र रामचंद्र विश्नोई ने एक रिपोर्ट पुलिस थाना गुड़ामालानी में इस आशय की पेश की थी कि मेरे पिता रामचंद्र आज सुबह 10:30 बजे लगभग भाखारपुरा जा रहे थे तब बारूड़ी में रिडमल राम की दुकान के पास मुलजीमान रिडमल राम और आसूराम ने रास्ता रोककर उनके ऊपर हमला कर दिया रिडमल राम ने मेरे पिता के सर पर चोट मारी तथा मुलजिम आसुराम ने हाथ पर चोट मारी जिससे उनके गंभीर चोटें आई बाद में मुलजीमान ने रामचंद्र को नीचे पटक दिया और आसूराम ने रामचंद्र का ट्रैक्टर ऊपर चला दिया। मैं व भवरलाल घर से गुडामालानी आ रहे थे हमने उक्त घटना को देखकर रडे की तो मुलजी मान ट्रैक्टर छोड़कर भाग गए हम रामचंद्र को अस्पताल लाए जहां पर उन्हें मृत घोषित कर दिया जिस पर पुलिस द्वारा प्रकरण की जांच कर मुलजिमान रिडमल राम  और आसूराम को  अपराध अंतर्गत धारा 341,302 भा. द. सं.में दोषी मानते हुए आरोप पत्र न्यायालय में पेश किया जिस पर आरोपियों को आरोप सुनाए गए एवं साक्ष्य  प्रारंभ की गई । विचारण में अभियोजन पक्ष द्वारा न्यायालय में कुल 26गवाहों को परीक्षित करवाया तथा कुल 71 दस्तावेजों को न्यायालय के सामने प्रदर्शित कराया गया.न्यायालय ने साक्ष्य समाप्ति के पश्चात दोनों पक्ष की बहस सुनकर आज इस प्रकरण में दोनों   मुलजिमान पिता पुत्र  रिडमल राम और आसुराम को हत्या के अपराध में दोषी मानते हुए आजीवन कारावास और बीस बीस हजार रुपए के अर्थदंड की  सजा सुनाई।प्रकरण में राज्य सरकार की ओर से अपर लोक अभियोजक जसवंत बोहरा  अभियुक्तगण की ओर से अधिवक्ता कन्हैया लाल जैन,राजेश विश्नोई एवं परिवादी की ओर से अधिवक्ता दिनेश विश्नोई द्वारा पैरवी की गई





बाड़मेर चार साल से फरार वाछित मुलजिम गिरफ्तार करने मे सफलता

  बाड़मेर  चार साल से फरार वाछित मुलजिम गिरफ्तार करने मे सफलता 
         

  बाड़मेर आनन्द शर्मा, पुलिस अधीक्षक बाड़मेर द्वारा जानकारी देते हुए बताया कि वांछित व ईनामी अपराधियों की गिरप्तारी हेतु चलाये जा रहे विषेष अभियान के दौरान अति पुलिस अधीक्षक बालोतरा व वृताधिकारी वृत गुडामालानी के सुपरविजन में श्री महेन्द्र कुमार सीरवी उनि थानाधिकारी  पुलिस थाना आरजीटी रावली नाडी के नेतृत्व में गठित टीम द्वारा  आले दर्जे का पोस्त डोडा तस्कर, मारपीट व अन्य थाना के निम्न तीन प्रकरणों में वांछित मुलजिम मानाराम पुत्र गोमाराम जाति जाट निवासी भीलो का गोल मालपुरा पुलिस थाना आरजीटी रावलीनाडी नगर को आज दिनांक 10.09.2020 को गिरप्तार करने में सफलता हासिल की।
आपराधिक पृष्ठभूमि- मुलजिम के विरूध अवैध पोस्त डोडा, मारपीट के थाना आरजीटी रावली नाडी,सदर बाडमेर , सायला जालोर जिलों में निम्नानुसार कुल 03 प्रकरण में वाछित चल रहे है
प्रकरण संख्या 23/2019 धारा 143,342,323,365,364क,328,384 भादस पुलिस थाना आरजीटी रावलीनाडी नगर ।
प्रकरण संख्या 109/2016 धारा 8/15 एनडीपीएस एक्ट ,3 पीडीपीपी एक्ट व 353,332,279,337 भादस पुलिस थाना सायला जिला जालोर।

बाड़मेर डॉ समित शर्मा नामक तूफान बाडमेर में,कई अधिकारियों के होश फाख्ता* *अजिताभ शर्मा के बाद दिखा दमदार निरीक्षण*

बाड़मेर  डॉ समित शर्मा नामक तूफान बाडमेर में,कई अधिकारियों के होश फाख्ता*

*अजिताभ शर्मा के बाद दिखा दमदार निरीक्षण*

*चन्दन सिंह भाटी*


बाड़मेर संभागीय आयुक्त डॉ समित शर्मा आज बाडमेर के दौरे पे है।हमेशा से संभागीय आयुक्त के जिले के दौरे से आमजनता का कोई सरोकार नही रहा।।संभागीय आयुक्त रिजर्व माने जाते रहे है।मगर आज संभागीय आयुक्त डॉ समित शर्मा के दौरे ने वर्षों पहले बाडमेर कलेक्टर रहे अजिताभ शर्मा की कार्यशैली याद दिला दी।।दौरे की शुरुआत सबसे अच्छे आंगनवाड़ी केंद्र नन्दघर कवास से करवा दी जो कि बाहर से आने वाले हर अधिकारी को करवाते है।।दर्दभरे आंगनवाड़ी केंद्र नही दिखाते।चलो अगले पड़ाव में अस्पताल के निरीक्षण में प्रशासन को लग गया कि यह अधिकारी अच्छा देखने नही आया।।जिस तरीके से शर्मा ने अस्पताल में खड़े मरीजों के हाथों से पर्चियां लेकर देख रहे थे और मरीजों से बात करते करते उनके तेवर साफ नजर आने लगे।पी एम ओ को हड़का दिया।।अस्पताल गुटबाज़ी और चंद दलालों के कारण वैसे बदनाम है।।अस्पताल में अनियमितताएं ,अव्यवस्थाएं,देख शर्मा को जिला प्रशासन की पोल पट्टी समझ आ गई।।जिस आईएएस ने देश को निशुल्क दवा योजना दी उससे भला क्या छिपा रहता।।धीरे धीरे समित शर्मा नामक तूफान अधिकारियों में खलबली मचाता रहा।हर अधिकारी  चपेट में आया।।बाडमेर के प्रशासन की झोली चार्ज शीटों से भर दी मुख्य चिकित्सा अधिकारी,शिक्षा अधिकारी,आबकारी अधिकारी, निरीक्षक,आयुक्त ,खनिज अधिकारी,आयुर्वेद अधिकारी,की खोली चार्जशीट से भर दी।कनिष्ठ अभियंता सहित नगर परिषद का कार्मिक निलंबित।।यानी फैसला ऑन स्पॉट। यही तौर तरीके होने चाहिए आईएएस केडर के अधिकारी का।।जो अधिकारियों को कह सके कि आर ऐ सी दे दी फिर भी काम नही करते शर्म आनी चाहिए। समित शर्मा नामक बिजली किस किस पे गिरेगी यह तो पता नही पर जिला प्रशासन को लेकर एक बात जरूर है कि जब जिले का आला अधिकारी पोस्ट के लायक नही हो वहां ऐसे ही बदहाल होते है। अभी समित शर्मा का दौरा जारी है।।समित शर्मा के एक दौरे ने जिला प्रशासन की वास्तविक स्थति को जनता,जन प्रायिनिधियो औऱ सरकार के सामने उघेड़ कर रख दी।।शर्मा के एक दौरे ने आमजनता की उम्मीदें बढ़ा दी।।*

सोमवार, 17 अगस्त 2020

बाड़मेर,नायक बन कर उभरे आज़ाद सिंह राठोड .जन्मदिन जनता ने उत्साह उमंग के साथ मनाया

बाड़मेर युवा आज़ाद सिंह राठोड का जन्मदिन जनता ने उत्साह उमंग के साथ मनाया ,नायक बन कर उभरे आज़ाद सिंह राठोड 







बाड़मेर युवा आज़ाद सिंह राठोड का जन्मदिन जनता ने उत्साह उमंग के साथ मनाया ,नायक बन कर उभरे आज़ाद सिंह राठोड 


बाड़मेर सीमावर्ती बाड़मेर जिले के युवा उद्दयमी ,राजस्थान क्रिकेट संघ के पूर्व कोषाध्यक्ष ,कांग्रेस के नेता ,समाजसेवी आज़ाद सिंह राठोड का जन्मदिन बारमेर की जनता और युवाओं ने उत्साह और उमंग के साथ मनाया ,उनके जन्मदिन पर विभिन कार्यक्रमों का आयोजन किया गया ,राजनीती के सचिन पायलट के बेहद करीबी आज़ाद सिंह ने दिग्गज जाट नेता हेमाराम चौधरी से राजनीत्ति बारीकियां सीखी ,उनके बाद संभाग स्तर पर खुद को स्थापित किया ,

युवाओं द्वारा स्थानीय गोशाला में चारा ,गुड़ वितरण ,स्थानीय राजकीय अस्पताल में रक्तदान शिविर का आयोजन कर बड़ी संख्या में युवाओ द्वारा रक्तदान किया गया व्ही महाबार में ग्रामीणों ने आज़ाद सिंह के सफल जीवन और कोरोना मुक्ति के लिए महायज्ञ का आयोजन बाड़मेर के रावत त्रिभुवन सिंह और आज़ाद सिंह राठोड की उपस्थिति में किया गया ,वहीँ मूक बघिर स्कूल में बच्चों को भोजन और सामग्री वितरत की गयी ,उनके जन्मदिन के उपलक्ष में स्थानीय संजय क्रिकेट मैदान पर क्रिकेट मच और राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय में बास्केटबॉल मैत्री मैच का आयोजन किया गया ,बाड़मेर विधानसभा क्षेत्र की समस्त ग्राम पंचायत मुख्यालयों पर वृहद स्तर पर पौधरोपण का कार्यक्रम आयोजित किया गया ,इससे पहले आज़ाद सिंह के जन्मदिन पर बड़ी संख्या में युवाओं द्वारा केक काटकर शुभकामनाएं दी गयी ,वहीँ इंटक द्वारा स्थानीय डाक बंगलो में आज़ाद सिंह का बहुमान किया गया ,युवाओ ने आज़ाद के जन्मदिन पर दिन भर विभिन कार्यक्रम आयोजित किये ,

बाड़मेर हेमाराम चौधरी बोले मुख्यमंत्री ने कहा था समझौते के सकारात्मक परिणाम आएंगे ,पहले ज्यादा मानसम्मान मिलेगा

बाड़मेर हेमाराम चौधरी बोले  समझौते के सकारात्मक परिणाम आएंगे ,पहले ज्यादा मानसम्मान मिलेगा



बाड़मेर सचिन पायलट के साथ रहे दिग्गज जाट नेता हेमाराम चौधरी अपने बेबाक बयानों के लिए जाने जाते हैं ,उन्होंने सचिन पायलट का बखूबी साथ दिया,सचिन के सबसे भरोसेमंद साथियो में हेमाराम चौधरी शामिल हैं ,पूर्व मंत्री हेमाराम चौधरी ने पुरे घटनाक्रम के बाद बाड़मेर लौटने के बाद आज मिडिया से रूबरू हुए ,उन्होंने फिर कहा की अशोक गहलोत सरकार में डेढ़ साल से हमारे कार्य नहीं होने से हम जनता को जवाब नहीं दे पा रहे थे ,उन्होंने कहा की राजस्थान में सब स्तर से प्रयास करने के बाद भी हमे निराशा हाथ लगी ,तभी यह तय किया गया की हम अपनी बात हाई कमान तक पहुंचाए ,हमने अपनी बात हाई कमान के सामने रखी ,हाई कमान ने हमे पूर्णतः आश्वस्त किया हे की हमारी केवल बात सुनी जाएगी बल्कि पहले से अधिक मानसम्मान मिलेगा ,हेमाराम चौधरी ने कहा की मुख्यमंत्री  जी से शालीनता की उम्मीद करते हैं मगर इस बार उनकी भाषा सीमाएं लांघ गयी फिर भी हम कुछ नहीं बोले ,उनकी शैली से हमे निराशा हुई ,सचिन पायलट में जबरदस्त नेतृत्व क्षमता हैं ,वो एक बेहतरीन मुख्यमंत्री साबित हो सकते हैं ,उन्होंने कहा की मुख्यमंत्री जी ने हम पर पैसे लेने आरोप लगाए थे साथ यह भी कहा की जिन्होंने पैसे नहीं लिए वापस आ जाये अब तो सब वापस आ गए उन्होंने कहा की हमे न तो पद की जरूरत थी न पैसे की ,पिछली बार मेने मंत्री पद से इस्तीफा दिया था ,हमारे दिग्गज नेता शेषराम जी ओला ने मुझ पर दबाव दाल के इस्तीफा वापस लेने के लिए मजबूर किया ,मुझे पद की लालसा नहीं हैं ,हम चाहते हे हमारी जनता के काम हो ,उन्होंने स्पस्ट किया की वो इस बार चुनाव लड़ना ही नहीं चाहते थे मगर सचिन पायलट तीन बार मेरे घर आये ,मुझे चुनाव लड़ने के लिए मजबूर किया ,उनकी बात रखनी पड़ी ,एक प्रश्न के उत्तर में उन्होंने बताया की मुख्यमंत्री और मुझे दोनों को अंग्रेजी नहीं आती ,सचिन की परवरिश बड़े घर में हुई उसे आती हैं ,यह कोई मुद्दा या किसी पे कटाक्ष करने के लिए नहीं हैं ,यह उसकी योग्यता हैं ,योग्यता के चलते  वह आगे बढ़ा ,हैं हेमाराम चौधरी ने कहा की हमने पिछली सारी बाते भुला दी ,अब साथ मिलकर जनता के लिए काम करेंगे ,विधानसभा में सीटों को लेकर उन्होंने कहा की इसमें कोई भेदभाव नहीं किया गया यह विधानसभा की व्यवस्था थी ,नियमानुसार ,थी

बाड़मेर में बावन कोरोना पॉजिटिव मिले

बाड़मेर में बावन कोरोना पॉजिटिव मिले

बाड़मेर सरहदी जिले बाड़मेर में कोरोना संक्रमण लगातार स्थिरता बनाये हुए हैं ,जिले में शनिवार देर रात और रविवार को मिलकर बावन कोरोना पॉजिटिव मिले हैं ,मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी  डॉ कमलेश चौधरी ने  बताया कि  कोरोना महामारी (covid-19) के तहत   15 अगस्त 2020 शनिवार को देर रात राजकीय नाहटा चिकित्सालय बालोतरा की  प्राप्त  सैम्पल जांच  रिपोर्ट में  पोजिटिव केस 14  है  । पोजिटिव केस बालोतरा शहर  से  10 तथा ग्राम जसोल  से 4 केस है।कोरोना महामारी (covid-19) के तहत   15 अगस्त 2020 शनिवार को देर रात राजकीय  चिकित्सालय बाड़मेर की  प्राप्त  सैम्पल जांच  रिपोर्ट में  पोजिटिव केस 26 है  । पोजिटिव केस mpt nagana 8, ani company 5, बाड़मेर शहर हमीरपुरा 3, हिगलाज नगर 2, उतरलाई रोड ,होटल कैलाश, महावीर नगर, आफिसर्स कालोनी, सेवा सदन से एक-एक तथा ग्राम कवास 2, नागरदा   से 1 पोजिटिव  केस है।नेगेटिव 253  केस  बकाया सैम्पल शुन्य  है ।  मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी  डॉ कमलेश चौधरी ने  बताया कि  कोरोना महामारी (covid-19) के तहत   16 अगस्त 2020 रविवार को   सायकालीन राजकीय चिकित्सालय बाडमेर की  प्राप्त  सैम्पल जांच  रिपोर्ट में  पोजिटिव केस दो  है  । पोजिटिव केस बाड़मेर शहर राय कालोनी तथा ग्राम गिराब से है।  राजकीय  नाहटा चिकित्सालय बालोतरा की  प्राप्त  सैम्पल जांच  रिपोर्ट में  पोजिटिव केस 12  है  । पोजिटिव केस बालोतरा शहर से 10, ग्राम पचपदरा से 2 ( 1 पुलिस थाना पचपदरा ) है।




बुधवार, 12 अगस्त 2020

बाड़मेर, सरपंच सहित 21 जनों के खिलाफ एफआईआर दर्ज

बाड़मेर,  सरपंच सहित 21 जनों के खिलाफ एफआईआर दर्ज

बाड़मेर, 12 अगस्त।

विद्युत विभाग द्वारा बुधवार को बिजली चोरी करने वालों के यहां की जाने वाली सतर्कता जांच के उपरांत भी निर्धारित राशि जमा नहीं कराने पर एक सरपंच सहित 21 जनो के खिलाफ विद्युत चोरी निरोधक थाने में एफआईआर दर्ज कराई गई हैं।

थाना प्रभारी नगेन्द्रसिंह ने बताया कि बुधवार को गुड़ामालानी अधिशाषी अभियंता भैराराम चौधरी ने पूनमाराम पुत्र घीयाराम मोटी ढ़ाणी डाबल, कानाराम पुत्र दजाराम कलबी सिंधासवा हरणियान, रूड़ाराम पुत्र कानाराम देवासी निवासी खारी, रतनाराम पुत्र रामचन्द्र विश्नोई निवासी गोरोणियों की ढ़ाणी नया नगर, प्रवीण पुत्र प्रतापाराम विश्नोई निवासी भीमाणियों की ढ़ाणी भूणिया, गणपतलाल पुत्र जीवाराम देवासी, सोहनराम पुत्र पूनमाराम मेघवाल, मोहनलाल पुत्र सुखराम विश्नोई सभी निवासी जीवाणियों की ढ़ाणी बरासण, हिमतराम पुत्र जैरूपाराम निवासी चक गुड़ा आलपुरा, सुखराम पुत्र चौखाराम निवासी झाबरड़ा डबोई, मंगलाराम पुत्र चौखाराम व रामलाल पुत्र आसूराम विश्नोई दोनो निवासी कालू की बेरी आलपुरा एवं कुंपाराम पुत्र जेताराम पालियाली गुड़ामालानी के विरूद्ध बिजली चोरी की एफआईआर दर्ज कराई हैं। इसी क्रम में कनिष्ठ अभियंता रामकेश मीणा ने मदनसिंह पुत्र तेजमालसिंह निवासी लालाणियों की ढ़ाणी बाड़मेर आगोर, नरपतसिंह पुत्र रघुनाथसिंह न्यू कवास बाड़मेर व मगाराम पुत्र हीराराम अपेक्स स्कूल के पास बलदेव नगर के खिलाफ एवं सहायक अभियंता सतर्कता कृष्ण कुमार वैष्णव ने बाबूसिंह पुत्र मगसिंह निवासी असाड़ा, नैनसिंह पुत्र प्रतापसिंह निवासी सिणली जागिर, वीराराम पुत्र रामकेनराम विश्नोई निवासी बुड़ियानाडा कालाबेरी, मूलाराम पुत्र नारणाराम जाट निवासी मीठी बेरी एवं ग्राम पंचात सिणली जागिर के सरपंच के विरूद्ध बिजली चोरी की एफआईआर दर्ज कराई गई हैं।

सोमवार, 10 अगस्त 2020

बाड़मेर में इक्यावन कोरोना पॉजिटिव मामले

बाड़मेर में इक्यावन कोरोना पॉजिटिव मामले 

बाड़मेर सरहदी जिले बाड़मेर में सोमवार को एक बार फिर कोरोना पॉजिटिव के इक्यावन मामले सामने आये हैं,मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी, डॉ कमलेश चौधरी ने बताया कि कोरोना महामारी (covid-19) के तहत 9 अगस्त 2020 रविवार सायकालीन बाद राजकीय चिकित्सालय बाडमेर की सैम्पल जांच रिपोर्ट में पोजिटिव केस 24 आये है। पोजिटिव केस ग्राम बिसुखुरद से 7,सोनडी 3, धोरीमना 3, mei company barmer 3, चाडो की ढाणी 2, सिणधरी चारणान,देवनगर (भेडाना),गालानाडी, 1-1 केस है। बाडमेर शहर मे रामनगर, अग्रवाल मोहल्ला,सरदार पुरा 1-1पोजिटिव केस है।सोमवार पातः राजकीय चिकित्सालय बाडमेर की सैम्पल जांच रिपोर्ट में पोजिटिव केस 8 है। पोजिटिव केस बाड़मेर शहर मे जिला कारागृह से 2 तथा मालियो की गली,लछमी नगर, सदर बाजार, ढाणी बाजार से 1-1पोजिटिव आये है। ग्राम जसाई,हिरकान का थान (मीठडा) से 1-1पोजिटिव केस है।सोमवार पातः राजकीय नाहटा चिकित्सालय बालोतरा की सैम्पल जांच रिपोर्ट में पोजिटिव केस 17 है। पोजिटिव केस बालोतरा शहर से 15 आये है। ग्राम जसोल, अराबा उडो से 1-1पोजिटिव केस है।

बाड़मेर मादक पदार्थ हेरोईन प्रकरण में दो और आरोपी गिरफ्तार






बाड़मेर आनन्द शर्मा पुलिस अधीक्षक बाड़मेर द्वारा जानकारी देते हुए 6 लाख 55 हजार जाली नोट एवं 2 किलो 740 ग्राम हेरोईन बरामदगी के प्रकरण में गिरफ्तार सुदा मुलजिमान खंडू खान मुसलमान व मूलाराम जाट निवासी बामरला डेर, भंवार से गहन पूछताछ करने पर इनके द्वारा महेन्द्रकुमार विष्नोई निवासी बी-ढाणी, सांचैर को मादक पदार्थ हेरोईन की सप्लाई देना बताया जिसपर विषेष पुलिस टीम द्वारा मुलजिम महेन्द्रकुमार को दस्तयाब कर गहन पूछताछ करने पर उसके द्वारा हेरोईन की सप्लाई लेकर आगे रामाकिषन विष्नोई निवासी जाजीवाल़, जोधपुर को देना स्वीकार किया जिसपर विषेष पुलिस टीम द्वारा मुलजिम रामाकिषन को दस्तयाब कर पूछताछ करने पर उसके द्वारा महेन्द्रकुमार के मार्फत हेरोईन खरीदकर आगे छोटे-छोटे टुकडों में बेचना स्वीकार किया है। उक्त दोनो मुलजिमानों द्वारा मादक पदार्थ खरीदने व बेचने में सलिप्तता पाई जाने पर मुलजिमान 1. महेन्द्रकुमार पुत्र रामकिषन विष्नोई उम्र 40 साल निवासी बी ढाणी, सांचैर जिला जालोर व 2. रामाकिषन पुत्र जयकिषन विष्नोई उम्र 32 साल निवासी जाजीवाल पुलिस थाना बनाड़, जोधपुर को आज गिरफ्तार किया गया है। गिरफतार सुदा मुलजिमान से ़गहन पूछताछ की जा रही हैं। मुलजिम महेन्द्रकुमार वर्ष 2010 की उप निरीक्षक पुलिस भर्ती परीक्षा में सफल हुआ था जिसका मामला न्यायालय में विचाराधिन होने से रिजल्ट रोका गया था। 




रविवार, 9 अगस्त 2020

बाड़मेर 2 किलो 740 ग्राम बरामद ,हेरोईन की अन्तर्राष्ट्रीय कीमत करीब 3 करोड़ रूपये ,2 मुलजिम गिरफ्तार,

 बाड़मेर  2 किलो 740 ग्राम बरामद ,हेरोईन की अन्तर्राष्ट्रीय कीमत करीब 3 करोड़ रूपये ,2 मुलजिम गिरफ्तार,

जाली नोट प्रकरण की कड़ी में एक और महत्वपूर्ण सफलता


               बाड़मेर  सीमावर्ती बाड़मेर जिले में भारत पाकिस्तान सीमा पर नशीले पदार्थो की तस्करी का मामला फिर  सामने आया ,दो रोज़ पूर्व बाड़मेर पुलिस को नकली नोट बरामद  करने  में मिली सफलता के बाद आज फिर सीमा पार से आई करीब दो किलो सात सौ चालीस ग्राम हेरोइन बरामद कर दो आरोपियों को गिरफ्तार किया,पुलिस पुरे मामले में पुराने तस्करो के रिकॉर्ड खंगालने में जुट गयी हैं ,

आनन्द शर्मा पुलिस अधीक्षक बाड़मेर द्वारा जानकारी देते हुए 6 लाख 55 हजार जाली नोट प्रकरण में गिरफ्तार सुदा मुलजिमानों से पुलिस टीम द्वारा कडी पूछताछ करने पर प्रकरण में सरीक मुलजिमान खंडू खान पुत्र होतखान जाति मुसलमान डल, निवासी बामरला डेर, भंवार, पुलिस थाना सेड़वा को आज  दस्तयाब कर घर की तलाषी ली गई तो उसके द्वारा छुपाकर रखी दो पोलिथीन की थैलीयो में कुल 1 किलो 740 ग्राम अवैध मादक पदार्थ हेरोईन पाई गई जिसपर हेरोईन को जब्त कर पुलिस टीम द्वारा मुलजिम से गहन पूछताछ करने पर कुछ माल अपने पड़ोसी मूलाराम पुत्र जालाराम जाति जाट निवासी बामरला डेर, भंवार पुलिस थाना सेड़वा को देना बताया जिसपर पुलिस टीम द्वारा मुलजिम मूलाराम को दस्तयाब कर उसके घर के तलाषी ली गई तो एक पोलिथीन की थैली में 1 किलो अवैध मादक पदार्थ हेरोईन बरामद कर मुलजिम मूलाराम को गिरफ्तार किया गया। इस प्रकार पुलिस टीम द्वारा जाली नोट प्रकरण की कडी में एक और महत्वपूर्ण सफलता प्राप्त कर 2 मुलजिमानों को गिरफतार कर इनके कब्जे से 2 किलो 740 ग्राम (थैली सहित वजन) अवैध मादक पदार्थ हेरोईन बरामद की गई है जिसकी अन्तर्राष्ट्रीय कीमत करीब 3 करोड़ रूपये आंकी गई है।
           जाली नोट प्रकरण की कड़ी में व मादक पदार्थ हेरोईन की तस्करी में लिप्त अब तक 1 नाबालिग सहित 7 मुलजिमानों को गिरफ्तार कर 6 लाख 55 हजार जाली नोट व 2 किलो 745 ग्राम मादक पदार्थ हेरोईन जब्त करने में बाड़मेर पुलिस द्वारा महत्वपूर्ण सफलता हासिल की गई है।

   जाली  नोट व मादक पदार्थ जब्ती में श्री खींवसिंह भाटी अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक बाडमेर व श्री अजीतसिंह वृताधिकारी वृत चैहटन के सुपरजिवन में श्री रामप्रतापसिंह नि.पु. थानाधिकारी कोतवाली, श्री रामनिवास विष्नोई नि.प.ु थानाधिकारी ग्रामीण, श्री मूलाराम नि.पु. थानाधिकारी सदर, श्री अचलदान नि.पु. थानाधिकारी सेड़वा मय पुलिस टीम, श्री प्रेमाराम नि.पु. थानाधिकारी चैहटन, श्री प्रदीप डांगा निपु, श्री महेन्द्र सीरवी उ.नि. थाना कोतवाली व थाना धोरीमन्ना के कानि श्री वीरमखान व श्री पूनमचंद, थाना कोतवाली से श्री मोहनलाल कानि. तथा जिला साईबर टीम के श्री पन्नाराम स.उ.नि. व प्रेमाराम कानि. का महत्वपूर्ण योगदान रहा हैं।
   गिरफतार सुदा मुलजिमान से मादक पदार्थ हेरोईन प्राप्ति स्त्रोत व सरीक मुलजिमानों के सम्बन्ध में ़गहनता से पूछताछ की जा रही हैं।



सुनो सरकार जैसाण की पुकार डी एन पी के पिंजरे में कैद सवा लाख जनता को आज़ाद करे


सुनो सरकार जैसाण की पुकार

डी एन पी के पिंजरे में कैद सवा लाख जनता को आज़ाद करे

राष्ट्रीय मरू उद्यान: सुविधाओं पर ताला, 40 गांवों तक सड़क नहीं पहुंची, 30 में आज तक बिजली नहीं




जैसलमेर जैसलमेर_बाड़मेर के राष्ट्रीय मरु उद्यान(डीएनपी) क्षेत्र में आने वाले 73 गांव व 200 ढाणियों की 1 लाख 15 हजार की आबादी को बंदिशों की बेड़ियों ने जकड़ रखा है। डीएनपी क्षेत्र में आने वाले गांवों में पानी, बिजली, सड़क सरीखी आधारभूत सुविधाओं पर भी प्रतिबंध है। नतीजतन 38 साल से विकास सिर्फ सपना ही बना है। हर बार चुनाव में नेताओं ने डीएनपी से निजात दिलाने के खूब वादे किए, लेकिन अभी तक आधारभूत सुविधाओं की छूट तक नहीं दिला पाए हैं। इतना ही नहीं यहां के किसानों से जमीन बेचान और कर्ज लेने का अधिकार ही छीन लिया गया है। इस वजह से डीएनपी क्षेत्र में रहने वाले ग्रामीण मानों पिंजरे में कैद हैं। बाड़मेर-जैसलमेर के बॉर्डर से सटे 73 सरहदी गांवों के 3162 वर्गकिमी में मूलभूत सुविधाएं भी मय्यसर नहीं है। डीएनपी के 73 गांवों के हालात की दर्दभरी दास्तां…

 पानी : इस क्षेत्र में सरकार ने करोड़ों रुपए खर्च कर जीएलआर बना दिए। पानी की सप्लाई के अभाव में सालों से ग्रामीण पेयजल संकट से जूझ रहे हैं। हालात यह है कि गांवों के लोग अपने बूते पर बेरियों के पानी से प्यास बुझाने को मजबूर है। सरहदी गांवों के लोग पानी की बूंद-बूंद को सहेज कर रखते है। इसके लिए बाकायदा हर घर में टांके बना रखे हैं।

- बिजली: सबसे बड़ा मुद्दा बिजली का है। 30 गांव और 200 ढाणियों में आज भी बिजली नहीं पहुंची है। अंधेरे में जीवन यापन करने को मजबूर लोगों के लिए टीवी, फ्रिज, पंखा सिर्फ सपना ही है। खास बात यह है कि मोबाइल चार्जिंग के लिए सौर ऊर्जा की प्लेटें लगानी पड़ रही हैं और कुछ लोग दूसरे गांव जाकर मोबाइल चार्ज करते हैं ।

- सड़क: यहां 38 साल से सड़कों की मंजूरी पर रोक है। पुरानी सड़कों का पेचवर्क तक बंद है। 40 गांव व 150 ढाणियां अभी तक डामर की सड़क से नहीं जुड़े हैं। ऐसे में लोगों को कच्चे रास्तों या ग्रेवल सड़क पर चार से पांच किलोमीटर का सफर तय कर बस पकड़नी पड़ती है।भारत माला परियोजना के तहत जैसलमेर से म्याजलार तक बनने वाली सम्मरिक महत्व की एक सौ किलोमीटर सड़क का निर्माण डी एन पी की बंदिशों के चलते नहीं हो पा रहा।

- चिकित्सा: डीएनपी के गांवों व ढाणियों से 20 किमी की दूरी में एक भी सीएचसी व पीएचसी नहीं है। कहीं पर सब सेंटर है, लेकिन एएनएम की नियुक्ति नहीं होने से लोगों को स्वास्थ्य सुविधाओं का लाभ नहीं मिल रहा है। हालात यह है कि इमरजेंसी में मरीज को उपचार भी नसीब नहीं होता है। इससे कई गंभीर लोग बीच रास्ते में ही दम तोड़ देते हैं।

- नेटवर्क: सबसे बड़ी दुविधा मोबाइल नेटवर्क की है। बॉर्डर से सटे गांवों में टावर नहीं होने से किसी भी कंपनी का नेटवर्क उपलब्ध नहीं है। कुछ गांवों के लोग रेत के टीलों या पेड़ों पर चढ़कर मोबाइल से बात करते हैं। ग्रामीण बताते हैं कि मोबाइल नेटवर्क की सुविधा के अभाव में रिश्तेदारों व परिजनों से बात तक नहीं कर सकते हैं।

सुविधाओं के लिए कदम-कदम पर ठोकरें


- भारत-पाक बॉर्डर के अंतिम गांवों  में 60 साल से पानी का संकट बरकरार है। सरकार ने कागजों में लाखों रुपए खर्च कर लाइनें बिछाकर जीएलआर बना दिए, लेकिन एक बार भी पानी की सप्लाई शुरू नहीं की गई। इस स्थिति में लोगों को बेरियों के पानी से प्यास बुझानी पड़ती है। अधिकतर लोग 500 से 700 रुपए देकर टैंकर मंगवाने को मजबूर हैं।पेयजल समस्या का कोई स्थाई समाधान नहीं ,


बाड़मेर जाली नोट प्रकरण में महत्वपूर्ण खुलासा,आज 4 मुलजिम गिरफ्तार करने में सफलता

बाड़मेर   जाली नोट प्रकरण में महत्वपूर्ण खुलासा,आज 4 मुलजिम गिरफ्तार करने में सफलता

प्रकरण में अब तक एक नाबालिग निरूद्ध व 5 मुलजिम गिरफ्तार तथा 6 लाख 55 हजार रूपये भारतीय जाली नोट बरामद


                  बाड़मेर  आनन्द षर्मा पुलिस अधीक्षक बाड़मेर द्वारा जानकारी देते हुए बताया कि दिनांक 04.08.2020 को एचडीएफसी बैंक में 500 रूपये के 10 नोट जाली नोट जमा करने के सम्बन्ध में पुलिस थाना कोतवाली बाडमेर पर दर्ज प्रकरण संख्या 272 दिनांक 04.08.2020 धारा 489ए, 489बी, 489सी भादसं के तहत एक नाबालिग को निरूद्व किया गया। इसी क्रम में दिनांक 05.08.2020 को पुलिस थाना चैहटन में मुलजिम अकबरखांन पुत्र राणाखांन जाति मुसलमान निवासी देवपुरा पराडिया के कब्जा से 500-500 रूपये 1300 नोट  के 6 लाख 50 हजार रूपये के जाली नोट बरामद कर थाना कोतवाली पर प्रकरण संख्या 275 दिनांक 05.08.2020 धारा 489ए, 489बी, 489सी भादसं में दर्ज किया गया।

         पुलिस अधीक्षक द्वारा भारी मात्रा में जाली नोट मिलने के मामले को गम्भीरता से लेते हुए पुलिस अधीक्षक स्वयं के निर्देषन मंे अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक बाड़मेर श्री खींवसिंह भाटी, वृताधिकारी वृत चैहटन श्री अजीतसिंह के सुपरविजन में पुलिस थाना कोतवाली, सदर, ग्रामीण, चैहटन व बाखासर के थानाधिकारी मय पुलिस जाब्ता तथा जिला स्पेषल टीम की विषेष टीमों का गठन कर जाली मुद्रा की आपूर्ति करने वाले नेटवर्क के सम्बन्ध में गहन अनुसंधान व पूछताछ करने के निर्देष दिये गये। जिस पर गठित टीमों द्वारा निरूद्व व गिरफ्तार सुदा मुलजिमानों से गहन पूछताछ कर तकनिकी सहायता से जाली नोट प्रकरण में सरीक मुलजिमान 01.सावन खान पुत्र श्री ईस्माईल खान जाति मुसलमान समा, उम्र 32 साल, निवासी नवातला, पुलिस थाना बाखासर,  02.बच्चू खान पुुत्र श्री आरब खान जाति मुसलमान समा, निवासी नवातला, पुलिस थाना बाखासर, 03.बादल उर्फ बहादुर खान पुत्र सुराब खान उम्र 32 साल, निवासी जालीला पुलिस थाना सेड़वा, तथा 04.अजीज खान उर्फ अजिया पुत्र वरियाम खान, जाति मुसलमान समा, निवासी फिटकारिया, पुलिस थाना सेड़वा, जिला बाड़मेर को दस्तयाब कर बाद गहन पूछताछ करने पर नोट आपूर्ति में प्रथम दृष्टया लिप्तता पाई जाने पर आज दिनांक 07.08.2020 को गिरफ्तार किया गया हैं। जिन्हें कल सक्षम न्यायालय में पेष किया जावेगा। मुलजिमानों की दस्तयाबी में श्री रामनिवास विष्नोई निपु थानाधिकारी ग्रामीण, श्री प्रदीप डांगा निपु, श्री महेन्द्र सीरवी उनि थाना कोतवाली व थाना धोरीमन्ना के कानि श्री वीरमखान व श्री पूनमचंद तथा साईबर टीम के श्री पन्नाराम सउनि व श्री प्रेमाराम कानि का महत्वपूर्ण योगदान रहा हैं।

प्रकरण में शामिल सावन खान व उसके ममेरे भाई बच्चूखान द्वारा खड्डू खान पुत्र होतखान जाति मुसलमान डल, निवासी भंवार, पुलिस थाना सेड़वा के मार्फत गांव नवातला भारत पाक सीमा स्थित बच्चू खान के खेत से पाक सीमा से रोषन खान तस्कर से संपर्क कर तारबंदी के उपर से पाक की तरफ से फेंका हुआ पैकेट प्राप्त कर नकली नोटों की खेप मुलजिम अकबरखान व अन्य को पहुंचाई गई थी। इसी प्रकार बच्चू खान के द्वारा एक अन्य खेप करीब सात-आठ महिने पहले लाकर बहादुरखान उर्फ बादल को पहुंचाई, जिसमें से कुछ जाली नोट अकबर खान को व कुछ नोट अजीज खान उर्फ अजिया पुत्र वरियाम खान, जाति मुसलमान समा, निवासी फिटकारिया, पुलिस थाना सेड़वा को देना पूछताछ में सामने आया हैं। मुलजिमानों बच्चूखान व बादलखान के पास पाकिस्तान की सिम से पाकिस्तान स्थित तष्कर रोषनखान नोहड़ी से संपर्क कर जाली मुद्रा प्राप्त करना सामने आया हैं। प्रारंभिक पूछताछ में बरामदा नकली भारतीय मुद्रा पाकिस्तान से लाकर भारत में चलाना सामने आया हैं। गिरफ़तारषुदा मुलजिमानों से गहनता से पूछताछ जारी हैं।




शनिवार, 8 अगस्त 2020

बाड़मेर केंद्रीय कृषि राज्य मंत्री कैलाश चौधरी कोरोना पॉजिटिव

बाड़मेर  केंद्रीय कृषि राज्य मंत्री कैलाश चौधरी कोरोना पॉजिटिव

बाड़मेर केंद्रीय कृषि राज्य मंत्री कैलाश चौधरी  कोरोना पॉजिटिव  पाए गए ,दिल्ली के एम्स में दिया था सेम्पल ,आज उनकी रिपोर्ट पॉजिटिव पाई गयी ,इन दिनों कैलाश चौधरी बाड़मेर जैसलमेर के दौरे पर हैं ,कैलाश चौधरी के पॉजिटिव आने के बाद जैसलमेर बाड़मेर में हड़कंप मच गया ,इनके द्वारा जैसलमेर दौरा बीच में छोड़ एम्स जोधपुर में उपचार के लिए भर्ती हुए हैं ,


*

बाड़मेर पाकिस्तान रेंजर्स ने घुसपैठिये का शव लेने से किया इंकार

बाड़मेर   पाकिस्तान रेंजर्स ने घुसपैठिये का शव लेने से  किया इंकार 

बाड़मेर भारत पाकिस्तान की पश्चिमी सरहद पर शुक्रवार मध्यरात्रि को सीमा सुरक्षा बल के जवानो का द्वारा अग्रिम पोस्ट बी के डी की तारबंदी पर पाकिस्तान से आये घुसपैठिये को मार गिराए जाने के बाद सीमावर्ती सेड़वा स्वास्थ्य केंद्र  पर घुसपैठिये शव का पोस्टमार्टम किया गया ,पोस्टमार्टम के बाद सीमा सुरक्षा बल ने पाकिस्तानी रेंजर्स के साथ शव सौंपने को लेकर मीटिंग की ,मगर पाकिस्तानी रेंजर्स ने शव लेने से इंकार कर दिया ,कई दौर की वार्त्ता के बाद पाक रेंजर्स यह मानाने को तैयार नहीं हुए की मारा गया व्यक्ति पाकिस्तानी नागरिक हैं ,उन्होंने किसी तरह की पाकिस्तान की तरफ  से भी इंकार किया ,पाक रेंजर्स द्वारा शव लेने से मना करने के बाद अब अंतरष्ट्रीय नियमानुसार शव का अंतिम संस्कार किया जायेगा 





बाड़मेर, सरहद पर पाकिस्तानी घुसपैठिये को मार गिराया सीमा सुरक्षा बल ने

 बाड़मेर, सरहद पर पाकिस्तानी घुसपैठिये को मार गिराया सीमा सुरक्षा बल ने 

बाड़मेर.भारत पाकिस्तान की पश्चिमी सरहद पर पाकिस्तान की तरफ से घुसपैठ की कोशिश को नाकाम करते हुए सीमा सुरक्षा बल ने घुसपैठिये को देर रात तारबंदी के पास मार गिराया। राजस्थान के बाड़मेर जिले में एक बड़ी खबर सामने आई है. यहां बाखासर थाना  क्षेत्र के बी के डी अग्रिम पोस्ट   के पास देर रात घुसपैठ की बड़ी कोशिश को पहले से अलर्ट बीएसएफ के जवानों ने नाकाम कर दिया. दरअसल, देर रात एक बजे के करीब पाकिस्तान की ओर से एक युवक भारत की सीमा में प्रवेश करने की फिराक में था. जैसे ही युवक तारबंदी के नजदीक पहुंचा उसे सीमा सुरक्षा बल के जवानो ने चेतावनी दी, लेकिन इसके बाद भी वह नहीं माना. युवक लगातार बीएसएफ की चेतावनी को नजरअंदाज करते हुए तारबंदी के नजदीक पहुंच गया. इसके बाद में भी बीएसएफ के जवानों ने उसे चेतावनी दी. लेकिन फिर भी वह नहीं माना और तारबंदी को क्रॉस करने की कोशिश करने लगा.

इसके बाद बीएसएफ ने घुसपैठिए को ललकारते हुए फायरिंग शुरू कर दी. इससे गोली लगने से घुसपैठिए की तारबंदी के नजदीक मौत हो गई. अब देखने वाली बात यह है कि आखिर ये युवक किस फिराक में तारबंदी को क्रॉस कर रहा था. वहीं, सूत्रों ने बताया  कि पाकिस्तान जानबूझकर भारत की सुरक्षा व्यवस्था की पड़ताल करने के लिए इस तरह की हिमाकत भी कर सकता है. और इसके पीछे कोई बड़ी साजिश भी होने की संभावना से इनकार नहीं किया जा सकता है. वहीं, सूचना देने के बाद मौके पर बीएसएफ के आला अधिकारी पहुंच गए. साथ ही बीएसएफ ने स्थानीय पुलिस को भी सूचना दी है.

डिप्टी ,थानाधिकारी  चौहटन भी मौके पर पहुंच गए
सूचना के बाद पुलिस उप अधीक्षक चौहटन अजित सिंह ,बाखासर थानाधिकारी  चौहटन भी मौके पर पहुंच गए. मौके पर पहुंचने के बाद उन्होंने शव को कब्जे में लेने के बाद पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. कहा जा रहा है कि पोस्टमार्टम के बाद पाकिस्तान को इसकी सूचना दी जाएगी कि वह अपने नागरिक के शव को लेकर जाए. अब देखने वाली बात यह है कि पाकिस्तान शव को लेता है या नहीं. यह अभी भी बड़ा प्रश्न बना हुआ है. दरअसल, नकली नोटों के खेप का खुलासा होने के तत्काल बाद इस तरह की पाकिस्तान की ओर घुसपैठ की कोशिश कई सवाल खड़े कर रहे हैं.

रविवार, 2 अगस्त 2020

बाड़मेर रविवार को अट्ठावन कोरोना पॉजिटिव आये

बाड़मेर रविवार को अट्ठावन कोरोना पॉजिटिव आये 

बाड़मेर सीमावर्ती बाड़मेर जिले में कोरोना का कहर जारी हैं ,रविवार को बाड़मेर में अट्ठावन कोरोना पॉजिटिव मामले सामने आये ,जिसमे 33 बाड़मेर और 25 बालोतरा उप खंड के हैं ,

मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी,  डॉ कमलेश चौधरी ने  बताया कि   2 अगस्त 2020 रविवार  को  पातः राजकीय  चिकित्सालय बाड़मेर कोविड 19 सैम्पल  जांच रिर्पोट में  49  निगेटिव  , 7 पोजिटिव, बकाया सैम्पल  0  हैं । पोजिटिव केस जिला अस्पताल बाड़मेर के चिकित्सक सहित नर्सिग कर्मचारी है। उन्होंने  ने  बताया कि   2 अगस्त 2020 रविवार  को  दोपहर  राजकीय  चिकित्सालय बाड़मेर कोविड 19 सैम्पल  जांच रिर्पोट में  39  निगेटिव  , 25 पोजिटिव, बकाया सैम्पल  5  हैं । पोजिटिव केस  बाड़मेर शहर 19 सहित ग्राम माडपुरा बरवाला,काऊ खेडा, छीतर का पार,बायतु, शिव, धोरीमना का 1-1 केस है।इसी तरह  चौधरी ने  बताया कि   2 अगस्त 2020 रविवार  को  सायकालीन राजकीय नाहटा  चिकित्सालय बालोतरा कोविड- 19 सैम्पल  जांच रिर्पोट में  28 निगेटिव  , 25 पोजिटिव, बकाया सैम्पल  शुन्य   हैं । पोजिटिव केस  बालोतरा शहर 22 सहित ग्राम जसोल, पचपदरा,  पाटोदी   का 1-1 केस है।एक पॉजिटिव देर शाम को आया  

शुक्रवार, 31 जुलाई 2020

बाड़मेर 274 व्यक्तियों के विरूद्व कार्यवाही करते हुए 48500 रूपये की जुर्माना राषि वसुल की गई

बाड़मेर 274 व्यक्तियों के विरूद्व  कार्यवाही करते हुए 48500 रूपये की जुर्माना राषि वसुल की गई
             
बाड़मेर  आनन्द शर्मा, पुलिस अधीक्षक बाड़मेर द्वारा जानकारी देते हुए बताया कि जिले में कोरोना संक्रमण के बढते हुए मामलों को देखते हुए इसे गम्भीरता से लेते हुए जिले के सभी थानाधिकारीगण व वृताधिकारिगण को कोरोना वायरस संक्रमण की रोकथाम हेतु राजस्थान महामारी अधिनियम 2020 के तहत कार्यवाही हेतु निर्देष दिये गये। निर्देषानुसार सार्वजनिक स्थान पर बिना मास्क लगाये घुमते पाये जाने पर 187 व्यक्तियों के विरूद्व चालान कर 37400 रूपये का जुर्माना किया गया तथा सार्वजनिक स्थान पर सामाजिक दूरी नही बनाकर रखते पाये जाने पर 81 व्यक्तियों के विरूद्व चालान कर 8100 रूपये का जुर्माना किया गया तथा दुकानदार द्वारा बिना मास्क पहने व्यक्तियो को सामना विक्रय करते पाये जाने पर 6 के विरूद्व चालान कर 3000 रूपये जुर्माना किया गया।
              कोरोना संक्रमण की रोकथाम हेतु इस अधिनियम के तहत अब तक जिला पुलिस द्वारा 4754 व्यक्तियों के विरूद्व कार्यवाही करते हुए 9,47,100/-रूपये की जुर्माना राषी वसूल की गई है।

बाड़मेर कोरोना संक्रमण के 53 मामले आये शुक्रवार को

बाड़मेर कोरोना संक्रमण के 53  मामले आये शुक्रवार को 

बाड़मेर सरहदी जिले बाड़मेर में कोरोना संक्रमण अपनी स्थायी रफ़्तार से चल रहा हैं,शुक्रवार को फिर 53 मामले सामने आये ,गौरतलब हे की गुरुवार को  भी  53 मामले आये थे ,डा. कमलेश चौधरी मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी, बाडमेर ने बताया कि आज शुक्रवार  को कोविड-19  राजकीय चिकित्सालय बाड़मेर जांच रिर्पोट में    37  पोजिटिव ,बकाया सैम्पल 59  हैं । पोजिटिव केस बाडमेर शहर मे अग्रवालो का मोहल्ला 13  है।  ग्राम रामसर 4, गूँगा से 9  केस,चौहटन 2 ,शिव से एक  है।इसी तरह बालोतरा में डा. कमलेश चौधरी मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी, बाडमेर ने बताया कि आज कोविड-19  राजकीय नाहटा  चिकित्सालय बालोतरा  पातः जांच रिर्पोट में 16  हैं । पोजिटिव केस बालोतरा शहर14 , ग्राम पचपदरा, मांजीवाला से 1-1 केस है।