जालोर लेबलों वाले संदेश दिखाए जा रहे हैं. सभी संदेश दिखाएं
जालोर लेबलों वाले संदेश दिखाए जा रहे हैं. सभी संदेश दिखाएं

गुरुवार, 4 जून 2020

जालोर दो हिस्ट्रीशीटर गिरफ्तार ,कब्जे से दो देसी पिस्टल व दो कारतूस बरामद

जालोर  दो हिस्ट्रीशीटर गिरफ्तार ,कब्जे से दो देसी पिस्टल व दो कारतूस बरामद 

जालोर  कोतवाली पुलिस ने बुधवार को अवैध हथियार बरामद कर दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है। पुलिस के अनुसार इन दोनों आरोपियों के कब्जे से दो देसी पिस्टल व दो कारतूस बरामद किए हैं। इस मामले में तासखाना बावड़ी, जालोर निवासी भैराराम पुत्र लालाराम वाल्मीकि को गिरफ्तार कर उसके कब्जे से एक देसी कट्टा बरामद किया गया। बताया जाता है कि भैराराम कोतवाली थाना का हिस्ट्रीशीटर है, जो काफी समय से कई वारदातों को अंजाम दे चुका हैं। उसके विरुद्ध पूर्व में मारपीट, शराब तस्करी, आर्म्स एक्ट व अपहरण सहित 23 मामले दर्ज हैं। इसके अलावा आरोपी कमलेश राव पुत्र भूरदान राव निवासी धाण, रेवदर हाल सांईराम बंगला शिवनगर, डीसा को गिरफ्तार उसके कब्जे से एक देसी कट्टा व जिन्दा कारतूस बरामद किए गए हैं। आरोपी आले दर्जे का नकबजन है। इसके विरुद्ध भी हत्या का प्रयास जैसे मामले दर्ज हैं।

सोमवार, 18 मई 2020

जालोर सांचोर 17 ग्राम स्मैक पकड़ी ,दो गिरफ्तार


जालोर सांचोर 17 ग्राम स्मैक पकड़ी ,दो गिरफ्तार 

सांचोर मादक पदार्थो के साथ चलाये जा रहे धरपकड़ अभियान के तहत जिला पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर व सांचौर पुलिस उप अधीक्षक विरेन्द्रसिंह के सुपरविजन में हुई कार्यवाही के दौरान सांचौर थानाधिकारी अरविंद कुमार पुरोहित के नेतृत्व में कार्यवाही करते हुए पुलिस ने सांकड सरहद में मुखबीर की सूचना पर दबिश देकर स्मैक के साथ दो अलग- अलग जगहों से दो युवक को गिरफ्तार किया। सांचाैर पुलिस ने बताया कि सांकड निवासी आरोपी प्रवीण कुमार पुत्र मोहनलाल बिश्नोई़ को गिरफ्तार करके उसके कब्जे से ९ ग्राम स्मैक व दूसरे आरोपी को जिसे भी सांकड सरहद से बाबूलाल पुत्र लच्छाराम देवासी निवासी संाकड़ को गिरफ्तार कर उसके कब्जे से ८ गर्म बरामद की। पुलिस ने बताया कि आरोपी स्मैक को लेकर लंबे समय से इसको बेच रहे थे। क्षेत्र में करीब दो दर्जन से ज्यादा गांवों में स्मैक तस्कर सक्रिय है। जो लॉक डाउन के दौरान भी स्मैक तस्करी का खुलेआम धंधा खुले आम करते देखे जा सकते है। जिसमें मुख्य रूप से दाता, सांकड़, पुर, अरणाय, हरियाली, डेडवा, जाखल, धानता, धमाणा का गोलिया, डावल, कारोला, बावरला, पालड़ी, आमली, खारा, वोढा, गुन्दाऊ, बिछावाड़ी, हाडेचा सहित आस- पास के दर्जनों गांव में स्मैक तस्कर सक्रिय है।

शुक्रवार, 15 मई 2020

जालोर सरिता विश्नोई अपराधी इनका नाम सुनते ही थर्राने लगते है

जालोर सरिता विश्नोई अपराधी इनका नाम सुनते ही थर्राने लगते है



आमतौर पर पुलिस विभाग में पुरुषों का ही दबदबा देखने को मिलता है। लेकिन इस बदलते दौर में अब हमें हमारी सोच को भी बदलते की जरुरत है। आज हम आपको एक ऐसी महिला पुलिस अधिकारी के बारे में बताने जा रहे है जिन्होंने कड़े संघर्ष और सच्ची लगन से पुलिस विभाग में एक सब इंस्पेक्टर का पद हासिल किया। यहाँ तक पहुंचने का उनका सफर काफी संघर्ष भरा रहा है। अपने बुलंद हौसले और कठोर परिश्रम के बलबूते इन्होंने महकमे में अपनी दबंग और निर्भिक छवि बना दी है। इनका रुतबा यहाँ ऐसा है कि अपराधी इनका नाम सुनते ही थर्राने लगते है। अक्सर लीक  से हटकर काम करने वालों के पीछे कोई न कोई कारण होता है। इस महिला पुलिस अधिकारी से बात की, और कुछ ऐसे पहलु सामने आये जिसे जानकार आप इनके जज्बे को सलाम करेंगे।


ग्रामीण परिवेश में पली बढ़ी
मूलतः बाड़मेर जिले के गुड़ा मालानी तहसील के एक छोटे से गाँव बांड की निवासी सरिता विश्नोई एक ऐसे ग्रामीण परिवेश से आती है जहाँ की रूढ़िवादी परम्पराओं के आगे महिलाओं को सर उठाने की हिम्मत तक नहीं होती। एक किसान परिवार में पली बढ़ी सरिता बिश्नोई का बचपन से ही पुलिस अधिकारी बनने का सपना था। जो इन्होने 2014 में एक सब इंस्पेक्टर बनकर पूरा किया। अभी जालोर जिले के रामसीन थाने में कार्यरत है। अपनी अनोखी कार्यशैली और बुलंद हौसले से इन्होंने यहाँ पर अपनी दबंग छवि बनाई है। स्थानीय लोग भी इनको अब दबंग सब इंस्पेक्टर विश्नोई मैडम कहकर बुलाने लगे है।


बाल विवाह हुआ तो ठाना पुलिस बनकर ऐसी प्रथा रोकेगी
फर्स्ट राजस्थान से हुई बातचीत में उन्होंने बताया कि बचपन में उनका बाल विवाह हो गया था। समाज की इस रूढ़िवादी प्रथा के आगे सरिता के पिता भी बेबस थे और इसी के चलते सरिता की बचपन में ही शादी करवा दी गयी थी। लेकिन पिता ने ससुराल वालों के आगे शर्त रखी थी कि सरिता को सरकारी नौकरी मिल जाये उसके बाद ही ससुराल आएगी। तभी सरिता ने ठान लिया कि वह एक पुलिस अधिकारी बनेगी और इन रूढ़िवादी परम्पराओ को ख़त्म करवाएगी।

माता पिता ने बेटे की तरह पाला
सरिता विश्नोई का जन्म भले ही एक गरीब किसान परिवार में हुआ हो लेकिन इनके माता पिता ने अपनी तीनो संतानों को एक सक्षम और आत्मनिर्भर इंसान बनाने के लिए अपना हर संभव प्रयास किया। सरिता ने बताया कि पिताजी खेती करते थे, माँ घर का काम संभालती थी। परिवार में वे दो बहने और एक भाई थे। माता पिता ने हमेशा बहनो को भी लड़के की तरह ही पाला, पढ़ाया और हमेशा आत्मनिर्भर बनने की प्रेरणा दी। मैंने जीवन में जितनी भी सफलता हासिल की है उसका श्रेय सिर्फ मेरे माता पिता को ही जाता है। उन्होंने हर पल मुझे हिम्मत दी और इस काबिल बनाया। चार साल पहले मेरे भाई की ह्रदय गति रुकने से अचानक मौत हो गई तो मेरे पिताजी ने मेरी भाभी को भी एक बहु के बदले बेटी की तरह रखा।

शनिवार, 14 दिसंबर 2019

जालोर 13 वर्ष पुराने एक हत्या के मामले में 8 आरोपियों को आजीवन कारावास

 जालोर 13 वर्ष पुराने एक हत्या के मामले में 8 आरोपियों को आजीवन कारावास 

अपर जिला एवं सत्र न्यायालय ने 13 वर्ष पुराने एक हत्या के मामले में 8 आरोपियों को आजीवन कारावास की सजा सुनाई है। आठ आरोपियों में से एक आरोपी की 2013 में मौत हो चुकी है। 7 आरोपियों को आजीवन कारावास की सजा के साथ-साथ 18 हजार 500 रुपए के अर्थदंड से दंडित किया है। जानकारी के अनुसार करड़ा पुलिस थानान्तर्गत देवाराम पुत्र हिराजी रेबारी निवासी सामराणी ने 17 जून 2006 को रिपोर्ट पेश कर बताया कि वह भीनमाल से घर जा रहा था, अपने घर से करीबन 10 कदम की दूरी पर चल रहा था इस दौरान रंजिश को लेकर सामरानी निवासी भीखाराम पुत्र मोडाराम, हीरा पत्नी भीखाराम, लाखा पुत्र मोडाराम, महादेवा पुत्र प्रहलादा, खेताराम पुत्र प्रहलादा, घेवा पुत्र मोडा, मोडा पुत्र सुरता, घेवा पुत्र भीखा जाति रेबारी ने एकराय होकर देवाराम के साथ लाठियों, कुदाली से मारपीट की। इस दौरान देवाराम की पत्नी सापू व लच्छाराम ने बीच बचाव कर उसको आरोपियों के चंगुल से छुडाया।

इस दौरान देवाराम गंभीर रूप से घायल हो गया था। उसको परिजनों ने घायलावस्था में इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती करवाया। जहां इलाज के दौरान देवाराम की मौत हो गई थी। पुलिस ने मामला दर्ज करते हुए जानलेवा हमले के सभी आरोपियों को गिरफ्तार किया गया। शुक्रवार को अपर जिला एवं सत्र न्यायाधीश मनीष कुमार वैष्णव ने निर्णय देते हुए हत्या के आठों आरोपी भीखाराम पुत्र मोडाजी, हीरा पत्नी भीखाराम, लाखा पुत्र मोडाराम, महादेवा पुत्र प्रहलादा, खेताराम पुत्र प्रहलादा, घेवा पुत्र मोडा, मोडा पुत्र सुरता, घेवा पुत्र भीखा जाति रेबारी निवासी सामरानी को आजीवन कारावास की सजा सुनाई है। जिसमें हीरा पत्नी भीखाराम रेबारी की 21 दिसंबर 2013 में मौत हो चुकी है। ऐसे में 7 आरोपियों को आजीवन कारावास के साथ-साथ अन्य धाराओं में 10 वर्ष 3 माह का कारावास व अदम अदायगी के रूप में 18 हजार पांच रुपए के अर्थदण्ड से भी दंडित किया है। सरकार की ओर से अपर लोक अभियोजक पदमसिंह इंदा व परिवादी की ओर से एडवोकेट बस्तीमल खत्री ने पैरवी की।

रविवार, 8 दिसंबर 2019

अब जालोर हुआ शर्मसार: घर में अकेली थी नाबालिग, रेप कर फरार हुआ आरोपी

अब जालोर हुआ शर्मसार: घर में अकेली थी नाबालिग, रेप कर फरार हुआ आरोपी
अब जालोर हुआ शर्मसार: घर में अकेली थी नाबालिग, रेप कर फरार हुआ आरोपी
जालोर. राजस्थानमें रेप का सिलसिला थमने का नाम नहीं ले रहा है. टोंकजिले के बाद अब जोधपुर संभाग का जालोर जिला शर्मसार हो गया है. यहां एक नाबालिग लड़की से रेप का मामला सामने आया है. पुलिस ने पीड़िता के पिता की रिपोर्ट पर मामला दर्ज कर आरोपी की तलाश शुरू कर दी है, लेकिन अभी तक उसका कोई सुराग नहीं लग पाया है. रेप का यह मामला जिले के भीनमालथाना इलाके से जुड़ा हुआ है.

पीड़िता के पिता ने दर्ज कराया मामला
भीनमाल थानाप्रभारी देवेन्द्र सिंह कच्छवाह ने बताया कि पीड़िता पांच दिन पहले अपने घर पर अकेली थी. उसी दौरान उसके ही गांव का पारसाराम उसके घर पर आया. बालिका को अकेली देखकर उसके साथ रेप किया और वहां से फरार हो गया. पीड़िता के पिता जब घर पहुंचे तो उसने उन्हें घटना की जानकारी दी. पीड़िता के पिता ने आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज कराया है. पुलिस आरोपी की तलाश में जुट गई है.

टोंक में मासूम से रेप के बाद कर दी गई थी हत्या

उल्लेखनीय है कि हाल ही में टोंक जिले के अलीगढ़ थाना इलाके में 6 वर्षीय मासूम से दरिंदगी कर उसकी हत्या कर दी गई थी. वहां भी मासूम को गांव का ही ट्रक चालक स्कूल से घर आते समय उसे टॉफी का लालच देकर अपने साथ ले गया था. उसके बाद उसने मासूम से रेप किया था. मामला उजागर होने के डर से आरोपी ने पीड़िता का उसके ही स्कूल बेल्ट से गला घोंट दिया था. आरोपी ने मासूम का गला इस कदर घोंटा था कि उसकी आंखें ही बाहर निकल गईं थीं.

जेल में है आरोपी
पुलिस ने इस आरोपी को उसी दिन धर दबोचा था. आरोपी फिलहाल जेल में है. इस मामले में पुलिस जल्द ही आरोपी के खिलाफ कोर्ट में चार्जशीट पेश करेगी

शुक्रवार, 22 नवंबर 2019

जालोर में पुलिस जीप को टक्कर मार भाग निकले डोडा पोस्त तस्कर, थानाधिकारी सहित दो घायल

जालोर में पुलिस जीप को टक्कर मार भाग निकले डोडा पोस्त तस्कर, थानाधिकारी सहित दो घायल
घायल थानाधिकारी अमरसिंह।
जालोर जिले के पावटा क्षेत्र में गुरुवार सुबह डोडा पोस्त से भरी दो लक्जरी कारों में सवार तस्कर पुलिस वाहन को टक्कर मार कर फरार हो गए। तेज रफ्तार के साथ पीछा कर रही पुलिस जीप तस्करों की कार की टक्कर के बाद असंतुलित होकर पलटी खा गई। इसमें सवार एक थानाधिकारी व कांस्टेबल घायल हो गया। बताया जा रहा है कि पीछा किए जाने के दौरान तस्करों ने बचने के लिए पुलिस पर कई फायर भी किए, लेकिन फिलहाल इसकी पुष्टि नहीं हो पाई।


पुलिस को आज सूचना मिली कि तस्कर आज दो फार्च्यूनर कार में सवार होकर डोडा पोस्त की बड़ी खेप लेकर क्षेत्र में गुजरने वाले है। इस पर सरवाना पुलिस के थानाधिकारी अमरसिंह के नेतृत्व में पुलिस टीमों ने नाकाबंदी करवा दी। पुलिस को देखते ही तस्करों ने अपनी कारों की रफ्तार बढ़ा दी और नाकाबंदी तोड़ते हुए भाग निकले। पुलिस ने उनका काफी दूरी तक पीछा किया। खासरवी व पावटा के सरहद में तस्करों ने पुलिस गाड़ी को टक्कर मार दी और भाग निकले। टक्कर लगने के कारण पुलिस जीप दो-तीन पलटी खा गई। उसमें सवार थानाधिकारी अमरसिंह व एक कांस्टेबल गंभीर रूप से घायल हो गए। दोनों को इलाज के लिए सांचौर के एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है।


वहीं कुछ लोगों का कहना है कि पुलिस से बचने के लिए तस्करों ने पुलिस पर फायरिंग कर दी। इसके बचाव में पुलिस ने भी गोलियां दागी। लेकिन अभी तक इसकी पुष्टि नहीं हो पाई है कि गोलियां चली थी या नहीं। फिलहाल पुलिस ने पूरे क्षेत्र में नाकाबंदी करवा कर डोडा पोस्त तस्करों की खोजबीन शुरू कर दी है। 

मंगलवार, 27 अगस्त 2019

जालोर पत्नी के द्वारा पति पर जानलेवा हमला

 जालोर पत्नी के द्वारा पति पर जानलेवा हमला


सांचोर। क्षेत्र के हाड़ेचा गांव में एक पत्नी के द्वारा पति पर जानलेवा हमला करने के कारण पति बुरी तरह से घायल हो गया। जिसके बाद में सांचोर पुलिस के द्वारा मौके पर पहुंचकर घायल पति को सांचोर की निजी अस्पताल में भर्ती करवाया गया। जानकारी के अनुसार हाडेचा निवासी राजेश पुत्र किशनाराम जाति गोदारा की पत्नी(संगीता) के द्वारा बेहोश करने के बाद कुल्हाड़ी से वार कर दिया गया। जिससे राजेश बुरी तरह घायल हो गया। पुर निवासी संगीता की शादी करीबन 3 महीने पहले राजेश के साथ हुई थी। जिसके बाद में पूछताछ के लिए संगीता को थाने लाया गया है।

मंगलवार, 16 जुलाई 2019

रामसीन/जालोर अपने प्रेमी के साथ मिलकर अपने पति की गला घाेंटकर हत्या की विवाहिता ने

रामसीन/जालोर अपने प्रेमी के साथ मिलकर अपने पति  की गला घाेंटकर हत्या की विवाहिता ने 

murder के लिए इमेज परिणाम
रामसीन थाना क्षेत्र के अंतर्गत बोरटा सरहद में रविवार काे युवक का शव मिलने के मामले का पुलिस ने 12 घंटे में ही खुलासा कर दिया। मृतक की शिनाख्त डूंगरदान चारण के रूप में हुई, जो मूल रूप से बागाेड़ा थाना क्षेत्र के कालेटी गांव का रहने वाला था। वह मजदूरी करने व बच्चों की पढ़ाई के लिए परिवार सहित भीनमाल में लक्ष्मी माता मंदिर के पास किराए के मकान में रह रहा था। उसकी पत्नी ने अपने प्रेमी के साथ मिलकर गला घोंटकर पहले उसकी हत्या की और बाद में शव सुनसान जगह पर फेंक दिया। दोनों आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया, जबकि इस मामले में एक अन्य आरोपी मांगीलाल की पुलिस तलाश कर रही है। उल्लेखनीय है कि आरोपी मोहनसिंह पहले भी उसके साले की पत्नी के हत्या के मामले में जेल जा चुका है। इस मामले में पुलिस को सीसीटीवी फुटेज से मदद मिली और मामले की तह तक पहुंचने में सफल रही। पुलिस के अनुसार रामसीन थाना क्षेत्र के बोरटा सरहद में लेदरमेर गांव जाने वाली कच्ची सड़क के पास खाई में रविवार सुबह 11:30 बजे एक युवक की नग्नावस्था में रेत में दबा हुआ शव मिला था। पुलिस ने पहले ही दिन इसे ब्लाइंड मर्डर मानते हुए जांच शुरू की थी अाैर 12 घंटे में ही मामले का खुलासा कर दिया। पुलिस ने मृतक के हुलिए के आधार पर बोरटा एवं आसपास के गांवों के अलावा भीनमाल में पूछताछ की। साथ ही युवक का फोटो वाट्स एप व सोशल मीडिया पर भी पाेस्ट किया। इसके बाद पता चला कि जालाेर के कोतवाली थाने में इसी तरह के हुलिए के डूंगरदान पुत्र हरदान चारण निवासी कालेटी के गुम होने की रिपोर्ट शैतानदान चारण ने दर्ज कराई है। इस पर पुलिस ने जालाेर के कोतवाली थाने से जानकारी लेकर मृतक के परिजनों से संपर्क किया।
प्रेमी के साथ जालाेर अस्पताल में उपचार कराने के बहाने लाई, फिर हत्या कर मिट्टी में दबाया शव
घुंघट की अाेट में हत्यारिन बहू : रामसीन पुलिस की गिरफ्त में यह महिला ही रसाल कंवर है, जिसने महज थाेड़े से लालच में अपने प्रेमी (पास में बैठे) माेहनसिंह राव के साथ मिलकर अपने पति डूंगरदान की गला घाेंटकर हत्या कर दी।
इसी सीसीटीवी फुटेज से खुला हत्या का मामला : जालाेर अस्पताल में लगे इसी सीसीटीवी फुटेज से डूंगरदान की हत्या की अाराेपी उसकी पत्नी व उसके प्रेमी माेहनसिंह के इस शर्मनाक कृत्य का खुलासा हुअा। इलाज के बहाने पहले दाेनाें डूं्गरदान काे अस्पताल लाए अाैर बाद में माैका देखकर उसकी हत्या कर दी।
इसी सीसीटीवी फुटेज से खुला हत्या का मामला : जालाेर अस्पताल में लगे इसी सीसीटीवी फुटेज से डूंगरदान की हत्या की अाराेपी उसकी पत्नी व उसके प्रेमी माेहनसिंह के इस शर्मनाक कृत्य का खुलासा हुअा। इलाज के बहाने पहले दाेनाें डूं्गरदान काे अस्पताल लाए अाैर बाद में माैका देखकर उसकी हत्या कर दी। 

सोमवार, 15 जुलाई 2019

जालोर के कलेक्टर ने पानी की समस्या को दूर करने का शुरू किया प्रयास, हो रही सराहना

जालोर के कलेक्टर ने पानी की समस्या को दूर करने का शुरू किया प्रयास, हो रही सराहना
जालोर के कलेक्टर ने पानी की समस्या को दूर करने का शुरू किया प्रयास, हो रही सराहना
जालोर: पानी की समस्या के समाधान के लिए सालों से लगातार सरकारी योजनाएं बन रही है. लेकिन योजनाओं का सही तरीके से जमीनी स्तर पर न पहुंचना परेशानी का सबब बना हुआ है. इस समय जालोर के जिला कलेक्टर महेंद्र सोनी के शुरू किए गए प्रयास को स्थानीय लोग काफी सराहना कर रहे हैं.

जालोर के जिला कलेक्टर पानी की समस्या को दूर करने में जुट गए हैं. इस दौरान जिले के 1800 स्कूलों मे वॉटर हार्वेस्टिंग का काम तेज करने को लेकर आदेश दिए गए है. इस काम के लिए सरकार से बजट की भी मांग की गई.

आपको बता दें कि पानी की समस्या को लेकर जिला कलेक्टर ने सरकार को पत्र भी लिखा था. जिसके बाद सरकार ने जिले की पानी की समस्या को दूर करने के लिये हर संभव मदद देने का आश्वासन दिया है. पर्यावरण को सुरक्षित और संरक्षित रखने के लिए जिला कलेक्टर ने सभी सरकारी भवनों में पेड़ लगाने के भी निर्देश दिए है.बता दें, जालोर के दर्जनों गांव आज भी पानी की समस्या से जूझ रहे हैं.  कई जगह तो हालात ऐसे हैं कि एक ही तालाब से जानवर और लोग पानी को मजबूर है. जिस कारण लोगों में बीमारियां फैलने की संभावना भी बनी रहती है. स्थानीय लोगों ने उम्मीद जताई है कि जिला कलेक्टर की कोशिशें इन हालातों को बदलने में जरुर सफल होगी.

बुधवार, 12 जून 2019

*जालौर सांसद देवजी पटेल की सार्थक पहल* *कल्प वृक्ष खेजड़ी के संरक्षण एवं संवर्धन को लेकर सांसद पटेल ने केन्द्र व राज्य सरकार को लिखा पत्र*

*जालौर सांसद देवजी पटेल की सार्थक पहल*

*कल्प वृक्ष खेजड़ी के संरक्षण एवं संवर्धन को लेकर सांसद पटेल ने केन्द्र व राज्य सरकार को लिखा पत्र*

*नई दिल्ली, 12.06.2019*

जालोर सिरोही लोकसभा सांसद देवजी पटेल ने बुधवार को भारत सरकार के पर्यावरण, वन और जलवायु परिवर्तन और सूचना और प्रसारण मंत्री श्री प्रकाश  जी जावडेकर एवं राजस्थान सरकार के वन एवं पर्यावरण राज्य मंत्री सुखराम विश्नोई  को पत्र भेजकर राजस्थान का गौरव कल्प वृक्ष खेजड़ी के संरक्षण एवं संवर्धन की मांग रखी।

सांसद पटेल ने बताया कि संसदीय क्षेंत्र जालोर के ब्लाॅक सांचोर के नर्मदा नहर में स्थित दर्जनो गांवो व संसदीय क्षेत्र में राजस्थान का गौरव व कल्प वृक्ष खेजड़ी दिनो दिन लुप्त हो रही हैं। राजस्थान का राज्यवृक्ष व मरुधरा के कल्प वृक्ष से पहचानी जाने वाली खेजड़ी किसानों की सबसे बड़ी सहयोगी बनी हुई है , खेजड़ी की पत्तिया  से जैविक खाद बनता जिससे किसानों की जमीन उपजाऊ होती है। वही इसका फल सांगरी सब्जी बनाने में उपयोग आता है और अकाल के समय खेजड़ी की कोमल पत्तिया  को पशुओ  के आहार के रुप में उपयोग लिया जाता है। अब यहां खेजड़ी के संरक्षण के अभाव में खेजड़ी के पुराने पेड़ धीरे-धीरे लुप्त होते जा रहे है वही नए पौधे भी नही पनप रहे है ऐसे में खेजड़ी की प्रजाती विलुप्त होने का खतरा मंडरा रहा हैं। वही सन् 1730 में अमृता देवी सहित 363 विश्नोई  समाज के लोगो ने पेडो को बचाने  के लिए अपने प्राणो की आहुति देकर “सिर साटे रूख रहे तो भी सस्तो भी सस्तो जाण” को  सही साबित कर दिया था। आज वहीं कल्पवृक्ष खेजडी किसी रोग/बिमारी के कारण दिनो-दिन विलुप्त होती जा रही हैं।

सांसद पटेल ने पर्यावरण, वन और जलवायु परिवर्तन और सूचना और प्रसारण केन्द्रीय मंत्री श्री प्रकाश  जी जावडेकर एवं वन एवं पर्यावरण राज्य मंत्री सुखराम विश्नोई  को पत्र भेजकर क्षेंत्र में राजस्थान के कल्प वृ़क्ष खेजड़ी का वैज्ञानिको/विषेषज्ञो की विषेष टीम से द्वारा सर्वे करवाकर खेजडी संरक्षण एवं संवर्धन की मांग रखी।

गुरुवार, 15 नवंबर 2018

जालोर मतदान केन्द्र के निकट स्थित मकान में मधुमक्खियों का छत्ता हटाने को निर्वाचन विभाग ने जारी किया नोटिस


जालोर मतदान केन्द्र के निकट स्थित मकान में मधुमक्खियों का छत्ता हटाने को निर्वाचन विभाग ने जारी किया नोटिस

प्रतीकात्मक फोटो।

(   माणकमल भण्डारी   )
जालोर  प्रदेश में निर्वाचन विभाग को शांतिपूर्ण मतदान के लिए क्या-क्या जतन करने पड़ रहे हैं, इसका अंदाजा जालौर जिले की बागौड़ा तहसील के भालनी ग्राम के मतदान केन्द्र से लगाया जा सकता है। मतदान केन्द्र के निकट स्थित एक मकान में बने मधुमक्खी का छत्ता हटाने को नोटिस जारी किया है। जबकि मकान मालिक स्वयं को इसे हटाने में अपने हाथ खड़े कर दिए है। यह नोटिस सोशल मीडिया पर बहुत चर्चित हो रहा है।


तहसीलदार और सहायक निर्वाचन अधिकारी ने मतदान केन्द्र के निकट के मकान मालिक मालाराम माली को एक नोटिस जारी किया है। इस नोटिस में कहा गया है कि उन्होंने जब भालनी मतदान केन्द्र का निरक्षण किया तो पता चला कि आपके मकान पर मधुमक्खियों का छत्ता लगा हुआ है। 7 दिसम्बर को विधानसभा चुनाव के लिए मतदान होना है।



मतदान के दौरान मतदाताओं की भीड़ भी रहेगी। इस दौरान यदि मधुमक्खियों ने मतदाताओं पर आक्रमण किया तो मतदान प्रभावित होगा तथा अनहोनी घटना घटित हो सकती है। इसलिए तीन दिन में मकान से मधमुक्खियों का छत्ता हटाकर निर्वाचन विभाग को सूची किया जाए।



छत्ता हटाने का खर्चा मकान मालिक स्वयं को वहन करना होगा। यदि मधुमक्खियों का छत्ता नहीं हटाया जाता है तो अनहोनी की जिम्मेदारी आपकी होगी। यह नोटिस 14 नवम्बर को जारी किया गया है। मकान मालिक का कहना है कि छत्ता हटाने में वह सक्षम नहीं है। यदि प्रशासन चाहे तो अपने स्तर पर इसे हटवा सकता है। 

शनिवार, 10 जून 2017

जालोर रंगाला ग्राम में रात्रि चैपाल का आयोजन जिला कलक्टर ने दिया मौके पर समस्याओ का समाधान करने के निर्देश



जालोर रंगाला ग्राम में रात्रि चैपाल का आयोजन

जिला कलक्टर ने दिया मौके पर समस्याओ का समाधान करने के निर्देश



जालोर 10 जून- जिला कलक्टर एल.एन.सोनी की अध्यक्षता में शुक्रवार को बागोड़ा तहसील के रंगाला ग्राम पंचायत में जिला स्तरीय रात्रि चैपाल आयोजित हुई जिसमें जिला कलक्टर ने मौके पर चैपाल में ही समस्याओं का समाधान करने के अधिकारियों को निर्देश दिए।

रात्रि चैपाल में जिला कलक्टर एल.एन.सोनी ने प्राप्त परिवेदनाओं पर सम्बन्धित विभाग के अधिकारियों को चैपाल में ही चर्चा कर इनका समाधान करने के निर्देश दिए तथा मौके पर समाधान होने वाले प्रकरणों का निस्तारित किया गया। चैपाल में राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा योजना के लिए सर्वाधिक अपीलें प्राप्त हुई जिनके शीघ्र निस्तारण करने के निर्देश दिये गये । ग्रामीण मंगनाराम ने जिला कलक्टर के समक्ष उपस्थित होकर परिवेदना रखी कि उसकेे दो पोत्रों को पालनहार योजना का लाभ उसके पुत्रा के मृत्यु प्रमाण पत्रा के अभाव में नहीं मिल पा रहा हैं जिस पर जिला कलक्टर ने सम्बन्धित अधिकारी को मृत्यु प्रमाण पत्रा जारी कर पालनहार योजना का लाभ दिलाने के निर्देश दिए। जिला कलक्टर ने खोखा ग्राम के ग्रामीणों द्वारा जलदाय विभाग के ट्यूबवैल की मोटर खराब हो जाने के बारे मे अवगत करवाने पर उसको तुरन्त दो दिन में ठीक करने के विभागीय अधिकारियांे को निर्देश दिए। चैपाल में प्रधानमंत्राी योजना के तहत लाभ दिलवाने, विशेष योग्यजन प्रमाण पत्रा बनवाने सहित विभिन्न समस्याओं का समाधान किया गया।

चैपाल में ग्रामीणों द्वारा बैंकों से ना बकाया प्रमाण पत्रा लेने में आ रही परेशानी के बारे में अवगत करवाने पर जिला कलक्टर ने बैंक अधिकारियों को ना बकाया प्रमाण पत्रा देने के निर्देश दिए। ग्रामीणों द्वारा विद्युत के ढीले तारों की समस्या से अवगत करवाने पर जिला कलक्टर ने विद्युत विभाग को सात दिवस में इस समस्या का समाधान करने तथा राजकीय उच्च प्राथमिक विद्यालय के पास बिजली के तारों को ऊंचा उठाने व घरेलू विद्युत कनेक्शन के नीचे लटक रहे तारों को भी क्लैम्प लगाकर ऊपर उठाने के निर्देश दिए। जिला कलक्टर ने सोबड़ावास ग्राम के जो छात्रा-छात्राएं रंगाला ग्राम में पढ़ने के लिए आते हैं उन छात्राओं को साइकिल दिलवाने व छात्रों को बीस रूपये प्रतिदिन किराया राशि दिलवाने के जिला शिक्ष अधिकारी को निर्देश दिए। चैपाल में जिला कलक्टर एल.एन.सोनी ने राज्य सरकार की विभिन्न फ्लैगशिप योजनाओं व विभागीय योजनाओ की जानकारी देते हुए उनका अधिक से अधिक लाभ लेने का आग्रह किया। भीनमाल पंचायत समिति के प्रधान धुखाराम पुरोहित ने उपस्थित ग्रामवासियों को राज्य सारकार की महत्वूपर्ण योजनाओं के बारे में विस्तृत जानकारी देते हुए इनका अधिक से अधिक लाभ लेने का आग्रह किया।

चैपाल में रंगाला में आंगनवाड़ी केन्द्र भवन के जर्जर होने पर मरम्मत के लिए 65 हजार रूपये की राशि स्वीकृति की जानकारी की गई। इसी प्रकार बिजलिया ग्राम में आंगनवाड़ी भवन नहीं होने से भवन निर्माण के लिए 5 लाख रूपयों की राशि की स्वीकृति दी गई तथा भवन की भूमि के लिए ग्राम सेवा समिति के पूर्व अध्यक्ष हड़मताराम चैधरी ने बिजलिया ग्राम में आंगनवाड़ी भवन के लिए भूमि देने की सहमति दी जिस पर भामाशाह का सांफा बांधकर स्वागत किया गया। महिला एवं बाल विकास विभाग की उप निदेशक ने ग्रामीणों से पूर्व शिक्षा के लिए बच्चों को आंगनवाड़ी केन्द्रों में भेजने का आग्रह किया। चैपाल में भामाशाह रामुराम पुत्रा मांगाराम चैधरी ने आंगनवाड़ी केन्द्र के छात्रा-छात्राओं के लिए पोशाक व बैग वितरण की व्यवस्था की जिन्हें जिला कलक्टर एल.एन.सोन व भीनमाल प्रधान धुखाराम पुरोहित ने आंगनवाड़ी छात्रा-छात्राओं को वितरित किया गया तथा भामाशाह का बहुमान किया गया।

चैपाल में ग्रामीणों द्वारा रंगाला ग्राम में टोगडिया नाड़ी में पानी की समस्या से अवगत करवाने पर भीनमाल पंचायत समिति के प्रधान धुखाराम पुरोहित ने इस क्षेत्रा में नया ट्यूबवेल खुदवाने के लिए बजट शीघ्र स्वीकृत करवाकर पानी की समस्या का स्थानीय समाधान करने का आश्वासन दिया। उप स्वास्थ्य केन्द्र भवन की मरम्मत एवं चार दिवारी की मांग पर सरपंच ठाकराराम ने भवन मरम्मत करवाने व चारी दिवारी के स्थान पर भवन के चारों ओर फैन्सिंग शीघ्र करवाने का आश्वासन दिया।

इस अवसर पर बागोड़ा उपखण्ड अधिकारी सुश्री रेणु सैनी सहित विभिन्न जिला स्तरीय व ब्लाॅक स्तरीय अधिकारी तथा बड़ी संख्या में ग्रामीण मौजूद थे।

----000----

गुरुवार, 8 जून 2017

जालोर जिला स्तरीय सम्पर्क समाधान शिविर में 15 परिवेदनाएॅ प्रस्तुत



जालोर जिला स्तरीय सम्पर्क समाधान शिविर में 15 परिवेदनाएॅ प्रस्तुत


जालोर 8 जून - जिला प्रमुख डा. वन्नेसिंह गोहिल एवं अतिरिक्त जिला कलेक्टर नरेश बुनकर की उपस्थिति में जिला स्तरीय सम्पर्क समाधान शिविर सम्पन्न हुआ जिसमें 15 व्यक्तियों ने अपनी परिवेदनाएॅ प्रस्तुत की जिन्हे मौके पर सुनते हुए 3 प्रकरणों का निस्तारण किया गया।

जिला मुख्यालय पर स्थित अटल सेवा केन्द्र में गुरूवार को मध्यान्ह में जिला स्तरीय राजस्थान सम्पर्क समाधान शिविर सम्पन्न हुआ जिसमें अतिरिक्त जिला कलेक्टर नरेश बुनकर ने समिति में दर्ज 15 परिवादियों की समस्याओं को सुनते हुए सम्बन्धित विभाग के अधिकारियों को आवश्यक निर्देश दिये। समीक्षा के दौरान 3 प्रकरणों का निस्तारण किया गया।

अतिरिक्त जिला कलेक्टर ने शिविर में उपस्थित जिला स्तरीय अधिकारियों तथा जिले की सभी पंचायत समिति मुख्यालय पर स्थित अटल सेवा केन्द्रों में उपस्थित अधिकारियों को प्रकरणों की समीक्षा के दौरान निर्देशित किया कि वे सम्पर्क समाधान पोर्टल में दर्ज मामलों में प्रथम प्राथमिकता से यथेष्ट कार्यवाही करें। उन्होनें 60 दिवस की अवधि से अधिक लम्बित प्रकरणों तथा निस्तारित मामलों का भौतिक सत्यापन किये जाने के भी निर्देश दियें।

शिविर में मुख्य कार्यकारी अधिकारी हरिराम मीना, मनोनीत सदस्य नरपतसिंह सार्वजनिक निर्माण विभाग के अधीक्षण अभियन्ता एन.के. माथुर एवं जलदाय विभाग के अधीक्षण अभियन्ता कमलजीत सहित विभिन्न जिला स्तरीय अधिकारी आदि उपस्थित थें।

---000---

सतर्कता समिति में 1 प्रकरण का निपटारा

जालोर 8 जून - जिला स्तरीय अटल सेवा केन्द्र में गुरूवार को जिला जन अभियोग एवं सतर्कता समिति की बैठक सम्पन्न हुई जिसमें 6 प्रकरणों की समीक्षा के उपरान्त एक मामले का निस्तारण किया गया।

जिला प्रमुख डा. वन्नेसिंह गोहिल एवं अतिरिक्त जिला कलेक्टर नरेश बुनकर की उपस्थिति में आयोजित जिला जन अभियोग एवं सतर्कता समिति की बैठक में विभिन्न विभागों से सम्बन्धित समिति में दर्ज 6 प्रकरणोें की विस्तार से समीक्षा की गई तथा समीक्षा के उपरान्त जल संसाधन से सम्बन्धित एक प्रकरण का निपटारा किया गया। बैठक में समिति के सदस्य नरपतसिंह अरणाय, भूबाराम व महिपालसिंह सहित विभिन्न विभागों के अधिकारी उपस्थित थें।

----000---

एमजेएसए में सहयोग देने वाले दानदाताओं का होगा सम्मान

जालोर 8 जून - जिले में मुख्यमंत्राी जल स्वावलम्बन अभियान के द्वितीय चरण के तहत दस हजार से अधिक राशि देने वाले 25 दानदानताओं व संस्थाओं का 9 जून गुरूवार को जिला परिषद के सभागार में सम्मान किया जायेगा।

मुख्य कार्यकारी अधिकारी हरिराम मीना ने बताया कि जिले में मुख्यमंत्राी स्वावलम्बन अभियान के द्वितीय चरण के अन्तर्गत दस हजार से अधिक राशि का जन सहयोग देने वाले 25 दानदाताओं व संस्थाओं को गुरूवार को जिला परिषद के सभा कक्ष में प्रातः 10.00 बजे प्रमाण-पत्रा देकर सम्मानित किया जायेगा। सम्मानित होने वालों में श्री सुन्धा माता ट्रस्ट जसवन्तपुरा, फैना स्टोन, महादेव ग्रेनाइट, मातेश्वरी ग्रेनाइट, राॅक एण्ड ब्लाॅक एक्सपोर्ट, हन्ना स्टोन, भोजानी मिल्स एण्ड मिनल्स, मेहर स्टोन, अभिनव अल्का माइनिंग, अभिनव ग्रेनी मार्मो, विनायक स्टोन, विनीत मिनीरल्स, विनीत मिनेरल्स, श्री नाथ स्टोन, मोहित मिनरेल्स, राधिका ग्रेनाइट एण्ड मार्बल, बना नवाज मिनरेलस, श्री नाथ ग्रेनाइट, कोयल ग्रेनाइट, नारणावास सरपंच सुश्री सुख कंवर, जागनाथ मठ के महन्त महेन्द्र भारती महाराज, रूप श्री, राजेन्द्र सिंह, रघुरतन पैलेस व बागरा के हडमतसिंह को सम्मानित किया जायेगा।

---000---

महिलाओं के लैंगिक उत्पीड़न की गठित समिति का प्रशिक्षण गुरूवार को

जालोर 8 जून - जिले में महिलाओं के कार्यस्थल पर लैंगिक उत्पीड़न के सम्बन्ध मंे गठित स्थानीय एवं आन्तरिक शिकायत समितियों के अध्यक्ष व सदस्यों तथा ब्लाॅक के नोडल अधिकारियो का 9 जून गुरूवार को प्रातः 10.30 बजे कलेक्टेªट सभागर में एक दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम का आयोजन किया जायेगा।

जिला कलक्टर एल.एन.सोनी ने बताया कि जिले में महिलाओं का कार्यस्थल पर लैंगिक उत्पीड़न (निवारण, प्रतिषेध एवं प्रतितोष) अधिनियम, 2013 के अन्तर्गत जिले में गठित स्थानीय एवं आन्तरिक शिकायत समितियों के अध्यक्ष व सदस्यों तथा ब्लाॅक के नोडल अधिकारियों का एक दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम 9 जून गुरूवार को कलेक्टेªट सभागार में आयोजित होगा।

---000---

वित्तीय साक्षरता सप्ताह के तहत सांफाडा मंे शिविर का आयोजन

जालोर 8 जून - वित्तीय साक्षरता सप्ताह के तहत साख परामर्श केन्द्र जालोर द्वारा सांफाड़ा के अटल सेवा केन्द्र में साक्षरता शिविर का आयोजन किया गया जिसमें विभिन्न प्रकार की जानकारी दी गई।

वित्तीय साक्षरता एवं साख परामर्श केन्द्र के परामर्शदाता बी.सी.शर्मा ने बताया कि शिविर में मुख्य अतिथि के नाते नाबार्ड के डी.डी.एम. जितेन्द्र मीना उपस्थित रहे तथा कार्यक्रम की अध्यक्षता मार्गदर्शी बैंक अधिकारी एम.एस.राठौड़ ने की। उन्होनें बताया कि कार्यक्रम में उपस्थित लोगों को बैंक की नवीनतम योजनाओं सहित केवाईसी ऋण अनुशासन पालन, शिकायत निवारण एवं डिजिटल बैकिंग, डिजिटल बैंकिंग में मोबाईल बैंकिंग, भीम एप, स्टार 99 प्लस, एसबीआई बडी आदि की जानकारी दी गई वही प्रधानमंत्राी जीवन ज्योति बीमा योजना, प्रधानमंत्राी सुरक्षा बीमा योजना व अटल पेंशन योजना की पूर्ण जानकारी दी एवं इसका लाभ उठाने का परामर्श दिया।

शिविर में उपथित लोगों को आज के परिपेक्ष्य में भ्रामक एवं ठगीपूर्ण फोन से सावधान रहने की समझाईश करते हुए मोबाईल धारकों एवं एटीएम धारकों को बताया कि बैंक की शाखाओं से इस तरह के फोन नहीं किए जाते हैं इसलिए किसी को एटीएम पिन नम्बर, आधार नम्बर आदि गोपनीय जानकारी नहीं बताये तथा फर्जी काॅल आने पर सीधे बैंक से सम्पर्क करें। कार्यक्रम में विभिन्न प्रकार की प्रचार सामग्री व पेम्पलेट आदि का वितरण किया गया। इस अवसर पर बैक के बीसी सहित विभिन्न ग्रामीणजन एवं युवा उपस्थित थें।

बुधवार, 7 जून 2017

जालोर श्रमदान से सफल होते है मन वांछित कार्य- कमसा मेघवाल

जालोर श्रमदान से सफल होते है मन वांछित कार्य- कमसा मेघवाल

जालोर 7 जून - जिले की प्रभारी मंत्राी श्रीमती कमसा मेघवाल ने कहा कि हमारी संस्कृति एवं परम्परा सदैव से श्रमदान पर आधारित रही हैं तथा श्रमदान करने से हम सब के मन वांछित कार्य सफल होते रहे हैं इसलिए हम सब को गांव के तालाब को सदैव स्वच्छ व सुन्दर रखने की दृष्टि से कार्य कर मुख्यमंत्राी जल स्वावलम्बन अभियान में अपनी सक्रिय सहभागिता निभानी होगी।

जालोर जिले की प्रभारी मंत्राी श्रीमती कमसा मेघवाल बुधवार को जालोर पंचायत समिति के रेवत ग्राम में मुख्यमंत्राी जल स्वावलम्बन अभियान के तहत मुख्य तालाब के श्रमदान अवसर पर उपस्थित ग्रामीणजनों को सम्बोधित कर रही थी। समारोह में जालोर जिले के प्रभारी सचिव कंुजीलाल मीना, जिला कलक्टर एल.एन. सोनी, पुलिस अधीक्षक विकास शर्मा एवं जालोर प्रधान संतोष राणा भी उपस्थित थी। समारोह में प्रभारी मंत्राी कमसा मेघवाल ने कहा कि राज्य की मुख्यमंत्राी श्रीमती वसुन्धरा राजे ने जल के संरक्षण को इंगित करते हुए मुख्य मंत्राी जल स्वावलम्बन अभियान प्रारभ्भ किया है क्यांेकि महिलाओं की प्रमुख चिन्ता सदैव से पानी की ही रही है तथा इसी चिन्ता को ध्यान में रखते हुए यह अभिनव कार्य चलाया जा रहा है। उन्होंने कहा कि हमारी संस्कृति व परम्परा श्रमदान की रही है। प्रमुख तीज त्यौहारों पर गांव के तालाब की खुदाई गांव की महिलाएं व लोग करते आयें है क्योंकि गांव का तालाब व घर की मटकी का खाली रहना अशुभ माना गया है वही श्रमदान करने ने हमारी सभी मन वांछित मनोकामनाएॅ पूर्ण होती रही है इसलिए श्रमदान की भावना को बनाये रखना होगा।

प्रभारी मंत्राी ने कहा कि देश के लोकप्रिय प्रधानमंत्राी नरेन्द्र मोदी ने स्वच्छ भारत अभियान के तहत घर-घर शौचालय बनाये जाने एवं खुले में शौच से मुक्ति के लिए अभिनव कार्य प्रारभ्भ किया है तथा इसी अभियान के तहत रेवत ग्राम भी ओडीएफ हुआ है लेकिन ग्रामवासियों का भी कर्तव्य है कि अपनी बेटी व बहु की लाज शर्म की रक्षा करने के लिए अपने घर पर बने शौचालयों का ही उपयोग कर इसे ओडीएफ बनाये रखना होगा। उन्होनें मुख्य मंत्राी राजश्री योजना का जिक्र करते हुए कहा कि मुख्यमंत्राी ने बेटी के जन्म से लेकर उसके पढने लिखने एवं शादी के योग्य होने तक 50 हजार रूपयों तक आर्थिक सहायता राशि प्रदान करने का अभिनव कार्य प्रारभ्भ किया है इसलिए हम सब को बेटी बचाओं-बेटी पढाओं को बढ़ावा देने के साथ ही सरकार द्वारा संचालित जन कल्याणकारी योजनाओं एवं कार्यक्रमों की पात्रा लोगों को जानकारी देनी होगी तभी योजनाएँ अधिक सार्थक सिद्ध हो सकेगी।

समारोह में जिले के प्रभारी सचिव कंुजीलाल मीना ने देहाती भाषा में उपस्थित ग्रामीणजनों से सीधे रूबरू होते हुए कहा कि आज के श्रमदान में बच्चों, महिलाओं एवं बुर्जग लोगो ने बढ़-चढ़ कर श्रमदान किया है वही प्रभारी मंत्राी से लेकर जिला कलक्टर, पुलिस अधीक्षक एवं जिला स्तरीय अधिकारियों तथा ग्रामीणजनों ने भी तालाब की खुदाई के लिए अपना-अपना पसीना बहाया है तथा यह पसीना कभी व्यर्थ नहीं जायेगा लेकिन गांव के लोगों को अपने घर में बेटी होने पर 2 पेड़ एवं बेटा होने पर कम से कम 1 पेड इस तालाब के किनारे लगाना होगा तथा वन विभाग ग्राम को निःशुल्क पौधें उपलब्ध करवायेगा। उन्होनें कहा कि गांव का प्रमुख तालाब एक आदर्श तालाब बनेगा तब मुख्यमंत्राी के संभावित दौरे के दौरान इस ग्राम का अवलोकन करवाया जायेगा। उन्होंने अपने सेवाकाल के अनेक प्रंसग सुनाते हुए कहा कि पूर्व में हमारे बुर्जग घर से दूर शौच के लिए जाते थे लेकिन आज समय बदल गया है इसलिए होनी अनहोनी को ध्यान में रखते हुए घर में बने शौचालयों का ही उपयोग करना होगा।

इस अवसर पर जिला कलक्टर एल.एन. सोनी ने कहा कि मुख्यमंत्राी जल स्वावलम्बन अभियान के द्वितीय चरण के तहत ग्राम के इस तालाब के कार्य को स्वीकृत किया गया है जिस पर 2 लाख 60 हजार रूपयों की राशि व्यय की जानी थी लेकिन सभी के सहयोग से श्रमदान कर इस राशि को बचाया गया है तथा अब 37 लाख लीटर जल का अतिरिक्त सृजन होगा। उन्होंने कहा कि तालाब का पानी ग्रामीणजनों के पीने के उपयोग में आये इसलिए इस दिशा में ग्रामीणजनों को ही सकारात्मक सोच के साथ इसकी स्वच्छता को बनाये रखना होगा तथा पशुओं के लिए इसके पास ही अलग से व्यवस्था की जायेगी। उन्होने रेवत ग्राम के ओडीएफ घोषित होने पर उपस्थित ग्रामीणजनों को बधाई देते हुए कहा कि बहु बेटियों की इज्जत को ध्यान में रखते हुए घर पर बने शौचालयों का ही उपयोग करें।

समारोह में जिला परिषद के अधिशाषी अभियन्ता रितेश सिंघवी ने जल स्वावलम्बन अभियान की जानकारी देते हुए कहा कि द्वितीयचरण में जिले की 34 ग्राम पंचायतों के 76 ग्रामों में यह कार्य संचालित किया जा रहा है जहा पर 6 हजार 710 कार्यो पर 48 करोड की राशि व्यय की जायेगी। समारोह के अन्त में ग्राम के सरपंच भंवरसिंह ने आभार ज्ञापित किया।

इस अवसर पर उपवन संरक्षक सुश्री अनिता, अतिरिक्त जिला कलक्टर नरेश बुनकर, जिला परिषद के मुख्य कार्यकारी अधिकारी हरिराम मीना, जालोर उपखण्ड अधिकारी राजेन्द्र सिंह, उप पुलिस अधीक्षक दुर्गसिंह राजपुरोहित, जालोर तहसीलदार सुश्री ममता लहुआ, विकास अधिकारी सुरेश कविया, जिला परिषद के सदस्य आम्बाराम एवं मंगलसिंह सिराणा तथा पंचायत समिति सदस्य राणसिंह व श्रीमती मंजू देवासी सहित बडी संख्या में जिला स्तरीय अधिकारी एवं ग्रामीणजन उपस्थित थें।

-----000----

प्रभारी मंत्राी व सचिव ने तगारी भरकर तालाब की पाल पर डाली मिट्टी
जालोर 7 जून - जालोर जिले की प्रभारी मंत्राी श्रीमती कमसा मेघवाल एवं प्रभारी सचिव कंुजीलाल मीना ने रेवत ग्राम में बुधवार को प्रातः आयोजित श्रमदान कार्यक्रम में भाग लिया तथा तालाब परिसर में विभिन्न समूहों में श्रमदान कर रहे लोगों का होसला अफजाई करते हुए तगारों में मिट्ी भरी तथा अपने सिर पर उठाकर उसे किनारे पर डाली।

मुख्य मंत्राी जल स्वावलम्बन अभियान के द्वितीय चरण के तहत जालोर पंचायत समिति क्षेत्रा के रेवत ग्राम में बुधवार को प्रातः विशाल श्रमदान कार्यक्रम का आयोजन किया गया जहाँ पर प्रातः 6 बजे से ही ग्रामीण स्त्राी पुरूषों, बच्चों, अधिकारियों व पुलिस कर्मियों ने अलग-अलग समूह में कार्य बांटकर श्रमदान किया। जिले की प्रभारी मंत्राी श्रीमती कमसा मेघवाल बुधवार को प्रातः 9.00 बजे रेवत ग्राम के मुख्य तालाब पर पहुची तथा उन्होनें सर्वप्रथम ग्राम की महिलाओं द्वारा किये जा रहे श्रमदान स्थल पर पहुचकर श्रमदान किया तथा श्रमदान कर रही महिलाओं से उनकी कुशलता एवं ग्राम के सम्बन्ध में जानकारी ली तत्पश्चात् उन्होनें तालाब के दूसरे किनारे पर महिला व पुलिस कर्मियों द्वारा किये जा रहे श्रमदान का अवलोकन कर श्रमदान भी किया। प्रभारी मंत्राी एवं सचिव ने जिला स्तरीय अधिकारियों के समूह, ग्राम के बुर्जग व युवाओं के समूह तथा बच्चों के समूह का भी अवलोकन करते हुए उनकी हौसला अफजाई की। श्रमदान के दौरान जिला कलक्टर एल.एन. सोनी एवं पुलिस अधीक्षक विकास शर्मा सहित सभी अधिकारियों ने निर्धारित कार्यक्रम के तहत श्रमदान किया।

इस अवसर पर जालोर प्रधान सुश्री संतोष राणा, अतिरिक्त जिला कलेक्टर नरेश बुनकर, मुख्य कार्यकारी अधिकारी हरिराम मीना, जालोर उपखण्ड अधिकारी राजेन्द्र सिंह, उप पुलिस अधीक्षक दुर्गसिंह राजपुरोहित, रेवत सरपंच भंवरसिंह, वाटर शेड के अधीक्षण अभियन्ता दिलीप वर्मा, सार्वजनिक निर्माण विभाग के अधीक्षण अभियन्ता एन.के. माथुर, जलदाय विभाग के अधीक्षण अभियन्ता कमलजीत एवं डिस्काॅम के अधीक्षण अभियन्ता बी.एल. दहिया सहित सभी विभागों के अधिकारी एवं रेवत ग्राम के बडी संख्या में स्त्राी पुरूष उपस्थित थें।

----000---

जिला कलक्टर के निर्देशन में जालोर से बसों में बैठकर रेवत गये अधिकारी
जालोर 7 जून -मुख्यमंत्राी जल स्वावलम्बन अभियान के तहत रेवत में आयोजित हुए विशाल श्रमदान कार्यक्रम में अभिनव तरीका अपनाया गया तथा कलेक्ट्रेट परिसर से जिला कलेक्टर एल.एन. सोनी एवं पुलिस अधीक्षक सहित विभिन्न जिला स्तरीय अधिकारी अपने-अपने सरकारी वाहनों को छोड़कर बकायदा बसों में बैठे तथा रेवत ग्राम पहुँचें।

मुख्य मंत्राी जल स्वावलम्बन अभियान के तहत बुधवार को आयोजित श्रमदान कार्यक्रम को इस बार अभिनव तरीके से आयोजित किया गया तथा जिला कलेक्टर एल.एन. सोनी के दिशा निर्देशन में पूर्व कार्यक्रम के अनुसार सभी जिला स्तरीय अधिकारी प्रातः 6.00 बजे कलेक्ट्रेट परिसर पहुचें जहाॅ से उनके नेतृत्व में सभी अधिकारी बस में बैठकर रेवत पहुचें तथा श्रमदान के उपरान्त पुनः बसों में बैठकर जालोर लौटे।

----000---

500 से अधिक लोगों ने श्रमदान में लिया हिस्सा, बच्चों से लेकर वृद्ध लोगों में उत्साह
जालोर 7 जून- मुख्यमंत्राी जल स्वावलम्बन अभियान के तहत रेवत ग्राम में आयोजित विशाल श्रमदान कार्यक्रम में 500 से अधिक लोगो ने श्रमदान कर 2 लाख 60 हजार रूपयों की राशि की बचत की।

मुख्य मंत्राी जल स्वावलम्बन अभियान के तहत बुधवार को रेवत ग्राम में आयोजित विशाल श्रमदान कार्यक्रम में 500 से अधिक अधिकारियों एवं ग्रामीणजनों ने श्रमदान किया वही ग्राम में स्थित बच्चों से लेकर बूढे लोगों ने उत्साह व उंमग से श्रमदान कार्यक्रम को ऊँचाईया दी। श्रमदान में 150 जिला स्तरीय व ब्लांक स्तरीय अधिकारी, 150 पुलिस के अधिकारी व जवान तथा 200 से अधिक रेवत ग्राम के महिलाओं, पुरूषों एवं बच्चों ने श्रमदान किया जिससे उक्त कार्यक्रम पर स्वीकृत की गई 2 लाख 60 हजार रूपयों की राशि की बचत हुई जिसे नियमानुसार पुनः राज्य कोष में जमा करवाया जायेगा।

----000---

रेवत के तालाब में अब 37 लाख लीटर अतिरिक्त पानी की भराव क्षमता बढ़ी
जालोर 7 जून - जालोर पंचायत समिति क्षेत्रा के रेवत ग्राम में सम्पन्न हुए श्रमदान व नवीनीकरण कार्य के बाद मुख्य तालाब में 37 लाख लीटर जल की भराव क्षमता का अतिरिक्त सृजन हो सकेगा जोकि ग्रामीणजनों के लिए बहुउपयोगी साबित होगा।

----000---

सोमवार, 5 जून 2017

जालोर जिला कलेक्टर सोनी के निर्देशन मे कार्यालयों का औचक निरीक्षण



जालोर जिला कलेक्टर सोनी के निर्देशन मे कार्यालयों का औचक निरीक्षण

जालोर 5 जून - जिला कलेक्टर एल.एन. सोनी के निर्देशन में गठित दलों द्वारा सोमवार को जिला एवं ब्लाॅक मुख्यालय के सरकारी कार्यालयों को आकस्मिक निरीक्षण किया गया।

जिला कलेक्टर एल. एन. सोनी ने बताया कि सरकारी कार्मिकों मे कार्य के प्रति गति लाने और कार्यालय मे अनुपस्थिति पर अंकुश लगाने के उद्देश्य से सोमवार को जिला मुख्यालय एवं ब्लाॅक पर स्थित जनस्वास्थ्य अभियांत्रिकी विभाग एवं चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग के कार्यालयों का टीमें गठित कर औचक निरीक्षण किया गया। जिसके तहत जन स्वास्थ्य अभियांत्रिकी विभाग के अधीक्षण अभियंता कार्यालय, अधिशाषी अभियंता कार्यालय , नर्मदा प्रोजेक्ट के विभिन्न कार्यालयों एवं जिले के विभिन्न ब्लाॅकों पर स्थित सहायक अभियंता कार्यालयों समेत कुल 21 कार्यालयों का औचक निरीक्षण किया गया । जिसमे 17 अधिकारी एवं 37 कार्मिकों सहित कुल 54 कार्मिक अनुपस्थित पाये गये।

इसी प्रकार चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग के मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी कार्यालय, जिला प्रजनन व शिशु स्वास्थ्य अधिकारी कार्यालय एवं जिले के विभिन्न ब्लाॅकों मे स्थित बी.सी.एम.ओ. कार्यालयों सहित कुल 10 कार्यालयों का टीमों द्वारा औचक निरीक्षण किया गया । जिसमे 4 अधिकारी एवं 45 कर्मचारी सहित कुल 49 कार्मिक अनुपस्थित पाये गये । गठित टीमों द्वारा कार्यालय मे संधारित मूवमेंट रजिस्टर को भी चैक किया गया जिसमे से 10 कार्यालयों मे मूवमेंट रजिस्टर का संधारण नही होना पाया गया । टीम द्वारा जिन विभागों मे मूवमेंट रजिस्टर संधारित नही हो रहे है उन्हे संधारित करने के निर्देश दिये गये।

जिला कलेक्टर सोनी ने कहा कि अनुपस्थित पाये जाने वाले अधिकारी/कार्मिकों के विरूद्ध नियमानुसार विभागीय कार्यवाही अमल मे लाई जायेगी साथ ही उन्होने सभी विभागों के अधिकारियों को मूवमेंट रजिस्टर संधारित करने के सख्त निर्देश दिये । उन्होने कहा कि कार्मिक कार्यालय मे समय पर उपस्थित हो तथा कार्यालय समय मे कार्यालय मे आने वाले आम जन की सहायता को तत्पर रहे। उन्होने कहा कि इसी प्रकार अन्य विभागों मे भी औचक निरीक्षण की कार्यवाही कर जिले की व्यवस्था एवं कार्यप्रणाली मे सुधार लाया जायेगा।

----000---

जिला स्तरीय सम्पर्क समाधान शिविर गुरूवार को

जालोर 5 जून - जिला स्तरीय सम्पर्क समाधान शिविर का आयोजन 8 जून गुरूवार को कलेक्ट्रेट कार्यालय के अटल सेवा केन्द्र में किया जायेगा।

जिला कलक्टर ने बताया कि राज्य सरकार के निर्देशानुसार आम जन की परिवेदनाओं की सुनवाई तथा समस्याओं के त्वरित एवं सकारात्मक समाधान के लिये संपर्क समाधान के तहत 8 जून गुरूवार को अपरान्ह 2 बजे जिला कलेक्ट्रेट कार्यालय के अटल सेवा केन्द्र पर जिला स्तरीय सम्पर्क समाधान शिविर व तत्पश्चात् जिला जन अभाव अभियोग एवं सतर्कता समिति की मासिक बैठक भी सम्पन्न होगी ।

----000----

लाॅटरी के माध्यम से किया पुस्तकें प्राप्ति की तिथि का निर्धारण
जालोर 5 जून - राजस्थान राज्य पाठ्यपुस्तक वितरण केन्द्र जालोर की ओर से सोमवार को लाॅटरी निकालकर पंजीकृत पुस्तक विक्रेताओं के लिए पुस्तकें प्राप्ति की तिथि का निर्धारण किया।

रा.र.पा.प.वितरण केन्द्र के प्रबन्धक मंगलसिंह बालोत ने बताया कि राजस्थान राज्य पाठ्यपुस्तक मंडल राजस्थान-जयपुर के निर्देशानुसार 5 जून सोमवार को उपस्थित 6 विक्रेताओं के समक्ष लाॅटरी निकालकर पंचायत समितिवार पुस्तकें प्राप्त करने की तिथि का निर्धारण किया गया हैं जिसके तहत सायला पंचायत समिति के समस्त पुस्तक विक्रेताओं को 7 जून को, सांचैर के पुस्तक विक्रेताओं को 8 जून को, भीनमाल के पुस्तक विक्रेताआं को 9 जून को, जसवन्तपुरा व आहोर पंचायत समिति के पुस्तक विक्रेताओं को 13 जून को तथा जालोर पंचायत समिति के पुस्तक विक्रेताओं को 14 व 15 जून को बिक्री के लिए पुस्तकें दी जायेगी।

---000----

ई-मित्रा संचालकों की एक दिवसीय प्रशिक्षण कार्यशाला सम्पन्न

जालोर 5 जून - सूचना प्रोद्योगिकी एवं संचार विभाग द्वारा जिले के ग्रामीण व शहरी क्षेत्रों में स्थित ई-मित्रा कियोस्क संचालकों की एक दिवसीय प्रशिक्षण कार्यशाला जालोर पंचायत समिति के अटल सेवा केन्द्र में सम्पन्न हुई।

सूचना प्रोद्योगिकी एवं संचार विभाग राजस्थान-जयपुर के निर्देशानुसार जिले के ग्रामीण एवं शहरी क्षेत्रों में स्थित ई-मित्रा कियोस्क के संचालकों को ई-मित्रा के नए पोर्टल तथा विभिन्न प्रकार की सरकारी एवं गैर सरकारी सेवाओं का प्रशिक्षण दिये जाने के लिए जालोर पंचायत समिति के अटल सेवा केन्द्र में सोमवार को एक दिवसीय कार्यशाला आयोजित हुई जिसमें ई-मित्रा धारको को नये एसएसओ पोर्टल के माध्यम से लाॅगइन करने से लेकर विभिन्न सेवाओं को आमजन तक पहुंचाने की जानकारी दी गई। प्रशिक्षण के दौरान मास्टर ट्रेनर भवानी सिंह व वक्रांगी के ब्लाॅक समन्वयक रतनसिंह ने ई-मित्रा की विभिन्न सेवाओं के रूप में नया भामाशाह नामांकन, भामाशाह संशोधन, श्रमिक पंजीयन, बेरोजगारी भत्ते के लिए आवेदन, राशन कार्ड, पेंशन सत्यापन, जाति-मूल प्रमाण पत्रा, पालनहार नामांकन एवं सत्यापन की विस्तृत जानकारी दी। समाज कल्याण विभाग के कार्मिक लकमाराम भाटी ने दिव्यांग चयन और सहयोग उपहार योजना, विधवा पुत्राी विवाह, छात्रावास फाॅर्म एवं विभिन्न जन कल्याणकारी योजनाओं की जानकारी दी।

इस अवसर पर सीएससी के जिला समन्वयक मगाराम चैधरी ने जानकारी देते हुए बताया कि प्रधानमंत्राी ग्रामीण डिजिटल साक्षरता अभियान के माध्यम से राज्य के ग्राम पंचायत मुख्यालयों पर सीएससी केन्द्रों के माध्यम से डिजिटल साक्षरता का प्रशिक्षण दिया जायेगा जिसमें प्रत्येक सफल अभ्यर्थी को भारत सरकार द्वारा प्रमाण पत्रा एवं केन्द्र संचालक को उचित मानदेय देय होगा। सूचना प्रौद्योगिकी एवं संचार विभाग ब्लाॅक जालोर के सूचना सहायक मनोज कुमार सोयल एवं जगदीश कुमार सिंधल ने कैशलेस क बारे में जानकारी दी तथा सभी ई-मित्रा संचालकों को अपने कियोस्कों पर निर्धारित रेट-लिस्ट लगाने के लिए निर्देश किया। इस दौरान ई-मित्रा धारकों की विभिन्न समस्याओं का समाधान किया गया। कार्यशाला में जालोर ब्लाॅक के शहरी एवं ग्रामीण क्षेत्रों में सभी ई-मित्रा कियोस्क धारकों ने उपस्थित रहकर प्रशिक्षण प्राप्त किया।

बुधवार, 15 मार्च 2017

जालोर डिजिटल युग में उपभोक्ताओं को अधिक जागरूक रहना होगा- कलेक्टर



जालोर डिजिटल युग में उपभोक्ताओं को अधिक जागरूक रहना होगा- कलेक्टर

विश्व उपभोक्ता दिवस पर संगोष्ठी सम्पन्न




जालोर 15 मार्च - जिला कलेक्टर अनिल गुप्ता ने कहा कि डिजिटल युग में उपभोक्ताओं को अधिक जागरूक रहते हुए अपने अधिकारों का प्रयोग करना होगा अन्यथा वे ठगें जायेगें वही अपने आसपास के लोगों को भी सावचेत करते हुए उन्हें प्रदत्त अधिकारों से अधिकाधिक रूप से अवगत कराना होगा ।

जिला कलेक्टर अनिल गुप्ता बुधवार को विश्व उपभोक्ता दिवस पर स्थानीय कलेक्ट्रेट सभा कक्ष में ‘‘डिजिटल युग में उपभोक्ताओं के अधिकार‘‘ विषय पर आयोजित संगोष्ठी में बोल रहे थें। उन्होने कहा कि उपभोक्ताओं की जागरूकता ही विश्व उपभोक्ता दिवस की सार्थकता है इसलिए डिजिटल युग में उपभोक्ताओं को मनी ट्रान्सर्फर से लेकर सीधे सामग्री क्रय तक के मामलों में सम्बन्धित कम्पनियों के नियमों व निर्देशो की पूर्ण जानकारी रखनी होगी। उन्होनें कहा कि आज के युग में स्थानीय बाजारों के स्थान पर अन्तर्राष्ट्रीय बाजार हो गये है जहां पर कोई भी व्यक्ति आॅन लाईन खरीद कर सकता है लेकिन इसमें भी उपभोक्ताओं को अपने अधिकारों का संवर्धन करना होगा। उन्होनें कहा कि उपभोक्ता बाजार की प्रमुख धुरी है वही इलेक्ट्रोनिक सामग्री में गांरटी नही होती तथापि उपभोक्ताओं के अधिकारों का हनन नही होना चाहिए। उन्होनें कहा कि उपभोक्ताओं को निर्धारित मंच पर अपनी शिकायत आवश्यक साक्ष्यों के साथ प्रस्तुत करनी चाहिए।

संगोष्ठी में जिला उद्योग संघ के मदनराज बोहरा ने उपभोक्ताओं के हितों के लिए विशेष प्रावधान किये जाने की आवश्यकता जताते हुए कहा कि रोड टैक्स परिवहन विभाग वसूलता है लेकिन परिवहन विभाग सडक नही बनाता वही अनेक देशों में छोटे-छोटे मामलों में उपभोक्ता निर्धारित मंच पर अपनी शिकायत करता है परन्तु हमारे देश में ऐसा नही है इसलिए उपभोक्ताओं को पहले जागरूक होना होगा तभी वे ठगी से बच सकेगें। संगोष्ठी में जिला शिक्षा अधिकारी आर.के. मीना ने उपभोक्ताओं की संतुष्टि ही प्रमुख ध्येय होना चाहिए वही कानून व नियमों की पालना सख्ती से होनी चाहिए। संगोष्ठी में उद्यमी सुरेन्द्र ने भी अपने विचार व्यक्त किये।

संगोष्ठी के प्रारभ्भ में रसद विभाग के लेखाकार रोहिताश ने उपभोक्ताओं के अधिकार, शिकायत दर्ज करने के लिए निर्धारित फोरम एवं निर्धारित शुल्क आदि के सम्बन्ध में विस्तार से जानकारी दी वही रसद विभाग की प्रवर्तन निरीक्षक नमिता नारवाल ने आभार ज्ञापित करते हुए कहा कि डिजिटल युग में उपभोक्ताओं को अपने पासवर्ड का विशेष ध्यान रखना चाहिए तथा समय-समय पर चैक करते रहना चाहिए। इस अवसर पर अतिरिक्त जिला कलेक्टर पी.एस.नागा, समाजसेवी गेनाराम मेघवाल, सीआई चम्पालाल, प्रवर्तन निरीक्षक जितेन्द्रसिंह आशिया, भारत गैस सर्विस के श्याम गोयल व नारायणलाल सहित विभिन्न उपभोक्ता उपस्थित थें।

----000---

जिला कलेक्टर ने व्यवस्थाओं को बेहत्तर बनाने के दिए निर्देश

जालोर 15 मार्च - जिला कलक्टर अनिल गुप्ता की अध्यक्षता में बिजली, पानी, विधुत एवं चिकित्सा आदि विभागों की साप्ताहिक बैठक कलेक्ट्रेट सभा कक्ष में सम्पन्न हुई जिसमें विभिन्न व्यवस्थाओं को बेहत्तर बनाये जाने सहित फ्लैगशिप योजनाओं आदि की विस्तार से समीक्षा की गई।

जिला कलेक्टर अनिल गुप्ता ने बैठक में फ्लैगशिप योजनाओं की समीक्षा करते हुए कहा कि मुख्य मंत्राी जल स्वावलम्बन अभियान के तहत द्वितीय चरण के तहत स्वीकृत सभी कार्यो को आगामी 20 मई तक पूर्ण किया जाना है इसलिए सम्बन्धित विभागों के अधिकारी अपने स्तर पर इसकी प्रभावी माॅनिटरिंग करते हुए इन कार्यो को शत प्रतिशत पूर्ण किया जाना सुनिश्चित करवायें। उन्होनें कहा कि जो-जो कार्य प्रारभ्भ हो चुके है लेकिन मौके पर मोबाईल के माध्यम से अभी तक फोटो खींच कर अपलोड नही किये है उन्हेे भी प्रथम प्राथमिकता से पूर्ण करें। उन्होनें वाटर शेड के अधीक्षण अभियन्ता के.एल. मीना को निर्देशित किया वे सभी विभागों से सतत् रूप से सम्पर्क रखते हुए कार्यो की प्रगति को बनाये रखें तथा इसमें किसी भी स्तर पर ढिलाई नही बरतें।

उन्होनें मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डा.जी.एस.देवल को निर्देशित किया कि वे भामाशाह स्वास्थ्य बीमा योजना के तहत बकाया क्लेम का भुगतान करवाने के साथ ही मुख्य मंत्राी राजश्री योजना में भी वांछित लक्ष्यों की प्राप्ति के लिए अपने अधीनस्थ चिकित्सा अधिकारियों व कर्मचारियों को पाबन्द करते हुए आवश्यक कार्यवाही करें। उन्होनें सार्वजनिक निर्माण विभाग के अधीक्षण अभियन्ता एन.के. माथुर को निर्देशित किया कि ग्रामीण गौरव पथों के निर्माण कार्य में गति बढाते हुए गुणवत्ता पर भी विशेष ध्यान रखें।

बैठक में अतिक्ति जिला कलक्टर पी.एस. नागा ने कहा कि शिक्षा विभाग के अधिकारी आदर्श एवं उत्कृष्ट विधालयों में निर्धारित संसाधनों को मुहैया करवाये जाने के कार्य में स्थानीय भामाशाहों एवं दानदाताओं से सम्पर्क रखते हुए इन कार्यो को पूर्ण करवाये। उन्होनें अधिकारियों से कहा कि जिले में अनुउपयोगी एवं क्षतिग्रस्त राजकीय भवनों की स्थिति की सूचना आगामी 31 मार्च तक सार्वजनिक निर्माण विभाग को अनिवार्य रूप से भिजवाई जावें। उन्होनें बैठक में राजस्थान सम्पर्क पोर्टल के तहत 60 दिवस से अधिक अवधि के प्रकरणों की विभागवार समीक्ष करते हुए शीघ्र ही निपटारा करने के भी निर्देश देते हुए कहा कि निस्तारित प्रकरणों का भौतिक सत्यापन के कार्य को भी निर्धारित मापदण्ड के अनुसार पूर्ण करें। बैठक में जालोर नगर परिषद के आयुक्त के अनुपस्थित रहने को गंभीर मानते हुए कारण बताआंे नोटिस जारी करने के लिए भी निर्देशित किया।

बैठक में अतिरिक्त मुख्य कार्यकारी अधिकारी कैलाशचन्द्र, डिस्कांम के अधीक्षण अभियन्ता बी.एल. दहिया, जलदाय विभाग के अधीक्षण अभियन्ता कवलजीत, नर्मदा के अधिशाषी अभियन्ता आशिष द्विवेदी एवं प्रमुख चिकित्सा अधिकारी डा. एस.पी. शर्मा सहित विभिन्न जिला स्तरीय अधिकारी उपस्थित थें।

---000---

जालोर में विकसित होगा बेटी उपवन, पर्यावरण समिति की बैठक में लिया निर्णय




जालोर 15 मार्च - जिला कलेक्टर अनिल गुप्ता की अध्यक्षता में जिला पर्यावरण समिति की बैठक सम्पन्न हुई जिसमें जालोर के धवला रोड पर बेटी उपवन को विकसित किये जाने का निर्णय लिया गया।

कलेक्ट्रेट सभा कक्ष में जिला कलेक्टर अनिल गुप्ता ने आयोजित बैठक में वन विभाग के उपवन संरक्षक हनुमाना राम को निर्देशित किया कि विभाग द्वारा धवला रोड पर 5 बीघा जमीन पर विकसित किये जाने वाले बेटी उपवन के लिए आवश्यक व्यवस्थाओं का संचालन करने के साथ ही इसमें जालोर के प्रबुद्व नागरिकों एवं स्वयंसेवी संस्थाओं का भी सहयोग लिया जायें। बैठक में उन्होनें कहा कि जालोर नगर के प्रबुद्व व सजग लोगों को प्रेरित किया जाये कि उनके घर में जब भी बेटी हो तब वे इस बेटी उपवन में जाकर वहा पर अपनी बेटी के नाम एक पौद्या अवश्य ही लगायें तथा इस उपवन का अधिकाधिक प्रचार प्रसार करते हुए चिकित्सालय में बेनर आदि भी लगायें। उन्होनें प्लास्टिक थैेलियों के सम्बन्ध में भी नगर परिषद एवं रसद विभाग द्वारा संयुक्त कार्यवाही करने के निर्देश दिये।

बैठक में जिला कलेक्टर ने सार्वजनिक निर्माण विभाग के अधिशाषी अभियन्ता को निर्देशित किया कि वे बालोतरा से सांडेराव तक बनने वाले राष्ट्रीय राज मार्ग के निर्माण में जालोर के ग्रेनाईट डस्ट पाउडर का उपयोग किये जाने की दिशा में भी आवश्यक कार्यवाही करें। बैठक में उद्यमी मदनराज बोहरा एवं नरेन्द्र बालू ने डम्पिग यार्ड के लिए भूमि का आंवटन एवं जालोर के प्रसिद्व सुन्देलाव तालाब का सौन्दर्यकरण किये जाने के लिए भी अपने विचार व्यक्त कियें वही समिति के सदस्य मुरारदान बारहठ ने भी विचार व्यक्त किये। बैठक में उपवन संरक्षक हनुमानाराम ने बैठक में रखे जाने वाले विषयों के सम्बन्ध में अपनी जानकारी दी। इस अवसर पर अतिरिक्त जिला कलेक्टर पी.एस.नागा एवं वन विभाग के जयदेवसिंह सहित अन्य अधिकारी व सदस्य उपस्थित थें।

-----000----

मंगलवार, 7 मार्च 2017

जालोर उप चुनावों को सुचारू एवं व्यवस्थित रूप से सम्पन्न कराने के लिये प्रभारी नियुक्त



जालोर उप चुनावों को सुचारू एवं व्यवस्थित रूप से सम्पन्न कराने के लिये  प्रभारी नियुक्त
जालोर 7 मार्च - जिला निर्वाचन अधिकारी ने जिले में पंचायती राज संस्थाओं में गत 31 दिसम्बर को रिक्त रहे पदों के उप चुनावों को सुचारू एवं व्यवस्थित रूप से सम्पन्न कराने के लिये विभिन्न प्रभागो का गठन कर प्रभारी एवं सहायक प्रभारी अधिकारी नियुक्त किए है¬ जोकि आवश्यक व्यवस्थाएँ सम्पन्न करने के लिए उत्तरदायी होगें ।

जिला निर्वाचन अधिकारी (कलक्टर) अनिल गुप्ता ने बताया कि राज्य निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार जिले में 31 दिसम्बर, 2016 को रिक्त रहे पदों के उप चुनाव आगामी 26 मार्च, को सम्पन्न करवाये जायेगे जिसकी लोक सूचना 9 मार्च गुरूवार को जारी की जायेगी। उन्होनें बताया कि उप चुनावों को सुचारू रूप से सम्पन्न करवाये जाने के लिए विभिन्न चुनाव अनुभागो का गठन किया जाकर प्रभारी एवं सहायक प्रभारी अधिकारियों को नियुक्त किया गया है जिसके तहत अतिरिक्त जिला कलेक्टर (प्रशासन) को समन्वय एवं नियंत्राण अनुभाग का प्रभारी अधिकारी नियुक्त किया गया है वही जिला परिषद के मुख्य कार्यकारी अधिकारी को चुनाव नियुक्ति एवं प्रशिक्षण अनुभाग का प्रभारी अधिकारी नियक्ुत किया जाकर अतिरिक्त जिला शिक्षा अधिकारी (प्रारम्भिक) मुकेश सोलंकी को सहायक प्रभारी अधिकारी लगाया गया है।

उन्होने बताया कि इसी प्रकार चुनाव यातायात अनुभाग का जालोर उपखण्ड मजिस्ट्रेट को प्रभारी अधिकारी नियुक्त किया गया है वही जिला परिवहन अधिकारी जालोर को अतिरिक्त प्रभारी अधिकारी लगाया गया है जबकि कम्प्यूटर अनुभाग का जिला सूचना एवं विज्ञान अधिकारी संजय रामदेव को प्रभारी अधिकारी व सहायक सूचना एवं विज्ञान अधिकारी लादेश शर्मा को सहायक प्रभारी अधिकारी बनाया गया है।

जिला निर्वाचन अधिकारी ने बताया कि इसी भांति जालोर उपखण्ड मजिस्ट्रेट को सामान्य व्यवस्था अनुभाग का प्रभारी अधिकारी एवं जालोर तहसीलदार को सहायक प्रभारी अधिकारी नियुक्त किया गया है वही जिला रसद अधिकारी को चुनाव स्टोर, ईवीएम तथा पी.ओ.एल. अनुभाग का प्रभारी अधिकारी एवं आई.टी.आई. के अधीक्षक को सहायक प्रभारी अधिकारी एवं नोडल आॅफिसर ईवीएम लगाया गया हैं। जालोर कोषाधिकारी कानाराम प्रजापत को मतपत्रा अनुभाग का प्रभारी अधिकारी एवं सहायक कोषाधिकारी अर्जुनसिंह को सहायक प्रभारी अधिकारी, चुनाव लेखा अनुभाग का प्रभारी अधिकारी जिला परिषद के लेखाधिकारी चम्पालाल जीनगर को एवं सहायक प्रभारी अधिकारी चुनाव अनुभाग के सहायक लेखाधिकारी द्वितीय हरीराम मीणा को, चुनाव संाख्यिकी अनुभाग का प्रभारी अधिकारी ई- मित्रा के उप निदेशक मनीष भाटी को एवं सहायक प्रभारी संगणक रघुवीर सोलंकी को बनाया गया है।

उन्होने बताया कि इसी भांति चुनाव नियन्त्राण कक्ष का प्रभारी अधिकारी एवं आचार संहिता का नोडल अधिकारी जीडब्ल्यूडी के सहायक अभियन्ता महन्ेद्र कुमार को बनाया गया हैं वही मीडिया प्रकोष्ठ का प्रभारी अधिकारी जिला जन सम्पर्क अधिकारी एवं सहायक प्रभारी वरिष्ठ लिपिक अशोक कुमार दवे को नियुक्त किया गया है। उन्होनें बताया कि उक्त नियुक्त किए गये सभी प्रभारी अधिकारी एवं सहायक प्रभारी अधिकारी आंवटित कार्यो का निर्वहन चुनाव नियमों के अनुरूप निर्धारित समय पर सुनिश्चित करेंगे ।

-----000----

जिले में 1 उपसरपंच व 8 वार्ड पंचों के रिक्त पदों के हांेगे उप चुनाव
जालोर 18 जुलाई - राज्य निर्वाचन विभाग के निर्देशानुसार जिले में पंचायती राज संस्थाओं में रिक्त हुए 1 उप सरपंच व 8 वार्ड पंचों के रिक्त पदों के लिए 26 मार्च को उप चुनाव करवायें जायेगें।

जिला निर्वाचन अधिकारी (कलक्टर) अनिल गुप्ता ने बताया कि राज्य निर्वाचन विभाग द्वारा 31 दिसम्बर, 2016 तक पंचायती राज संस्थाओं के रिक्त हुए पदों पर उप चुनाव करवाने के लिए कार्यक्रम घोषित किया गया हैं जिसके तहत जिले में 8 वार्ड पंच के रिक्त पदों पर उप चुनाव करवाया जायेगा जिसके तहत जालोर पंचायत समिति की मेडा उपरला ग्राम पंचायत के वार्ड संख्या 6 (अजजा महिला), भीनमाल पंचायत समिति की सेवडी ग्राम पंचायत के वार्ड संख्या 2 (सामान्य), नरता ग्राम पंचायत के वार्ड संख्या 3 (सामान्य) व लाखणी ग्राम पंचायत के वार्ड संख्या 4 (सामान्य), आहोर पंचायत समिति की चवरछा ग्राम पंचायत के वार्ड संख्या 5 (अजजा महिला), चितलवाना पंचायत समिति की परावा ग्राम पंचायत के वार्ड संख्या 10 (अन्य पिछडा वर्ग), सांचैर पंचायत समिति की गुन्दाऊ के वार्ड संख्या 5 (अजा) व रानीवाडा पंचायत समिति की चितरोडी ग्राम पंचायत के वार्ड संख्या 9 (अजजा महिला) में वार्ड पंच के लिए उप चुनाव करवाये जायेंगे। इसी प्रकार भीनमाल पंचायत समिति की नरता ग्राम पंचायत में उप सरपंच पद पर भी उप चुनाव करवाये जायेगें।

उन्होंने बताया कि निर्धारित कार्यक्रमानुसार 9 मार्च गुरूवार को लोक सूचना जारी की जायेगी वही 22 मार्च बुधवार को प्रातः 8 बजे से प्रातः 11 बजे तक नाम निर्देशनों की प्राप्ति, पूर्वान्ह 11 बजे से नाम निर्देशनों की संवीक्षा व अपरान्ह 3 बजे तक अभ्यर्थिता वापिसी की जायगी तथा यदि आवश्यक हुआ तो 26 मार्च रविवार को प्रातः 8 बजे से सायं 5 बजे तक मतदान करवाया जायेगा तथा मतदान समाप्ति के तुरन्त पश्चात् मतों की गणना की जायेगी। वही 27 मार्च सोमवार को उप सरपंच पद का चुनाव किया जायेगा।

---000---

नेशनल मीन्स कम मेरिट छात्रावृति के लिए वांछित प्रपत्रा जमा करवाने होगे
जालोर 7 मार्च - राजस्थान राज्य शैक्षिक अनुसंधान एवं प्रशिक्षण संस्थान उदयपुर द्वारा आयोजित की गई नेशनल मीन्स कम मेरिट छात्रावृत्ति परीक्षा के सफल प्रतियोगियों को अपने दावा प्रपत्रा के लिए बैक खाते की पास बुक, आधार कार्ड एवं निवास प्रमाण पत्रा की छाया प्रतियाॅ संस्थाप्रधान को प्रस्तुत करनी होगी।

आदर्श राजकीय उच्च माध्यमिक विधालय जालोर केन्द्राधीक्षक एवं प्रधानाचार्य अमरसिंह राजपुरोहित ने बताया कि राजस्थान राज्य शैक्षिक अनुसंधान एवं प्रशिक्षण संस्थान उदयपुर द्वारा आयोजित की गई नेशनल मीन्स कम मेरिट छात्रावृति परीक्षा-2017 का परिणाम जारी कर दिया गया है तथा परीक्षा में सफल छात्रों के दावा प्रपत्रा मय एसबीबीजे या एसबीआई बैंक की पास बुक, आधार कार्ड, निवास प्रमाण पत्रा एवं परीक्षा प्रवेश की छात्रा प्रतियाॅं 2 सैट में सम्बन्धित संस्था प्रधान के पास शीघ्र ही प्रस्तुत करनी होगी तथा सम्बन्धित संस्था प्रधान आगामी 18 मार्च, 2017 तक केन्द्राधीक्षक कार्यालय जालोर में एनएमएमएस प्रभारी कांतिलाल राजपुरोहित के पास अनिवार्य रूप से जमा करवायेगे। विलम्ब की स्थिति में समस्त जिम्मेदारी सम्बन्धित छात्रा एवं संस्था प्रधान की रहेगी।

----000---

सोमवार, 6 मार्च 2017

जालोर बैकर्स उपभोक्ताओं के आधार व मोबाईल का सीडिंग कार्य शत प्रतिशत करें- कलक्टर



जालोर  बैकर्स उपभोक्ताओं के आधार व मोबाईल का सीडिंग कार्य शत प्रतिशत करें- कलक्टर
जालोर 6 मार्च - जिला कलेक्टर अनिल गुप्ता ने कहा कि जिले के सभी बैंकर्स अपने उपभोक्ताओं के खातों में आधार संख्या व मोबाईल का सीडिंग कार्य आगामी 31 मार्च, 2017 के पूर्व शत प्रशित रूप से किया जाना सुनिश्चित करें तथा इसमें किसी भी स्तर पर कौत्ताही नही बरतें।

जिला कलेक्टर अनिल गुप्ता सोमवार को कलेक्ट्रेट सभा कक्ष में विशेष जिला स्तरीय बैंकर्स समिति की बैठक में उपस्थित बैकों को प्रबन्धकों को निर्देशित कर रहे थें। उन्होनें कहा कि वित्तीय सेवाओं के सृदृढीकरण के तहत राज्य स्तरीय बैकर्स समिति के निर्देशानुसार आगामी 31 मार्च, 2017 तक सभी परिचलनरत बचत खातों में आधार संख्या एवं मोबाईल संख्या को जोडे जाने का कार्य शत प्रतिशत रूप से किया जाना है इसलिए सभी बैकर्स अपने-अपने स्तर पर योजनाबद्व ढंग से कार्य करते हुए सीडिंग कार्य को पूर्ण करें। उन्होेनंें कहा कि बैकर्स अपनी-अपनी शाखाओं, अटल सेवा केन्द्र या सुविधायुक्त स्थान पर शिविर लगाये साथ ही उपभोक्ताओं को व्यक्तिगत समझाईश के अतिरिक्त एसएमएस के माध्यम से यह सूचित करें कि 31 मार्च तक आधार व मोबाईल संख्या का खातों से सीडिंग नही होने पर लेन-देन में परेशानी हो सकती है। उन्होनें बैकर्स को यह भी निर्देश दिए कि वे इस कार्य को यथेष्ट प्रचार -प्रसार भी करते हुए वित्तीय समावेशन के इस महत्वपूर्ण कार्य को निर्धारित समय में पूर्ण किया जाना सुनिश्चित करें।

बैठक में उन्होनें मार्गदर्शी बैंक के प्रबन्धक एम.एस.राठौड को निर्देशित किया कि वे इस कार्य की प्रभावी माॅनिटरिंग करते हुए राज्य स्तरीय बैकर्स समिति के निर्णयों की पालना के लिए आवश्यक कार्यवाही करें।

बैठक में सूचना एवं प्रौद्यिगिकी विभाग के उप निदेशक मनीष भाटी ने कहा कि केन्द्र व राज्य सरकार की विभिन्न जन कल्याणकारी योजनाओं को पैसा सीधे सम्बन्धित के बैक खातों में हस्तान्तरित हो रहा है वही राज्य सरकार द्वारा बजट घोषणा के अनुसार जिले के चिन्हित 403 ग्रामों में पे-पोईन्ट बीसी नियुक्त किये जाने का कार्य किया जा रहा है जिसके लिए सम्बन्धित बैकर्स को प्राप्त आवेदन पत्रा सत्यापन के लिए आॅन लाईन भिजवायें हुए है जिनकी वे नियमानुसार जाॅच कर पुनः अग्रेषित(फोरवर्ड) करें ताकि निर्धारित समय पर यह कार्य पूर्ण हो सकें। उन्होनें कहा कि आधार संख्या व मोबाईल के सीडिंग कार्य के लिए बैकर्स निर्धारित प्रपत्रा आदि क्षेत्रा के अटल सेवा केन्द्रो पर नियुक्त कार्मिकों तक पहुचा कर उनका भी यथेष्ट सहयोग ले सकते है।

बैठक में मार्गदर्शी बैंक के प्रबन्धक एम.एस. राठौड ने बैकर्स से कहा कि वे शिविर अपनी सुविधानुसार आयोजित करें परन्तु शत प्रतिशत यह कार्य किया जाना है इसकी भी सुनिश्चितता करते हुए अपनी कार्य योजना बनायें। बैठक में जिला मुख्यालय पर स्थित विभिन्न बैकों के प्रमुख प्रबंधक एवं प्रतिनिधि आदि उपस्थित थें।

----000---

चिकित्सा व्यवस्थाओं को बेहत्तर बनाने के निर्देश



जालोर 6 मार्च - जिला कलक्टर अनिल गुप्ता की अध्यक्षता में जिला स्वास्थ्य समिति की बैठक सम्पन्न हुई जिसमें जिले में चिकित्सा व्यवस्थाओं को बेहत्तर बनानें एवं उपलब्ध संसाधनों का अधिकतम उपयोग किये जाने आदि पर विस्तृत विचार विमर्श किया गया।

जिला कलेक्टर अनिल गुप्ता ने सोमवार को कलेक्ट्रेट सभा कक्ष में जिला स्वास्थ्य समिति की बैठक में उपस्थित चिकित्सा अधिकारियों को निर्देशित किया कि सरकार द्वारा संचालित भामाशाह स्वास्थ्य बीमा योजना, राजश्री एवं शुभलक्ष्मी आदि योजनाएॅ महत्वपूर्ण है जिसके तहत पात्रा व्यक्तियों को लाभाविन्त किये जाने के कार्य में किसी भी स्तर पर ढिलाई नही बरते तथा जब भी जरूरतमंद व्यक्ति चिकित्सालय आये प्रथम प्राथमिकता से उसे प्रदत्त सुविधाओं की जानकारी दी जाकर उसे लाभाविन्त करें। उन्होेनें समीक्षा के दौरान कहा कि प्रधानमंत्राी सुरक्षित मातृत्व अभियान के तहत प्रतिमाह 9 तारीख को आयोजित होने वाले शिविरों में गर्भवती माता बहिनों की जांच के लिए निर्धारित निर्देशों के तहत जांच कार्य करे साथ ही गंभीर बीमारियों से ग्रसित महिलाओं के लिए उच्च स्तरीय आवश्यक प्रबंधन किये जाये। उन्होनें मातृ एवं शिशु प्रगति रिपोर्ट की समीक्षा के दौरान बीसीएमओं को निर्देशित किया कि वे अपने अधीनस्थ एएनएम एवं आशा सहयोगिनी आदि के माध्यम से सही सूचनाओं का संकलन करवायें।

उन्होनें समीक्षा के दौरान कहा कि जिन-जिन डाॅटा आॅपरेटरों द्वारा निर्धारित समय पर सूचना नही भिजवाई जाती है या त्राुटिपूर्ण भिजवाई जाती है उनके विरूद्व कार्यवाही करे साथ ही ब्लांक स्तर पर डाॅटा आॅपरेटरों की बैठक कर उन्हें प्रतिमाह भिजवाई जाने वाली सभी सूचनाओं के सम्बन्ध में आवश्यक प्रशिक्षण भी दिया जायें। उन्होनें कहा कि वर्तमान में मौसम को दृष्टिगत रखते हुए मौसमी बीमारियों का प्रकोप बढ सकता है इसलिए चिकित्सा अधिकारी अपने-अपने क्षेत्रों के अधीनस्थ चिकित्साकर्मियों को पाबन्द करते हुए मरीजों की जांच व दवाईयाॅ आदि की उपलब्धता के कार्य को प्राथमिकता से करें। बैठक में संस्थागत प्रसव, टीकाकरण, एम्बुलेस 104 एवं 108 तथा मरम्मत आदि कार्यो पर भी विस्तार से चर्चा की गई।

बैठक में मुख्य चिकित्सा अधिकारी डा. जी.एस. देवल, डीपीएम अजय कडवासरा एवं डा.डी.सी. पंुसल ने विभिन्न योजनाओं एवं प्रगति के सम्बन्ध में विस्तार से जानकारी दी।

----000---

पल्स पोलियों अभियान से कोई बच्चा छूटे नही - कलक्टर
जालोर 6 मार्च - जिला कलेक्टर अनिल गुप्ता ने कहा कि 2 अप्रैल को जिले में आयोजित होने वाले राष्ट्रीय पल्स पोलियों अभियान के तहत चिन्हित बच्चों को पोलियों की खुराक पिलाने के लिए पूर्व अभियानों की भांति बेंहत्तर व्यवस्थायें करे साथ ही कोई भी बच्चा खुराक से वंचित नही रहे इस सुनिश्तिता करें।

जिला कलक्टर अनिल गुप्ता सोमवार को राष्ट्रीय पल्स पोलियों टीकाकरण अभियान के लिए आयोजित जिला टास्क फोर्स की बैठक में उपस्थित प्रभारी चिकित्सा अधिकारियों को निर्देशित कर रहे थें। उन्होनें कहा कि पल्स पोलियों अभियान के प्रथम दिन निर्धारित बूथों पर पाॅच वर्ष की आयुवर्ग के बच्चों को पोलियों की खुराक पिलाई जायेगी जबकि दूसरे व तीसरे दिन गठित टीमों द्वारा घर-घर जाकर दवाई पिलाई जायेगी। उन्होनें कहा कि निर्धारित बूथों पर दवाईयों की उपलब्धता के साथ ही आवश्यक वाहन आदि का प्रबंधन समय से पूर्व किया जाये तथा अभियान का व्यापक प्रचार-प्रसार भी करें।

बैठक में जालोर की प्रभारी डा. संगीता ने कहा कि गत जनवरी माह में जिले में चिन्हित लक्ष्य की 83 प्रतिशत उपलब्धी रही थी तथा अभियान के बाद किये गये निरीक्षण में कुछ स्थान छूट गये थे इसलिए इस बार विशेष ध्यान रखते हुए माईक्राप्लान के अनुरूप कार्य करें साथ ही सुपरवाईजर एवं वैक्सीनेटर आदि का प्रशिक्षण भी अनिवार्य रूप से करवायें। बैठक में मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डा. जी.एस. देवल, प्रमुख चिकित्सा अधिकारी डा.एस.पी. शर्मा, जिला प्रजनन एवं शिशु स्वास्थ्य अधिकारी डा. डी.सी. पंुसल एवं डा. एस.के. चैहान तथा डीपीएम अजय कडवासरा सहित विभिन्न चिकित्सा आदि उपस्थित थें।

----000---

कृषि प्रौद्योगिकी अभिकरण शाषी परिषद की बैठक मंगलवार को
जालोर 6 मार्च - जिला कलक्टर अनिल गुप्ता की अध्यक्षता में कृषि प्रौद्योगिकी प्रबन्ध अभिकरण (आत्मा) शाषी परिष्द की बैठक 7 मार्च मंगलवार को दोपहर 2.30 बजे कलेक्ट्रेट सभागार मंे आयोजित की जायेगी।

---000---

गुरुवार, 23 फ़रवरी 2017

जालोर रमसा के तहत निमार्णाधीन सभी कार्यो को तय समय मे पूर्ण करें- कलक्टर



जालोर रमसा के तहत निमार्णाधीन सभी कार्यो को तय समय मे पूर्ण करें- कलक्टर

जिला स्तरीय निष्पादक समिति की बैठक सम्पन्न




जालोर 23 फरवरी - जिला कलेक्टर अनिल गुप्ता ने जिले में रमसा के तहत शारदे बालिका छात्रावास एवं अन्य निमार्णाधीन कार्यो की धीमी प्रगति को गंभीरता से लेते हुए निर्देशित किया कि निर्धारित समय अवधि में इन सभी कार्यो को पूर्ण किये जाने के साथ ही जिस स्तर पर भी ढिलाई बरती जा रही है उनके विरूद्व आवश्यक कार्यवाही की जाये तथा भविष्य में इसकी सख्ती से पालना सुनिश्चित करें।

जिला कलेक्टर अनिल गुप्ता गुरूवार को कलेक्ट्रेट सभा कक्ष में राष्ट्रीय माध्यमिक शिक्षा अभियान की जिला स्तरीय निष्पादक समिति की बैठक में उपस्थित शिक्षा अधिकारियों एवं अभियन्ता को निर्देशित कर रहे थें। उन्होने बैठक में आहोर, पूनासा, जालोर व रानीवाडा में शारदे बालिका छात्रावासों तथा वालेरा में माॅडल स्कूलों के निर्माण कार्यो में हो रहे विलम्ब की प्रवृत्ति को गंभीरता से लेते हुए अभियन्ता भीयाराम को निर्देशित किया कि जिस किसी भी ठेकेदार द्वारा निर्धारित समय अवधि में कार्य नही किया जा रहा है तो उन्हें नोटिस देने के साथ ही उसपर पेनल्टी लगाई जाये तथा हर हालत में निमार्णाधीन सभी कार्यो को प्राथमिकता से पूर्ण किया जाये साथ ही गुणवत्ता के मामलों में भी किसी भी स्तर पर ढिलाई नही होनी चाहिए अन्यथा सम्बन्धित अधिकारी के विरूद्ध कार्यवाही की जायेगी।

बैठक में उन्होनें में प्री-बोर्ड की परीक्षाओं के अव्यवस्थित संचालन के प्रति असंतोष व्यक्त करते हुए सख्त शब्दों में निर्देशित किया कि पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार प्री-बोर्ड परीक्षाओं से सम्बन्धित की गई सम्पूर्ण व्यवस्थाओं यथा परीक्षा प्रपत्रा का निर्धारण, परीक्षा आयोजन एवं मूल्यांकन आदि की सम्पूर्ण जानकारी प्रस्तुत की जाये। उन्होनें जिले में संचालित आदर्श एवं उत्कृष्ट विधालयों में निर्धारित मापदण्ड के अनुसार सभी शैक्षिक व गैर शैक्षिक व्यवस्थाओं को अधिकाधिक बेहत्तर बनायें तथा विधालयों में बने शौचालयों में पानी व स्वच्छता का ध्यान रखने तथा इनका प्रभावी निरीक्षण करने के भी निर्देश दियें। उन्होनें जिला रसद अधिकारी को निर्देशित किया जिले में शारदे बालिका छात्रावासों में रियायती दर पर खाद्यान्न सामग्री की आपूर्ति के लिए आवश्यक कार्य करें।

जिला कलेक्टर ने कहा कि विधालयों में अध्यापक एवं अभिभाव परिषद की बैठके प्रति माह निर्धारित समय पर होती रहनी चाहिए वही इन बैठकों के माध्यम से विधालयों के विकास के लिए आम लोगो की भी अधिकाधिक सहभागिता सुनिश्चित करें। उन्होनें ग्रामीण क्षेत्रों की राजकीय विधालयों में मरम्मत कार्य की आवश्यकता के प्रस्ताव तत्काल भिजवाने के निर्देश भी दियें। वही आईसीटी लेबों में आवश्यक व्यवस्थायें करने एवं जो आंगनवाडी केन्द्र भवन रहित है उन्हे राज्य सरकार के निर्देशानुसार राजकीय भवनों में स्थानान्तरित करने के भी निर्देश दिए।

बैठक में जिला शिक्षा अधिकारी (माध्यमिक) ललित शंकर आमेटा ने राज्य सरकार द्वारा प्रारभ्भ की गई क्लिक योजना के सम्बन्ध में विस्तार से बताया कि शैक्षणिक सत्रा 2017-18 से राजकीय माध्यमिक, उच्च माध्यमिक एवं स्वामी विवेकानन्द माॅडल स्कूलों में यह योजना लागू की जायेगी जिसमें कक्षा 6 से 10 वीं तक के विद्यार्थियों में कौशल विकास के लिए कम्प्यूटर का प्रशिक्षण दिया जायेगा। बैठक में जिला शिक्षा अधिकारी आर.के. मीना (प्रारभ्भिक) ने आदर्श एवं उत्कृष्ट विधालयों में बेहत्तर शिक्षण व्यवस्थाओं एवं प्रभावी निरीक्षण की आवश्यकता जताई।

बैठक में रमसा के अतिरिक्त जिला परियोजना समन्वयक प्रकाश चैधरी ने गत बैठक में लिये गये निर्णयों का क्रियान्वयन, आदर्श विधालयों की प्रगति, आंगनवाडी केन्द्रो का विधालयों से जुडाव, खेल मैदानों का विकास, आत्मरक्षा प्रशिक्षण शिविर एवं रमसा के तहत संचालित विभिन्न कार्यो की प्रगति के सम्बन्ध में विस्तार से अवगत करवाया जबकि रमसा के लेखाधिकारी घनश्याम दवे ने निर्माण कार्यो के भुगतान के सम्बन्ध में जानकारी दी वही समिति के सदस्य धनराज दवे ने भी अपने सुझाव दिये। बैठक में अतिरिक्त जिला शिक्षा अधिकारी भैराराम चैधरी एवं सर्व शिक्षा के मोहनलाल राठौड सहित विभिन्न अधिकारी एवं नोडल विधालयों के संस्था प्रधान आदि उपस्थित थें।

---000----

सम्पर्क पोर्टल के मामलों की साप्ताहिक समीक्षा करने के निर्देश



जालोर 23 फरवरी - जिला कलेक्टर अनिल गुप्ता ने जिले के सभी उपखण्ड अधिकारियों को निर्देशित किया कि राजस्थान सम्पर्क पोर्टल के तहत दर्ज होने वाले मामलों के निस्तारण के लिए प्रति सप्ताह बैठक आयोजित कर इनका प्रभावी ढंग से निस्तारण किया जाना सुनिश्चित करें।

जिला कलेक्टर अनिल गुप्ता ने जिले के सभी उपखण्ड अधिकारियों को निर्देशित किया जिला स्तरीय सम्पर्क समाधान शिविर में समीक्षा के दौरान पाया गया कि दर्ज प्रकरणों की नियमित समीक्षा के अभाव में प्रकरणों का यथेष्ट समय में निस्तारण नही हो रहा है इसलिए सभी अधिकारी दर्ज परिवादों की उपखण्ड स्तर पर प्रति सप्ताह बैठक आयोजित कर इनकी प्रभावी माॅनिटरिंग करें ताकि 60 दिवस से अधिक अवधि के मामले लम्बित नही रहें। उन्होनें निर्देशित किया कि किसी अधिकारी द्वारा कोत्ताही बरती जाती है तो उसकी सूचना जिला मुख्यालय को भिजवायें ताकि आवश्यक कार्यवाही की जा सकें।

---000---

बेटियों को शिक्षित कर आत्मनिर्भर बनायें: गोहिल

सायला ग्राम में वात्सल्य कार्यक्रम का आयोजन





जालोर 23 फरवरी - सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय के क्षेत्राीय प्रचार निदेशालय की बाड़मेर-सिरोही मीडिया इकाई द्वारा सायला ग्राम में जिला प्रमुख के मुख्य आतित्थ्य में वात्सल्य कार्यक्रम का समारोह पूर्वक आयोजन किया गया वही विभिन्न प्रतियोगिता के विजेताओं को पुरूस्कृत भी किया गया।

कार्यक्रम में जिला प्रमुख डाॅ. वन्नेसिंह गोहिल ने कहा कि बेटियाँ अनमोल रत्न होती है जोकि दो घरों को रोशन करती हैं। हमें बेटियों की अच्छी परवरिश करने के साथ ही उन्हे शिक्षित कर आत्मनिर्भर बनाने की सतत् कोशिश करते रहना चाहिए। उन्होंने माँ व बच्चे की मृत्यु दर को पूर्णतया कम करने की आवश्यकता जताते हुए कहा कि राजकीय चिकित्सालयों में संस्थागत प्रसव करवायें जिसमें माॅ व बच्चें दोनो को आर्थिक लाभ देय होने के साथ ही आवश्यक सुविधाएॅ व दवाईयाॅ आदि भी मिलती है। उन्होनें सन्तुलित भोजन, उचित समय पर टीकाकरण व जननी सुरक्षा कार्यक्रम इत्यादि का लाभ लेने का भी आहवान् किय।

समारोह में सायला प्रधान जबरसिंह तुरा ने माँ व बच्चे के स्वास्थ्य के लिए प्रसवकाल में विशेष ध्यान रखने की अपील की। आयुर्वेद चिकित्सा अधिकारी डाॅ. मित्तल मुण्डाजी ने नियमित दिनचर्या व ऋतु के अनुसार आहार लेने से स्वास्थ्य पर होने वाले लाभों के बारे में जानकारी दी। डाॅ. अश्वनी कुमार सिंह ने माँ व बच्चे के बेहत्तर स्वास्थ्य के लिए केन्द्र व राज्य सरकार की चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग द्वारा संचालित की जा रही जनकल्याणकारी योजनाओं के बारे में जानकारी प्रदान की। नेहरू युवा केन्द्र के जिला समन्वयक राजेन्द्र सिंह कसाना ने युवाओं को अच्छे स्वास्थ्य के लिए नियमित दिनचर्या अपनाने व नशाखोरी से दूर रहने की अपील की। मुख्य कार्यक्रम से पूर्व रैली का आयोजन किया गया।

कार्यक्रम में राजस्थान लोक कला मण्डल एवं स्थानीय विद्यालय द्वारा सांस्कृतिक प्रस्तुतियां दी गई। वात्सल्य कार्यक्रम के तहत रंगोली, मेहन्दी, वाॅलीबाॅल, कबड्डी, चित्राकला इत्यादि प्रतियोगिताओ के विजेता प्रतिभागियों को पुरस्कृत कर सम्मानित किया गया। कार्यक्रम में महिला एवं बाल विकास विभाग, चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग, नेहरू युवा केन्द्र व ग्राम पंचायत सायला सहित विभिन्न विभागों का सहयोग रहा।

कार्यक्रम के नोडल अधिकारी नरेन्द्र कुमार ने वात्सल्य कार्यक्रम के आयोजन के उद्देश्य पर प्रकाश डालते हुए जानकारी प्रदान की। कार्यक्रम का संचालन सिरोही के क्षेत्राीय प्रचार अधिकारी फूलचन्द गहलोत व वरिष्ठ अध्यापक श्याम सुन्दर ने किया। इस अवसर पर बालिका विद्यालय की प्रधानाचार्य श्रीमती तारा महात्मा, प्रधानाचार्य रेवाशंकर गर्ग, साफाडा के प्रधानाचार्य सरदार सिंह चारण, बाल विकास परियोजना अधिकारी ज्योति पाटीदार, ग्रामसेवक दिनेश सिंह राजपुरोहित, रोजगार सहायक महेन्द्र कुमार सहित बड़ी संख्या में ग्रामीण व विद्यार्थी उपस्थित थे।

---000---

 

बुधवार, 22 फ़रवरी 2017

जालोर विधानसभा सत्रा के लिए कलेक्ट्रेट में नियन्त्राण कक्ष स्थापित



जालोर विधानसभा सत्रा के लिए कलेक्ट्रेट में नियन्त्राण कक्ष स्थापित



जालोर 20 फरवरी - राज्य के चैदहवीं विधानसभा के अष्टम् सत्रा की सूचनाओं के आदान प्रदान के लिए जिला मुख्यालय पर स्थित हैल्पलाईन में नियन्त्राण कक्ष स्थापित किया गया हैं जोकि आगामी आदेश तक प्रातः 8.00 बजे से रात्रि 10.00 बजे तक कार्यशील रहेगा।

जिला कलेक्टर अनिल गुप्ता ने बताया कि चैदहवीं विधानसभा का अष्टम् सत्रा 23 फरवरी से प्रारम्भ होगा जिसमें विधानसभा सदस्यों द्वारा पूछे जाने वाले प्रश्नों, ध्यानाकर्षण, विशेष उल्लेख प्रस्तावों को प्रत्युतर समय पर विधानसभा सचिवालय को भिजवाए जाने के लिए जिला हैल्पलाईन में कार्यालय अधीक्षक की देखरेख में नियन्त्राण कक्ष स्थापित किया गया हैं जो प्रातः 8 बजे से रात्रि 10 बजे तक निरन्तर कार्यशील रहेगा तथा हैल्पलाईन में नियुक्त कर्मचारी विधानसभा प्रश्नों को रजिस्टर में दर्ज कर कार्यालय अधीक्षक (सहायक प्रभारी) के निर्देशानुसार सम्बन्धित अनुभागों को तुरन्त भिजवाना सुनिश्चित करेंगे। नियन्त्राण कक्ष राजकीय अवकाशों में भी निरन्तर कार्यशील रहेगा।

उन्होंने बताया कि नियन्त्राण कक्ष का प्रभारी अधिकारी अतिरिक्त जिला कलेक्टर प्रहलादसहाय नागा को बनाया गया हैं जिनके दूरभाष नम्बर 02973-222255 तथा नियन्त्राण कक्ष के दूरभाष नम्बर 02973-222216 हैं।

---000--

मतदाता जागरूकता के लिए जिला स्तरीय कार्यशाला शनिवार को
जालोर 22 फरवरी - युवा पंजीकरण महोत्सव के तहत अधिक से अधिक युवा मतदाताओं के पंजीयन के वातावरण निर्माण एवं प्रचार-प्रसार, संवाद व जागरूकता के लिए जिला स्तरीय कार्यशाला का आयोजन 25 फरवरी शनिवार को प्रातः 10 बजे से प्रातः 12 बजे तक स्टेडियम स्थित बहुउद्देशीय हाॅल में किया जायेगा।

जालोर निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण पदाधिकारी (एसडीएम) राजेन्द्र सिंह ने बताया कि मतदाता सूची निरन्तर अद्यतन के दौरान 18-19 आयु वर्ग के मतदाताओं के पंजीयन के लिए 1 फरवरी से 28 फरवरी तक संचालित विशेष अभियान ‘‘युवा पंजीकरण महोत्सव’’ के तहत जालोर विधानसभा क्षेत्रा में अधिक से अधिक युवा मतदाताओं के पंजीयन वातावरण निर्माण एवं प्रचार-प्रसार, संवाद व जागरूकता के लिए 25 फरवरी शनिवार को प्रातः 10 बजे से प्रातः 12 बजे तक स्टेडियम परिसर स्थित बहुउद्देशीय हाॅल में जिला स्तरीय कार्यशाला का आयोजन किया जायेगा।

उन्होंने बताया कि इसी प्रकार युवा पंजीकरण महोत्सव के अन्तर्गत 26 फरवरी रविवार को जालोर विधानसभा क्षेत्रा के समस्त मतदान केन्द्रों पर विशेष शिविर का आयोजन किया जायेगा जिसके सम्बन्धित बीएलओ मतदान केन्द्र पर उपस्थित होकर नये मतदाताओं का पंजीयन करेंगे।

---000---

स्वयं सहायता समूह की एक दिवसीय कार्यशाला सम्पन्न
जालोर 22 फरवरी - नाबार्ड के सहायक महाप्रबंधक जे.पी. जोईया की अध्यक्षता में स्वयं सहायता समूह की एक दिवसीय कार्यशाला का आयोजन स्थानीय होटल में किया गया जिसमें विभिन्न बैकों के अधिकारियों एवं प्रतिनिधियों ने भाग लिया ।

मार्गदर्शी बैंक अधिकारी एम.एस राठौड ने बताया कि नाबार्ड द्वारा स्वयं सहायता समूह की एक दिवसीय कार्यशाला बुधवार को सम्पन्न हुई जिसमे भारतीय रिजर्व बैंक जयपुर के सहायक महाप्रबंधक जे.पी. जोईया ने अध्यक्षीय उद्बोधन देते हुए उपस्थित सभी बैकर्स को कहा कि वे स्वयं सहायता समूह के माध्यम से गरीब तबके के लोगों का जीवन स्तर ऊॅचा उठाने की दिशा में सकारात्मक कार्य करे ताकि वे आर्थिक रूप से सक्षम होकर समाज की मुख्यधारा से जुड सकें।

इस अवसर पर नाबार्ड के जिला विकास प्रबन्धक जितेन्द्र कुमार मीना ने स्वयं सहायता समूह के गठन एवं उन्हे बैकों से जोडने एवं ऋण प्रदान करने सम्बन्धी नियमों की विस्तृत जानकारी दी वही मरूधरा ग्रामीण बैंक के क्षेत्राीय प्रबन्धक पी.एन. भटृ ने स्वयं सहायता समूह के माध्यम से अधिकाधिक लोगों को जोडने एवं ऋण प्रदान करने की आवश्यकता जताई। इस अवसर पर एसबीबीजे जालोर के के सहायक महाप्रबन्धक उदयराज एवं जेसीसीबी के वरिष्ठ प्रबन्धक प्रेमसिह सहित विभिन्न बैकर्स उपस्थित थे।

-----000---

कौशल, रोजगार एवं उद्यमिता शिविर 28 को



जालोर 22 फरवरी - रोजगार विभाग द्वारा जिले के शिक्षित बेरोजगारांे को लाभान्वित करने के लिए 28 फरवरी मंगलवार को एक दिवसीय कौशल, रोजगार एवं उद्यमिता शिविर राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान (आईटीआई) जालोर में आयोजित किया जायेगा।

जिला रोजगार अधिकारी आनन्द कुमार सुथार ने बताया कि राज्य सरकार के निर्देशानुसार जिला प्रशासन के संरक्षण में रोजगार विभाग द्वारा जिले के शिक्षित बेरोजगारों को लाभान्वित करने के लिए 28 फरवरी मंगलवार को एक दिवसीय कौशल, रोजगार एवं उद्यमिता शिविर राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान (आईटीआई) जालोर में आयोजित किया जायेगा। उन्होंने बताया कि कौशल रोजगार एवं उद्यमिता शिविर का उद्देश्य शिक्षित बेरोजगार युवकों को उनकी योग्यता के अनुसार निजी क्षेत्रा के औद्योगिक संस्थानों से प्राप्त रिक्तियों के आधार पर रोजगार के अवसर उपलब्ध करवाना तथा मौके पर ही स्वरोजगार के लिए आवेदन पत्रा तैयार कर सम्बन्धित विभागों को प्रेषित कर स्वावलम्बी बनाना हैं।

उन्होने बताया कि शिविर में भर्ती के अतिरिक्त बेरोजगार आशार्थियों को व्यवसायिक मार्गदर्शन तथा सरकार द्वारा संचालित स्वरोजगार योजनाओं, प्रशिक्षण की जानकारी एवं ऋण आवेदन पत्रा भरवाने के लिए सम्बन्धित विभागांे द्वारा आवेदन पत्रा भरवाये जायेंगे। उन्होंने बताया कि इच्छुक आशार्थी अपने शैक्षणिक व प्रशैक्षणिक, अनुभव इत्यादि के दस्तावेज एवं पासपोर्ट साईज फोटो सहित शिविर में उपस्थित होकर लाभान्वित हो सकते हैं।

---000---

जालोर ब्लाॅक के नोडल संस्था प्रधानों की बैठक गुरूवार को



जालोर 22 फरवरी - जालोर पंचायत समिति के नोडल संस्था प्रधानों की मासिक बैठक 23 फरवरी गुरूवार को प्रातः 11 बजे ब्लाॅक प्रारम्भिक शिक्षा अधिकारी कार्यालय हनुमानशाला परिसर जालोर में आयोजित की जायेगी।

जालोर के ब्लाॅक प्रारम्भिक शिक्षा अधिकारी किशनाराम विश्नोई ने नोडल संस्था प्रधानों को निर्देशित किया है कि वे बैठक मंे उत्कृष्ठ विद्यालय प्रगति सूचना, मिड-डे-मिल की सूचना प्रपत्रा, सीसीई सतत् एवं व्यापक मूल्यांकन के योगात्मक आंकलन तृतीय की सूचना, छात्रावृति सम्बन्धित सूचना, आधार कार्ड प्रगति सूचना, आवश्यक एमपीआर, वीईआर एण्ड डब्ल्यूईआर की अपडेट सूचना, नामांकन सूचना, आठवीं व पांचवी बोर्ड परीक्षा की प्रगति सूचना तथा समस्त बकाया यूसी अनिवार्य रूप से साथ लेकर अनिवार्य रूप से उपस्थित होना सुनिश्चित करें।

---000---

विशेष आवश्यकता वाले बालकों के लिए अंग उपकरण वितरण शिविर गुरूवार को

जालोर 22 फरवरी - राष्ट्रीय माध्यमिक शिक्षा अभियान के तत्वाधान में आयोजित फंक्शनल असेसमेन्ट केम्प में चिन्हित विशेष आवश्यकता वाले बालक-बालिकाओं के लिए अंग उपकरण वितरण शिविर 23 फरवरी गुरूवार को प्रातः 11 बजे रमसा के जिला परियोजना कार्यालय में आयोजित किया जायेगा।

रमसा के अति. जिला परियोजना समन्वयक प्रकाशचन्द्र चैधरी ने बताया कि जिन बालक-बालिकाओं को 6 सितम्बर 2016 को आयोजित मेडिकल कम फंक्शनल असेसमेन्ट केम्प में अंग उपकरण के लिए पात्रा माना गय हैं वे 23 फरवरी गुरूवार को रमसा कार्यालय जालोर में आयोजित अंग उपकरण वितरण शिविर में अभिभावकों व शिक्षक के साथ या स्वयं उपस्थित होकर अंग उपकरण यथा ट्राई साईकिल, व्हीलचेयर, हियरिंग हैड (श्रवण यंत्रा), क्रच एक्सिला, 6 पैक 13 जिंक एयर बैटरी प्राप्त कर सकेंगे। उन्होंने बताया कि कार्यक्रम में माध्यमिक व उच्च माध्यमिक विद्यालयों के कक्षा 9 से 12 तक के 38 विद्यार्थी लाभान्वित होंगे।

उन्होंने सम्बन्धित संस्था प्रधानों को निर्देशित किया हैं कि वे अंग उपकरण वितरण कार्यक्रम में सम्बन्धित विद्यार्थियों को जिम्मेदारी से उपस्थित करवाना सुनिश्चित करे।

---000---

वात्सल्य कार्यक्रम के पूर्व प्रचार के तहत विभिन्न गतिविधियों का आयोजन
जालोर 22 फरवरी - सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय के क्षेत्राीय प्रचार निदेशालय की बाड़मेर-सिरोही मिडिया इकाई द्वारा सायला व उसके आस-पास के ग्रामों में वात्सल्य मुख्य कार्यक्रम के पूर्व प्रचार के तहत विभिन्न गतिविधियों का आयोजन किया गया।

पूर्व प्रचार के तहत राजकीय बालिका उच्च माध्यमिक विद्यालय सायला में मेहन्दी, मटका पेन्टिंग व चित्राकला प्रतियोगिता का आयोजन सायला सरपंच सुरेश राजपुरोहित, उपसरपंच विक्रमसिंह, प्रधानाचार्य श्रीमती तारा महात्मा, स्वामी विवेकानन्द विद्यालय के प्रधानाचार्य कमलेश कुमार, रा.उ.मा.वि सायला के कार्यवाहक प्रधानाचार्य विक्रम सुराणा के आतिथ्य में आयोजित की गई जिनमें विजेता रहे प्रतिभागियों को गुरूवार को वात्सल्य मुख्य कार्यक्रम में पुरूस्कृत किया जायेगा।

कार्यक्रम के नोडल अधिकारी नरेन्द्र कुमार तनसुखानी ने बेटी बचाओ-बेटी पढ़ाओ योजना के अन्तर्गत बेटियों केा आत्मनिर्भर बनाने की अपील करते हुए माँ और बच्चे के बेहत्तर स्वास्थ्य के लिए गुरूवार को आयोजित होने वाले मुख्य कार्यक्रम में सक्रिय रूप से भाग लेकर लाभ लेने की अपील की।

राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय वालेरा में संगोष्ठी, प्रदर्शनी व कबड्डी प्रतियोगिता प्रधानाचार्य अजीजुद्दीन खान एवं व्याख्याता तगाराम सिंघल के आतिथ्य में आयोजित की गई। कबड्डी प्रतियोगिता मंे वरिष्ठ अध्यापक अकबर खान व वरिष्ठ अध्यापक मुकेश कुमार ने निर्णायक की भूमिका निभाई। सिरोही क्षेत्राीय प्रचार अधिकारी फूलचन्द गहलोत ने सायला में गुरूवार को आयोजित होने वाले वात्सल्य कार्यक्रम के बारे में जानकारी देते हुए बेटी बचाओ-बेटी पढ़ाओ, स्वच्छ भारत अभियान के अन्तर्गत शौचालय निर्माण एवं नियमित शौचालय के उपयोग करने तथा कुपोषण से बचने के लिए सन्तुलित भोजन लेने की अपील की। कबड्डी में विजेता प्रतिभागियों को वालेरा प्रधानाचार्य अजीजुद्दीन खान के हाथो पुरूस्कृत कर सम्मानित किया गया।

मुख्य वात्सल्य कार्यक्रम गुरूवार को सायला में
सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय के क्षेत्राीय प्रचार निदेशालय की बाड़मेर-सिरोही मिडिया इकाई द्वारा रा.उ.मा.विद्यालय सायला के परिसर में प्रातः 11 बजे से वात्सल्य मुख्य कार्यक्रम का आयोजन किया जायेगा जिसमें कई जनप्रतिनिधि व जिला स्तरीय अधिकारी शिरकत करेंगे। सायला सरपंच सुरेश राजपुरोहित ने ग्रामीणों से वात्सल्य मुख्य कार्यक्रम में अधिक से अधिक संख्या में भाग लेने की अपील की है।

---000---