मंगलवार, 17 अक्तूबर 2017

बाड़मेर मिलावट के खिलाफ कार्रवाई जारी, बस की डिक्की मंे 150 किलोग्राम पकड़ा

बाड़मेर मिलावट के खिलाफ कार्रवाई जारी, बस की डिक्की मंे 150 किलोग्राम पकड़ा


बाड़मेर, 17 अक्टूबर। दीपावली के त्यौहार के मददेनजर मिलावटी खाद्य सामग्री के खिलाफ कार्रवाई के लिए चलाए जा रहे अभियान के तहत मंगलवार को एक बस की डिक्की मंे 150 ग्राम मावा पकड़ा गया। इसकी गुणवत्ता सही नहीं होने पर इसको नष्ट करवाया गया।


मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डा.कमलेश चौधरी ने बताया कि दीपावली के त्यौहार को देखते हुए जिला कलक्टर शिवप्रसाद मदन नकाते के निर्देषानुसार मंगलचसा सुबह 4 बजे खाद्य सुरक्षा अधिकारी भूराराम गोदारा मय टीम ने चौहटन चौराहे पर पुलिस जाब्ते के साथ नाकेबन्दी की। नाकेबन्दी के दौरान गुजरात से आने वाली हर बस की तलाषी ली गई । इस दौरान एक सोढा टावेल्स बस नं. आरजे15-पीए 2247 को रूकवाकर तलाषी लेने पर बस की डिक्की मंे करीब 150 किलोग्राम मावा भरा हुआ था। मावे के बारे में पुछताछ करने पर चालक ने अनभिज्ञता जाहिर की। मावे की भौतिक स्थिति ठीक नहीं थी। इस पर नमूना लेने के बाद मावे को मौके पर नष्ट करवाया गया। मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डा0 कमलेष चौधरी ने बताया कि दीपावली पर्व तक ऐसी कार्यवाही जारी रहेगी। बाहर से आने वाली हर खाद्य सामग्री पर कडी नजर रहेगी। उन्हांेने बताया कि दीपावली पर्व को देखते हुए चिकित्सा संस्थानों में आपातकालीन चिकित्सा सेवा, बर्न यूनिट,चिकित्सा दल हर समय उपलब्ध रखने के सभी संस्था प्रभारियों को निर्देश दिए गए है। इसके अलावा 108 एम्बुलेंस को बर्न सम्बन्धित आवष्यक दवाईयों के साथ हर समय विशेष सतर्कता बरतने के निर्देश दिए गए है।





कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें