शुक्रवार, 24 मार्च 2017

महाराष्ट्र में डाॅक्टरों के साथ मारपीट के विरोध में जैसलमेर के चिकित्सकों ने कालीपट्टी बांधकर किया विरोध



महाराष्ट्र में डाॅक्टरों के साथ मारपीट के विरोध में जैसलमेर के चिकित्सकों ने कालीपट्टी बांधकर किया विरोध
जैसलमेर। महाराष्ट्र में पिछले दिनों डाॅक्टरों के साथ हुई मारपीट के विरोध में इंडियन मेडिकल एसोसियेशन के राज्यव्यापी विरोधन प्रदर्शन के तहत इण्डियन मेडिकल एसोसियेशन शाखा जैसलमेर के चिकित्सकों ने कालीपट्टी बांधकर विरोध जताया। एसोसियेशन के सचिव डाॅ. रविन्द्र सांखला ने बताया कि महाराष्ट्र में विगत दिनों चिकित्सकों के साथ हुई मारपीट के कारण जैसलमेर जिले के समस्त चिकित्सकों में भारी रोष व्याप्त है। उन्होंने बताया कि इण्डियन मेडिकल एसोसियेशन जैसलमेर ने उक्त दुखद घटना की घोर निंदा की तथा इस घटना के विरोध में सभी चिकित्सकों ने शुक्रवार को कालीपट्टी बांधकर शांतिपूर्वक विरोध प्रदर्शन किया। इस संबंध में सभी चिकित्सकों ने सरकार से चिकित्सकों के हित में जल्द से जल्द उचित निर्णय लेने की गुहार लगायी। विरोध प्रदर्शन के दौरान इण्डियन मेडिकल एसोसियेशन के डाॅ. एस.के. दुबे, डाॅ. बी.डी. खीची, डाॅ. रविन्द्र सांखला, डाॅ. दिनेश सोलंकी सहित अन्य सदस्य तथा अखिल भारतीय सेवारत चिकित्सक संघ के डाॅ. जे.आर. पंवार, डाॅ. सुरेन्द्र दुग्गड़, डाॅ. उषा दुग्गड़, डाॅ. अनिल माथुर सहित समस्त अन्य चिकित्सक भी उपस्थित रहे।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें