शुक्रवार, 24 मार्च 2017

बाड़मेर राजस्थान दिवस समारोह 2017 थार दस्तकार एवं उद्योग मेला आज से



बाड़मेर राजस्थान दिवस समारोह 2017

थार दस्तकार एवं उद्योग मेला आज से

बाड़मेर, 24 मार्च। जिले के दस्तकारों, हस्तशिल्पियों, बुनकरों एवं लघु उद्यमियों के उत्पादों को बढावा देने के उद्धेश्य से 6 दिवसीय थार दस्तकार एवं उद्योग मेला का शुभारम्भ शनिवार 25 मार्च से राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय स्टेशन रोड बाडमेर में किया जाएगा।

अतिरिक्त जिला कलक्टर ओ.पी. बिश्नोई ने बताया कि थार दस्तकार एवं उद्योग मेले का शुभारम्भ जिला कलक्टर सुधीर शर्मा शनिवार सायं 5.00 करेंगे। उन्होने संबंधित अधिकारियों को मेला आयोजन के संबंध में समस्त व्यवस्थाएं पुख्ता रखने के निर्देश दिए। उन्होने नगर परिषद के अधिकारियों को मेला मैदान की समुचित सफाई व्यवस्था के साथ मेला परिसर में अग्निशमन वाहन की उपलब्धता सुिनश्चित करने के निर्देश दिए। इसी प्रकार उन्होने मेले के दौरान पर्याप्त पुलिस जाब्ता लगाने तथा विद्युत एवं पेयजल की व्यवस्था करने के निर्देश दिए।

जिला उद्योग केन्द्र के महाप्रबन्धक धनश्याम गुप्ता बताया कि मेले में हैण्डीक्राफ्ट, लकडी, कांच, पीतल पर नक्शी, रेडिमेड गारमेन्ट, होजरी वस्त्र, दरी पट्टी, आचार मुरब्बे, ऊनी कम्बल, पट्टू शॉल, हैण्डलूम व खादी वस्त्र, बाडमेर प्रिन्ट की चदरे, औषधियां, लाख की चूडिया, घरेलू दैनिक उपयोगी आईटम इत्यादि की लगभग 50 स्टॉले लगाई जाएगी। उन्होने बताया कि यह मेला आम जनता के लिए दोपहर 2.00 बजे से रात्रि 9.00 बजे तक खुला रहेगा।

-0-




गृह रक्षा स्वयं सेवकों की सम्पर्क परेड 28 व 29 को
बाडमेर, 24 मार्च। गृह रक्षा प्रशिक्षण केन्द्र के स्वयं सेवकों की सम्पर्क परेड 28 तथा 29 मार्च को आयोजित की जाएगी।

कमाण्डेन्ट होमगार्ड रवि व्यास ने बताया कि गृह रक्षा प्रशिक्षण केन्द्र बाडमेर के स्वयं सेवकों की सम्पर्क परेड 29 मार्च को प्रातः 8.00 बजे तथा उप केन्द्र गृह रक्षा बालोतरा की सम्पर्क परेड 28 मार्च को प्रातः 8.00 बजे आयोजित होगी।

-0-




उप चुनाव के मद्दे नजर निर्वाचन क्षेत्रों में सूखा दिवस घोषित
बाडमेर, 24 मार्च। कलक्टर एवं जिला मजिस्टेªट द्वारा एक आदेश जारी कर जिले में पंचायत समिति पाटोदी की ग्राम पंचायत सांगरानाडी के सरपंच एवं पंचायत समिति गडरारोड की ग्राम पंचायत बालेवा में वार्ड पंच 5 के उप चुनाव को देखते हुए उनके निर्वाचन क्षेत्रों एवं इनसे लगते हुए 05 किलोमीटर परीधिय क्षेत्रों में 24 मार्च को सायं 5.00 बजे से 26 मार्च को मतदान समाप्ति तक सूखा दिवस घोषित किया गया है।

इस दौरान उक्त चुनाव क्षेत्रों में किसी भी प्रकार से मदिरा का विक्रय किया जाना, दिया जाना अथवा वितरित किया जाना पूर्णतः निषेध होगा।

-0-




सिलिकोसिस बीमारी से ग्रसित खान श्रमिकों को आर्थिक सहायता स्वीकृत
बाडमेर, 24 मार्च। जिले के सिलोकोसिस बीमारी से ग्रसित खान श्रमिकों एवं मृतक के विधिक उतराधिकारी को आर्थिक सहायता उपलब्ध कराने की प्रशासनिक एवं वितीय स्वीकृति प्रदान की गई है।

जिला कलक्टर आपदा प्रबन्धन एवं सहायता सुधीर शर्मा ने बताया कि ढलाराम पुत्र नरसिंगाराम मेघवाल निवासी कल्याणपुर एवं हेमाराम पुत्र रामाराम मेगवाल निवासी रामदेवपुरा नागाणा तहसील पचपदरा को एक-एक लाख रूपये तथा स्वर्गीय चेनाराम पुत्र जवाराराम की विधिक उतराधिकारी श्रीमती भटकी देवी पत्नी चेनाराम भील निवासी इकडोनी गोपडी को एक लाख पचास हजार रूपये नकद एवं एक लाख पचास हजार रूपये की सावधी जमा के रूप में आर्थिक सहायता उपलब्ध कराने की प्रशासनिक एवं वितीय स्वीकृति प्रदान की गई है।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें