शनिवार, 25 फ़रवरी 2017

बाड़मेर प्रत्येक घर मंे शौचालय निर्माण के साथ उपयोग सुनिष्चित करें:षर्मा



बाड़मेर प्रत्येक घर मंे शौचालय निर्माण के साथ उपयोग सुनिष्चित करें:षर्मा

-जिला कलक्टर शर्मा ने कहा कि स्वच्छ भारत मिशन मंे कौताही बर्दाष्त नहीं की जाएगी।

बाड़मेर, 25 फरवरी। ग्राम पंचायतांे को खुले मंे शौच से मुक्त करवाकर ओडीएफ घोषित करवाने के लिए गंभीर रवैया अपनाते हुए समन्वित प्रयास किए जाएंगे। इसमंे किसी तरह की कौताही बर्दाश्त नहीं की जाएगी। जिला कलक्टर सुधीर शर्मा ने शनिवार को चौहटन पंचायत समिति परिसर मंे चौहटन, सेड़वा एवं धनाउ पंचायत समिति के सरपंचांे एवं ग्रामसेवकांे की बैठक के दौरान यह बात कही।

जिला कलक्टर सुधीर शर्मा ने कहा कि बाड़मेर जिले को खुले मंे शौच से मुक्त करवाकर ओडीएफ जिला घोषित करवाने के लिए सबको मिलकर प्रयास करने होंगे। उन्हांेने कहा कि प्रत्येक घर मंे शौचालय निर्माण एवं उसकी उपयोगिता सुनिश्चित करने के लिए जन प्रतिनिधियांे एवं गणमान्य नागरिकांे का सहयोग लिया जाए। उन्हांेने कहा कि विकास अधिकारी पंचायत समिति स्तर पर स्वच्छ भारत मिशन की प्रगति की नियमित रूप से समीक्षा करते हुए इसमें कौताही बरतने वाले कार्मिकांे के खिलाफ नियमानुसार कार्यवाही करें। उन्हांेने कहा कि ग्राम पंचायत स्तर पर गणमान्य नागरिकांे की मदद से ग्रामीणांे को अपने घर मंे शौचालय निर्माण से होने वाले फायदांे के बारे मंे विस्तार से बताया जाए। उन्हांेने प्रोत्साहित किया जाए कि अगर वे शौचालय बनाकर उसका उपयोग करेंगे तो कई तरह की बीमारियांे की रोकथाम की जा सकती है। जिला कलक्टर शर्मा ने इस दौरान ग्राम पंचायतवार स्वच्छ भारत मिशन के तहत हुई प्रगति की समीक्षा करते हुए समस्त ग्रामसेवकांे को अपेक्षित प्रगति सुनिश्चित करने के निर्देश दिए।

इस दौरान जिला परिषद के मुख्य कार्यकारी अधिकारी एम.एल.नेहरा ने कहा कि खुले मंे शौच से मुक्त घोषित होने के लिए ग्राम पंचायत स्तर पर कार्य योजना बनाकर उसकी क्रियान्विति सुनिश्चित की जाए। उन्हांेने कहा कि स्वच्छ भारत मिशन के तहत सक्रिय भागीदारी निभाने वाले ग्रामीणों को भी प्रोत्साहित किया जाए। ताकि अन्य ग्रामीण भी इससे प्रेरित होकर इस अभियान मंे जुड़ सके। उन्हांेने ग्रामसेवकांे को संबंधित ग्राम पंचायतांे मंे अतिशीघ्र प्रत्येक घर मंे शौचालय निर्माण करवाकर उसकी उपयोगिता सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। उन्हांेने कहा कि इस अभियान मंे शिक्षकों, महिला एवं बाल विकास विभाग तथा चिकित्सा विभाग के कार्मिकांे के अलावा आंगनबाड़ी कार्यकर्ताआंे एवं आशा सहयोगिनियांे का सहयोग लिया जाए।

इस अवसर पर अतिरिक्त जिला कार्यक्रम समन्वयक सुरेश कुमार दाधीच ने कहा कि ऐसे परिवार जिनका सर्वे मंे नाम नहीं है अब वे महात्मा गांधी नरेगा योजनान्तर्गत अपने घरांे मंे शौचालय निर्माण करवा सकते है। उन्हांेने कहा कि ओडीएफ घोषित होने वाली ग्राम पंचायतांे मंे सफाई व्यवस्था सुनिश्चित करने के लिए सफाईकर्मी उपलब्ध कराने का भी प्रावधान किया गया है। इस दौरान चौहटन एवं धनाउ पंचायत समिति के विकास अधिकारी राजेन्द्र कुमार तथा सेड़वा पंचायत समिति के विकास अधिकारी किशनलाल ने संबंधित विकास समितियांे मंे स्वच्छ भारत मिशन के तहत अब तक की प्रगति से अवगत कराया। इस दौरान स्वच्छ भारत मिशन के जिला समन्वयक पुष्पेन्द्रसिंह सोढ़ा समेत विभिन्न विभागीय अधिकारी उपस्थित रहे।




स्वच्छ भारत मिषन मंे हो प्रत्येक नागरिक की भागीदारी:षर्मा
बाड़मेर, 25 फरवरी। स्वच्छ भारत मिशन मंे प्रत्येक नागरिक की सक्रिय भागीदारी सुनिश्चित की जाए। इसके लिए वृहद स्तर पर प्रचार-प्रसार के साथ आमजन को प्रोत्साहित किया जाए। प्रत्येक घर मंे शौचालय निर्माण के लिए सबको मिलकर प्रयास करने होंगे। जिला कलक्टर सुधीर शर्मा ने शनिवार को स्वच्छ भारत मिशन के तहत रामसर पंचायत समिति मुख्यालय पर सरपंचांे एवं ग्रामसेवकांे की एक दिवसीय कार्यशाला के दौरान यह बात कही।

जिला कलक्टर सुधीर शर्मा ने कहा कि प्रत्येक नागरिक एवं प्रत्येक परिवार को स्वच्छता का महत्व बताने के साथ उसकी सक्रिय भागीदारी के लिए प्रेरित किया जाए। प्रत्येक परिवार को स्वच्छता के फायदे बताए जाए। उन्हांेने कहा कि स्वच्छ भारत मिशन के तहत प्रत्येक घर मंे आगामी एक माह मंे शौचालय निर्माण एवं उसकी उपयोगिता सुनिश्चित करने की दिशा मंे प्रयास किए जाए। इस अवसर पर जिला कलक्टर शर्मा ने ग्राम पंचायतवार स्वच्छ भारत मिशन के तहत अब तक की प्रगति की समीक्षा करते हुए अपेक्षित प्रगति सुनिश्चित करने के निर्देश दिए।

इस अवसर पर जिला परिषद के मुख्य कार्यकारी अधिकारी एम.एल.नेहरा ने कहा कि सभी परिवारांे को आवश्यक रूप से खुले से शौच मुक्त करवाकर प्रत्येक घर मंे शौचालय निर्माण के लिए वृहद स्तर पर प्रयास किए जाए। उन्हांेने इसके लिए वृहद कार्य योजना बनाकर उसकी क्रियान्विति सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। उन्हांेने कहा कि खुले मंे शौच से मुक्त परिवारांे को सरकारी योजनाआंे मंे प्राथमिकता दी जाए। ताकि अन्य लोगांे मंे भी स्वच्छ भारत मिशन के प्रति जागरूकता बढ़ सके।

कार्यशाला के दौरान अतिरिक्त जिला कार्यक्रम समन्वयक सुरेश कुमार दाधीच ने कहा कि महात्मा गांधी नरेगा योजनान्तर्गत भी अब सर्वे से वंचित रहे परिवार शौचालय का निर्माण करवा सकते है। उन्हांेने कहा कि ओडीएफ घोषित हो चुकी ग्राम पंचायतांे मंे मनरेगा के तहत सफाईकर्मी उपलब्ध करवाने का प्रावधान किया गया है। इस दौरान रामसर पंचायत समिति के विकास अधिकारी हनुवीरसिंह ने ग्राम पंचायतवार स्वच्छ भारत मिशन के तहत हुए शौचालय निर्माण के बारे मंे जानकारी दी। इस दौरान रामसर पंचायत समिति की प्रधान श्रीमती मेहरां, स्वच्छ भारत मिशन के जिला समन्वयक पुष्पेन्द्रसिंह सोढ़ा समेत विभिन्न विभागीय अधिकारी उपस्थित रहे।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें