मंगलवार, 17 जनवरी 2017

अजमेर।B.Ed करने वाले हो जाएं तैयार PTET-2017 के फार्म भरने के लिए



अजमेर।B.Ed करने वाले हो जाएं तैयार PTET-2017 के फार्म भरने के लिएB.ed करने वाले हो जाएं तैयार PTET-2017 के फार्म भरने के लिए


महर्षि दयानंद सरस्वती विश्वविद्यालय प्री. टीचर एज्यूकेशन टेस्ट-2017 की वेबसाइट तैयार कर ली है। तकनीकी परीक्षण के बाद संभवत: इसी सप्ताह ऑनलाइन फार्म भरने शुरू होंगे।

परीक्षा समन्वयक प्रो. बी. पी. सारस्वत ने बताया कि टेस्ट के फार्म, फीस और अन्य प्रक्रिया तय हो चुकी हैं। ऑनलाइन पोर्टल पर तकनीकी परीक्षण के बाद आवेदन कार्यक्रम घोषित किया जाएगा। परीक्षा अप्रेल या मई में कराई जाएगी।

कैशलेस फीस पर विचार

विश्वविद्यालय पीटीईटी में कैशलैस फीस पर विचार कर रहा है। अभ्यर्थी बैंक अथवा एटीएम, डेबिट और क्रेडिट कार्ड स्वाइप कर सीधे फीस जमा करा सकेंगे।

मालूम हो कि सरकार ने देश में कैशलैस योजना पर जोर दिया है। मौजूदा वक्त पीटीईटी, बीएसटीसी, मेडिकल, जेईई मेन्स, जेईई एडवांस और अन्य प्रतियोगी परीक्षाओं की फीस ई-चालान अथवा नकद रुपए में जमा होती है।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें