गुरुवार, 8 दिसंबर 2016

नाेटबंदी पर वित्त मंत्री अरूण की Press Conference, किए ये 10 बड़े ऐलान



नाेटबंदी पर वित्त मंत्री अरूण की Press Conference, किए ये 10 बड़े ऐलान


नाेटबंदी पर वित्त मंत्री अरूण की Press Conference, किए ये 10 बड़े ऐलान


नई दिल्ली: नोटबंदी के एक महीना पूरा होने पर वित्त मंत्री अरुण जेटली ने प्रैस कॉन्फ्रैंस करते हुए कई बड़े ऐलान किए और साथ ही सभी के सहयोग के लिए उनका धन्यवाद किया। जेतली ने कहा कि नोटबंदी को एक महीना पूरा हो गया है और कैशलैस लेदनदेन पर जोर जारी है। हमारा मकसद नगदी को कम और डिजिटल लेनदेन को बढ़ाना है।




जेतली ने किए ये 10 ऐलान

-सरकार डिजिटल भुगतान की व्यवस्था लाने का काम तेजी से करेगी, हर 10,000 की आबादी वाले गांव में दो प्वाइंट आफ सेल (पीआेएस) मशीनें उपलब्ध कराई जाएंगी, इसके लिए एक लाख गांव चुने जाएंगे।




-रोजाना 4.5 करोड़ उपभोक्ता 1,800 करोड़ रुपए का डीजल और पेट्रोल खरीदते हैं। डीजल और पेट्रोल डिजिटल तरीके से खरीदने पर 0.75 प्रतिशत छूट मिलेगी।




-रेलवे के मासिक टिकटों की खरीद डिजिटल तरीके से करने पर भी एक जनवरी से 0.5 प्रतिशत छूट मिलेगी।




-सार्वजनिक बीमा कंपनियों की वेबसाइटों से साधारण, जीवन बीमा पॉलिसी खरीदने तथा प्रीमियम के भुगतान पर क्रमश: 10 प्रतिशत व 8 प्रतिशत का डिस्काउंट मिलेेगा।




-राजमार्ग टोल भुगतान के लिए आरएफआईडी या फास्टैग्स के डिजिटल भुगतान में 10 प्रतिशत छूट मिलेगी।




- कृषि सोसाइटी दुग्ध सोसाइटी खासतौर पर सेल मशीन के लिए चुने जाएंगे।




- ऑनलाइन टिकट की डिजिटल बुकिंग पर 10 लाख का दुर्घटना बीमा, खिड़की से टिकट लेने वालों को यह सुविधा नहीं मिलेगी।




- 4 करोड़ 32 लाख किसानों कोमिलेगा रुपे कॉर्ड।




- कैशलेस होने पर सरकार देगी तोहफा।




- सरकारी विभाग, पीएसयू को डिजिटल पेमेंट करने वाले ग्राहकों पर चार्ज का बोझ नहीं।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें