बुधवार, 7 दिसंबर 2016

बाड़मेर छात्रवृत्ति ऑनलाइन आवेदनों की जांच संबधित शिक्षण संस्थाएं करेगी



बाड़मेर छात्रवृत्ति ऑनलाइन आवेदनों की जांच संबधित शिक्षण संस्थाएं करेगी
बाड़मेर, 07 दिसंबर। अल्पसंख्यक विद्यार्थियों के पोस्ट मैट्रिक एवं मैरिट कम मीन्स छात्रवृत्ति के लिए ऑनलाइन आवेदनों की जांच संबधित शिक्षण संस्थाओं को करनी होगी।

अल्पसंख्यक विभाग ने पोस्ट मैट्रिक छात्रवृत्ति आवेदनों की जांच करने की अंतिम तिथि 14 दिसंबर एवं मैरिट कम मीन्स छात्रवृत्ति के लिए आए आवेदनों को जांचने की अंतिम तिथि 12 दिसंबर तय की है। निदेशक एवं संयुक्त शासन सचिव शकुंतला सिंह ने बताया कि संस्थाओं को अंतिम तिथि से पूर्व आवेदनों की जांच पूरी करने के र्निदेश दिए गए हैं।

डाटा ऑनलाईन के अंतर्गत 20 दिसंबर तक करानी होगी प्रविष्टि
बाड़मेर, 07 दिसंबर। स्कूल शिक्षा विभाग (सामान्य शिक्षा) एवं संस्कृत शिक्षा विभाग से मान्यता प्राप्त समस्त गैर-सरकारी विद्यालय, केन्द्रीय विद्यालय, जवाहर नवोदय विद्यालय, सैनिक विद्यालय, मिलिट्री स्कूल्स, मदरसा एवं अन्य सभी विद्यालयों में पढ़ रहे बालक-बालिकाओं का डाटा ऑनलाइन किए जाने के लिए संबंधित विद्यालयों को राज्य सरकार द्वारा संचालित प्राइवेट स्कूल पोर्टल www-rte-raj-nic-in

पर 20 दिसंबर तक अपनी प्रविष्टि करानी होगी।

प्रदेश में संचालित राज्य के गैर सरकारी एवं अन्य 37 हजार विद्यालयों के लगभग 80 लाख बालक-बालिकाओं का डाटा राजस्थान प्रारंभिक शिक्षा परिषद् द्वारा ऑनलाईन किए जाने की कार्यवाही की जा रही है। प्रविष्टि की अंतिम तिथि पूर्व में 7 दिसम्बर रखी गयी थी, परन्तु बहुत से विद्यालयों द्वारा तिथि बढ़ाए जाने के आग्रह को स्वीकार करते हुए अंतिम तिथि 20 दिसंबर की गई है। राजस्थान प्रारम्भिक शिक्षा परिषद् के आयुक्त डॉ. जोगा राम ने बताया कि यह कार्य पूर्ण होने के बाद राज्य के सभी विद्यालयों एवं उनमें पढ़ रहे सभी बालक-बालिकाओं का डाटा ऑनलाइन उपलब्ध हो जाएगा।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें