बुधवार, 7 दिसंबर 2016

बाड़मेर शहर मंे पुरानी पाइप लाइनांे को बदलने को डीपीआर बनाने के निर्देश



बाड़मेर शहर मंे पुरानी पाइप लाइनांे को बदलने को डीपीआर बनाने के निर्देश
बाड़मेर, 07 दिसंबर। बाड़मेर शहर मंे पुरानी पाइप लाइनांे को बदलने के लिए जलदाय विभाग आगामी तीन माह मंे डीपीआर तैयार करके प्रस्तुत करें। शहर के विभिन्न वार्डाें मंे सुचारू जलापूर्ति सुनिश्चित की जाए। जिला कलक्टर सुधीर शर्मा ने जिला मुख्यालय पर आयोजित बिजली,पानी संबंधित साप्ताहिक समीक्षा बैठक के दौरान इस संबंध मंे निर्देश जारी किए।

जिला कलक्टर सुधीर शर्मा ने कहा कि मुख्यमंत्री विद्युत सुधार कार्यक्रम के तहत अधिक छीजत वाले गांवांे मंे छीजत को कम करने के लिए संबंधित उपखंड अधिकारियांे को जिम्मेदारी सौंपी जाएगी। उन्हांेने राजकीय चिकित्सालय मंे सुचारू पार्किग व्यवस्था सुनिश्चित करने के निर्देश प्रमुख चिकित्सा अधिकारी डा.देवेन्द्र भाटिया को दिए। इस दौरान बाड़मेर नगर परिषद के सभापति लूणकरण बोथरा ने बाड़मेर शहर के वार्ड 15,16,17 एवं 25 मंे जलापूर्ति प्रभावित होने की बात कही। इस पर जिला कलक्टर शर्मा ने जलदाय विभाग के अधीक्षण अभियंता नेमाराम परिहार को संबंधित इलाकांे मंे सुचारू जलापूर्ति करवाने के निर्देश दिए गए। बैठक के दौरान डिस्काम के अधीक्षण अभियंता जी.आर.सिरवी ने बताया कि विद्युत चोरी रोकने के लिए 5142 स्थानांे पर आकस्मिक निरीक्षण के साथ 364 लोगांे के खिलाफ पुलिस मंे मामला दर्ज कराया गया है। बैठक मंे राजश्री योजना एवं भामाशाह स्वास्थ्य बीमा योजना से अधिकाधिक लोगांे को लाभांवित करने के निर्देश दिए गए। इस दौरान जिला परिषद के मुख्य कार्यकारी अधिकारी एम.एल.नेहरा,मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डा.एस.के.एस.बिष्ट, नगर परिषद आयुक्त श्रवण विश्नोई, सार्वजनिक निर्माण विभाग के अधिशाषी अभियंता सूराराम चौधरी, अश्विनी कुमार जैन, भवानीसिंह शेखावत, रूडिप के कनिष्ठ अभियंता सुनील बिश्नोई समेत विभिन्न विभागीय अधिकारी उपस्थित थे।

सशस्त्र सेना झंडा दिवस मनाया
बाड़मेर, 07 दिसंबर। जिला मुख्यालय पर बुधवार को सशस्त्र सेना झंडा दिवस मनाया गया। इस दौरान सैनिक कल्याण विभाग की ओर से सशस्त्र सेना प्रतीक झंडा लगाया गया।

जिला सैनिक कल्याण अधिकारी कमांडर हरदत्त शर्मा ने बुधवार को जिला कलक्टर सुधीर शर्मा, नगर परिषद सभापति लूणकरण बोथरा, जिला परिषद के मुख्य कार्यकारी अधिकारी एम.एल.नेहरा समेत विभिन्न अधिकारियांे को सशस्त्र सेना प्रतीक झंडा लगाया। इनसे झंडा निधि संबंधित राशि भी प्राप्त की गई। झंडा निधि में दी गई राशि आयकर से मुक्त होती है। किसी भी व्यक्ति को झंडा निधि में दान की गई राशि के बराबर उसकी आयकर योग्य राशि में से छूट प्रदान की जाती है। भारत में वर्ष 1949 से 7 दिसम्बर को झंडा दिवस के रूप में मनाया जा रहा है। इससे तहत आम नागरिकों को सशक्त सेना का झंडा प्रतीक रूप से लगाकर उनसे स्वेच्छा पूर्वक दान राशि प्राप्त की जाती है। यह राशि देश की तीनों सेनाओं के शहीद, सेवानिवृत्त सैनिकों और उनके परिजनों के हितों के लिए खर्च की जाती है। जिला सैनिक कल्याण अधिकारी ने कमांडर हरदत्त शर्मा ने आम नागरिकों से आह्वान किया कि वे स्वेच्छा से झंडा दिवस पर दान कर इस पवित्र कार्य में अपना सहयोग प्रदान करें। इसके लिए जिला सैनिक कल्याण कार्यालय से संपर्क कर सकते हैं। सशक्त सेना झंडा निधि में दान देकर आम नागरिक सैन्य कार्मिकों और उनके परिजनों को सहयोग कर सकते हैं।

दिसंबर माह मंे आयोजित होने वाली बैठकांे का कार्यक्रम घोषित
बाड़मेर, 07 दिसंबर। जिला कलक्टर की अध्यक्षता मंे माह दिसंबर मंे आयोजित होने वाली बैठकांे का कार्यक्रम निर्धारित किया गया है। इनमंे संबंधित अधिकारियांे को आवश्यक सूचनाआंे के साथ उपस्थित होने के निर्देश दिए गए है।

जिला कलक्टर सुधीर शर्मा ने बताया कि 08 दिसंबर को जिला मुख्यालय पर अटल सेवा केन्द्र मंे जिला स्तरीय जन सुनवाई एवं सतर्कता समिति की बैठक आयोजित होगी। माह के द्वितीय बुधवार 14 दिसंबर को दोपहर 12 बजे राष्ट्रीय पोषाहार योजना संबंधित बैठक एवं दोपहर 12.30 बजे सर्व शिक्षा अभियान तथा राष्ट्रीय माध्यमिक शिक्षा अभियान समीक्षा बैठक आयोजित होगी। इसी तरह तृतीय गुरूवार 15 दिसंबर को प्रातः 11 बजे बीस सूत्री कार्यक्रम क्रियान्वयन समिति, दोपहर 12 बजे जिला परिषद द्वारा संचालित समस्त विकास योजनाआंे, संपूर्ण स्वच्छता,सांसद,विधायक स्थानीय क्षेत्र विकास योजना मार्गदर्शन क्रियान्वयन एवं पर्यवेक्षण संबंधित बैठक होगी। उन्हांेने बताया कि 21 दिसंबर को प्रातः 11 बजे जिला स्तरीय बंधक श्रमिक सतर्कता समिति, दोपहर 3 बजे जिला स्वास्थ्य समिति एवं जिला सलाहकार समिति, शाम 4 बजे राजस्थान मेडिकल रिलिफ सोसायटी, 5 बजे निःशक्त कल्याण योजना लेवल कमेटी की बैठक होगी। जिला कलक्टर ने बताया कि 22 दिसंबर को प्रातः 11.30 बजे जिला पर्यावरण समिति, दोपहर 12.30 बजे जिला पर्यटन समिति, दोपहर 3 बजे जिला पैरोल सलाहकार समिति, सांय 4 बजे जिला यातायात सलाहकार समिति की बैठक आयोजित होगी। उन्हांेने बताया कि 29 दिसंबर माह के पंचम गुरूवार को दोपहर 12 बजे आतंरिक सुरक्षा संबंधित बैठक एवं सांय 5 बजे जिला औद्योगिक सलाहकार समिति, जिला स्तरीय सर्वाधिकार समिति तथा जिला स्तरीय संवीक्षा समिति की बैठक आयोजित होगी।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें