बुधवार, 7 दिसंबर 2016

बाड़मेर बायतु पुलिस की बड़ी कामयाबी 6 माह से पूर्व की गयी कार लूट का पर्दाफाष एवं एक मुल्जिम गिरफ्तार



बाड़मेर बायतु पुलिस की बड़ी कामयाबी

6 माह से पूर्व की गयी कार लूट का पर्दाफाष एवं एक मुल्जिम गिरफ्तार


 बाड़मेर  प्रार्थी श्री राधेष्याम पुत्र जीवराज जाति माली निवासी बालोतरा ने पुलिस थाना बायतु में रिपोर्ट पेष कर बताया कि मेरी गाड़ी ईटीआईओएस क्रोस रजिस्ट्रेषन नम्बर आर.जे.39 सीए 0957 जिसको मैं निजी कार्य में प्रयोग में लेता हूॅ। दिनांक 26.06.2016 की षांम को मेरी उक्त कार, कार चालक युसुफ धोई पुत्र श्री गफुर निवासी बालोतरा ,बालोतरा से लेकर बाड़मेर जा रहा था तो उस दौरान पुराना बस स्टेण्ड बालोतरा के पास खड़े तीन लड़कों ने अपने घर पर अति आवष्यक कार्य होना कहकर कार में बायतु तक के लिए चलने का कहने पर कार चालक ने उनकी मजबूरी देखते हुए उन तीनों को अपने साथ कार में बैठा लिया। जिन लोगों ने मेरे कार चालक को बायतु के पास अपना घर होना कहकर वे कार को बायतु से छः किलोमीटर दूरी पर स्थित सेवनियाला रोड़ ले गये एवं वहां पर उन्होंने मेरी कार को रूकवाकर चालक का गला दबाने का प्रयास किया तो चालक ने अपनी जान बचाकर गाड़ी से बाहर कूद गया तब वो तीनों बदमाष मेरी उक्त कार को मय कार के समस्त मूल कागजात , चालक के मूल ड्राईविंग लाईसेंस व नोकिया मोबाईल सहित लूट कर फरार हो गये। जिस पर पुलिस थाना बायतु में उक्त सम्बन्ध में कार लूट का प्रकरण दर्ज किया गया।

जिस पर श्रीमान जिला पुलिस अधीक्षक डाॅ.गगनदीप सिंगला ने मामले की गम्भीरता को देखते हुए श्रीमान वृताधिकारी ओम प्रकाष उज्ज्वल वृत बाड़मेर के दिषा निर्देष में थानाधिकारी ओम प्रकाष उपनिरीक्षक के नेतृत्व में टीम गठित कर मामले का तुरन्त खुलासा करने के निर्देष प्रदान किये। जिस पर थानाधिकारी पुलिस थाना बायतु मय टीम ने अपने अथक प्रयासों से संदिग्धान मुल्जिमान के सीसीटीवी फुटेज प्राप्त कर उनके फोटो फेषबुक व वाटसप इत्यादि सोषल मिडिया एवं प्रिंट मिडिया पर सम्पूर्ण राजस्थान में प्रसारित किये जाकर चोरी व लूट के मुकदमों में संदिग्धों पर सतत निगरानी रखी गयी। तकनीकी सहायता व गुप्त सूत्रों से प्रकरण की घटना को अंजाम देने वालों की मौजुदगी के सम्बन्ध में जालोर एवं सांचोर में होने की सूचना पर स्थानीय मुखबीरों व सूचना स्रोतों के निरन्तर सम्पर्क में रहकर आसूचना प्राप्त की गयी।

दौराने अनुसंधान सीसीटीवी फुटेज व हुलिया के आधार पर एवं मुखबीर ईतिलानुसार प्रकरण की घटना को अंजाम देने वाले मनोहर लाल पुत्र आदूराम जाति विष्नोई निवासी भूतेल ,देवड़ा पुलिस थाना झाब जिला जालौर, रमेष पुत्र प्रभूराम जाति विष्नोई निवासी नयावाड़ा पुलिस थाना भीनमाल जिला जालौर एवं ओम प्रकाष पुत्र खंगाराराम जाति विष्नोई निवासी आम्बा का गोलिया पुलिस थाना झाब जिला जालौर का नाम सामने आया। जिस पर थानाधिकारी द्वारा गठित टीम द्वारा मनोहर लाल पुत्र आदूराम जाति विष्नोई निवासी भूतेल ,देवड़ा पुलिस थाना झाब जिला जालौर को दस्तयाब कर उससे पूछताछ की तो उसने अपने उक्त साथियों के साथ प्रकरण की घटना को अंजाम देने की स्वीकारोक्ति करने पर मुल्जिम मनोहरलाल को बापर्दा गिरफ्तार किया गया। जिससे प्रकरण में गहनता से पूछताछ की जा रही है। प्रकरण में माल मषरूका ईटीआईओएस क्रोस कार नम्बर आर.जे.39 सीए 0957 की बरामदगी व षेश मुल्जिमानों की गिरफ्तारी के प्रयास जारी है।

उक्त कार्यवाही में थानाधिकारी ओम प्रकाष उपनिरीक्षक मय टीम कानि.धर्माराम ,कानि.नरेन्द्रपाल सिंह ,कानि.केसराराम एवं कानि.रामाराम तथा तकनिकी विषेषज्ञ प्रेमाराम, ओमप्रकाष प्रजापत व भुपेन्द्रसिंह का विषेष सहयोग रहा ।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें