सोमवार, 24 अक्तूबर 2016

बाडमेर पंचायतीराज कार्मिकांे के वेतन का आनलाइन भुगतान होगा



बाडमेर पंचायतीराज कार्मिकांे के वेतन का आनलाइन भुगतान होगा
बाडमेर,24 अक्टूबर। वित विभाग के निर्देशानुसार एकीकृत वित्तीय प्रबंधन प्रणाली के अन्तर्गत पंचायतीराज कार्यालयांे एवं ब्लाक प्रारंभिक शिक्षा कार्यालयांे के पंचायतीराज कार्मिकांे के माह अक्टूबर के वेतन का भुगतान कोषालय के माध्यम से नवीन प्रक्रिया के तहत आनलाइन आहरित होगा। इसके लिए संबंधित लेखा कार्मिकांे को प्रशिक्षण दिया गया है।

कोषाधिकारी जसराज चौहान ने बताया कि वित विभाग के निर्देशानुसार पंचायतीराज कार्मिकांे को चालू माह अक्टूबर 2016 के वेतन का भुगतान पीडी चैक के स्थान पर कोषालय के मार्फत आनलाइन बिल के माध्यम से किया जाएगा। इसके लिए सिस्टम पर पीआरआई पे मैनेजर मंे अपने विभाग के कार्मिकांे का मास्टर डाटा संबंधित कार्मिक की ओर से उलपब्ध कराई गई सूचना एवं कार्मिक के सेवा अभिलेख से सत्यापित कर इसकी पूर्ण शुद्वता सुनिश्चित करते हुए इन्द्राज करनी होगी। उन्हांेने बताया कि इसके लिए सिस्टम मंे एम्पलोई आईडी इंटर कर एसआईपीएफ पोर्टल पर उपलब्ध डाटा का उपयोग किया जा सकता है। कार्मिकांे के वेतन, कटौतियांे एवं बैंक खाते की पूर्ण शुद्वता सुनिश्चित करते हुए फीड करनी होगी। उन्हांेने बताया कि 25 अक्टूबर तक पीडी पास बुक का कोषालय से सत्यापन करवाकर विभगा के पीडी खाता मंे संवेतन के लिए उपलब्ध बजट राशि की सूचना से कोषालय एवं संबंधित उप कोषालय को पत्र के जरिए अवगत कराने के निर्देश दिए गए है। उन्हांेने बताया कि गलत बैंक खाते मंे भुगतान जमा होने पर इसकी समस्त जिम्मेदारी संबंधित पीडी खाता प्रशासक, संचालक की होगी।

कटौती पत्रांे मंे सही सूचनाएं अंकित करने के निर्देश
बाड़मेर, 24 अक्टूबर। राज्य सरकार के निर्देशानुसार रोकड़ मद पंचायतीराज कार्मिकांे के संवेतन बिल माह अक्टूबर देय नवंबर कोष कार्यालय से पारित किए जाएंगे।

राज्य बीमा एवं प्रानि विभाग के सहायक निदेशक करणसिंह चारण ने बताया कि समस्त आहरण एवं वितरण अधिकारियांे को निर्देशित किया गया है कि कटौती पत्रांे मंे एनपीएस नंबर, एम्पलोई आईडी, राज्य बीमा पालिसी नंबर, जीपीएफ नंबर, डीडीओ रजिस्ट्रेशन नंबर सही अंकित करें। साथ ही एनपीएस के कटौती पत्र पर भी समस्त विवरण जांच करने संबंधित प्रमाण पत्र भी अंकित करने के निर्देश दिए गए है। इसमंे किसी भी प्रकार की ऋृटि होने पर वित्तीय दायित्व उत्पन्न होने पर संपूर्ण जिम्मेदारी मय ब्याज संबंधित अधिकारी की होगी।

बाड़मेर पंचायत समिति के ग्रामसेवकांे की बैठक आज
बाडमेर, 24 अक्टूबर। बाड़मेर पंचायत समिति के समस्त ग्रामसेवकांे की बैठक मंगलवार को प्रातः 11 बजे पंचायत समिति सभागार मंे आयोजित होगी।

बाड़मेर पंचायत समिति के विकास अधिकारी नवलाराम चौधरी ने बताया कि इसमंे समस्त ग्रामसेवकांे को महात्मा गांधी नरेगा योजनान्तर्गत बकाया समायोजन के उपयोगिता एवं कार्य पूर्णता प्रमाण पत्र, श्रमिकांे के आधार सहमति पत्र, विकास योजनाआंे की मासिक प्रगति रिपोर्ट, जीपीडीपी संपूर्ण कार्य योजना, एसबीएम प्रगति, भामाशाह सीडिंग प्रगति, आवास योजना की बकाया यूसी,सीसी सहित उपस्थित होने के निर्देश दिए गए है।

उन्हांेने बताया कि समस्त बकाया सूचनाआंे सहित उपस्थित नहीं होने वाले ग्रामसेवकांे के खिलाफ सख्त अनुशासनात्मक कार्यवाही की जाएगी।

बालोतरा में कौशल रोजगार उद्यमिता शिविर आज
बाडमेर,24 अक्टूबर। जिला रोजगार कार्यालय द्वारा विकास अधिकारी पंचायत समिति परिसर बालोतरा में मंगलवार को कौशल रोजगार उद्यमिता शिविर का आयोजन किया जाएगा।

जिला रोजगार अधिकारी भवानी प्रताप चारण ने बताया कि शिविर में रोजगार कार्यालय द्वारा अक्षत कौशल योजना, प्लेटमेन्ट एजेन्सी, व्यवसायिक मार्गदर्शन एवं विभिन्न स्वनियोजन योजनाओं तथा प्रशिक्षण की जानकारी दी जाकर आवेदन पत्र भरवाए जाएगें। शिविर में निजी क्षेत्र की कम्पनीयों के भाग लेने की संभावना है। इसके अतिरिक्त आरएसएलडीसी भी शिविर में अपनी स्टॉल लगाकर युवाओं को हूनर सीखने के लिए चयनित करेगी। शिविर में विभिन्न सरकारी विभागों द्वारा स्वरोजगार एवं ऋण संबंधी जानकारी दी जाएगी। इच्छूक आशार्थी अपने मूल प्रमाण पत्रों एवं उनकी फोटो कॉपी एसं पासपोर्ट साइज के फोटो लेकर शिविर में उपस्थित हो सकते है।

मिड-डे-मील कुकिंग कन्वर्जन एवं कुक कम हेल्पर की राशि खातांे मंे जमा
बाडमेर,24 अक्टूबर। मिड-डे-मील कार्यक्रम अन्तर्गत कुकिंग कन्वर्जन एवं कुक कम हेल्पर की राशि एसएमसी के खातांे मंे जमा करा दी गई है।

जिला शिक्षा अधिकारी प्रारंभिक शिक्षा कैलाशचंद तिवाड़ी ने बताया कि मिड-डे-मील कार्यक्रम अन्तर्गत कुकिंग कन्वर्जन की राशि 16 करोड़ 25 लाख 53 हजार रूपए एवं कुक कम हेल्पर मद मंे 5 करोड़ 91 लाख 6 हजार रूपए जिला स्तर से एसएमसी के खातों मंे जमा करा दी गई है।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें