शुक्रवार, 21 अक्तूबर 2016

बाड़मेर पुलिस षहीद दिवस का भव्य आयोजन, षहीदो को पुश्प चक्र अर्पित कर दी श्रद्वाजंलि



बाड़मेर पुलिस षहीद दिवस का भव्य आयोजन, षहीदो को पुश्प चक्र अर्पित कर दी श्रद्वाजंलि
हर वर्श की भांति इस वर्श दिनांक 21.10.16 को प्रातः 8 बजे पुलिस लाईन बाड़मेर मे षहीद दिवस मनाया गया। जिसमे सर्वप्रथम श्री विकास सारण संचित निरीक्षक पुलिस लाईन के नेतृत्व में सम्मान गार्ड द्वारा सलामी दी गई तत्पष्चात पुलिस अधीक्षक द्वारा दिनांक 1सितम्बर 2015 से 31 अगस्त 2016 तक अपने कर्तव्य निर्वहन के दौरान विभिन्न सुरक्षा बलों व पुलिस के षहीद हुए अधिकारियो व जवानो के नामों का पठन किया गया। उसके बाद षोक गार्ड द्वारा षहीदो को सलामी दी गई। पुलिस टुकड़ी द्वारा षोक षस्त्र कर समारोह मे उपस्थित सभी अधिकारियो , गणमान्य लोगो व जवानो द्वारा दो मिनट का मोन रखकर षहीदो को श्रद्वाजंलि अर्पित की गई। षहीदो के सम्मान मे पुलिस टुकड़ी द्वारा 2-2 राउण्ड हवा मे फायर किये। उसके बाद षहीद स्मारक पर कलक्टर एवं जिला मजिस्ट्रेट बाड़मेर, पुलिस अधीक्षक, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक सहित उपस्थित सभी पुलिस अधिकारीयो/जवानो, सेवानिवृत अधिकारियो/जवानो तथा षहीदो के परिवारजनो के साथ-साथ उपस्थित गणमान्य नागरिको द्वारा पुश्पचक्र व फुल चढाये जाकर श्रद्वाजंलि अर्पित की गई। पुलिस लाईन स्कुल में स्थित षहीद मगनाराम की मुर्ति पर कलक्टर एवं जिला मजिस्ट्रेट बाड़मेर व पुलिस अधीक्षक द्वारा माल्यापर्ण कर श्रद्वाजंलि अर्पित की गई इस मौके पर उनके परिवारजन भी उपस्थित थे।




जिला पुलिस की अनुठी पहल, षहीदो के नाम के मार्गो का नामाकरण कर उनके परिवारजनो से करवाया पटिटकाओ का अनावरण

जिला पुलिस बाड़मेर में अब तक षहीद हुए अधिकारियो/ जवानो की याद मे पुलिस लाईन परिसर में षहीदो सर्वश्री मोहनलाल उ.नि., दिलीपकुमार हैडकानि., रानीदानसिंह, आम्बसिंह, जोगसिंह, लखसिंह, लालाराम, गंगाराम व बाबुलाल कानिस्टेबल के नाम पर विभिन्न मार्गो का नामकरण की पटिकाओ का अनावरण कलक्टर एवं जिला मजिस्ट्रेट बाड़मेर व पुलिस अधीक्षक की उपस्थिती में षहीदो के परिवारजनो से करवाया जाकर उन्हे सच्ची श्रद्वाजंलि दी गई जिससे षहीदो के नाम हमेषा के लिए अमर रहे।




षहीद दिवस पर पुलिस अधीक्षक सहित पुलिस अधिकारियो/जवानो ने किया रक्तदान

इस अवसर पर पुलिस लाईन में रक्तदान षिविर का आयोजन किया गया जिसमें डाॅ गगनदीप सिंगला पुलिस अधीक्षक सहित कुल 26 पुलिस अधिकारीयो/जवानो ने रक्तदान किया।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें