बुधवार, 26 अक्तूबर 2016

फिर खुल गए थाइलैंड के रेड लाइट एरिया और बार, काले कपड़ों में दिखीं वर्कर्स

फिर खुल गए थाइलैंड के रेड लाइट एरिया और बार, काले कपड़ों में दिखीं वर्कर्सफिर खुल गए थाइलैंड के रेड लाइट एरिया और बार, काले कपड़ों में दिखीं वर्कर्स
बैंकॉक.थाइलैंड के रेड डिस्ट्रिक्ट एरिया 10 दिनों बाद फिर खुल गए हैं। हालांकि, यहां की राजशाही के सम्मान में सेक्स वर्कर्स ने अब भी काले कपड़े ही पहन रखे हैं। 13 अक्टूबर को थाइलैंड के राजा भूमिबोल की मौत हो गई थी। इसके बाद एक महीने के शोक को देखते हुए माना जा रहा था कि बार और रेड लाइट एरियाज भी एक महीने बाद खुलेंगे। सेक्स वर्कर ने कहा, बिजनेस हो गया था ठप...

- बैंकॉक के नाना प्लाजा में मौजूद स्ट्रिप क्लब में गर्ल्स और लेडीब्वॉय लॉन्ग बूट और ब्लैक ड्रेस में दिखीं।

- हालांकि, सॉय काउब्वॉय की फोटोज में सेक्स वर्कर्स ब्लैक ड्रेस की जगह कलर्ड बिकिनी ड्रेस में दिख रही हैं।

- 26 साल की सेक्स वर्कर लेक ने कहा कि यहां अब भी सब कुछ बहुत शांत है। राजा की मौत से सभी दुखी हैं।

- हमें लेकिन पैसों के लिए काम करना पड़ रहा है, क्योंकि इसके अलावा हमारे पास कोई विकल्प नहीं।

- 24 साल की ट्रांससेक्शुअल नोई ने कहा कि हमें अपने राजा और देश दोनों से प्यार है। सेना ये बात समझती है और उसी ने हमें काम पर लौटने की मंजूरी दी।

- नोई ने बताया कि 10 दिनों बाद सोमवार से बार खुल चुके हैं और सेक्स वर्कर अपने काम पर लौट आईं। अब उन्हें कस्टमर्स की तलाश है।

- बैंकॉक में भी कई बार और क्लब खुल गए हैं, लेकिन उनकी लाइट्स और म्यूजिक बहुत धीमा है। वहीं बार के अंदर की डांस की मंजूरी है।

- इसके साथ ही ये वेन्यू अब रात के 2 से 3 बजे तक खुले रहने के बजाय 12 बजे ही बंद हो जा रहे हैं।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें