रविवार, 23 अक्तूबर 2016

जयपुर.अजमेर जा रही रानीखेत एक्सप्रेस में पकड़ा 50 किलो गांजा, गिरोह को खोज रही पुलिस



जयपुर.अजमेर जा रही रानीखेत एक्सप्रेस में पकड़ा 50 किलो गांजा, गिरोह को खोज रही पुलिस
अजमेर जा रही रानीखेत एक्सप्रेस में पकड़ा 50 किलो गांजा, गिरोह को खोज रही पुलिस

रानीखेत एक्सप्रेस में राजकीय रेलवे पुलिस (GRP) को तब बड़ी कामयाबी हाथ लगी जब ट्रेन में एक मुसाफिर को 50 किलो गांजा ले जाते पकड़ लिया।




जीआरपी थाना पुलिस ने बताया कि उन्हें अजमेर से होते हुए गुजर रही ट्रेन में एक व्यक्ति के संदिग्ध वस्तु के साथ सवार होने का इनपुट मिला। मौके पर व्यक्ति को हिरासत लेकर चेक किया गया। इस दौरान उसके पास से भारी मात्रा में नशे की सामग्री बरामद हुई।




बता दें कि गांजा नशेबाजी और सुलप्याई पीने के काम आता है। पश्चिमी उत्तर प्रदेश में इसका बड़े पैमाने पर उत्पादन होता है। यहां से दूर-दूर के तंबाकू-प्रेमी गांजा खरीदकर ले जाते हैं। पुलिस को शक है कि जो व्यक्ति रानीखेत एक्सप्रेस में हत्थे चढ़ा है वह किसी गिरोह से तो जुड़ा नहीं है।




कहां ले जा रहा था यह नहीं बताया

पुलिस के मुताबिक, पकड़े गए गांजे की मात्रा 50 किलोग्राम के आसपास है। लेकिन वह ये माल वह कहां से लेकर आया था और कहां खपाने जा रहा था, यह जांच के बाद ही बताएंगे। सभी तथ्यों के आधार पर पता लगाने में जुटी है कि इस तरह के कार्यों में किसी गिरोह का तो हाथ नहीं है।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें