मंगलवार, 27 सितंबर 2016

मनचलों पर भारी ये मैडम, 'मिशन मजनूं' के तहत शोहदों की बजाती हैं बैंड

मनचलों पर भारी ये मैडम, 'मिशन मजनूं' के तहत शोहदों की बजाती हैं बैंड
mission majnu operation

बांदा. महिलाओं और स्कूली छात्राओं के साथ बढ़ रही छेड़खानी की वारदात को रोकने के लिए यूपी की बांदा पुलिस ने बड़ा ऑपरेशन शुरू किया है, जिसे 'मिशन मजनू' नाम दिया गया है। पुलिस की इस कार्रवाई से सड़क टाइप शोहदों में खलबली मच गई है। 'मिशन मजनू' के तहत अब तक 20 मनचलों को मौके से अरेस्‍ट किया गया है। आगे पढ़िए क्‍या हैं मनचलों को सबक सिखाने वाली एसओ...

-महिला थाना एसओ रीता सिंह ने बताया कि महिला सुरक्षा और छेड़खानी पर लगाम लगाने के लिए 'मिशन मजनू' की शुरुआत की गई है।

-बांदा में बढ़ रही छेड़खानी की घटनाओं को देखते हुए एसपी आरपी पांडेय ने इस ऑपरेशन को शुरू किया है।

-इसके तहत महिला थाना एसओ और महिला सिपाही सिविल ड्रेस में महिला कॉलेजो, स्कूलों और सार्वजनिक स्थानों पर तैनात रहती हैं।

-जैसे ही कोई मनचला किसी लड़की को छेड़ने की कोशिश करता है उसे तुरंत अरेस्‍ट कर लिया जाता है।

-इसके तहत पकड़े गए मनचलों की काउंसिंलिंग कर उनके खिलाफ कार्रवाई की जाती है।

-महिला डिग्री कॉलेज सहित शहर के विभिन्न स्थानों से अभी तक 20 मजनुओं को गिरफ्तार किया गया है।

इस मिशन के बाद शोहदों में मची है हड़कंप

-स्‍थानीय लोगों के अनुसार, इस मिशन के बाद शाहदों में डर पैदा हुई है।

-नहीं तो आए दिन राह चलते लड़कियों को छेड़ते रहे थे।

-लेकिन ये मिशन तभी सफल होगा, जब पुलिस इस ऑपरेशन को जारी रखे।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें