बुधवार, 28 सितंबर 2016

झालावाड़ ग्राम पंचायत देवली में ग्रामीण उत्सव का शुभारम्भ

झालावाड़ ग्राम पंचायत देवली में ग्रामीण उत्सव का शुभारम्भ
 



झालावाड़ 28 सितम्बर। अकलेरा पंचायत समिति की ग्राम पंचायत देवली में बुधवार को तीन दिवसीय ग्रामीण उत्सव कार्यक्रम में जनसुनवाई के दौरान विभागवार योजनाओं की जानकारी देकर पात्रता के अनुसार ग्रामीणों को मौके पर ही लाभान्वित किया गया। इस अवसर पर विकास प्रदर्शनी एवं सीएलजी बैठक का आयोजन किया गया। इससे पूर्व क्रिकेट प्रतियोगिता का शुभारंभ भी किया गया।
ग्रामीण उत्सव कार्यक्रम में विकास प्रदर्शनी का जिला प्रमुख श्रीमती टीना कुमारी भील ने फीता काटकर विधिवत शुभारंभ किया। इस मौके पर खानपुर विधायक श्री नरेन्द्र नागर, मनोहरथाना विधायक श्री कंवरलाल मीणा एवं तथा जिला कलक्टर डॉ. जितेन्द्र कुमार सोनी ने प्रदर्शनी का अवलोकन किया।
इस अवसर पर आयोजित जनसुनवाई में मनोहरथाना विधायक श्री कंवरलाल मीणा ने कहा कि ग्रामीण उत्सव घर बैठे समस्याओं का निराकरण कर खुशियां बांट रहा है। इसके लिए हमें सरकार एवं प्रशासन का शुक्रिया अदा करना चाहिए। उन्होंने कहा कि सांसद श्री दुष्यन्त सिंह की पहल पर गांव-गांव में खेल मैदान बनने से प्रतिभाओं को निखरने का मौका मिल रहा है। उन्होंने सरकार की कल्याणकारी योजनाओं की चर्चा करते हुए कहा कि बेटी के जन्म से लेकर शिक्षा प्राप्त करने तक अनेक परिलाभ दिये जा रहे हैं।
इस मौके पर जिला प्रमुख श्रीमती टीना कुमारी भील ने कहा कि ग्रामीण उत्सव कार्यक्रम में जनसुनवाई के दौरान काफी तादाद में आमजन की समस्याओं का समाधान किया जा रहा है तथा सरकार की विभिन्न कल्याणकारी योजनाओं की अधिकाधिक जानकारी दी जा रही है। इसका ग्रामीणजन लाभ उठायें।
जिला कलक्टर डॉ. जितेन्द्र कुमार सोनी ने कहा कि नरेगा में काम करने वाले श्रमिक अपना पंजीयन करायें। श्रम कल्याण विभाग द्वारा संचालित निर्माण श्रमिक, शिक्षा व कौशल विकास योजना आमजन के लिये काफी लाभदायक है। उन्हांेने कहा कि इस योजना के तहत नरेगा में 90 दिन काम करने वाले श्रमिक स्थानीय ग्राम सेवक के पास जाकर अपना श्रमिक पंजीयन करवा सकते है और 85 रुपये देकर श्रम कार्ड बनवाये। इसका फायदा अन्य स्कीम के साथ भी लिया जा सकता है। उन्होंने राज्य सरकार की विभिन्न कल्याणकारी योजनाओं की जानकारी भी दी। उन्होंने मौजूद ग्राम सेवकों को निर्देश दिये कि 15 अक्टूबर तक 350 महानरेगा श्रमिकों की डायरियां जारी करना सुनिश्चित करें।
इस अवसर पर जिला पुलिस अधीक्षक राजेन्द्र सिंह, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक खुशालसिंह राजपुरोहित, अतिरिक्त मुख्य कार्यकारी अधिकारी मोहनलाल जाट, पुलिस उप अधीक्षक गुमाना राम, उपखण्ड अधिकारी सत्यप्रकाश कस्वा, पंचायत समिति अकलेरा के प्रधान बैनाथ मीणा, विकास अधिकारी रामअवतार यादव, जिला परिषद सदस्य माणकचन्द, सरपंच ज्योति किराड़, हर्षवर्धन शर्मा सहित अन्य जनप्रतिनिधि एवं जिला स्तरीय अधिकारी मौजूद रहे।
ग्रामीण उत्सव में ग्राम देवली निवासी बेवा बतूली बाई, रूखसाना बानो, कुमारी पूजा, बीपीएल परिवार के लोकेश के लिये घर बैठे गंगा आने के समान साबित हुआ जब उन्हंे सरकार की कल्याणकारी योजनाओं के चेक कार्यक्रम के दौरान मौजूद जनप्रतिनिधियों द्वारा सौंपे गये तो ऐसा लग रहा था जैसे उनके जीवन में पहली बार खुशियां आई हों।
---00---

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें