सोमवार, 26 सितंबर 2016

ये दौर बाबा साहेब अंबेडकर का दौर है और इस दौर मे उनके कारवे और मिशन को आगे बढाना है- मेघवाल



ये दौर बाबा साहेब अंबेडकर का दौर है और इस दौर मे उनके कारवे और मिशन को आगे बढाना है- मेघवाल

बाड़मेर ब्लॉक स्तरीय दलित कार्यकर्ता सम्मेलन संपन्न





बाड़मेर। बाड़मेर ब्लॉक स्तरीय दलित कार्यकर्ता सम्मेलन सोमवार को संपन्न हुआ। दलित कार्यक्रता सम्मेलन में कांग्रेस एससी विभाग के कार्यकारी प्रदेशाक्षध्य गोपाराम मेघवाल ने बाड़मेर ग्रामीण एवं शहर की संयुक्त बैठक में ब्लाक स्तरीय दलित कार्यकर्ता सम्मलेन मे बतौर मुख्यातिथि शिरकत की। मेघवाल ने अपने उद्बोधन मे सभी कार्यकर्ताओं एवं कांग्रेसजन से आह्वान किया की ये दौर बाबा साहेब अंबेडकर का दौर है और इस दौर मे उनके कारवे और मिशन को आगे बढाना है और आम दलित एवं पीड़ित, गरीब, शोषितों और महिलाओं के हितों की लड़ाई लड़नी हैं ।




कांग्रेस अजा विभाग बाबा साहेब और कांग्रेस ने जो काम और जो दलित उद्धार के कार्य किये है उन्हें आमजन तक पहुँचाने का काम कर रहा है। उसी क्रम मे पुरे प्रदेश मे माननीय राहुल जी गांधी और सोनिया जी एवं के.राजू एव प्रभारी रूचि गुप्ता के निर्देशानुसार अजा विभाग हर ब्लाक स्तर पर दलित कार्यकर्ता सम्मेलनों का आगाज कर रहा है और पुरे जिले मे हफ्ते भर से ब्लाक सम्मेलनों का आयोजन हो रहा है और आगे भी होगा । एससी विभाग आज प्रदेश स्तर से लेकर बूथ स्तर पर पूरी मजबूती के साथ कार्य कर रहा है। एवं आज हम इस स्तिथि मे है की हर ब्लाक और बूथ लेवल पर हमारा कार्यकर्ता मौजूद है




सम्मेलन की अध्यक्षता जिलाध्यक्ष श्रवण कुमार चंदेल ने की।

चंदेल ने संगठन की बात करते हुए बताया की जिले भर मे एससी विभाग मजबूती से कार्य कर रहा है। एससी विभाग हर वक्त दलितों की आवाज बनकर उनके साथ कंधे से कन्धा मिलकर खड़ा है और निश्चित ही एससी विभाग के सम्मेलनों से पुरे प्रदेश मे कांग्रेस पार्टी को मजबूती मिलेगी।




सम्मलेन मे पूर्व प्रधान उदाराम मेघवाल, श्रवण कुमार चंदेल, ग्रामीण नगर एससी विभाग अध्यक्ष मांगाराम मंसूरिया, शहर एससी विभाग ब्लाक अध्यक्ष किशनलाल बडारिया, जिला सचिव मूलाराम पुनड, जिला सचिव महेंद्र वाल्मीकि, भगवान राम धारू, भोमा राम गोसाई, बक्ता राम मंसुरिया, ठाकराराम लीलड़, चांदा राम पूनड़, टाऊ राम एवं सोनाराम मंसुरिया आदि कार्यकर्ता मौजूद रहे।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें