रविवार, 25 सितंबर 2016

झालावाड़ भवानीमण्डी में ग्रामीण उत्सव का शुभारम्भ



झालावाड़ भवानीमण्डी में ग्रामीण उत्सव का शुभारम्भ
जनसुनवाई में 165 लाभार्थियों को 14 लाख 57 हजार रुपये की छात्रवृत्ति के स्वीकृति पत्र सौंपे

झालावाड़ 25 सितम्बर। भवानीमण्डी पंचायत समिति मुख्यालय पर मेला ग्राउण्ड में रविवार को तीन दिवसीय ग्रामीण उत्सव कार्यक्रम के तहत विकास प्रदर्शनी, जनसुनवाई एवं सीएलजी की बैठक का आयोजन किया गया।

इस अवसर पर डग विधानसभा क्षेत्र के विधायक श्री रामचन्द्र सुनारीवाल ने ग्रामीण उत्सव कार्यक्रम का विधिवत शुभारंभ कर विकास प्रदर्शनी का फीता काटकर अवलोकन किया तथा जिला कलक्टर व जनप्रतिनिधियों ने आमजन की समस्याओं की विभागवार सुनवाई कर अधिकारियों को मौके पर ही समस्या समाधान हेतु निर्देश दिये। साथ ही श्रम कल्याण विभाग की निर्माण श्रमिक, शिक्षा व कौशल विकास योजना के तहत 165 लाभार्थियों को 14 लाख 57 हजार रुपये की छात्रवृत्ति के स्वीकृति पत्र जारी कर छात्र-छात्राओं को सौंपे गये तथा प्रधानमंत्री उज्जवला गैस कनेक्शन योजना के तहत 42 पात्र महिलाओं को गैस कनेक्शन वितरित किये गये।

जनसुनवाई कार्यक्रम में श्री रामचन्द्र सुनारीवाल ने सम्बोधित करते हुए कहा कि प्रदेश की मुख्यमंत्री श्रीमती वसुन्धरा राजे ने राजस्थान के ग्रामीण क्षेत्र के गरीब लोगों को सम्बल देने के लिए कई योजनाएं बनाई और उन योजनाओं का लाभ अन्तिम छोर के व्यक्ति तक पहुंचाकर उनका दुख कैसे दूर किया जाये यह काम आज मुख्यमंत्री इस कार्यक्रम के माध्यम से कर रही हैं। उन्होंने कहा कि झालावाड़ का तेजी से विकास हो रहा है। नरेगा में ऐतिहासिक काम हुए हैं। उन्होंने कहा कि सरकार ने रोजगार के क्षेत्र में करीब 9 लाख 96 हजार बेरोजगारों को सरकारी एवं निजी क्षेत्र में रोजगार से जोड़ा है। उन्होंने कहा कि सरकार द्वारा चलाई जा रही विभिन्न जनकल्याणकारी योजनाओं की जानकारी यहां प्रदर्शनी में मौजूद अधिकारियों से प्राप्त कर ज्यादा से ज्यादा लाभ उठायें और आमजन तक पहुंचाने का प्रयास करें।

जिला कलक्टर डॉ. जितेन्द्र कुमार सोनी ने कहा कि श्रम कल्याण विभाग द्वारा संचालित निर्माण श्रमिक, शिक्षा व कौशल विकास योजना आमजन के लिये काफी फायदेमंद है। उन्हांेने कहा कि इस योजना के तहत नरेगा में 90 दिन काम करने वाले श्रमिक स्थानीय ग्राम सेवक के पास जायें और अपना श्रमिक पंजीयन करवाकर श्रम कार्ड बनवाये। श्रम कार्ड का फायदा अन्य स्कीम में लाभ लेने पर भी मिलता है। यह योजना बीपीएल कार्ड से भी ज्यादा फायदेमंद है। इस अवसर पर श्रम कल्याण अधिकारी सुनील शर्मा ने श्रम विभाग की महत्वपूर्ण योजना निर्माण श्रमिक, शिक्षा व कौशल विकास के बारे में विस्तार से ग्रामीणों को बताया।

इस अवसर पर भारतीय रेलवे बोर्ड सलाहकार समिति के सदस्य मानसिंह चौहान, जिला पुलिस अधीक्षक राजेन्द्र सिंह, अतिरिक्त जिला कलक्टर भवानी सिंह पालावत, उपखण्ड अधिकारी कमल सिंह यादव, पुलिस उपअधीक्षक वैभव शर्मा, नगर पालिका अध्यक्ष श्रीमती पिंकी गुर्जर, प्रधान रमेशचन्द्र मेघवाल, उपप्रधान गोरधन सिंह, पूर्व नगर पालिका अध्यक्ष रामलाल गुर्जर, उदयसिंह राजौरा, विकास अधिकारी रमेश चन्द्र वर्मा सहित गोरधन सिंह, राधेश्याम गुप्ता, पुरषोत्तम, विजय सिंह, रंजीता पाण्डे इत्यादि जनप्रतिनिधि मौजूद थे।

---00---

कृषि उपज मण्डी समितियों के चुनाव हेतु प्रतिधकृत अधिकारी नियुक्त
झालावाड़ 25 सितम्बर। जिले की कृषि उपज मण्डी समितियों के आगामी चुनाव हेतु प्रतिध्कृत अधिकारी नियुक्त किए जा चुके है।

जिला कलक्टर डॉ. जितेन्द्र कुमार सोनी ने बताया कि कृषि उपज मण्डी समिति झालरापाटन हेतु उपखण्ड अधिकारी झालावाड़, मण्डी समिति खानपुर हेतु उपखण्ड अधिकारी खानपुर, मण्डी समिति अकलेरा हेतु उपखण्ड अधिकारी अकलेरा, मण्डी समिति भवानीमण्डी हेतु उपखण्ड अधिकारी भवानीमण्डी एवं मण्डी समिति चौमहला हेतु उपखण्ड अधिकारी गंगधार को प्राधिकृत अधिकारी नियुक्त किए गये है।

जिला कलक्टर ने बताया कि जिले की उक्त सभी मण्डी समितियों हेतु राजस्थान कृषि उपज मण्डी नियम-1963 के नियम-5 के अनुसार कृषक प्रतिनिधियों के निर्वाचन क्षेत्र के विभाजन हेतु विभक्त किए जाने वाले क्षेत्र का प्रस्ताव जारी किए जा चुके हैं, जिस पर 28 सितम्बर तक सभी संबंधित मतदाताओं द्वारा आपत्ति, यदि कोई हो तो प्रस्तुत की जा सकती है। आपत्ति संबंधित प्राधिकृत अधिकारी अथवा जिला कलक्टर कार्यालय में 28 सितम्बर सायं 5 बजे तक प्रस्तुत की जा सकती है। इसके पश्चात् प्राप्त होने वाली आपत्ति पर कोई विचार नहीं किया जाएगा। समयावधि में प्राप्त आपत्ति का समुचित निराकरण कर विभाजन को अन्तिम रूप दिया जाएगा, जो अन्तिम होगा।

---00---

मेगा विधिक चेतना एवं जनकल्याणकारी शिविर सम्पन्न
झालावाड़ 25 सितम्बर। माननीय राजस्थान राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण जयपुर के निर्देशानुसार एवं माननीय अध्यक्ष महोदय जिला विधिक सेवा प्राधिकरण (जिला एवं सैशन न्यायाधीश) श्री राजेन्द्र कुमार पारीक के मार्गदर्शन में रविवार को मेगा विधिक चेतना एवं जनकल्याणकारी शिविर नगर पालिका परिसर भवानीमंड़ी में आयोजित किया गया।

शिविर की अध्यक्षता करते हुए अध्यक्ष ताल्लुका विधिक सेवा समिति श्री धीरेन्द्र सिंह राजावत (अपर जिला एवं सेशन न्यायाधीश) भवानीमंड़ी ने कहा कि शिविर के माध्यम से लोगों में विधिक जागृति पैदा करना है। उन्होंने विधिक सेवा प्राधिकरण द्वारा चलाई जा रही विभिन्न योजनाओं की जानकारी दी एवं आमजन से इन योजनाओं के माध्यम से लाभ उठाने की अपील की।

शिविर को सम्बोधित करते हुए श्री भवानी सिंह पालावत अति. जिला कलक्टर झालावाड़ ने राज्य सरकार की विभिन्न योजनाओं की जानकारी दी एवं आमजन को उक्त योजनाओं का लाभ उठाने हेतु प्रेरित किया। उन्होंने शिविर में आमजन को जल संरक्षण हेतु प्रेरित किया।

शिविर में मुख्य अतिथि के रुप में श्री हेमराज गौड़ विशिष्ट न्यायाधीश एन.डी.पी.एस. प्रकरण झालावाड़ ने शिविर को सम्बोधित करते हुए कहा कि माननीय राजस्थान उच्च न्यायालय एवं राजस्थान विधिक सेवा प्राधिकरण के निर्देशानुसार लोगों में विधिक जागृति एवं लोककल्याणकारी योजनाओं का लाभ आमजन तक पहुंचाने के उद्देश्य से यह शिविर आयोज किया गया है ताकि आम जन अधिक से अधिक लाभान्वित हो सकें। उन्होंने प्री-लिटिगेशन, मध्यस्थता एवं लोक अदालत के माध्यम से न्यायालय में लम्बित प्रकरणों को शीघ्र निस्तारण हेतु लोगों से अपील की।

शिविर के दौरान मोटर वाहन दुर्घटना प्रकरणों के 13 लाभार्थियों को राशि रू. 9.46 लाख, ग्रामीण विकास एवं पंचायती राज की सामाजिक सुरक्षा पेंशन योजना में 12़66 लाभार्थियों को 5.99 लाख, अपना खेत अपना काम योजना में 540 लाभान्वितों को 810 लाख, स्वच्छ भारत मिशन योजना में 2700 लाभार्थियों को 324 लाख, हितकारी योजना (श्रमिक कार्ड) योजना में 1058 लाभार्थियों को 14.57 लाख, सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग की विशेष योग्यजन योजना में 3 लाभार्थियों, पालनहार योजना के तहत 33 लाभार्थियों को 1.86 लाख, नगर पालिका भवानीमंड़ी द्वारा स्वच्छ भारत मिशन योजना के अन्तर्गत शौचालय निर्माण हेतु 27 लाभार्थियों को 1.40 लाख, बैकों द्वारा चलाई जा रही विभिन्न ऋण योजनाओं के अन्तर्गत 218 लाभार्थियों को 675 लाख, राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा योजनान्तर्गत 815 लाभार्थियों तथा 644 व्यक्तियों को बी.पी.एल. में सम्मिलित किया गया। इस प्रकार शिविर के माध्यम से 7400 लाभार्थियों को लगभग राशि रू. 1842.28 लाख रु. की विभिन्न योजनाओं से लाभान्वित किया गया।

कार्यक्रम को उपखण्ड अधिकारी कमल सिंह यादव ने भी सम्बोधित किया। कार्यक्रम में श्री अशोक चौधरी अपर जिला एवं सेशन न्यायाधीश अकलेरा, श्री पवन कुमार वर्मा ए.सी.जे.एम. झालावाड़, श्री नरेश सिंह एस.सी.जे.एम. भवानीमंड़ी, श्री राजेश कुमार मीना सिविल न्यायाधीश खानपुर, श्री पूरन सिंह मीना सिविल न्यायाधीश पिड़ावा एवं अन्य विभागों के अधिकारी एवं कर्मचारी उपस्थित थे।

कार्यक्रम के अन्त में जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के पूर्णकालिक सचिव श्री हनुमान सहाय जाट ने इस पुनीत कार्य में सहयोग के लिए सभी का धन्यवाद ज्ञापित किया एवं शिविर के समापन की घोषणा की।

---00---

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें