मंगलवार, 27 सितंबर 2016

बाड़मेर ग्राम नोखड़ा पुलिस थाना रागेष्वरी में रात्रि लूट का एक और अभियुक्त गिरफ्तार



अवैध व बिना परमिट की शराब बरामद
पुलिस थाना सिवाना:- श्री भंवरसिंह स.उ.नि. मय पुलिस पार्टी द्वारा सिवाना में मुलजिम गोरधनसिंह पुत्र लुंभाराम जाति नाई निवासी थापन के कब्जा से बिना परमिट व अवैध 47 पव्वे सादा देषी मदीरा बरामद कर प्रकरण संख्या 154 दिनांक 26.9.16 धारा 19/54 आबकारी अधिनियम में दर्ज करने में सफलता प्राप्त की गई।



बाड़मेर ग्राम नोखड़ा पुलिस थाना रागेष्वरी में रात्रि लूट का एक और अभियुक्त गिरफ्तार
बाड़मेर करीब डेढ़ माह पुर्व ग्राम नोखड़ा में हुई लूट की वारदात में वांछित आरोपी विषनाराम पुत्र चेतनराम जाति जाट निवासी खडीन पुलिस थाना रामसर को आज प्रकरण संख्या 72 दिनांक 11.8.16 धारा 143, 394, 120 बी भादस पुलिस थाना रागेष्वरी में दिनांक 27.09.16 को गिरफ्तार कर न्यायालय में पेष कर न्यायिक अभिरक्षा में भिजवाया गया। गौरतलब है कि नोखडा में दिनंाक 10.08.16 की रात्रि को हुई लूट के मामले में सभी सात अभियुक्तों की गिरफ्तारी हो चुकी है। लूटी गई बोलेरो कैम्पर तथा वारदात मे प्रयुक्त अन्य दो वाहनो को पुर्व मंें जब्त किया जा चुका है।

जोधपुर रेंज स्तरीय कम्प्युटर अवेयरनेस प्रतियोगिता वर्श 2016 का जिला बाड़मेर पुलिस द्वारा आयोजन

जोधपुर रेंज स्तरीय कम्प्युटर अवेयरनेस प्रतियोगिता वर्श 2016 का जिला बाड़मेर पुलिस द्वारा दिनांक 26.9.16 से 27.09.16 तक आयोजन किया गया, जिसमें जोधपुर रेंज के जिलो के पुलिस कर्मियो ने भाग लिया जिसमे प्रथम स्थान श्री त्रिलोक सिंह कानि.जिला जालोर, द्वितिय स्थान श्री नरपत कुमार कानि. जिला बाड़मेर एवं तृतीय स्थान श्री राजेष कुमार कानि. पुलिस आयुक्तालय जोधपुर प्राप्त किया। उक्त प्रतिभागीयों का रेंज स्तर पर स्थान प्राप्त करने पर राज्य स्तरीय पुलिस कम्प्युटर अवेयरनेस प्रतियोगिता में जोधपुर रेंज का प्रतिनिधित्व करेगें। इस मौके पर प्रथम, द्वितिय एवं तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले कर्मियो को अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक बाड़मेर श्री रामेष्वर मेघवाल द्वारा ईनाम एवं प्रमाणपत्र देकर सम्मानित किया गया एवं षुभकामनाएं दी।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें