मंगलवार, 27 सितंबर 2016

बाडमेर,पुलिस कर्मियों को योग प्रशिक्षकों की नियुक्ति हेतु आवेदन पत्र आमन्त्रित



 बाडमेर,पुलिस कर्मियों को योग प्रशिक्षकों की नियुक्ति हेतु  आवेदन पत्र आमन्त्रित


बाडमेर, 27 सितम्बर। पुलिस कर्मियों को योग प्रशिक्षण दिये जाने हेतु योग प्रशिक्षकों की नियुक्ति हेतु 10 अक्टूबर तक आवेदन पत्र आमन्त्रित किये गये है।

जिला पुलिस अधीक्षक डाॅ. गगनदीप सिंगला ने बताया कि पुलिस विभाग बाडमेर में दो पूर्णकालिक एवं चार अंशकालिक योग प्रशिक्षक नियुक्त किये जाने है। उन्होने बताया कि योग प्रशिक्षक की नियुक्ति हेतु वांछित योग्यताएं यूजीसी अधिनियम के अन्तर्गत मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से न्यूनतम 55 प्रतिशत अंकों के साथ योग में स्नातक, हिन्दी व अंग्रेजी भाषा में निपूर्णता तथा कम्प्युटर का ज्ञान अथवा स्नातक के पश्चात् न्यनूतम 55 प्रतिशत अंकों के साथ विश्वविद्यालय, संस्थान से योग शिक्षा, योग अध्ययन, योग विज्ञान में कम से कम एक वर्ष का डिप्लोमा व स्नातक के पश्चात् किसी प्रतिष्ठित संस्थान में व्यवहारिक शिक्षण का दो वर्षो का अनुभव तथा योगिक अभ्यास करने की व्यवहारिक क्षमता होना आवश्यक है, जिसके लिये कौशल परीक्षा ली जाएगी।


उन्होने बताया कि योग प्रशिक्षण के लिये नियुक्त पूर्णकालिक योग प्रशिक्षक प्रतिदिन 8 घण्टे एवं अंशकालिक योग प्रशिक्षक 4 घण्टे प्रतिदिन अपनी सेवाएं देंगे। योगा प्रशिक्षण सप्ताह में 6 दिन आयोजित किया जाएगा। इच्छुक योग प्रशिक्षक निर्धारित प्रारूप में अपने आवेदन पत्र 10 अक्टूबर,2016 तक प्रस्तुत कर सकते है।









कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें