मंगलवार, 27 सितंबर 2016

झालावाड़ विष्व पर्यटन दिवस पर हुए विभिन्न कार्यक्रम आयोजित



झालावाड़ देवली में ग्रामीण उत्सव का शुभारंभ आज
झालावाड़ 27 सितम्बर। पंचायत समिति अकलेरा की ग्राम पंचायत देवली में बुधवार 28 सितम्बर को ग्रामीण उत्सव कार्यक्रम के तहत मनोहरथाना विधानसभा क्षेत्र के विधायक श्री कंवरलाल मीणा के द्वारा क्रिकेट प्रतियोगिता का शुभारंभ किया जायेगा तथा दोपहर 3.30 बजे जिला प्रमुख श्रीमती टीना कुमारी भील, जिला कलक्टर डॉ. जितेन्द्र कुमार सोनी एवं मनोहरथाना विधायक द्वारा जनसुनवाई की जायेगी।

यह ग्रामीण उत्सव 28 से 30 सितम्बर तक आयोजित होगा। ग्रामीण उत्सव के दौरान विकास प्रदर्शनी के माध्यम से ग्रामीणों को जिले में चल रही विभिन्न योजनाओं में हुई प्रगति, मुख्यमंत्री द्वारा की गई बजट घोषणाओं की क्रियान्विति, जिले में चल रहे विभिन्न कार्यक्रम एवं बड़ी परियोजनाओं की जानकारी दी जायेगी तथा आरएसएलडीसी, रोजगार कार्यालय, श्रम विभाग, राजीविका तथा जिला उद्योग केन्द्र आदि एजेन्सियों के माध्यम से ग्रामीण युवाओं को रोजगार सम्बन्धी विभिन्न योजनाओं एवं कार्यक्रमों की जानकारी दी जायेगी।

---00---

विष्व पर्यटन दिवस पर हुए विभिन्न कार्यक्रम आयोजित
झालावाड़ 27 सितम्बर। पर्यटन विभाग एवं जिला प्रशासन के संयुक्त तत्वाधान में मंगलवार को विश्व पर्यटन दिवस के अवसर पर विविध कार्यक्रम गागरोन दुर्ग पर आयोजित किये गये। कार्यक्रम की मुख्य अतिथि जिला प्रमुख श्रीमति टीना भील, विशिष्ट अतिथि प्रशिक्षु आईएएस लोकबन्धु एवं जिला शिक्षा अधिकारी सुरेन्द्र गौड़ थे जबकि अध्यक्षता उपखण्ड अधिकारी राम चरण शर्मा ने की।

मुख्य अतिथि पद से बोलते हुए जिला प्रमुख ने बच्चो से जिले के पर्यटन स्थलो के बारे में जानकारी बढाने का अनुरोध किया। हमारे जिले में गागरोन दुर्ग विश्व धरोहर की सूची में शामिल है जो हमारे लिये गर्व का विषय है। उन्होने कहा कि बच्चो को आज गागरोन दुर्ग के बारे में दी गई जानकारी घर परिवार में भाई बहनो के बीच सांझा करना चाहिये।

जिला शिक्षा अधिकारी (माध्यमिक) सुरेन्द्र सिंह गौड़ ने कहा कि विश्व पर्यटन दिवस के अवसर पर बच्चांे का गागरोन भ्रमण एक सराहनीय प्रयास है। गागरोन दुर्ग का एतिहासिक महत्व है अतः बच्चो को इसके बारे में अपनी नोटबुक में संग्रहण करना चाहिये।

उपखण्ड अधिकारी राम चरण शर्मा ने बच्चो से अपना सामान्य ज्ञान बढाने की आवश्यकता बताई। विभिन्न प्रतियोगी परीक्षाओ में राज्य के पर्यटन स्थलो पर प्रश्न पूछे जाते है अतः पर्यटक स्थलो के प्रति अपनी रुचि बढाने एवं अपने स्मारकांे को स्वच्छ रखने का उन्हांेने अनुरोध किया।

इस अवसर पर स्कूली बच्चो को विश्व धरोहर गागरोन किले का भ्रमण करवाया गया जिसमें किले के एतिहासिक महत्त्व पर जानकारी प्रदान की गई इस हेतु जिला प्रमुख एंव प्रशिक्षु आईएएस ने हरी झण्डी दिखाकर बच्चो को रवाना किया। रेली का नेतृत्व शारीरिक शिक्षक शरीफ खान एवं पुरातत्व विभाग के अधिकारी निरंजन पुरोहित ने किया।

इस अवसर पर बजरंग लाल सेन एवं दल, ग्राम रीछवा के लोक कलाकारो द्वारा बिन्दौरी एवं एक से बढकर एक अन्य सांस्कृतिक प्रस्तुतियां भी प्रस्तुत की गई जिसे देखकर दर्शक भावविभोर हो गये। सहायक पर्यटक अधिकारी सिराज कुरैशी ने आभार व्यक्त किया जबकि संचालन ओम प्रकाश दाधीच ने किया। राजेन्द्र कुमार भानू ने गागरोन किले के इतिहास पर विस्तार से प्रकाश डाला।

---00---

कनिष्ठ लेखाकार एवं तहसील राजस्व लेखाकार प्रतियोगी परीक्षा 4 अक्टूबर को
झालावाड़ 27 सितम्बर। राजस्थान लोक सेवा आयोग अजमेर द्वारा कनिष्ठ लेखाकार एवं तहसील राजस्व लेखाकार प्रतियोगी परीक्षा 2013 मंगलवार 4 अक्टूबर को प्रातः 10 से 12.30 एवं दोपहर 2.30 से 5 बजे तक दो सत्रों में जिला मुख्यालय पर आयोजित होगी।

जिला कलक्टर डॉ. जितेन्द्र कुमार सोनी ने बताया कि परीक्षा को सुचारू रूप से सम्पन्न कराने हेतुु प्रत्येक परीक्षा केन्द्र पर एक-एक विडियोग्राफर नियुक्त किया जायेगा तथा पूरी प्रक्रिया की विडियोग्राफी करवाई जायेगी। परीक्षा केन्द्रों पर पुलिस की पूर्ण व्यवस्था रखी जायेगी तथा अनुचित तरीके अपनाने वालों के विरूद्ध नियमानुसार सख्त कार्यवाही की जायेगी। परीक्षा आयोजन के लिये अतिरिक्त जिला कलक्टर एवं मजिस्टेªट भवानी सिंह पालावत को समन्वयक नियुक्त किया गया है तथा अतिरिक्त जिला शिक्षा अधिकारी हरिशंकर शर्मा को उपसमन्वयक प्रथम एवं अतिरिक्त जिला परियोजना समन्वयक एसएसए रविन्द्र कुमार शर्मा को उपसमन्वयक द्वितीय नियुक्त किया गया है। सम्पूर्ण पुलिस व्यवस्था हेतु नोडल अधिकारी अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक खुशाल सिंह राजपुरोहित को नियुक्त किया गया है। प्रश्न पत्रों को कार्यक्रम के अनुसार वितरण की व्यवस्था के लिये कोेषाधिकारी सतीश कुमार गुप्ता को नियुक्त किया गया है। परीक्षा के नियमित निरीक्षण हेतु 2 सर्तकता दल बनाये गये हैं तथा 9 केन्द्राधीक्षक व 13 पर्यवेक्षक नियुक्त किये गये हैं।

कन्ट्रोल रूम स्थापित

परीक्षा हेतु कन्ट्रोल रूम मिनी सचिवालय स्थित कलेक्ट्रेट कार्यालय के कमरा नम्बर 223 में स्थापित किया जायेगा। यह 3 से 4 अक्टूबर 2016 तक संचालित होगा। कन्ट्रोल रूम के दूरभाष नम्बर 07432-230443 है।

---00---

छात्रवृत्ति के संबंध में सूचना
झालावाड़ 27 सितम्बर। जिला अल्पसंख्यक कल्याण अधिकारी अब्दुल वहाब खान ने बताया कि वर्ष 2016-17 में छात्रवृत्ति के आवेदन पत्र शिक्षण संस्थाओं द्वारा ही अल्पसंख्यक छात्र-छात्राओं की छात्रवृत्ति के लिये ऑनलाईन आवेदन कर जांच पश्चात जिला स्तर पर फारवर्ड किये जाने है।

इस हेतु जिन शिक्षण संस्थाओं के पास यूजर आई डी एवं पासवर्ड नहीं हो तो वह अपने यूजर आई डी एवं पासवर्ड अल्पसंख्यक मामलात विभाग मिनी सचिवालय कमरा नम्बर 433 से सम्पर्क कर सकते हैं। उन्होंने बताया कि प्री मेट्रिक छात्रवृत्ति आवेदन करने की अन्तिम तिथि 30 सितम्बर तथा पोस्ट मेट्रिक एवं मेरिट कम मीन्स छात्रवृत्ति आवेदन करने की अन्तिम तिथि 31 अक्टूबर 2016 है।

---00---

निर्वाचन नामावलियों के विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण कार्यक्रम की बैठक सम्पन्न
झालावाड़ 27 सितम्बर। विधानसभा निर्वाचन क्षेत्रों की फोटो युक्त मतदाता सूचियों का विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण कार्यक्रम को लेकर उप जिला निर्वाचन अधिकारी (अति. कलक्टर) भवानी सिंह पालावत ने मंगलवार को मिनी सचिवालय के सभागार में राजनीतिक पार्टियों के पदाधिकारियों की बैठक लेकर मतदाता सूचियों में नाम जोड़ने, हटाने, शुद्धिकरण सहित कार्यक्रम की विस्तार से जानकारी दी।

उप जिला निर्वाचन अधिकारी ने सभी राजनीतिक दलों के पदाधिकारियों से आव्हान किया कि संक्षिप्त पुनरीक्षण कार्यक्रम में सहयोग प्रदान कर प्रत्येक मतदान केन्द्र पर बूथ स्तरीय अभिकर्ता की नियुक्ति कराया जाना सुनिश्चित करें ताकि कार्यक्रम का लाभ अधिकाधिक मतदाताओं को मिल सके। उन्होंने कहा कि अभियान की विशेष तिथियों में बूथ स्तरीय अभिकर्ताओं को संबंधित मतदान केन्द्र पर उपस्थित रहकर बीएलओ को अपेक्षित सहयोग के निर्देश प्रदान करें।

उन्होंने बताया कि निर्वाचन नामावलियों के विशेष पुनरीक्षण कार्यक्रम के तहत एक अक्टूबर को मतदाता सूचियों का प्रकाशन तथा 1 से 31 अक्टूबर तक की अवधि में दावे एवं आपत्तियां प्राप्त करने, 7 अक्टूबर व 14 अक्टूबर को मतदाता सूचियों के संबंधित भाग की प्रविष्ठियों का ग्रामसभा, स्थानीय निकाय एवं आवासीय वेलफेयर सोसाईटी के साथ बैठक आयोजित कर पठन करने एवं सत्यापन करने तथा 16 और 23 अक्टूबर को राजनीतिक दलों के बूथ स्तरीय अभिकर्ताओं के साथ दावे एवं आपत्तियों के आवेदन पत्र प्राप्त करने की विशेष तिथियां होगी, दावे एवं आपत्तियों का निस्तारण 30 नवम्बर तक किया जायेगा, डाटाबेस अपडेट करने व फोटोग्राफ्स मर्ज करने, कन्ट्रोल टेबल को अपडेट करने, पूरक की तैयारी एवं मुद्रण कार्य 24 दिसम्बर 2016 तक किया जायेगा तथा मतदाता सूचियों का अंतिम प्रकाशन 10 जनवरी 2017 को होगा।

बैठक में इण्डियन नेशनल कांग्रेस पार्टी के पदाधिकारी मोहम्मद शफीक खान, सैय्यद इमरान अली, ओम पाठक, अब्दुल नफीस शेख एवं हेमन्त बैरवा तथा अतिरिक्त जिला शिक्षा अधिकारी हरिशंकर शर्मा मौजूद रहे।

---00---

सेवानिवृत सिविल पेंशनर्स के परिचय पत्र बनाने हेतु आवेदन पत्र आमंत्रित
झालावाड़ 27 सितम्बर। निदेशक पेंशन एवं पेंशनर्स कल्याण विभाग के निर्देशानुसार 1 जुलाई 2013 से पूर्व के सिविल पेंशनर्स के परिचय पत्र तैयार कर वितरित किये जायेंगे।

कोषाधिकारी सतीश कुमार गुप्ता ने बताया कि इसके लिये प्रथम चरण में 1 अप्रेल 2008 से 30 जून 2013 तक सेवानिवृत सिविल पेंशनर्स के परिचय पत्र बनाने हेतु आवेदन पत्र निर्धारित प्रारूप में 10 अक्टूबर 2016 तक कोष कार्यालय व उप कोषालयों में प्रस्तुत किये जाने हैं। पेंशनर्स आवेदन पत्र का प्रारूप कोषालय, उप कोषालय से प्राप्त कर सकते हैं।

---00---

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें