सोमवार, 26 सितंबर 2016

बाड़मेर,दो अक्टूबर से चलेगा विशेष स्वच्छ नगर अभियान, आमजन की भागीदारी सुनिश्चित करने के निर्देश



बाड़मेर,दो अक्टूबर से चलेगा विशेष स्वच्छ नगर अभियान,

आमजन की भागीदारी सुनिश्चित करने के निर्देश


बाड़मेर, 26 सितंबर। स्वच्छ भारत मिशन के तहत आगामी दो अक्टूबर से बाड़मेर एवं बालोतरा नगरीय निकाय क्षेत्रांे मंे प्रभावी साफ-सफाई व्यवस्था करने के लिए विशेष स्वच्छ नगर अभियान प्रारंभ होगा। इसकी तैयारियांे को लेकर जिला कलक्टर सुधीर शर्मा की अध्यक्षता मंे कलेक्ट्रेट कांफ्रेस हाल मंे बैठक आयोजित हुई। इस दौरान जिला कलक्टर सुधीर शर्मा ने इस अभियान मंे आमजन की भागीदारी सुनिश्चित करने के निर्देश दिए।

इस अवसर पर जिला कलक्टर सुधीर शर्मा ने कहा कि विशेष स्वच्छ नगर अभियान मंे आमजन के साथ जन प्रतिनिधियांे, स्वयंसेवी संस्थाआंे के प्रतिनिधियांे, किराणा एवं सब्जी मंडी व्यापार एसोशिएशन के पदाधिकारियों को शामिल किया जाए। अभियान की शुरूआत से पहले आमजन मंे जन जागृति एवं प्रचार-प्रचार के लिए अभियान चलाया जाए। उन्हांेने कहा कि प्रत्येक वार्ड की भागीदारी से संगोष्ठी आयोजन के अलावा विशेष सफाई अभियान के तहत कचरे एवं मलबे को हटाया जाए। आम आदमी को प्रेरित किया जाए कि वह कचरा खुले मंे फैंकने के बजाय निर्धारित स्थान अथवा कचरा पात्र मंे डाले। जिला कलक्टर ने सरकारी कार्यालयांे, बस स्टेंड, अस्पताल समेत समस्त महत्वपूर्ण स्थलांे पर भी सफाई करवाने के निर्देश दिए। उन्हांेने कहा कि शहर मंे पोलीथिन की रोकथाम के लिए विशेष कार्रवाई करने के साथ आमजन को इसका उपयोग नहीं करने के लिए प्रेरित किया जाए। उन्हांेने जन जागरण गतिविधियांे मंे शिक्षा विभाग, गु्रप फोर पीपुल्स, धारा संस्थान, महिला मंडल बाड़मेर आगोर समेत विभिन्न स्वयंसेवी संगठनांे से सक्रिय भूमिका निभाने का आहवान किया। जिला कलक्टर शर्मा ने सरकारी के साथ निजी विद्यालयांे की भागीदारी सुनिश्चित करने के निर्देश जिला शिक्षा अधिकारी को दिए। इस दौरान अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक रामेश्वरलाल मेघवाल ने संपति विरूपण अधिनियम के बारे मंे जानकारी देते हुए कहा कि बिना स्वीकृति होर्डिग्स एवं विज्ञापन लगाने वालांे के खिलाफ पुलिस मंे मामले दर्ज कराए जाए। उन्हांेने कहा कि यह गैर जमानती अपराध है। इस तरह की कार्रवाई से शहर को स्वच्छ रखने मंे मदद मिलेगी।

इस दौरान नगर परिषद के आयुक्त श्रवण कुमार विश्नोई ने बताया कि विशेष स्वच्छ नगर अभियान 2 से 28 अक्टूबर तक चलाया जाएगा। उन्हांेने निर्धारित कार्यक्रम के बारे मंे विस्तार से जानकारी देते हुए बताया कि जन जागरूकता गतिविधियांे के साथ स्वच्छ भारत मिशन संबंधित गोष्ठियांे के साथ चित्रकला प्रतियोगिता तथा प्रभात फेरियां निकाली जानी है। उन्हांेने बताया कि स्वायत शासन विभाग द्वारा स्मार्ट राज काल सेंटर स्थापित किया गया है। इसका टो फ्री नंबर 18001806127 है। आमजन निगरीय निकायांे से संबंधित शिकायतें टो फ्री नंबर पर दर्ज करा सकते है। बैठक के दौरान सब्जी मंडी, अनाज भंडारण केन्द्रांे तथा फल मंडी क्षेत्र मंे विशेष सफाई अभियान चलाने के निर्देश दिए गए। वेंडर्स एसोशिएशन के स्वरूप वासू ने रात्रि के समय शहर की सड़कांे की सफाई एवं आवारा जानवरांे की धरपकड़ के लिए विशेष अभियान चलाने की जरूरत जताई। इस दौरान कृष्णा संस्थान के चंदनसिंह भाटी ने पोलीथिन की रोकथाम के लिए कपड़े की थैलियांे के इस्तेमाल एवं आवारा जानवरांे को अनुदादित गौ शालाआंे मंे भिजवाने, डा.नरेन्द्रमल सुराणा ने कचरा पात्र रखवाने, धारा संस्थान के महेश पनपालिया ने स्वच्छ भारत मिशन मंे धार्मिक संस्थाआंे एवं विभिन्न समाज के पदाधिकारियांे की इस अभियान मंे भागीदारी सुनिश्चित करने को कहा। महिला मंडल बाड़मेर आगोर के आदिल भाई ने कहा कि इस अभियान मंे समस्त स्वयंसेवी संगठन गु्रप फोर पीपुल्स के बैनर तले मिलकर सहयोग करेंगे। बैठक मंे मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डा.एस.के.एस.बिष्ट, राजकीय महाविद्यालय की प्राचार्य डा.विमला आर्य, गर्ल्स कालेज के हुकमाराम सुथार, अतिरिक्त जिला शिक्षा अधिकारी मलाराम, धारा संस्थान के महेश पनपालिया, कृष्णा संस्थान के चंदनसिंह भाटी, महिला मंडल बाड़मेर आगोर की सबाना अख्तर, आदिल भाई, श्योर के हनुमान चौधरी, गु्रप फोर पीपुल्स के रमेशसिंह इंदा, अमित बोहरा, रमेश कड़वासरा, राजवेस्ट के दिलीप नारवानी समेत विभिन्न स्वयंसेवी संगठनांे के प्रतिनिधि उपस्थित थे।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें