मंगलवार, 27 सितंबर 2016

बाडमेर, अग्नि प्रकरणों में पीड़ित व्यक्तियों और मृतकों के परिजनों को आर्थिक सहायता स्वीकृत

बाडमेर, अग्नि प्रकरणों में पीड़ित व्यक्तियों  और मृतकों के परिजनों को  आर्थिक सहायता स्वीकृत

बाडमेर, 27 सितम्बर। जिले में विभिन्न दुर्घटनाओं में व्यक्तियों की मृत्यु हो जाने पर मृतकों के परिजनों को राजस्थान मुख्यमंत्री सहायता कोष से पचास-पचास हजार रूपये की आर्थिक सहायता राशि स्वीकृत की गई है।
जिला कलक्टर (आपदा प्रबन्धन एवं सहायता) सुधीर शर्मा ने बताया कि भागीरथ पुत्र जोधाराम विश्नोई निवासी कातरला ग्राम पंचायत सुदाबेरी तहसील धोरीमना की सडक दुर्घटना में मृत्यु हो जाने पर पचास हजार रूपये की राशि स्वीकृत की गई है। इसी प्रकार रणजीत पुत्र परमेश्वर राम भील निवासी राईकों का गोलिया समदडी तहसील समदडी, महेन्द्र पुत्र मूलाराम गवारिया निवासी बोरावास तिलवाडा तहसील पचपदरा, बाबूराम पुत्र हरजीराम गवारिया निवासी बोरावास तिलवाडा तहसील पचपदरा तथा राणाराम पुत्र दमाराम जाट निवासी भोजासर सेवनियाला तहसील बायतु की मृत्यु हो जाने पर मृतको के परिवार जनों को पचास पचास हजार रूपये की आर्थिक सहायता राशि राजस्थान मुख्यमंत्री सहायता कोष से स्वीकृत की गई है। 


अग्नि प्रकरणों में पीड़ित व्यक्तियों को आर्थिक सहायता स्वीकृत

बाडमेर, 27 सितम्बर। जिले में विभिन्न तहसील क्षेत्रों में अग्नि प्रकरणों के पीड़ित व्यक्तियों को कुल दो लाख इक्यासी हजार पांच सौ रूपये की राशि आर्थिक सहायता के रूप में भुगतान करने की प्रशासनिक एवं वितीय स्वीकृति प्रदान की गई है।


जिला कलक्टर (आपदा प्रबन्धन एवं सहायता) सुधीर शर्मा ने बताया कि गुडामालानी तहसील क्षेत्र के हरखाराम पुत्र खूमाराम जाट निवासी खानिया छोटू को 12000 रूपये, माधाराम पुत्र हरखाराम जाट निवासी खाानिया छोटू को 16100 रूपये, पदमसिंह पुत्र हरखाराम जाट निवासी खानिया छोटू को 14100 रूपये, तगाराम पुत्र लाधाराम कुम्हार निवासी धोलानाडा पोस्ट आडेल को 4100 रूपये, श्रीमती अन्दरी देवी पत्नी बस्ताराम गुरूडा निवासी सिन्धासवा चैहान भाखरपुरा को 10000रूपये, वागाराम पुत्र वेहनाराम जाट निवासी जूनी उन्दरी को 16100 रूपये, सिणधरी तहसील क्षेत्र के जगाराम पुत्र भोमाराम मेघवाल निवासी महादेव नगर को 4100 रूपये, चैहटन तहसील के देरावरसिंह पुत्र भंवरसिंह राजपूत निवासी डूंगरपुरा ग्राम पोस्ट सणाऊ को 16100 रूपये, श्रीमती मोरू कंवर पत्नी जोगराजसिंह राजपूत निवासी धोनिया ढोक को 4100रूपये, सेडवा तहसील क्षेत्र के भूराराम पुत्र आसाराम भील निवासी ढेम्बा पोस्ट सालारिया को 10000रूपये, भगाराम पुत्र तुलछाराम भील निवासी सेडवा को 12000रूपये, पूनमाराम पुत्र काछबाराम रेबारी निवासी पंाचरला ग्राम पोस्ट फागलिया को 12000रूपये, रूपाराम पुत्र काछबाराम रेबारी निवासी पांचरला ग्राम पोस्ट फागलिया को 12000रूपये, सुराब खान पुत्र मोचार खान मुसलमान निवासी बाछला को 12000रूपये, गोकलाराम पुत्र सोनाराम जाट निवासी अरटा को 12000रूपये, मालाराम पुत्र खेताराम जाट निवासी प्रभात नगर सारला को 12000रूपये, जीवणाराम पुत्र भीखाराम कुम्हार निवासी गौडा को 12000रूपये, पपूराम पुत्र भीखाराम कुम्हार निवासी गौडा को 12000रूपये, भीखाराम पुत्र केशाराम कुम्हार निवासी गोडा को 4100रूपये, कानसिंह पुत्र जवारसिंह राजपूत निवासी दीपला को 16100 रूपये, खान मोहम्मद पुत्र ईशाक खां मुसलमान निवासी चिचडासर को 12000रूपये, मोहनलाल पुत्र उमाराम मेघवाल निवासी एहसान का तला पोस्ट बुरहान का तला को 16100रूपये हलीम पुत्र मुहीब मुसलमान निवासी हरपालिया को 18200रूपये, नथाराम पुत्र कोशलाराम मेघवाल निवासी पाबूबेरी को 4100 रूपये, बायतु तहसील क्षेत्र के चेतनराम पुत्र सोनाराम जाट निवासी जसडेर बायतु चिमनजी को 4100 रूपये तथा बाडमेर तहसील क्षेत्र के मोहम्मद पुत्र इब्राहम जाति मुसलमान निवासी दौलाणियों की ढाणी को 41 00रूपये आर्थिक सहायता के रूप में भुगतान करने कीे प्रशासनिक एवं वितीय स्वीकृति प्रदान की गई है।











कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें