गुरुवार, 29 सितंबर 2016

आरपीएससी के बाहर 300 मीटर की परिधि में निषेधाज्ञा लागू

लाइट्स की बैठक कल
अजमेर 29, सितम्बर। न्याय विभाग की वैबसाइट लाइट्स पर दर्ज प्रकरणों की समीक्षा के लिए कल 30 सितम्बर को शाम 4 बजे कलेक्ट्रेट के समिति कक्ष में जिला कलक्टर श्री गौरव गोयल की अध्यक्षता में बैठक आयोजित की जाएगी।


खादी बोर्ड अध्यक्ष श्री बड़गूजर 2 अक्टूबर को आएंगे अजमेर
अजमेर 29, सितम्बर। राजस्थान खादी एवं ग्रामोद्योग बोर्ड के अध्यक्ष श्री शंभू दयाल बड़गूजर आगामी 2 अक्टूबर को अजमेर आएंगे। वे यहां केवीआईसी द्वारा वैशाली नगर स्थित अरबन हाट में आयोजित खादी फैशन शो में मुख्य अतिथि के रूप में भाग लेंगे। रात्रि विश्राम के पश्चात उनका जोधपुर जाने का कार्यक्रम है।


प्रशिक्षणार्थी आरपीएस का दल 4 अक्टूबर को आएगा अजमेर
अजमेर 29, सितम्बर। राजस्थान पुलिस अकादमी में प्रशिक्षणरत राजस्थान पुलिस सेवा के अधिकारियों का दल आगामी 5 अक्टूबर को अजमेर आएगा। यह दल अजमेर में जिला कलक्टर एवं पुलिस अधीक्षक से मुलाकात के पश्चात अजमेर व पुष्कर का भ्रमण कर जयपुर के लिए रवाना हो जाएगा।


आरपीएससी के बाहर 300 मीटर की परिधि में निषेधाज्ञा लागू
अजमेर 29, सितम्बर। जिला मजिस्ट्रेट एवं जिला कलक्टर श्री गौरव गोयल ने राजस्थान लोक सेवा आयोग के बाहर आगामी 2 महीनों तक निषेधाज्ञा लागू कर किसी भी तरह के धरने प्रदर्शन पर रोक लगा दी है। यह रोक लोक सेवा आयोग के 300 मीटर की परिधि में जारी रहेगी।
जिला मजिस्ट्रेट श्री गोयल ने बताया कि राजस्थान लोक सेवा आयोग बाहर धरना प्रदर्शन से कार्य संचालन में व्यवधान होता है। इस कारण यह रोक लगायी गई है।


बांधों में पानी की स्थिति
अजमेर 29 सितम्बर। जल संसाधन विभाग के अनुसार अजमेर के आनासागर में 13.1, फाॅयसागर में 8.4, रामसर में 4.3, शिवसागर न्यारा में 12.2, पुष्कर में 7.1, मकरेड़ा में 5.6, अजगरा में 6.3, ताज सरोवर में 12.9, मदन सरोवर में 9.5, मुण्डोती में 2.60, पारा प्रथम में 8.9, पारा द्वितीय में 5.7, लसाड़िया में 3.04, वसुन्दनी में 3.20, नाहर सागर पीपलाज में 3.03, लोरडी सागर मे 1.7, नारायण सागर खारी में 3.1, देह सागर बड़ली में 11, न्यू बरोल में 7.2 तथा मान सागर जोताया में 1.5 फीट पानी है।


अजमेर जिले में वर्षा
अजमेर 29 सितम्बर। जल संसाधन विभाग के अनुसार एक जून से अब तक अजमेर में 456, श्रीनगर में 276, गेगल में 210, पुष्कर में 343, गोविन्दगढ़ मे 263, बूढ़ा पुष्कर 471, नसीराबाद में 690, पीसांगन में 607, मांगलियावास में 668, किशनगढ़ में 390, बांदरसिदरी में 448, रूपनगढ़ में 471.3, अरांई में 656, ब्यावर में 554, जवाजा में 243, टाडगढ़ में 704, सरवाड़ में 716, सरवाड़ पुलिस थाना में 713, केकड़ी में 550.5, सांवर में 478, भिनाय में 734, मसूदा में 580, विजयनगर में 717 तथा नारायणसागर में 584 एम.एम. वर्षा रिकार्ड की गई है। एक जून से अब तक जिले में औसत 523.95 प्रतिशत वर्षा रिकाॅर्ड हुई है।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें