बुधवार, 28 सितंबर 2016

झालावाड़ स्वच्छ नगर अभियान 2 अक्टूबर से

झालावाड़ स्वच्छ नगर अभियान 2 अक्टूबर से
 



झालावाड़ 28 सितम्बर। प्रदेश में 2 अक्टूबर से स्वच्छ नगर अभियान प्रारंभ होने जा रहा है। इस हेतु अतिरिक्त जिला कलक्टर भवानी सिंह पालावत को प्रभारी एवं प्रशिक्षु आईएएस लोकबन्धु को लिंक अधिकारी नियुक्त किया गया है।
नगर परिषद आयुक्त प्रशांत भारद्वाज ने बताया कि राष्ट्रपिता महात्मा गांधी के जन्मदिवस 2 अक्टूबर से प्रारंभ होने वाले विशाल सफाई अभियान की तैयारियां पूर्ण कर ली गई हैं। इसे स्वच्छ नगर अभियान का नाम दिया गया है। इस अभियान के अन्तर्गत बाहर के प्रमुख सार्वजनिक स्थान, चौराहे, अस्पताल, बस स्टेण्ड, शिक्षण संस्थाएं, धार्मिक स्थल एवं वार्डों के ऐसे स्थल जो सफाई से वंचित हैं, उनकी पर्याप्त रूप से साफ-सफाई की जायेगी।
उन्होंने बताया कि मुख्यमंत्री श्रीमती वसुन्धरा राजे के निर्देश पर इस अभियान के संबंध में प्रदेश के मुख्य सचिव श्री ओ.पी. मीणा ने समस्त जिला कलक्टर एवं स्थानीय निकाय के अधिकारियों को वीडियो कान्फ्रेसिंग के माध्यम से सम्बोधित किया। मुख्य सचिव द्वारा अभियान के दौरान प्लास्टिक कैरी बैग्स, सम्पति विरूपण की प्रभावी कार्यवाही करने एवं 2 अक्टूबर को समस्त राजकीय कार्यालयों को खोलकर उनकी सफाई किए जाने के निर्देश प्रदान किए।
जिला कलक्टर डॉ. जितेन्द्र कुमार सोनी ने झालावाड़ जिले की समस्त नगर पालिकाओं के अधिकारियों को निर्देश दिये हैं कि इस अभियान के दौरान अन्य जन उपयोगी कार्य जैसे आवश्यक पेच रिपेयरिंग, लीेकेज का दुरूस्तीकरण, झुलते तारों को ठीक करना, सीवरेज संबंधी समस्या को दूर करना, पार्कों की साफ-सफाई, स्वच्छता संध्या चौपाल का आयोजन एवं यथासंभव वार्डों को ओडीएफ मुक्त घोषित करने के कार्य भी कराये जाएं।
---00---
सेवानिवृत अध्यापकों से रिक्त पदों हेतु आवेदन आंमत्रित
 

झालावाड़ 28 सितम्बर। प्राथमिक एवं उच्च प्राथमिक विद्यालयों में प्रथम लेवल एवं द्वितीय लेवल अध्यापकों के रिक्त पदों पर संविदा पर सेवानिवृत अध्यापकों को लगाया जाना है।
जिला शिक्षा अधिकारी प्रारम्भिक लक्ष्मण मालावत ने बताया कि जिन सेवानिवृत अध्यापकों की आयु 65 वर्ष से कम है, वे रिक्त पदों से संबंधित ब्लाक में अपना आवेदन पत्र निर्धारित प्रपत्र में मय आवश्यक दस्तावेजों के साथ प्रस्तुत कर सकते हैं। रिक्त स्थानों की सूचना जिले के समस्त ब्लॉक प्रारम्भिक शिक्षा अधिकारी कार्यालय में देखी जा सकती है।
---00---
भूतपूर्व सैनिक पेंशनर्स जीवन प्रमाण पत्र जमा करायें
झालावाड़ 28 सितम्बर। द्वितीय विश्व युद्ध के समस्त भूतपूर्व सैनिक जो भूतपूर्व सैनिक एवं उनकी विधवायें जिला सैनिक कल्याण कार्यालय कोटा के माध्यम से द्वितीय विश्व युद्ध की पेंशन प्राप्त कर रहे हैं। वे सभी माह सितम्बर में अपना जीवन प्रमाण पत्र जिला सैनिक कल्याण कार्यालय कोटा में जमा करा दें।
जिला सैनिक कल्याण अधिकारी कर्नल आर.के. निगम ने बताया कि जीवन प्रमाण पत्र में बैंक का नाम व खाता संख्या एवं मोबाईल नम्बर अवश्य लिखें एवं पहचान पत्र, बैंक की पास बुक और आधार कार्ड की फोटो कॉपी संलग्न करें।
---00---


सार्वजनिक वितरण प्रणाली के तहत चीनी अब 20 रुपये किलो के हिसाब से वितरण होगी
झालावाड़ 28 सितम्बर। जिला रसद अधिकारी श्रीमती प्रतिभा देवठिया ने बताया कि सार्वजनिक वितरण प्रणाली के अन्तर्गत लक्षित वर्ग के लिये चीनी की खुदरा विक्रेता दर 13.50 रुपये प्रति किलो के स्थान पर 20 रुपये प्रति किलो निर्धारित की गई है। भारत सरकार से प्राप्त अनुदान राशि एवं लाभार्थियों से प्राप्त खुदरा विक्रेता दर के बाद अन्तर राशि का भुगतान वित्त विभाग द्वारा किया जायेगा। चीनी का वितरण पात्र उपभोक्ताओं को 1 जुलाई 2016 से खुदरा विक्रेता दर 20 रुपये प्रति किलो के हिसाब से किया जायेगा।
---00---
जिला कलक्टर ने की स्वच्छ भारत मिशन अर्न्तगत चाय पर चर्चा
झालावाड़ 28 सितम्बर। स्वच्छ भारत मिशन ग्रामीण परियोजनान्तर्गत जिला कलक्टर डॉ. जितेन्द्र कुमार सोनी की पहल पर चाय पर चर्चा कार्यक्रम आयोजित कर पंचायत समिति बकानी में कार्यरत नोडल अधिकारी तथा खुले में शौच से मुक्त (ओडीएफ) हो चुकी ग्राम पंचायतों के सरपंच व सचिव के साथ परियोजना की प्रगति पर चर्चा की गई।
मिनी सचिवालय के सभागार में बुधवार को आयोजित बैठक में पंचायत समिति बकानी को खुले में शौच से मुक्त कराने पर विस्तार से चर्चा की गई तथा ओडीएफ हो चुकी ग्राम पंचायतों के सरपंचों द्वारा एक-एक ग्राम पंचायत को गोद लिया गया। अतिरिक्त मुख्य कार्यकारी अधिकारी मोहनलाल जाट द्वारा प्रत्येक ग्राम पंचायत के नोडल अधिकारी से कार्य की बारीकी से समीक्षा की गई और कार्य में आने वाली समस्याओं पर चर्चा की गई।
चर्चा के दौरान सरपंच एवं सचिव द्वारा बताया गया कि समुदाय की स्वच्छता के प्रति जागरूकता बड़ी है तथा समुदाय स्वयं आगे आकर शौचालय का निर्माण कर स्वयं उपयोग में ले रहा है। नोडल अधिकारियों द्वारा बताया गया कि उन्हें जनप्रतिनिधियों से भरपूर सहयोग मिल रहा है।
जिला परियोजना समन्वयक मुकेश शर्मा ने बताया कि बकानी पंचायत समिति में बेसलाईन सर्वे 2012 के अनुसार 21,228 परिवार हैं। जिनमें से 13712 परिवारों के शौचालय निर्माण किया जा चुका है तथा शेष परिवारों के शौचालय निर्माण कार्य जारी है। बैठक में तहसीलदार अस्मिता सिंह, बकानी विकास अधिकारी मोहनलाल फौजदार, नायब तहसीलदार, ब्लॉक समन्वयक सीडीपीओ, कृषि पर्यवेक्षक आदि उपस्थित थे।
---00---
समाज कल्याण सप्ताह के तहत होंगे विभिन्न कार्यक्रम
झालावाड़ 28 सितम्बर। समाज कल्याण सप्ताह के आयोजन के संबंध में बुधवार को अतिरिक्त जिला कलक्टर भवानी सिंह पालावत के कक्ष में बैठक आयोजित की गई।
बैठक में अतिरिक्त जिला कलक्टर ने राष्ट्रपिता महात्मा गांधी के जन्म दिवस के अवसर 1 से 7 अक्टूबर 2016 तक आयोजित किये जाने वाले विभागीय आदेषानुसार कार्यक्रमों की रूपरेखा पर प्रकाष डाला। तत्पष्चात सप्ताह भर चलने वाले कार्यक्रमों के संबंध में निर्देष प्रदान किये।
अन्तर्राष्ट्रीय वृद्धजन दिवस- 01 अक्टूबर 2016
उन्होंने बताया कि समाज कल्याण सप्ताह का शुभारम्भ 1 अक्टूबर को 7.30 बजे गढ़ परिसर में सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग, नगरपालिका एवं पैंषनर्स समाज द्वारा किया जायेगा। नगरपालिका द्वारा गढ़ परिसर में सफाई व्यवस्था, बैठने हेतु कुर्सिया, मंच हेतु टेबल, माइक एवं पानी की व्यवस्था की जायेगी। मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी एवं अधीक्षक एस.आर.जी. अस्पताल झालावाड़ द्वारा वृद्ध व्यक्तियों का स्वास्थ्य परीक्षण हेतु चिकित्सकों की ड्यूटी लगाई जाकर आवष्यक परामर्ष, जांच एवं निःषुल्क दवा वितरण सुनिष्चित करेगें।
अनुसूचित जातियों का कल्याण दिवस - 02 अक्टूबर 2016
सप्ताह का दूसरे दिन अनु. जातियों का कल्याण दिवस के रूप में जिला प्रषासन, सामाजिक न्याय अधिकारिता विभाग एवं नगर परिषद के संयुक्त तत्वावधान में मनाया जायेगा। सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग द्वारा संचालित राजकीय छात्रावासों के छात्र-छात्राओं, राजकीय विद्यालयों के छात्रों, महिला षिक्षण विहार की आवासियों एवं संकल्प निराश्रित बालगृह के बालक-बालिकाओं एवं स्काउट एवं गाइड द्वारा गढ़ परिसर से प्रातः 7 बजे प्रभात फेरी निकाली जायेगी तथा प्रातः 8.00 बजे प्रभात फेरी मिनी सचिवालय पहुंचेगी। मिनी सचिवालय परिसर स्थित बापू की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर स्काउट एवं गाइड द्वारा सर्वधर्म प्रार्थना सभा एवं गांधीजी के प्रिय भजनों का आयोजन होगा। अनु.जाति के व्यक्तियों की समस्याओं एवं छुआछूत पर विचारगोष्ठी का आयोजन किया जायेगा। अनु. जाति की बस्तियों में बिजली व पेयजल की सुविधाओं की उपलब्धता में तकनीकी खराबी का निवारण जयपुर विद्युत वितरण निगम एवं जलदाय विभाग द्वारा किया जायेगा। स्वच्छ भारत अभियान के अंतर्गत विभाग द्वारा संचालित सभी छात्रावासों में विषेष सफाई अभियान चलाया जाकर सफाई व्यवस्था सुनिष्चित की जायेगी।
अपराधी सुधार दिवस - 03 अक्टूबर 2016
केन्द्रीय कारागृह झालावाड़ में सामाजिक न्याय अधिकारिता विभाग एवं कारागृह झालावाड़ द्वारा अपराधी सुधार दिवस के रूप में 3 अक्टूबर को दोपहर 3.00 बजे मनाया जायेगा। इस अवसर पर बंदियों की समस्याओं एवं परिवीक्षा अधिनियम पर विचार गोष्ठी बंदियों की पारिवारिक भूमि एवं विवादों की जानकारी प्राप्त करना एवं निपटाने में सहायता, बंदियों के लिये व्यावसायिक प्रषिक्षण कार्यक्रम प्रारम्भ करना, दिवस पर उनको प्रचलित नियमों के अनुरूप उनके परिवारों से मिलवाना आदि कार्य किये जायेगे।
इस कार्यक्रम में गायत्री परिवार एवं ब्रह्मकुमारी ईष्वरीय विष्वविद्यालय द्वारा बंदियों को व्यसन, नषा एवं अपराध मुक्त हेतु प्रवचन का आयोजन होगा। सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग द्वारा बंदियों को साहित्यिक पुस्तकों एवं फलों का वितरण किया जायेगा।
बाल दिवस - 04 अक्टूबर 2016
बाल दिवस के रूप में सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग एवं षिक्षा विभाग द्वारा मनाया जायेगा। जिला षिक्षा अधिकारी माध्यमिक एवं प्रारम्भिक अपने अधीन संचालित विद्यालयांें में बाल दिवस मनाने हेतु आदेष जारी करके सभी षिक्षण संस्थाओं को इस हेतु पाबंद करेगे। संकल्प निराश्रित बालगृह झालावाड़, नवजीवन योजना के अंतर्गत संचालित सरस्वती वि.म. सी.सै.स्कूल झा.पाटन, डॉ. राधाकृष्णन सी.से.स्कूल झा.पाटन, रा.मा.वि.राजे सी.से.स्कूल चौमहला,कमला कान्वेंट स्कूल चौमहला में खेलकूद प्रतियोगिता का आयोजन करेगे एवं उनकी समस्याओं पर विचार गोष्ठी का आयोजन करेगे।
महिला कल्याण दिवस - 05 अक्टूबर 2016
सप्ताह के पांचवे दिन महिला कल्याण दिवस के रूप में मनाया जायेगा। जिला स्तर पर महिला षिक्षण विहार एवं उपनिदेषक महिला एवं बाल विकास विभाग द्वारा महिलाओं की समस्याओं एवं उनको कानूनी जानकारी हेतु विचार गोष्ठी का आयोजन किया जायेगा। महिला एवं बाल विकास विभाग द्वारा सभी संबंधित आंगनबाड़ी केन्द्रो में महिलाओं की समस्याओं पर विचारगोष्ठी आयोजित करना, महिलाओं के लिये प्रषिक्षण कार्यक्रम प्रारंभ करना, भामाषाह योजना में महिलाओं के बैंक खाते खुलवाना, बेटी बचाओं बेटी पढ़ाओं कार्यक्रम आयोजित किये जायेंगे।
जनचेतना दिवस -06 अक्टूबर 2016
सप्ताह के छठे दिन जन चेतना दिवस के रूप मंे मनाया जाना है। संवेदना सेवा समिति झालावाड़, प्रेरणा जन कल्याण संस्थान झालरापाटन एवं सरस्वती विद्या मंदिर झालरापाटन एव डॉ. राधाकृष्णन सी.सै. स्कूल झालरापाटन नवजीवन योजना के अन्तर्गत कंजर बस्तियों में जनचेतना कार्यक्रम का आयोजन करेगे। इसमें नषा मुक्ति एवं बच्चों को षिक्षा से जोड़ने हेतु प्रोत्साहित करेगे।
विशेष योग्यजन कल्याण दिवस एवं सप्ताह का समापन समारोह - 07 अक्टूबर 2016
विषेष योग्यजन कल्याण दिवस के अवसर पर सरस्वती मूक बधिर विषेष विद्यालय द्वारा मूक बधिर बच्चों के बीच खेलकूद प्रतियोगिता का आयोजन किया जायेगा तथा झालावाड़ जिला मुख्यालय संचालित सांई मानसिक एवं विमंदित विद्यालय राड़ी के बालाजी झालावाड़ पर दोपहर 2.00 बजे विषेष योग्यजनों हेतु खेलकूद प्रतियोगिता एवं समापन समारोह का आयोजन किया जायेगा। इस अवसर पर सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग द्वारा पात्र विषेष योग्यजनों को अंग-उपकरण आदि उपलब्ध कराये जायेगे।
---00---
सफलता की कहानी
विधवा महिला ने किया व्यक्तिगत शौचालय का निर्माण

झालावाड़। स्वच्छ भारत मिशन (ग्रामीण) योजना के तहत स्वच्छता कार्यक्रम को सफल बनाने एवं स्वच्छता के प्रति ग्रामवासियों को जागरूक करने एवं स्वच्छता को अपने दैनिक जीवन मे अपनाने हेतु यूं तो कई उदाहरण मिलते हैं लेकिन इसी सकारात्मक दृष्टिकोण की एक ओर मिसाल ग्राम पंचायत आवर में देखने को मिली। ग्राम पंचायत आवर को खुले में शौच से मुक्त किये जाने हेतु ग्राम सेवक, सरपंच अन्य जन प्रतिनिधियों के द्वारा घर-घर जाकर शौचालय निर्माण एवं उसके उपयोग के लिए समझाया गया। इसी दौरान ग्राम पंचायत आवर निवासी 50 वर्षीय महिला अमरी बाई पत्नी स्व. बालुलाल के घर में शौचालय नही था। जब घर-घर सम्पर्क के दौरान पंचायत कि टीम द्वारा महिला को समझाया गया कि बाहर खुले में शौच जाने से तथा घर के आस पास गंदगी रहने से आये दिन बीमारियों का खतरा रहता है साथ ही खुले मे शौच जाना स्वयं के लिए भी सुरक्षित नही है। नियमित पंचायत के द्वारा किए गए सम्पर्क से प्रेरित होकर विधवा महिला ने अपनी व अपने परिवार में रह रहे 3 सदस्यों की सुरक्षा के लिए कर्ज लेकर शौचालय का निर्माण करवाया व शौचालय निर्माण के बाद से ही शौचालय का उपयोग कर रही है एवं बाहर खुले में शौच नहीं जाती है तथा मोहल्ले की अन्य महिलाओं को भी खुले में शौच ना जाने के लिए भी समझाईश का कार्य करती है। शौचालय निर्माण के एक माह बाद एकल विधवा महिला अमरी बाई को प्रोत्साहन राशि भी उपलब्ध कराई गई।
---00---

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें