मंगलवार, 23 अगस्त 2016

बाड़मेर अभावग्रस्त घोषित 14 हजार 790 गांवों में आबियाना वसूली की अवधि बढ़ाई



बाड़मेर अभावग्रस्त घोषित 14 हजार 790 गांवों में आबियाना वसूली की अवधि बढ़ाई
बाड़मेर, 23 अगस्त। राज्य सरकार ने एक आदेश जारी कर 30 जिलों के अभावग्रस्त घोषित 14 हजार 790 गांवों में आबियाना वसूली स्थगन की अवधि 15 जुलाई से बढ़ाकर 31 अक्टूबर, 2016 कर दी है।

प्रदेश के बाड़मेर, अजमेर, बांसवाड़ा, बारां, भीलवाड़ा, चित्तौडगढ़, चूरू, डूंगरपुर, हनुमानगढ़, जयपुर, जैसलमेर, जालौर, झुंझुनूं, जोधपुर, नागौर, पाली, राजसमन्द, उदयपुर एवं प्रतापगढ़ के 14 हजार 487 एवं अलवर, बीकानेर, चूरू, श्रीगंगानगर, हनुमानगढ़, जयपुर, जैसलमेर, झुंझुनूं, जोधपुर, करौली एवं नागौर के 303 गांवों को अभावग्रस्त घोषित गांव शामिल किया गया था।

अधूरे कार्याें को प्राथमिकता से पूर्ण करवाएंः नेहरा
-मुख्य कार्यकारी अधिकारी एम.एल.नेहरा ने विकास योजनाआंे की समीक्षा करते हुए विकास कार्याें मंे गुणवत्ता एवं पारदर्शिता सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। उन्हांेने कहा कि जिले मंे अधिकतर स्थानांे पर बारिश हो चुकी है ऐसे मंे प्राथमिकता से पौधारोपण करवाया जाए।

बाड़मेर, 23 अगस्त। अधूरे कार्याें को प्राथमिकता से पूर्ण करवाएं। पूर्ण एवं प्रगतिरत कार्याें के कार्य पूर्णता तथा उपयोगिता प्रमाण पत्र 31 अगस्त तक आवश्यक रूप से भिजवाना सुनिश्चित करें। जिला परिषद के मुख्य कार्यकारी अधिकारी एम.एल.नेहरा ने मंगलवार को कलेक्ट्रेट कांफ्रेस हाल मंे जिला परिषद की ओर से संचालित विकास योजनाआंे की समीक्षात्मक बैठक के दौरान यह बात कही।

मुख्य कार्यकारी अधिकारी एम.एल.नेहरा ने कहा कि राज्य सरकार की बजट घोषणा एवं केन्द्र सरकार की प्राथमिकता वाले विकास कार्याें के प्रस्ताव भिजवाए जाएं। उन्हांेने कहा कि प्रगतिरत कार्याें की संबंधित अधिकारी नियमित रूप से मोनेटरिंग करते हुए निर्धारित अवधि मंे पूर्ण करवाएं। उन्हांेने कहा कि मुख्यमंत्री जल स्वावलंबन अभियान के तहत प्रगतिरत कार्याें को आवश्यक रूप से 31 अगस्त तक पूर्ण करवाने के साथ इनके कार्य पूर्णता प्रमाण पत्र ग्राम स्तरीय तकनीकी समिति की अनुशंषा के साथ भिजवाए। उन्हांेने कहा कि मुख्यमंत्री जल स्वावलंबन अभियान के तहत कराए गए कार्याें का भुगतान 31 अगस्त करवा दिया जाए। उन्हांेने एमजेएसए कार्याें के फोटो पोर्टल पर अपलोड करने के निर्देश दिए। मुख्य कार्यकारी अधिकारी नेहरा ने इस दौरान सीमांत क्षेत्र विकास कार्यक्रम, महात्मा गांधी नरेगा, मुख्यमंत्री बीपीएल आवास योजना, सांसद, विधायक स्थानीय क्षेत्र विकास कार्यक्रम, इंदिरा आवास, प्रधानमंत्री आवास योजना, गुरू गोलवलकर योजना, स्व विवेक, अन्य चिन्हित वर्ग आवास योजना समेत विभिन्न विकास योजनाआंे की पंचायत समिति एवं एजेंसीवार समीक्षा करते हुए संबंधित अधिकारियांे को आवश्यक प्रगति लाने के निर्देश दिए।

इस दौरान अतिरिक्त जिला कार्यक्रम समन्वयक सुरेश कुमार दाधीच ने महात्मा गांधी नरेगा योजनान्तर्गत केटल शेड, आंगनबाड़ी केन्द्र, खेल मैदान,श्मशान घाट निर्माण एवं व्यक्तिगत कार्याें को प्राथमिकता से भिजवाने के निर्देश दिए। उन्हांेने कहा कि बजट घोषणा के अनुरूप प्रस्ताव भिजवाएं। उन्हांेने मौजूदा समय मंे नियोजित श्रमिकांे का आधार कार्ड सीडिंग करवाने के निर्देश दिए। ताकि उनके मजदूरी के भुगतान मंे किसी तरह की दिक्कत नहीं हो। उन्हांेने अपूर्ण कार्याें को पूर्ण करवाने तथा विलंबित भुगतान की रोकथाम के लिए पुख्ता इंतजाम करने के निर्देश कार्यक्रम अधिकारियांे को दिए। इस दौरान अधीक्षण अभियंता एवं परियोजना प्रबंधक जलग्रहण हीरालाल अहीर ने कहा कि मुख्यमंत्री जल स्वावलंबन अभियान के तहत प्रगतिरत कार्याें को आवश्यक रूप से 31 अगस्त तक पूर्ण करवाया जाए। उन्हांेने पूर्ण हो चुके एवं प्रगतिरत कार्याें के फोटो अपलोड की धीमी गति मंे सुधार लाने एवं यथाशीघ्र समस्त कार्याें के फोटो ग्राफ अपलोड करवाने की बात कही। उन्हांेने कहा कि सीडीपी एवं पीआईए के पिछले वर्षाें मंे हो चुके कार्याें के यूसी-सीसी भिजवाए जाए। उन्हांेने मुख्यमंत्री जल स्वावलंबन अभियान के प्रथम चरण मंे हुए कार्याें पर पौधारोपण करवाने के निर्देश दिए। समीक्षात्मक बैठक के दौरान अधिशाषी अभियंता एस.पी.एस.माथुर के साथ विभिन्न विभागीय अधिकारी उपस्थित थे।

जिला स्तरीय औद्योगिक सलाहकार समिति की बैठक आज
बाड़मेर, 23 अगस्त। जिला स्तरीय औद्योगिक सलाहकार समिति की बैठक जिला कलक्टर सुधीर शर्मा की अध्यक्षता मंे बुधवार 24 अगस्त को शाम 4 बजे कलेक्ट्रेट मंे रखी गई है।

जिला उद्योग केन्द्र के महाप्रबंधक घनश्याम गुप्ता ने बताया कि इस दौरान विगत बैठक की कार्यवाही विवरण की पुष्टि, महत्वपूर्ण निर्णयांे की अनुपालना के साथ लंबित प्रकरणांे पर विचार-विमर्श किया जाएगा।

आरएएस प्रारंभिक परीक्षा की तैयारी संबंधित समीक्षा बैठक 26 को
बाड़मेर, 23 अगस्त। राजस्थान राज्य एवं अधीनस्थ सेवाएं संयुक्त प्रतियोगी परीक्षा 2016 की तैयारियांे की समीक्षा के लिए 26 अगस्त को प्रातः 11 बजे कलेक्ट्रेट कांफ्रेस हाल मंे बैठक रखी गई है।

अतिरिक्त जिला कलक्टर ओ.पी.बिश्नोई ने बताया कि इस बैठक के दौरान परीक्षा से संबंधित कार्य को सुचारू रूप से संपन्न कराने एवं अब तक की गई कार्यवाही की समीक्षा की जाएगी। संबंधित अधिकारियांे को आवश्यक सूचनाआंे के साथ बैठक मंे उपस्थित होने के निर्देश दिए गए है।

बीस सूत्री कार्यक्रम की बैठक आज
बाड़मेर, 23 अगस्त। बीस सूत्री आर्थिक कार्यक्रम वर्ष 2016-17 के लिए आवंटित लक्ष्यांे के माह जुलाई 2016 के विरूद्व अर्जित उपलब्धियांे की समीक्षा के लिए मासिक समीक्षा बैठक जिला कलक्टर सुधीर शर्मा की अध्यक्षता मंे बुधवार 24 अगस्त को दोपहर 12.30 बजे कलेक्ट्रेट कांफ्रेस हाल मंे आयोजित होगी।

आर्थिक एवं सांख्यिकी विभाग के सहायक निदेशक हीरालाल मालू ने बताया कि संबंधित अधिकारियांे को इस बैठक मंे माह 2016 तक अर्जित उपलब्धियांे एवं सूचनाआंे के साथ उपस्थित होने के निर्देश दिए गए है।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें