बुधवार, 29 फ़रवरी 2012

पहले पत्नी और अब पंचायत के कहर से तड़प उठा पति!

अपर न्यायिक मजिस्ट्रेट सं 2 जोधपुर महानगर में पारिवारिक झगड़े का जातीय पंचायत द्वारा गैर कानूनी ढंग से निस्तारण करने के मामले में 40 से अधिक पंचों के खिलाफ इस्तगासा दायर हुआ है। प्रतापनगर पुलिस थाने को जांच के आदेश दिए हैं।
 

अंबेडकर पार्क के डूंगरमल चौहान ने बाड़मेर के गोविंदराम सहित 44 लोगों के विरुद्ध इस्तगासा दायर किया। इसमें बताया कि उसकी शादी गोविंदराम की पुत्री से करीब आठ वर्ष पूर्व हुई। उसने लड़की को जन्म दिया। डिलीवरी के लिए पीहर जाने के बाद वह वापस नहीं लौटी।

बाद में पंचों ने उस पर 31 हजार रुपए का जुर्माना वसूला व पत्नी से छुट पल्ला लिखवाते हुए किसी अन्य विवाहित व्यक्ति से उसकी शादी करवा दी। प्रार्थी की बेटी भी वापस नहीं दी। जब उसने वकील से नोटिस भिजवाया तो पंचों ने 10 लाख रु. का जुर्माना लगा दिया। पर जातीय पंचों ने प्रार्थी पर 10 लाख रुपए का जुर्माना लगा दिया व कई तरह की धमकियां देने लगे।

इंद्रा थी भंवरी सेक्‍स सीडी की असली किरदार!

पूरे छह माह के इंतजार के बाद आखिरकार भंवरी के अपहरण व हत्या मामले में सीबीआई ने कोर्ट में चार्जशीट पेश कर दी। भंवरी और पूर्व मंत्री महिपाल मदेरणा की अश्लील सीडी के पीछे राजनीतिक साजिश थी। इस पूरे मामले की मास्टरमाइंड इंद्रा विश्नोई थी। उसने लूणी से विधायक अपने भाई मलखान सिंह को मंत्री बनवाने के लिए यह साजिश रची थी। गौरतलब है कि 1 सितंबर को भंवरी गायब हुई थी और ठीक छह माह बाद कोर्ट में दूसरी चार्जशीट पेश की गई है।

भंवरी के अपहरण और हत्या मामले की भारी-भरकम चार्जशीट बुधवार को लंच के बाद कोर्ट में पेश की गई। सीबीआई ने करीब एक लाख पन्नों में चार्जशीट के 20 सेट तैयार किए हैं जिनमें से 16 कॉपियां आरोपियों को दी जाएंगी।
सीबीआई ने अपनी चार्जशीट के लगभग 97 पेजों में सभी आरोपियों पर आरोप लगाए हैं तथा करीब चार हजार पेज में उनसे संबंधित साक्ष्यों के दस्तावेज संलग्न किए हैं।
कुल 16 आरोपी, 17 वां फरार:
1 सितंबर को बिलाड़ा से अपहृत भंवरी के अपहरण और हत्या मामले में मदेरणा, मलखानसिंह समेत 16 आरोपी जेल में है । ये आरोपी सोहनलाल, शहाबुद्दीन, बलदेव, सहीराम, परसराम, अमरचंद, उमेशाराम, रेशमाराम, पुखराज, दिनेश, विशनाराम, ओमप्रकाश, कैलाश और अशोक हैं। इसमें इंद्रा विश्नोई अभी पकड़ में नहीं

जैसलमेर नकबजनो की बडी गैंग का पर्दाफाश, राजस्थान में दर्जनों जगह चोरियॉ करनी कबूली


नकबजनो की बडी गैंग का पर्दाफाश, राजस्थान में दर्जनों जगह चोरियॉ करनी कबूली 


लाखो का चोरी किया हुआ सामान मिलने की सम्भावना 


जैसलमेर हाल ही में पुलिस थाना नाचना के हल्खा क्षैत्र में गत दिनांक 25.01.2012 की रात्रि को कस्बा नाचना में दुकानों के ताले तोड़कर नकबजनी की वरदात को अंजाम देने पर ममता बिश्नोई, पुलिस अधीक्षक जिला जैसलमेर के निर्देशानुसार चलाये जा रहे चोरी व नकबजनी , रोकथाम अभियान तहत उक्त चोरी एवं अन्य चोरियो को खोलने के कडे निर्देश दिये गये तथा जिले के सम्पूर्ण वृताधिकारियो/थानाधिकारियों को अपनेअपने हल्खा क्षैत्रों में नाकबंदी करने के भी हिदायते दी गई तथा पुलिस द्वारा टीमो का गठन किया गया एवं जिले एवं अन्य जगहो पर भेजा गया पुलिस की कठी मेहनत एवं हर कदम को समझदारी से रखने पर नाचना में हुई चोरी के सुराग मिलने लगे ओर आज तब पुलिस को बडी काम्याबी हाथ लगी जब उक्त नकबजनी में शामिल चोर नैनाराम पुत्र शिवनाथराम जाति जाट निवासी कुशलावा थाना लोहावट जिला जोधपुर व पप्पुराम उर्फ पपिया पुत्र जेताराम जाट निवासी नवातला पुलिस थाना मण्डली जिला बाड़मेर को आज दिंनाक 29.02.2012 को गौतम डोटासरा पुलिस उप निरीक्षक थानाधिकारी पुलिस थाना नाचना मय हैड कानि मगाराम ,कानि0 सुरेश कुमार ,कानि. हनुमानाराम , कानि. बनवारीलाल ,कानि. फरसाराम द्वारा गिरफतार किया गया तथा पुछताछ की गई तो उन्होने अपने एक साथी का नाम ओर बताया जो नकबजन पवन कुमार चौधरी निवासी गंगानगर को प्रोडक्शन वांरट सब जैल सोजत सिटी जिला पाली से प्राप्त कर आज न्यायालय से पुलिस रिमाण्ड पर प्राप्त किया गया है। उक्त मुल्जिम आले दर्जे के नकबजन है। जिन्होनें बीकानेर जिले व जोधपुर संभाग में दर्जनों नकबजनियों की बारदात कबूल की गई है। उक्त मुलजिमो को पकडने से पुलिस को बडी काम्याबी हाथ लगी इनसे पूछताछ के दौराने जैसलमेर जिले की और कई नकबजनियॉ खुलने की संभावना है तथा अब तक जितनी भी पुछताछ की गई जिसमें उन्होने काफी चोरियों को कबूला है, जिसमें से निम्न वारदाते नकबजनो द्वारा कबूल कि गई है तथा ओर आगे पुछताछ जारी है । 


पवन व उसके अन्य साथियों द्वारा की गई वारदात :- 


1.पवन चौधरी की गैगं द्वारा लूणकरणकर में एटीएम तौड़ा । 
2.पवन गैंग ने सिरोही घाट में एक ट्रर्बो के ड्राईवर से 40हजार रूपये लूटे गये। 
3.पवन गैंग ने जोधपुर में 12 वी रोड़ मेंले में अपने साथियों के साथ चैन स्नेचिंग की वारदात की गई । 
4.पवन गैंग ने जिला अजमेंर के किशनग कस्बा में टेडर्स नामक दुकान के ताले तोड़कर रूपये चोरी किया गया । 
पवन कुमार , नैनाराम व पपिया के साथ रहकर निम्न वारदात की गई :- 


5.नैनाराम व पवन गेग ने अपने साथियों के साथ मिलकर बज्जू में दुकान के ताले तोड़े । 
6.नैनाराम ,पपिया व पवन द्वारा आज से करीब 25 दिन पूर्व देशनोक में करणी माता मंदिर के पास सुनार की दुकान के ताले तोड़े । 
7.नैनाराम , पपिया ,अर्जून व पवन के द्वारा लूणकरनसर में दो दुकानों , एक कबाड़ी , व टांसफोर्ट कंपनी के ताले तोड़े । वहां से दो ाई हजार रूपये मिले । 
8.दिनाकं 25.01.2012 को नैनाराम पपिया , व पवन द्वारा लूणकरनसर से रवाना होकर बीकानेर आये । बाद में बस से रवाना होकर मोहनग आ गये तथा मोहनग से खाना खाकर नाचना फांटा उतरकर नाचना में जाकर रात्रि को 56 दुकानों के ताले तोड़े उसमें से एक मोबाईल , कुछ रूपये मिले । 
9.नैनाराम महिपाल , पपिया , पवन , अर्जून सभी साथ में रहकर पिपाड़ ाहर में 56 दुकानों के ताले तोड़े में थै। 
10.नैनाराम , महिपाल , पपिया , व पवन अर्जून द्वारा बालेसर सुनार की दुकान तोड़ी वहां से चांदी मिली । 
11.पवन ,नैनाराम , पपिया की गैग ने ोरग के पास एक गांव में मोबाईल दुकान तोड़ी वहां से दो मोबाईल लिये गये। 
12. पवन व पपिया व अन्य साथियों द्वारा हाथीतला बाड़मेर में दुकान के ताले तोड़े । 
इसके अन्य चोरियो को खोलने भी पुलिस हरसम्भव प्रयास कर रही है तथा जनता को विश्वास दिलाती है कि जल्द से जल्द सभी चोरियो को खोलकर मुलजिमो को पुलिस सलाखो के पिछे ला खडा करेगी। 


पुलिस थाना मोहनग में 02 एवं पुलिस थाना सांगड में 01 स्थाई वारंटी गिरफतार 
पुलिस अधीक्षक जिला जैसलमेर जैसलमेर में एक्शन प्लान के तहत स्थाई वारंटियॉ/भगौडो के विरूद्ध चलाये जा रहे अभियान के तहत पुलिस थाना मोहनग के हल्खा क्षैत्र में हैड कानि. लक्ष्मणराम मय जाब्ता द्वारा कटकूखॉ उर्फ जेतमाल पुत्र कालूखॉ मुसलमान एवं अलीखॉ पुत्र सच्चेखॉ सर्वे नि0 13 एमजीडी मण्डाई, जैसलमेर को गत 2008 फरार को कल दिनांक 28.02.2012 को मण्डाउ से गिरफतार कर एमजेएम कोर्ट जैसलमेर में पेश किया गया। तथा 
पुलिस थाना सांगड के हल्खा क्षैत्र में प्रोबे आपीएस सुनिल कुमार मय जाब्ता द्वारा गॉव बरियारा सरहद से गिरधरसिंह पुत्र दीपसिंह जाति राजपुत नि0 बलाई पुथा शिव बाडमेर को गिरफतार कर एमजेएम कोर्ट में पेश किया गया। 


पुलिस एवं प्रशासन द्वारा स्थानिय जेलो का आकस्मिक निरीक्षण 


गृह विभाग के आदेशानुसार जिला कलक्टर एवं पुलिस अधीक्षक जैसलमेर के निर्देशानुसार जेलो में कैदियों द्वारा जैलो में अवैध रूप से मोबाईलो का उपयोग कर आपराधिक गतिविधियो को अंजाम देने की घटनाओ को देखते हुऐ आज दिनांक 29.02.2012 को जैसलमेर शहर के हल्खा क्षेत्र में आने वाली जेल बडाबाग रोड पुलिस/प्रशासन द्वारा आकस्मिक निरीक्षण किया गया जिसमें जिला प्रशासन/पुलिस प्रशासन अधिकारी श्री गणपतलाल अति0 पुलिस अधीक्षक, श्री रमेश जेन्थ एसडीएम जैसलमेर, श्री सरदारदान सीआईडी जैसलमेर, श्री विरेन्द्रसिंह निपु. थानाधिकारी पुलिस थाना जैसलमेर, कैलाश मेघवाल प्रभारी जिला विशेष शाखा मय जिला विशेष शाखा के द्वारा एचएचएमडी का उपयोग कर कैदियो के सामान एवं कैदियो को गहनता से चैक किया गया। इसी प्रकार उधर पोकरण हल्खा क्षैत्र में जेल को एसडीएम पोकरण एवं वृताधिकारी पोकरण द्वारा चैक किया गया तथा दोनो जेलो में सभी को कठोर निर्देश दिये गये कि कोई भी कैदी मोबाईल एवं अन्य किसी सामान का उपयोग न करे जिससे को अपराधिक गतिविधि हो सके। 

मंगलवार, 28 फ़रवरी 2012

मासूमों के सामने पत्नी को मार डाला

मासूमों के सामने पत्नी को मार डाला

उदयपुर। समीपवर्ती कैलाशपुरी मार्ग स्थित झालों का गुड़ा गांव में चरित्र संदेह के चलते पति ने दो मासूम बच्चों के सामने ही पत्नी की हत्या कर दी। इतना ही नहीं, साक्ष्य साफ कर पति रातभर बच्चों के साथ उसी कमरे में सोया रहा जहां शव पड़ा था। इस खौफनाक रात को आंखों में गुजारने के बाद सोमवार सुबह जब मासूमों ने पिता के खिलाफ मुंह खोला तो ग्रामीणों व पुलिस के रौंगटे खड़े हो गए।

पुलिस ने अभियुक्त को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने बताया कि पीका गमेती ने रात करीब 11 बजे पत्नी धापूड़ी गमेती (30) के साथ झगड़ा करते हुए लाठी से मारपीट की। सिर में गहरी चोट लगने से उसकी मौत हो गई। घटनाक्रम के दौरान उसका पुत्र शंकर (12) व पुत्री केसी (11) डर के मारे घर में दुबके रहे।

ऐ टी एम् लूट के आरोपी गिरफ्तार


ऐ टी एम् लूट के आरोपी गिरफ्तार 



बाड़मेर बाड़मेर जिला पुलिस ने सिवाना के पारलू इलाके में ऐ टी एम्  लूट में लिप्त गिरोह के तीन सदस्यों को गिरफ़्तार किया हैं ! इन लोगो ने ATM को उखाड़ कर लूट कि वारदात को अंजाम दिया था जिसके बाद पुलिस कि विशेष टीमो का गठन कर इस मामले कि गहन पड़ताल कि गई तो इस मामले में कुछ लोगो पर संदेह गहराया इस पर पुलिस कि टीम द्वारा इनकी रेकी कि गई तो इस इलाके के लक्ष्मण कुम्हार पर पुलिस का संदेह गहराया पुलिस ने इस मामले में लक्षमण और उसके चार अन्य साथियो कि कार्यप्रणाली पर संदेह गहराने पर उनको हिरासत में ले कर पूछताछ कि तो सारे राज़ सामने खुल गए ! इन्होने तैवीस दिसम्बर कि रात पारलू से ATM उखाड़ा और उसमे रखे करीब दस लाख रुपए आपस में बाट लिए ! यही नहीं इस मामले में पुलिस महानिदेशक हरीश मीणा ने बेहतरीन कार्य करने वाले पुलिस कर्मियों को इनाम कि घोषणा भी कि हैं ! 
ये हैं गिरोह में ...
पुलिस ने इस मामले में लक्षमण पुत्र हरजीराम कुम्हार निवासी बगनावारा पाटोदी , मूला राम पुत्र खेमा राम जाट निवासी पाटौदी , जोगाराम पुत्र मंगलाराम सुथार निवासी चैनपुरा , राणा राम पुत्र रामा राम जाट निवासी कालेवा और लूम्बा राम पुत्र चुतराराम निवासी चिल्नाडी को गिरफ़्तार किया हैं ! 

रक्षा प्रयोगशाला, जोधपुर में राष्ट्रीय विज्ञान दिवस का आयोजन


रक्षा प्रयोगशाला, जोधपुर में राष्ट्रीय विज्ञान दिवस का आयोजन 

भारत सरकार, रक्षा मंत्रालय के निर्देशानुसार दिनाँक 28 फरवरी, 2012 को रक्षा प्रयोगशाला, जोधपुर में राष्ट्रीय विज्ञान दिवस का आयोजन किया गया । मंचासीन अतिथियों द्वारा दीप प्रज्ज्वलन के उपरान्त कार्यक्रम के प्रारम्भ में आयोजन समिति के अध्यक्ष श्री रवीन्द्र कुमार, वरिष्ठ वैज्ञानिक, रक्षा प्रयोगशाला, जोधपुर ने स्वागत उद्बोधन देते हुए देश की सुरक्षा के लिये विज्ञान द्वारा विकसित तकनीकियों के महत्व पर प्रकाश डाला । 

इस अवसर पर रक्षा प्रयोगशाला, जोधपुर के निदेशक डॉ. सम्पत राज वडेरा ने देश के मूर्धन्य वैज्ञानिक डॉ. सी. वी. रमन के कार्यो तथा उपलब्धियों पर प्रकाश डाला । उन्होने बताया कि डॉ. रमन के द्वारा खोज किया गया रमन प्रभाव आज भी स्पेक्ट्रोस्कॉपी एवं पदार्थ विश्लेषण की एक अनुपम विधा है एवं समस्त विश्व में उपयोग की जाती है । 

इस अवसर पर डॉ. आर. विजयराघवन, वरिष्ठ वैज्ञानिक ने भडिटेक्शन सिस्टम फॉर कैमोफ्लेज इवैलुएशनष (छद्मावरण मूल्यांकन हेतु प्रयुक्त संसूचन तंत्र) पर विज्ञान दिवस व्याख्यान प्रस्तुत किया । अपने व्याख्यान में उन्होनें छद्मावरण तकनीकी में प्रयुक्त विभिन्न संसूचन तंत्रों के सिद्घान्तों तथा कि्रयाविधि पर प्रकाश डाला । उन्होनें रक्षा प्रयोगशाला, जोधपुर द्वारा विकसित किये जाने वाले एक अभिनव छद्मावरण मूल्यांकन तंत्र की विस्तार से जानकारी दी । 

डाँ. विजयराघवन को कार्यक्रम के मुख्य अतिथि तथा रक्षा प्रयोगशाला, जोधपुर के भूतपूर्व निदेशक डॉ. नरेन्द्र कुमार ने डी. आर. डी. ओ. मुख्यालय से प्राप्त मेडल तथा प्रशस्ति पत्र प्रदान किया। इस अवसर पर अपने उद्बोधन में मुख्य अतिथि ने रक्षा प्रयोगशाला, जोधपुर के वैज्ञानिकों एवं विभिन्न स्कूलों से आये छात्रों को डॉ. सी. वी. रमन के जीवन से प्रेरणा लेने एवं नित नूतन प्रौद्योगिकियों पर कार्य करने के लिये प्रोत्साहित किया । 

इस अवसर पर जोधपुर के विभिन्न विद्यालयों के छात्रों के लिए 14 फरवरी, 2012 को आयोजित की गई विज्ञान प्रश्नोत्तरी परीक्षा में विजयी छात्रों को प्रशस्ति पत्र के साथ पुरस्कृत किया गया । साथ ही रक्षा प्रयोगशाला, जोधपुर के वैज्ञानिकों को उनके द्वारा अन्तर्राष्ट्रीय/राष्ट्रीय शोघ पत्रिकाओं में प्रकाशित उत्तम शोध पत्रों के लिये प्रशस्ति पत्र प्रदान किये गये । 

कार्यक्रम के समापन पर रक्षा प्रयोगशाला, जोधपुर के वरिष्ठ वैज्ञानिक श्री दिनेश कुमार त्रिपाठी ने धन्यवाद ज्ञापित किया । कार्यक्रम का संचालन श्री राकेश श्रीवास्तव ने किया

राष्ट्रिय पक्षी सहित तीतरों का शिकार शिकारी गिरफ्त में


राष्ट्रिय पक्षी सहित तीतरों का शिकार शिकारी गिरफ्त में 


बाड़मेर सीमावर्ती बाड़मेर जिले में मंगलवार को वन विभाग के दल ने बड़ी कार्यवाही कर राष्ट्रीय पक्षी मोर और रेड डाटा बुक में दर्ज दुर्लभ पक्षी तीतर के शिकार के दो आरोपियों को गिरफ्तार किया .उप वन सरंक्षक बी आर भादू ने बताया की बाड़मेर जिले के बायतु क्षेत्र के झ्हला मालिया इलाके में बालोतरा निवासी पेमा राम पुत्र हिम्मताराम और छोटूराम पुत्र हुक्माराम जाती नट द्वारा छः राष्ट्रिय पक्षी मोरो का शिकार कर उन्हें मर गिराया वन्ही ज़िंदा तीन मोरो तथा सत्रह मृत तीतरों के शव बरामद किये .इन दोनों द्वारा क्षेत्र में लम्बे समय से पक्षियों का शिकार कर उन्हें बाज़ार में बेचा जाता था ,वन विभाग को सूचना मिलाने पर दबिस देकर उन्हें शिकार किये पक्षियों के साथ गिरफ्तार किया ,उन्होंने बताया की दोनों को कल न्यायलय में पेश किया जाएगा वन्ही मृत पक्षियों का अंतिम डाह संस्कार बुध्व्चार प्रातः आठ बजे विधिवत रूप से किया जाएगा .घायल मोरो का उपचार चिकित्सालय में कराया जा रहा हें ,राष्ट्रीय पक्षी मोरों तथा दुर्लभ पक्षी तीतरों का बड़ी मात्र में शिकार का पहला बड़ा मामला सामने आया हें 

गुजरात दंगे: रेहान फज़ल की आपबीती- पत्‍नी के क्रेडिट कार्ड से बची थी जान



दस साल पहले गोधरा में ट्रेन जलाए जाने के बाद भड़के दंगे को कवर करने गए बीबीसी संवाददाता रेहान फज़ल को किस तरह दंगाइयों की भीड़ का सामना करना पड़ा और किस तरह उन्होंने अपनी जान बचाई, पढि़ए उनके लिखे इस संस्‍मरण में।


27 फ़रवरी 2002 की अलसाई दोपहर. मेरी छुट्टी है और मैं घर पर अधलेटा एक किताब पढ़ रहा हूँ. अचानक दफ़्तर से एक फ़ोन आता है. मेरी संपादक लाइन पर हैं. 'अहमदाबाद से 150 किलोमीटर दूर गोधरा में कुछ लोगों ने एक ट्रेन जला दी है और करीब 55 लोग जल कर मर गए हैं.' मुझे निर्देश मिलता है कि मुझे तुरंत वहाँ के लिए निकलना है. मैं अपना सामान रखता हूँ और टैक्सी से हवाई अड्डे के लिए निकल पड़ता हूँ. हवाई अड्डे के पास भारी ट्रैफ़िक जाम है.अफ़गानिस्तान के राष्ट्रपति हामिद करज़ई का काफ़िला निकल रहा है. मैं देर से हवाई अड्डे पहुँचता हूँ. जहाज़ अभी उड़ा नहीं हैं लेकिन मुझे उस पर बैठने नहीं दिया जाता. मेरे लाख कहने पर भी वह नहीं मानते. हाँ यह ज़रूर कहते हैं कि हम आपके लिए कल सुबह की फ़्लाइट बुक कर सकते हैं. अगले दिन मैं सुबह आठ बजे अहमदाबाद पहुँचता हूँ. अपना सामान होटल में रख कर मैं अपने कॉलेज के एक दोस्त से मिलने जाता हूँ जो गुजरात का एक बड़ा पुलिस अधिकारी है. वह मेरे लिए एक कार का इंतज़ाम करता है और हम गोधरा के लिए निकल पड़ते हैं. मैं देखता हूँ कि प्रमुख चौराहों पर लोग धरने पर बैठे हुए हैं. मेरा मन करता है कि मैं इनसे बात करूँ. लेकिन फिर सोचता हूँ पहले शहर से तो बाहर निकलूँ.अभी मिनट भर भी नहीं बीता है कि मुझे दूर से करीब 200 लोगों की भीड़ दिखाई देती है. उनके हाथों में जलती हुई मशालें हैं. वे नारे लगाते हुए वाहनों को रोक रहे हैं. जैसे ही हमारी कार रुकती है हमें करीब 50 लोग घेर लेते हैं. मैं उनसे कुछ कहना चाहता हूँ लेकिन मेरा ड्राइवर इशारे से मुझे चुप रहने के लिए कहता है. वह उनसे गुजराती में कहता है कि हम बीबीसी से हैं और गोधरा में हुए हमले की रिपोर्टिंग करने वहाँ जा रहे हैं. काफ़ी हील हुज्जत के बाद हमें आगे बढ़ने दिया जाता है. डकोर में भी यही हालात हैं. इस बार हमें पुलिस रोकती है. वह हमें आगे जाने की अनुमति देने से साफ़ इनकार कर देती है. मेरा ड्राइवर गाड़ी को बैक करता है और गोधरा जाने का एक दूसरा रास्ता पकड़ लेता है.छुरे से वार



जल्दी ही हम बालासिनोर पहुँच जाते है जहाँ एक और शोर मचाती भीड़ हमें रोकती है. जैसे ही हमारी कार रुकती है वे हमारी तरफ़ बढ़ते हैं. कई लोग चिल्ला कर कहते हैं,'अपना आइडेन्टिटी कार्ड दिखाओ.'
मैं अपनी आँख के कोने से देखता हूँ मेरे पीछे वाली कार से एक व्यक्ति को कार से उतार कर उस पर छुरों से लगातार वार किया जा रहा है. वह ख़ून से सना हुआ ज़मीन पर गिरा हुआ है और अपने हाथों से अपने पेट को बचाने की कोशिश कर रहा है. उत्तेजित लोग फिर चिल्लाते हैं, 'आइडेन्टिटी कार्ड कहाँ है?' मैं झिझकते हुए अपना कार्ड निकालता हूँ और लगभग उनकी आँख से चिपका देता हूँ. मैंने अगूँठे से अंग्रेज़ी में लिखा अपना मुस्लिम नाम छिपा रखा है. हमारी आँखें मिलती हैं. वह दोबारा मेरे परिचय पत्र की तरफ़ देखता है. शायद वह अंग्रेज़ी नही जानता. तभी उन लोगों के बीच बहस छिड़ जाती है. एक आदमी कार का दरवाज़ा खोल कर उसमें बैठ जाता है और मुझे आदेश देता है कि मैं उसका इंटरव्यू रिकार्ड करूँ. मैं उसके आदेश का पालन करता हूँ. वह टेप पर बाक़ायदा एक भाषण देता है कि मुसलमानों को इस दुनिया में रहने का क्यों हक नहीं है. अंतत: वह कार से उतरता है और उसके आगे जलता हुआ टायर हटाता है.





कांपते हाथ






मैं पसीने से भीगा हुआ हूँ. मेरे हाथ काँप रहे है. अब मेरे सामने बड़ी दुविधा है. क्या मैं गोधरा के लिए आगे बढ़ूँ जहाँ का माहौल इससे भी ज़्यादा ख़राब हो सकता है या फिर वापस अहमदाबाद लौट जाऊँ जहाँ कम से कम होटल में तो मैं सुरक्षित रह सकता हूँ.लेकिन मेरे अंदर का पत्रकार कहता है कि आगे बढ़ो. जो होगा देखा जाएगा. सड़कों पर बहुत कम वाहन दौड़ रहे हैं. कुछ घरों में आग लगी हुई है और वहाँ से गहरा धुआं निकल रहा है. चारों तरफ़ एक अजीब सा सन्नाटा है. मैं सीधा उस स्टेशन पर पहुँचता हूँ, जहाँ ट्रेन पर आग लगाई गई थी. पुलिस के अलावा वहाँ पर एक भी इंसान नहीं हैं. चारों तरफ़ पत्थर बिखरे पड़े हैं. एक पुलिस वाला मुझसे उस जगह को तुरंत छोड़ देने के लिए कहता है.मैं पंचमहल के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक राजू भार्गव से मिलने उनके दफ़्तर पहुँचता हूँ. वह मुझे बताते हैं कि किस तरह 7 बजकर 43 मिनट पर जब साबरमती एक्सप्रेस चार घंटे देरी से गोधरा पहुँची, तो उसके डिब्बों में आग लगाई गई. वह यह भी कहते हैं कि हमलावरों को गिरफ़्तार कर लिया गया है और पुलिसिया ज़ुबान में स्थिति अब नियंत्रण में है. मेरा इरादा गोधरा में रात बिताने का है लेकिन मेरा ड्राइवर अड़ जाता है. उसका कहना है कि यहाँ हालात ओर बिगड़ने वाले हैं. इसलिए वापस अहमदाबाद चलिए.टायर में पंक्चर



हम अपनी वापसी यात्रा पर निकल पड़ते हैं. अभी दस किलोमीटर ही आगे बढ़े हैं कि हम देखते हैं कि एक भीड़ कुछ घरों को आग लगा रही है. मैं अपने ड्राइवर से कहता हूँ, स्पीड बढ़ाओ. तेज़.... और तेज़!
वह कोशिश भी करता है लेकिन तभी हमारी कार के पिछले पहिए में पंक्चर हो जाता है. ड्राइवर आनन फानन में टायर बदलता है और हम आगे बढ़ निकलते हैं. हम मुश्किल से दस किलोमीटर ही और आगे बढ़े होंगे कि हमारी कार फिर लहराने लगती है. इस बार आगे के पहिए में पंक्चर है. हम बीच सड़क पर खड़े हुए हैं.... बिल्कुल अकेले. हमारे पास अब कोई अतिरिक्त टायर भी नहीं है. ड्राइवर नज़दीक के एक घर का दरवाज़ा खटखटाता है. दरवाज़ा खुलने पर वह उनसे विनती करता है कि वह अपना स्कूटर कुछ देर के लिए उसे दे दें ताकि वह आगे जा कर पंक्चर टायर को बनवा सके.क्रेडिट कार्ड ने जान बचाई


जैसे ही वह स्कूटर पर टायर लेकर निकलता है, मैं देखता हूँ कि एक भीड़ हमारी कार की तरफ़ बढ़ रही है. मैं तुरंत अपना परिचय पत्र, क्रेडिट कार्ड और विज़िटिंग कार्ड कार की कार्पेट के नीचे छिपा देता हूँ. यह महज़ संयोग है कि मेरी पत्नी का क्रेडिट कार्ड मेरे बटुए में है. मैं उसे अपने हाथ में ले लेता हूँ. माथे पर पीली पट्टी बाँधे हुए एक आदमी मुझसे पूछता है क्या मैं मुसलमान हूँ. मैं न में सिर हिला देता हूँ. मेरे पूरे जिस्म से पसीना बह निकला है. दिल बुरी तरह से धड़क रहा है. वह मेरा परिचय पत्र माँगता है. मैं काँपते हाथों से अपनी पत्नी का क्रेडिट कार्ड आगे कर देता हूँ. उस पर नाम लिखा है रितु राजपूत. वह इसे रितिक पढ़ता है. अपने साथियों से चिल्ला कर कहता है, 'इसका नाम रितिक है. हिंदू है.... हिंदू है... इसे जाने दो.'! इस बीच मेरा ड्राइवर लौट आया है. वह इंजन स्टार्ट करता है और हम अहमदाबाद के लिए निकल पड़ते हैं बिना यह जाने कि वह भी सुबह से ही इस शताब्दी के संभवत: सबसे भीषण दंगों का शिकार हो चुका है.

बाड़मेर, 28 फरवरी लापरवाही पर गम्भीर परिणाम


मुख्यमंत्री आवास योजना में 
लापरवाही पर गम्भीर परिणाम 
बाड़मेर, 28 फरवरी। राज्य सरकार की फ्लैगिप योजना मुख्यमंत्री ग्रामीण बीपीएल आवास में समयबद्ध कार्य नहीं होने तथा लापरवाही करने पर कठोर कार्यवाही की जाएगी तथा जिम्मेवारी सुनिचत की जाकर दोशी को बख्सा नहीं जाएगा। जिला कलेक्टर डॉ. वीणा प्रधान ने मंगलवार को कलेक्ट्रेट सभागार में विकास योजनाओं की समीक्षा बैठक में उक्त आाय के निर्दो दिए। 
इस अवसर पर जिला कलेक्टर ने कहा कि मुख्यमंत्री ग्रामीण बीपीएल आवास योजना मुख्यमंत्री आोक गहलोत की सर्वोच्च प्राथमिकता वाली योजना है जिसकी वह स्वयं अपने स्तर पर मोनिटरिंग कर रहे हैं तथा प्रतिमाह प्रगति रिपोर्ट मांग रहे है। उन्होने योजना में बाडमेर जिले से संबंेिधत कार्यो की एक डोक्यूमेन्ट्री फिल्म बनाने के भी निर्दो दिए है तथा वे बाडमेर जिले में योजना के तहत हुए कार्यो को दो भर में दिखाना चाहते है इसलिए इस योजना में निर्धारित समय के तहत आवासों का निर्माण पूर्ण करा लिया जाए तथा प्रथम कित के पचात दूसरी कित जारी कर पूर्णता प्रमाण पत्र प्रेशित किये जाए। 
उन्होने बताया कि सर्वोच्च प्राथमिकता वाली इस योजना में तनिक भी लापरवाही बर्दात नहीं होगी तथा लक्ष्य पूरे नहीं करने वाले लोगों के खिलाफ जिम्मेवारी तय कर 16 सीसीए के आरोप पत्र जारी कर दो वेतन वृद्धियां तुरन्त प्रभाव से रोकी जाएगी। इसलिए विकास अधिकारी दिन रात एक कर योजना के लक्ष्य हर हाल में हासिल करें। 
इस मौके पर भारत सरकार तथा राज्य सरकार द्वारा संचालित योजनाओं की समीक्षा की गई तथा गत माह तक प्रगति रिपोर्ट पर चर्चा की गई। उन्होंने योजनाओं में स्वीकृत कार्यो तथा पूर्ण कार्यो की व्यापक चर्चा की तथा बकाया सी सी व यूसी तुरन्त जारी करने के निर्देश दिए। 
जिला कलेक्टर ने जिले में चार विकास खण्डों में संचालित बीएडीपी कार्यक्रम की विस्तृत चर्चा की। उन्होंने योजना के तहत जलदाय विभाग के गत वशोर के अपूर्ण कार्यो पर नाराजगी जताते हुए बकाया कार्यो के लिए विभागीय अधिकारियों को नोटिस जारी करने की हिदायत दी। उन्होने सांसद तथा विधायक स्थानीय क्षेत्र विकास कार्यक्रम के तहत स्वीकृत कार्यो की तकनीकी मंजूरी में देरी को गम्भीरता से लेते हुए निर्धारित समय पर तकनीकी स्वीकृति जारी करने के निर्दो दिए ताकि समय पर वितीय स्वीकृतियां जारी कर कार्य पूर्ण करवाए जा सकें। उन्होने तकनीकी स्वीकृतियों में देरी पर जिम्मेदार लोगों के विरूद्ध विभागीय कार्यवाही के निर्दो दिए। 
बैठक में मुख्यकार्यकारी अधिकारी छगनलाल श्रीमाली, अधिशी अभियन्ता आर.सी. मीणा समेत विकास अधिकारी तथा संबंध्िोत अधिकारी उपस्थित थे। 
0- 




सीमान्त क्षेत्र विकास कार्यक्रम 
दो करोड रूपये के सडक 
निर्माण कार्यो की स्वीकृति 
बाडमेर, 28 फरवरी। सीमान्त क्षैत्र विकास कार्यक्रम अन्तर्गत अधीक्षण अभियन्ता सार्वजनिक निर्माण विभाग वृत बाडमेर से प्राप्त सक्षम तकनीकी स्वीकृति के आधार पर सडक निर्माण के कार्यो हेतु दो करोड तरेपन हजार रूपये की वितीय स्वीकृति तथा प्रथम कित की राि हस्तान्तरण की स्वीकृति प्रदान की गई है। 
जिला कलेक्टर डॉ. वीणा प्रधान ने बताया कि सा.नि.वि. खण्ड िव के माध्यम से बीएसएफ कांफ्रेन्स हॉल मुनाबाव में आन्तरिक सम्पर्क सडक निर्माण, देताणी से झैलून डामर सडक निर्माण तथा देताणी से मौसेरी डामर सडक निर्माण के कार्य हेतु कुल एक करोड पचपन लाख रूपये तथा सा.नि.वि. खण्ड बाडमेर के माध्यम से हनुमानपुरा से देदाणियों की ाणी तक डामर सडक निर्माण के कार्य हेतु पैतालीस लाख तरेपन हजार रूपये की वितीय स्वीकृति प्रदान की गई है। 
0- 
अर्न्तराष्ट्रीय कॉल्स का इन्द्राज करने के निर्दो 


बाड़मेर,28 फरवरी। जिले में आपराधिक एवं अवांछनीय गतिविधियों पर रोक लगाने एवं दूर संचार के माध्यम से महत्वपूर्ण गोपनीय सूचनाएं प्रेशित करने से रोकने के लिए जिले की अन्तर्राश्ट्रीय सीमा के समीप स्थित क्षेत्रों के टेलीफोन बूथों पर की जाने वाली अन्तर्राश्ट्रीय फोन कॉल्स का इन्द्राज करना आवयक होगा। इस संबंध में जिला मजिस्ट्रेट डॉ. वीणा प्रधान ने पब्लिक टेलीफोन बूथों के धारकों को आदो जारी किए है। 
जिला मजिस्ट्रेट डॉ. प्रधान ने राष्ट्रीय उच्च मार्ग संख्या 15 के पश्चिम में स्थित सभी पीसीओ एवं बाड़मेर शहर के पीसीओ के माध्यम से किए जाने वाले अन्तर्राष्ट्रीय कॉल के लिए पीसीओ के मालिकों तथा एजेन्टों को पृथक से एक रजिस्टर आवश्यक रूप से संधारित करने के आदेश जारी करते हुए हिदायत दी है कि वे अपने बूथ से किए जाने वाले प्रत्येक अन्तर्राष्ट्रीय कॉल का पूर्ण विवरण सहित इन्द्राज करेंगे। जिला मजिस्ट्रेट द्वारा उन्हें यह भी हिदायत दी है कि वे उक्त प्रकार के कॉल करने वाले प्रत्येक व्यक्ति के कॉल किए जाने से पूर्व निर्धारित प्रपत्र में सूचना प्राप्त करेंगे तथा रिकार्ड संधारित करते हुए सूचना प्रति सप्ताह संबंधित थानाधिकारी को आवश्यक रूप से प्रस्तुत करेंगे तथा इसकी सूचना क्षेत्र के उपखण्ड मजिस्ट्रेट को भी देंगे। साथ ही वे किसी संदिग्ध व्यक्ति द्वारा टेलीफोन करने पर उसकी सूचना तत्काल निकट के पुलिस थाना या पुलिस अधीक्षक को देंगे। 
बूथ धारकों द्वारा संधारित उक्त रजिस्टर की समय समय पर तहसीलदार, कार्यपालक मजिस्ट्रेट, पुलिस, सीमा सुरक्षा बल एवं सुरक्षा एजेन्सियों के अधिकारियों द्वारा जांच की जाएगी। उक्त आदेशों की अवहेलना करने पर संबंधित व्यक्ति को भारतीय दण्ड संहिता की धारा 188 के तहत दण्ड भुगतना पड़ सकता है। यह आदेश आगामी दो माह के लिए प्रभावशील रहेगा। 
0- 
जिला ई मित्र सोसायटी की बैठक कल 
बाडमेर, 28 फरवरी। नागरिक सेवा केन्द्र तथा जिला ई मित्र सोसायटी की मासिक बैठक जिला कलेक्टर डॉ. वीणा प्रधान की अध्यक्षता में गुरूवार को प्रातः 11.30 बजे कलेक्ट्रेट कांफ्रेन्स हॉल में आयोजित की जाएगी। 
0- 

सोमवार, 27 फ़रवरी 2012

राजस्थान में भारतीय सेना का युद्घाभ्यास ॔शूर वीर’




राजस्थान में भारतीय सेना का युद्घाभ्यास ॔शूर वीर’ 

भारतीय सेना राजस्थान में युद्घाभ्यास ॔शूर वीर’ मार्च से मई 2012 में शुरू करने के लिए पूरी तरह से तैयार है, इस युद्घाभ्यास में दक्षिणपश्चिमी कमान के अधीन सभी फॉर्मेशन व यूनिटें एक संयुक्त सेवा वातावरण में युद्ध कौशल को और अधिक सुदृ़ करेंगे। 

युद्घाभ्यास एकीकृत थियेटर बैटल संकल्पना पर आधारित होगा जिसका नेतृत्व कोर स्ट्रइक वन द्वारा किया जाएगा, इसमें चेतक कोर भी शामिल होगी। युद्घाभ्यास में भारतीय वायुसेना की सकि्रय सहभागिता से ज्वाइन्ट सर्विस सिनर्जी में ब़ोतरी की जाएगी। इस युद्घाभ्यास में 20,000 सैनिक भाग लेंगे तथा यह अब तक का सबसे बड़ा सैनिक युद्घाभ्यास होगा। युद्घाभ्यास का लक्ष्य तमाम मैकेनाइज ऑपरेशनों को आक्रामक ऑपरेशनों की ओर द्रुत गति से संचालित करना है। आसूचना, चौकसी तथा गहन सर्वेक्षण का इस्तेमाल करके मानव रहित एरियल वैकिल, रडार व सैटेलाइट का इस्तेमाल करके युद्धक्षेत्र पारदर्शिता व ऑपरेशन प्लान के आधार पर रियल टाइम सिचुवेशन अवेयरनेस में वृद्धि की जाएगी। भविष्य में होने वाले युद्धों में हवाई उपस्कर महत्वपूर्ण भूमिका निभाएंगे, युद्घाभ्यास में थलसेना व वायुसेना के ब़ते हुए हवाई उपस्करों को भी संयुक्त तरीके से उपयोग में लाया जाएगा। 

युद्घाभ्यास राजस्थान के मालवा क्षेत्र में स्थित यूनिट व फॉर्मेशनों के फरवरीमार्च 2012 में लामबंदी के साथ ही शुरू हो जाएगा। इसके बाद यूनिट व फॉर्मेशन स्तर पर प्रशिक्षण होगा तथा अन्त में स्ट्रइक वन के जनरल ऑफिसर कमाण्डिंग के नेतृत में बड़े स्तर पर युद्घाभ्यास किया जाएगा। युद्धभ्यास के लिए युद्धक टैंक, इन्फैन्ट्री, कम्बैट वैकिल, लम्बी मारक क्षमता की आर्टिलरी बंदूकें, वायु रक्षा उपस्कर व रडार, यू ए वी, फाइटर जेट, ट्रन्सपोर्ट एयर क्राफ्ट, आक्रमण करने वाले हेलीकॉप्टर आदि युद्घाभ्यास क्षेत्र में स्थित किए जाएंगे। 

युद्घाभ्यास में बड़ी संख्या में अतिविशिष्ट व्यक्ति जिनमें सेना प्रमुख तथा थल सेना व वायुसेना के वरिष्ठ अधिकारी शामिल हैं, के उपस्थित होने की संभावना है। 

इस युद्घाभ्यास में दक्षिण पश्चिम कमान को अपनी संकल्पना, संगठनात्मक ाँचे तथा नये युग की तकनीकियों के साथ सामंजस्य बिठाने में मदद मिलेगी। 

रविवार, 26 फ़रवरी 2012

Vice chief of the Air Staff Air Marshal visited Air Force Station Phalodi


Vice chief of the Air Staff Air Marshal Kishan Kumar Nohwar PVSM VM ADC visited Air Force Station Phalodi today. He was accompanied with wife Mrs Anita Nohwar. He is an alumnus of National Defence academy and was commissioned into the Fighter stream of the Indian Air Force on 24 June 1972. He has 3400 hrs of flying to his credit. He has vast experience of flying the MIG-21. He commanded a MIG-27 Squadron. His previous appointments includes AOC-in-C Eastern Air Command, Assistant Chief of Air Staff (Plans) and Senior Air Staff Officer, Training command. He has also served as Chief of Staff at Andaman & Nicobar Command and Deputy Commander-in-Chief of Strategic Forces Command. He was awarded the Vayu Sena Medal in 1998, Param Vishist Seva Medal on 26 Jan 2011 and was appointed Hon’y Aide-de-Camp(Air) to the Hon’ble President of India on 01 Jul 2011.Group Captain Prashant Mohan VM, Station commander Air Force Phalodi received him and briefed about the ongoing works and projects at Air Force Station, Phalodi.

PRESIDENT REGIONAL AWWA SOUTHERN COMMAND FELICITATES WAR WIDOWS

PRESIDENT REGIONAL AWWA SOUTHERN COMMAND

FELICITATES WAR WIDOWS


Honouring Veer Naris (war widows) and looking after their well being, in view of the sacrifices of our soldiers, has been a constant endeavour of Southern Command and Konark Army Wives Welfare Association (AWWA). In keeping with this spirit today Mrs Suneeti Singh, wife of Liutenant General AK Singh, GOC-in-c Southern Command, Regional President, Southern Comd AWWA while on tour of Jodhpur, felicitated 30 war widows from in and around Jodhpur at a function organized at Konark auditorium. Nearly 700 wives of all ranks of Konark Corps posted at Jodhpur were present at the glittering ceremony.



A medical camp was also organized within the premises of Konark auditorium where in facilities of dental and medical check up were extended to war widows and wives of all ranks of Jodhpur military station. Mrs Suneeti Singh during her interaction with war widows enquired about their being and any problems being faced by them which could be resolved by Southern Command AWWA.



At the function Regional President Southern Command AWWA exhorted the ladies present to willingly contribute towards the welfare activities, in which especially women’s empowerment is the crux and has been the focus all these years, as also have been other areas like education, health care and welfare of ‘Veer Naris” in the new socio economic set up.

"गर्भधारण के लिए सेक्स ही सही तरिका" "गर्भधारण के लिए सेक्स ही सही तरिका"

"गर्भधारण के लिए सेक्स ही सही तरिका"
लंदन। दुनिया भर के निसंतान जोड़ों के लिए पोप बेनेडिक्ट का संदेश है कि कृत्रिम प्रजनन की विधि को त्याग कर के गर्भधारण के लिए सेक्स एकमात्र स्वीकार्य तरीका है। पोप ने गर्भधारण के लिए कृत्रिम गर्भाधान की विधियों जैसे आईवीएफ आदि को हठी तरीका बताया है और कहा है कि विवाह नई मानव उत्पत्ति के लिए एकमात्र सही उपाय है।

रोम में बांझपन पर तीन दिन तक चले वेटिकन के एक सम्मेलन के समापन के दौरान पोप ने कृत्रिम प्रजनन के प्रति वेटिकन के विरोधी रूख को फिर से दोहराया। उन्होंने निसंतान जोड़ों से कहा कि वह वैवाहिक संबंधों को छोड़ कर गर्भधारण की और किसी भी विधि को अपनाने की कोशिश से बचें।

"सेक्सी कहने पर बुरा न मानें लड़कियां"

"सेक्सी कहने पर बुरा न मानें लड़कियां"

जयपुर। लड़कों के सेक्सी जैसे कमेंट्स करने पर लड़कियों को बुरा नहीं मानने की सलाह देकर राष्ट्रीय महिला आयोग अध्यक्ष ममता शर्मा ने शनिवार को एक नए विवाद को जन्म दे दिया। उनके इस बयान से शहर के विभिन्न वर्गो के लोग व महिला संगठनों ने ऎतराज जताया।

इस बयान पर हुआ बवाल
अखिल भारतीय तेरापंथ महिला मंडल की दिशाबोध सेमिनार में "सेक्सी" शब्द की नई व्याख्या करते हुए ममता शर्मा ने कहा कि इसका मतलब है ब्यूटी फॉर चार्मिग एक्साइटेड, मतलब ऎसी सुंदरता जो आकर्षित करे, उत्तेजित करे। उन्होंने इसे लड़कियों को सकारात्मक रूप में लेते हुए आत्मविश्वास बनाने व खुद पर गर्व करने की सलाह भी दे डाली। इस मौके पर उन्होंने यह भी कहा कि अखबारों या टीवी पर महिलाओं को अश्लील दिखाने वाले विज्ञापनों पर रोक लगनी चाहिए।

राष्ट्रीय अध्यक्ष की इस परिभाषा से मैं सहमत नहीं हूं। 13 अगस्त 1997 को सुप्रीम कोर्ट ने विशाखा जजमेंट मामले में यौन शोषण को परिभाषित किया था, ये बयान उस निर्णय का भी उल्लंघन है।
प्रो. लाडकुमारी जैन, अध्यक्ष, राज्य महिला आयोग

अध्यक्ष लड़कियों को पाश्चात्य संस्कृति की ओर ले जाना चाहती हैं। वे यह न भूलें कि पाश्चात्य देशों में खुलेपन से डिप्रेशन फैल रहा है। हम भारतीय हैं, तो हमें यही रहने दें।
सरोज कुमारी प्रदेशाध्यक्ष, भाजपा महिला मोर्चा

महिला आयोग अध्यक्ष को इतने उच्च पद पर पहुंच ऎसी भाषा प्रयोग नहीं करनी चाहिए।
विजयलक्ष्मी विश्नोई, प्रदेशाध्यक्ष, महिला कांग्रेस

ममता शर्मा का यह बयान राष्ट्रीय महिला आयोग के अध्यक्ष पद की अवमानना है। उन्हें लोगों से माफी मांगनी चाहिए।
डॉ. ज्योति किरण, प्रवक्ता, प्रदेश भाजपा

गुजराती एक्ट्रेस ने जहर खाकर दी जान

गुजराती एक्ट्रेस ने जहर खाकर दी जान
अहमदाबाद। गुजराती एक्ट्रेस डिम्पल हिंगु ने शनिवार को आत्महत्या कर ली। पुलिस सूत्रों के मुताबिक हिंगु ने जहर खाकर अपनी जान दी है। आत्महत्या के कारणों का पता नहीं चल पाया है। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

पुलिस सूत्रों के मुताबिक 24 वर्षीय हिंगु शनिवार शाम वराच्चा इलाके स्थित अपने घर से निकली। रात को घर के नजदीक वह गंभीर अवस्था में पड़ी मिली। हिंगु के एक मित्र ने उसे एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया। हिंगु रंगीलो रत्नाकालकर, मोटा घरे मारू ससरू जैसी फिल्मों में काम कर चुकी है। वह कई डोक्यूमेंट्री फिल्मों और शार्ट फिल्मों में भी काम कर चुकी है।

कारों में भिड़ंत, कृषि आयुक्त देथा सहित 6 घायल

कारों में भिड़ंत, कृषि आयुक्त देथा सहित 6 घायल
ब्यावर (अजमेर)। ब्यावर-बर राष्ट्रीय राजमार्ग संख्या 14 पर सबलपुरा रेलवे फाटक के निकट शनिवार शाम कारों में हुई भिड़ंत में कार में सवार कृषि विभाग के आयुक्त आईएएस अधिकारी भवानीसिंह देथा, उनकी पत्नी व पुत्री सहित छह जने घायल हो गए। पुलिस के अनुसार भवानीसिंह देथा (39) परिवार सहित दोपहर को कार में जोधपुर से जयपुर रवाना हुए। शाम करीब साढ़े चार बजे सबलपुरा फाटक के निकट उनकी कार सामने से आ रही कार से भिड़ं गई।

हनुमान बेनीवाल विधायक दल से निलंबित

हनुमान बेनीवाल विधायक दल से निलंबित
जयपुर। खींवसर से विधायक हनुमान बेनीवाल को रविवार को भाजपा विधायक दल से निलंबित कर दिया गया। रविवार को विधानसभा की ना पक्ष की लॉबी में हुई भाजपा विधायक दल की बैठक में यह फैसला लिया गया। बेनीवाल को पार्टी से पहले ही निलंबित कर दिया गया था।

बेनीवाल ने मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे समेत पार्टी के कई नेताओं पर गंभीर आरोप लगाए थे। पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे की अध्यक्ष में हुई बैठक में सभी पार्टी विधायकों ने हिस्सा लिया। बैठक में सोमवार से शुरू हो रहे विधानसभा सत्र के लिए पार्टी की रणनीति पर चर्चा हुई। बैठक में तय हुआ कि राज्यसभा का अभिभाषण पूरा सुना जाएगा। पार्टी विधानसभा के सत्र में गोपालगढ़, भंवरी देवी प्रकरण और शिक्षा भर्ती जैसे मामले उठाएगी।

लौटा दी दो दूल्हों की बारात

लौटा दी दो दूल्हों की बारात

राड़ावास। शाहपुरा के शिवसिंहपुरा में दहेज को लेकर हुए विवाद के बाद वधू पक्ष ने दो दूल्हों की बारात लौटा दी। दोनों दुल्हनों के लिए दूसरे वर तलाश कर उन्हें विदा किया गया। छारसा निवासी जगदीश प्रसाद व देवी सहाय के बेटों जय व संदीप का विवाह शिवसिंहपुरा निवासी फूलचंद की दो बेटियों जया व संगीता के साथ तय हुआ था। शुक्रवार शाम 5 बजे बारात पहुंची व विवाह की कुछ रस्में भी हो गईं। फेरों के समय दोनों पक्षों में दहेज को लेकर विवाद हो गया। वधू पक्ष ने वर पक्ष पर दहेज में अल्टो की जगह बोलेरो मांगने का आरोप लगाया। वहीं, वर पक्ष का कहना है कि डीजे पर डांस करने को लेकर विवाद हुआ।

विवाद बढ़ने पर वधू पक्ष ने संबंध करने से इनकार कर दिया और दूसरे वरों की तलाश शुरू की। देर रात शाहपुरा निवासी लूणकरण के बेटे रमेशचंद व उसके भाई किशन के साथ फेरों की रस्म अदाकर दोनों बेटियां विदा कर दी गई। वहीं, दुल्हन लेने आए दूल्हे व परिजनों को रातभर वहीं बैठाए रखा। सूचना पर सुबह पहुंची शाहपुरा पुलिस उन्हें विवाह स्थल से वैन में बैठाकर ले जाने लगी तो ग्रामीणों ने घेर लिया और शादी में खर्च किए रूपए मांगने लगे। थाना प्रभारी की समझाइश पर ग्रामीण शांत हुए।

जीरावल व रेवदर में 4 दुकानों और दांतराई के 2 मकानों से लाखों के सामान के साथ 41 हजार रुपए की चोरी



जीरावल व रेवदर में 4 दुकानों और दांतराई के 2 मकानों से लाखों के सामान के साथ 41 हजार रुपए की चोरी
छह जगह चोरी की वारदात

रेवदर.रेवदर में मोबाइल की दुकान सहित जीरावल में तीन दुकानों तथा दांतराई गांव के दो सूने मकानों के ताले तोड़कर चोर शुक्रवार रात लाखों रुपए कीमत का सामान चुरा ले गए। पुलिस ने मामला दर्ज कर चोरों की तलाश शुरू कर दी है। दूसरी तरफ, लोगों ने कस्बे सहित क्षेत्र में बढ़ रही चोरी की वारदातों को लेकर कस्बे के ठाकुरजी मंदिर में एकत्रित हुए एवं आक्रोश जताया।

थानाधिकारी चंपालाल मेघवाल ने बताया कि रेवदर निवासी महेश कुमार पुत्र देवाराम पुरोहित ने रिपोर्ट देकर बताया कि बस स्टैंड के पास उसकी हंसराज मोबाइल शॉप पर शुक्रवार रात को ताला लगाकर वह घर गया था। शनिवार सुबह जब दुकान पहुंचा तो पता चला कि चोरों ने दुकान का ताला तोड़ कर करीब 60 मोबाइल सहित कम्प्यूटर सेट तथा अन्य औजार चुरा ले गए। उधर, जीरावल गांव में सिद्धराज लोढ़ा की गोगाजी किराणा दुकान में रखा किराणा का सामान तथा गल्ले में रखे 20 हजार रुपए चुरा ले गए। समीप ही दूसरी दुकान जय गोगाजी किराणा की दुकान से चोर ताला तोड़ कर करीब छह हजार रुपए कीमत का सामान चुरा ले गए। उसके पास की तीसरी दुकान का ताला चोरों ने तोड़ा, लेकिन वहां उन्हें कुछ नहीं मिला। सुबह लोगों को जानकारी मिलने पर पुलिस को सूचना दी गई। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर जांच शुरू कर दी है।



आग से बचाव का जीवंत प्रदर्शन



नगरपालिका की फायर ब्रिगेड एवं आबूरोड अस्पताल की एंबुलेंस मौके पर नहीं पहुंची

हिंदुस्तान पेट्रोलियम लिमिटेड की मॉक ड्रिल

आबूरोड

समीपवर्ती मुदरला में एचपीसीएल की पाइप लाइन में शनिवार को अचानक लीकेज हो गया। लीकेज की सूचना कंट्रोल रूम से स्थानीय प्रशासन व अन्य औद्योगिक इकाइयों को दी गई, जिससे हड़कंप मच गया। सूचना मिलते ही इंडियन ऑयल, गेल इंडिया, भंसाली पॉलीमर्स, मॉडर्न इंसुलेटर सहित अन्य औद्योगिक इकाइयों के अधिकारियों व कर्मचारी मौके पर पहुंचे तथा हादसे पर काबू पाया। यह कार्रवाई हिंदुस्तान पेट्रोलियम लिमिटेड की ओर आपदा के समय किए जाने वाले प्रबंधों को जांचने के लिए की गई। इस दौरान सूचना मिलने पर कंट्रोल रूम से स्थानीय प्रशासन व अन्य औद्योगिक इकाइयों को आपदा प्रबंधन की सहायता के लिए संदेश भेजने के साथ विभाग के फायर फाइटर व अन्य अधिकारी मौके पर पहुंचे। उन्होंने मौके पर जमा भीड़ को हटाने के प्रयास किए व बीड़ी, माचिस सहित ज्वलनशील वस्तुओं को घटना स्थल से दूर रखने की चेतावनी दी। इसके बाद अचानक आग लग जाने पर एचपीसीएल व गेल इंडिया की फायर ब्रिगेड ने वहां पहुंच कर आग पर नियंत्रण पा लिया। घटना में आग पर नियंत्रण के बाद सभी विभागों के अधिकारियों ने बचाव कार्यों की समीक्षा की, जिसे उन्होंने संतोषजनक बताया। इस मौके पर यूआईटी सचिव जगवीर सिंह, तहसीलदार रघुवीर दयाल मीणा, थानाधिकारी शहर, थानाधिकारी सदर सहित विभिन्न विभागों के अधिकारी उपस्थित थे।

मॉक ड्रिल के समय दिखी खामियां : घटना की जानकारी मिलने के बाद नगरपालिका आबूरोड की फायर ब्रिगेड घटनास्थल पर नहीं पहुंची। इसी तरह आग पर नियंत्रण के दौरान ग्रामीणों को सावधानियों की जानकारी देते समय पाइप लाइन पर लगे बोर्ड पर सूचना व फोन नंबर भी अंकित नहीं थे। ऐसे में आम आदमी कहां सूचित करे, यह बड़ी खामी रही। इसी तरह आबूरोड अस्पताल की एंबुलेंस भी घटनास्थल पर नहीं दिखी। ऐसे में शहर की बड़ी दुर्घटना में यह आपातकालीन सेवाएं नाकारा सिद्ध होंगी।

परिजनों ने तीसरे दिन भी नहीं उठाया शव


परिजनों ने तीसरे दिन भी नहीं उठाया शव

जालोर. आहोर के पास बलाना निवासी रामाराम देवासी की हत्या कर सिर को धड़ से अलग कर लाश खेत में फैंकने के मामले में देवासी न्याति सुधार संघ एवं छात्रावास ने मुख्यमंत्री के नाम एसपी को ज्ञापन सौंपा। ज्ञापन में मृतक के सिर को बरामद कर शीघ्र हत्याकांड का खुलासा कर आरोपियों को गिरफ्तार करने की मांग को लेकर स्थानीय देवासी समाज छात्रावास से रैली निकाली। साथ ही मुख्यमंत्री के नाम पुलिस अधीक्षक को ज्ञापन सौंपा। ज्ञापन में बताया गया है कि मांग पूरी नहीं होने पर आंदोलन किया जाएगा। इस मौके भूपेंद्र देवासी, गोपाल देवासी, छात्रावास अध्यक्ष चंादाराम, आंबाराम, मसराराम, लखमाराम, पूराराम, रूपाराम, गेनाराम समेत कई जने मौजूद थे।

जालोर-पाली पुलिस टीम संयुक्त रूप से इस गुत्थी को सुलझाने के लिए कर रही है मशक्कत

आहोर

निकटवर्ती चांदराई के शंखवाली चौराहे से थूंबा गांव की सरहद में मिले सिर कटे शव को परिजनों व देवासी समाज के लोगों ने तीसरे दिन भी नहीं उठाया। शव अभी तक अस्पताल की मोर्चरी में रखा है। इन लोगों की मांग है कि जब तक मामले का खुलासा नहीं हो जाता और कटा हुआ सिर नहीं मिल जाता शव नहीं उठाया जाएगा। इस मामले में पाली जिले के बलाना गांव निवासी रामाराम देवासी की अज्ञात लोगों ने हत्या कर शव चांदराई-थूम्बा मार्ग पर निर्जन स्थान पर डाल दिया था। यह हत्या करीब पांच दिन पूर्व की गई थी। 

इधर, शनिवार शाम को देवासी समाज की बैठक हुई। जिसमें बड़ी संख्या में समाज के लोगों ने भाग लिया। हालाकि इसमें कुछ प्रबुद्ध लोगों ने गुजारिश कर बदबू मार रहे शव को ले जाकर अंतिम संस्कार करने की बात भी की। बैठक में ये भी चर्चा रही कि समाज के तीन लोगों की पूर्व में भी हत्याएं हुई है।



जिसमें दो वारदातों की तखतगढ़ पुलिस थाने में जांच तक नहीं हो पाई है। जबकि एक वर्ष पूर्व बिठूड़ा टेल की नहर में पानी में बहता मृतक का शव मिला था। वह भी बलाना गांव का ही निवासी था। हालांकि इस मामले के आरोपी को आहोर पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया था, लेकिन तखतगढ़ के मामले उजागर नहीं होने से समाज के लोगों में भारी रोष व्याप्त है।

जांच में जुटी पुलिस : जालोर-पाली की अलग अलग पुलिस टीमें आरोपियों तक पहुंचने एवं कटे सिर का सुराग ढूंढने में व्यस्त रही, लेकिन तीसरे दिन भी देर शाम तक पुलिस को सुराग हाथ नहीं लगा। घटनाक्रम के बाद से पुलिस उप अधीक्षक देवकिशन शर्मा, एसडीएम विशाल दवे, तहसीलदार कालूूराम खौड़, थानाधिकारी प्रशिक्षु सीओ नरेन्द्र चौधरी, सीआई नारायणलाल विश्नोई, भीनमाल सीआई अन्नराज पुरोहित और नोसरा थानाधिकारी जस्साराम सहित जालोर से आई पुलिस घटनास्थल पर तैनात हैं।

बदबू से आम लोग परेशान : मृतक रामाराम का पुलिस ने आहोर अस्पताल में गुरूवार की देर शाम को पोस्टमार्टम करवाया था। इस दौरान मृतक के परिजनों व देवासी समाज के लोगों ने मृतक का सिर ढूंढने एवं आरोपियों को गिरफ्तार करने की मांग को लेकर शव लेने से मना कर दिया। करीब पांच-छ: दिन पुराना शव होने से अस्पताल की पीछे स्थित मोर्चरी के आसपास बदबू के कारण आम लोगों व अस्पताल परिसर में निवासरत चिकित्सा कर्मियों की परेशानियां बढ़ गई हंै।

इनका कहना

रामाराम के शव का पोस्टमार्टम कर शव मोर्चरी में रखवाया था। मोर्चरी के आसपास व अस्पताल परिसर में निवासरत लोगों को शव की बदबू आ रही है। रविवार सवेरे तक शव उठाने का इंतजार किया जाएगा। इसके बाद शव के बारे में जिला पुलिस अधीक्षक एवं जिला स्वास्थ्य एवं मुख्य चिकित्सा अधिकारी को अवगत करवाया जाएगा।

डॉ. वेदप्रकाश मीणा, खंड चिकित्सा अधिकारी, आहोर

केजरीवाल बोले- संसद में हैं हत्‍यारे, बलात्‍कारी

नई दिल्ली. यूपी विधानसभा चुनावों में स्वच्छ छवि वाले उम्मीदवारों को चुनने के लिए जन जागृति अभियान चला रही टीम अन्ना के प्रमुख सदस्य अरविंद केजरीवाल ने कहा कि संसद में हत्यारे और बलात्कारी बैठे हैं। लालू, मुलायम और राजा जैसे लोग संसद में बैठ कर देश का कानून बना रहे हैं। धन इकठ्ठा कर रहे हैं। इन लोगों से संसद को निजात दिलाने की जरूरत है।
 
ग्रेटर नोएडा में आयोजित एक जनसभा में उन्होंने कहा, लुटेरे और बलात्कारी सहित सभी प्रकार के बुरे तत्व संसद पर कब्जा जमाए हुए हैं। उन्होंने कहा कि संसद से बुरे तत्वों को निकालने के लिए लड़ाई लड़ी जाएगी। बुरे तत्व हम सभी के लिए एक बड़ी परेशानी बने हुए हैं।

केजरीवाल ने राजनीतिक दलों पर तीखी आलोचना की। उन्होंने कहा, "सभी राजनीतिक पार्टियां भ्रष्ट हैं। वे देश को लूटने के लिए जीत दर्ज करना चाहती हैं। पार्टियां देश के विकास के लिए चिंतित नहीं हैं। भाजपा भी भ्रष्टाचार करने वालों में शामिल है। उसने मध्य प्रदेश, छत्तीसगढ़, हिमाचल प्रदेश और कर्नाटक में भ्रष्टाचार पर रोक लगाने के लिए कुछ भी नहीं किया।"

केजरीवाल के इस बयान पर राजनीति गरम होने लगी है। कांग्रेस ने केजरीवाल के इस बयान पर कड़ी आपत्ति दर्ज कराई है। कांग्रेस प्रवक्ता संजय निरूपम ने कहा कि, हम मानते है कि संसद में आपराधिक पृष्ठभूमि के लोग हैं। इसका मतलब ये नहीं कि कोई भी संसद की गरीमा के खिलाफ जा कर बोले। यह संसद के विशेषाधिकार का हनन है।

पूर्व केंद्रीय मंत्री जसवंत सिंह का स्वागत किया


पूर्व केंद्रीय मंत्री जसवंत सिंह   का स्वागत किया

बाड़मेर सफेद आकड़ा में शनिवार को पूर्व केंद्रीय मंत्री जसवंत सिंह का का स्वागत समारोह आयोजित हुआ। समारोह की अध्यक्षता मृदुरेखा चौधरी ने की। भाजपा ग्रामीण मंडल के महामंत्री हरलाल सिंह राजपुरोहित ने बताया कि इस अवसर पर जसवंत सिंह का कूंपसिंह राजपुरोहित ने साफा पहनाकर व मृदुरेखा चौधरी को पहाड़सिंह धांधल ने शॉल ओढ़ा स्वागत किया। इस अवसर पर पूर्व केंद्रीय मंत्री सिंह ने कहा कि जब हमारी केंद्र में सरकार थी, तब नर्मदा का पानी बाड़मेर लाने में राज्य सरकार को पूरी आर्थिक मदद दी लेकिन आज उसी पानी का सदुपयोग नहीं हो रहा । किसानों को वर्तमान सरकार पानी, बिजली मुहैया नहीं करवा रही है। इस अवसर पर विक्रम सिंह ने जसवंत सिंह को पट्टू ओढ़ा व प्रतापसिंह, सुजानसिंह, देरावरसिंह, नारायणसिंह, शिवदानसिंह ने माल्यार्पण कर स्वागत किया।

जसदेर तालाब पर शनिवार को स्व. तिलोकदान देथा और स्व. कस्तुरी देवी की स्मृति में निर्मित प्याऊ का पूर्व केंद्रीय मंत्री जसवंत सिंह ने उद्घाटन किया। कार्यक्रम के शुरुआत में अतिथियों का साफा व फूल मालाएं पहनाकर स्वागत किया गया। मोहन दान देथा की ओर से बनाई गई देवीयाण सीडी अतिथियों को भेंट की। उद्घाटन के बाद जसवंत सिंह सहित अन्य अतिथियों ने मंदिर में पूजा की। उनके साथ भाजपा की मृदुरेखा चौधरी, पूर्व जिलाध्यक्ष आदूराम मेघवाल, मोहन दान देथा समेत कई लोग थे।

क्षत्रिय धर्म नै जातिवाद सूं मत जोड़ो : जसवंत


क्षत्रिय धर्म नै जातिवाद सूं मत जोड़ो : जसवंत

मल्लीनाथ छात्रावास का वार्षिकोत्सव व विदाई समारोह आयोजित, प्रतिभाओं व भामाशाहों को सम्मानित किया  
बाड़मेर  रावल मल्लीनाथ त्याग अर तपस्या रा प्रतिमूर्ति हा। वे राज रो तिरस्कार करियो। म्हाने मल्लीनाथ जी रो अनुसरण करणो चाइजे। क्षत्रिय धर्म नै जातिवाद सूं मत जोड़ों। गीता रे 18 वें अध्याय रे 38वें श्लोक में क्षत्रिय री परिभाषा बताई है। जिणमें शूरवीर, तेज, धीरज, दक्षता री बात रो जिक्र करियो । क्षत्रिय ईश्वर सूं घणा दानी बण नै दान करें। आप भले ही करज ले अर दान कर जो। यह बात पूर्व वित्त मंत्री व सांसद जसवंत सिंह जसोल ने श्री मल्लीनाथ छात्रावास के वार्षिकोत्सव व विदाई समारोह में मुख्य अतिथि के बतौर कही। सिंह ने कहा कि टाबरिया मायड़ भाषा अर संस्कृति ने मत छोड़ज़ो। ओ आपणी धरोहर है, इणने सहेज राखणा रो फर्ज सगला लोगों रो हे। खेल रे बिना पढ़ाई अधूरी है। हॉस्टल में एक भी खेल रो मैदान नजर नी आवै रहयौ हे। टाबरां ने खेलण रो पूरो अवसर दो। वे बोल्या की आप कभी हिम्मत न हारना। हार नी मानणी हे अर झूठ कद्ई न बोलणो। अण बातों रे माथै गोर करण सूं कदे ई दुखी नहीं होवेला।

कार्यक्रम के अध्यक्ष आरएएस महेन्द्र प्रतापसिंह ने कहा संघर्ष ही जीवन है। संघर्ष का दौर खत्म होते ही सफलता का मुकाम हासिल होता है। उन्होंने कहा कि मैं भी इसी छात्रावास का विद्यार्थी रहा हूं। जब कक्षा नौ में पढ़ रहा था, तब व्यवस्थापक कमल सिंह महेचा ने आरएएस बनने का लक्ष्य दिया। उनकी प्रेरणा को आत्मसात करते हुए जयपुर में निरंतर पढ़ाई जारी रखी ओर आरएएस में चयन हो गया। मुझे गर्व है कि दस साल पहले संजोया सपना पूरा हो गया है। उन्होंने विद्यार्थियों को नसीहत देते हुए कहा कि आप हमेशा लक्ष्य ऊंचा रखे ओर उसे पाने के लिए कठिन मेहनत करें। कार्यक्रम के विशिष्ट अतिथि जैसलमेर विधायक छोटू सिंह भाटी ने कहा कि समाज का सितारा महेन्द्र प्रतापसिंह प्रेरणा का स्त्रोत है। समाज में प्रतिभाओं की कमी नहीं है, बल्कि जरूरत है उन्हें तराशने की । विद्यार्थी खूब पढ़े आईएएस व आरएएस बनकर समाज का नाम रोशन करें। छात्रावास के व्यवस्थापक कमल सिंह महेचा ने प्रतिवेदन पढ़कर सुनाया। संस्थान के मंत्री मेजर पर्वतसिंह ने कहा कि सांवतसिंह बाड़मेर के नहीं हिन्दुस्तान के गौरव है। जिन्होंने राजनैतिक क्षेत्र में मिसाल कायम की है। भजन गायक कालू सिंह गंगासरा ने भजन प्रस्तुत किया। छात्रावास के छात्रों ने स्व.तनसिंह द्वारा रचित सहगान जागी रे जागी दीवले री ज्योत.. प्रस्तुत किया। इस मौके कक्षा बारहवीं के विद्यार्थियों को जूनियर वर्ग के छात्रों की ओर से माल्यार्पण कर विदाई की रस्म अदा की गई। इस दौरान सीनियर व जूनियर वर्ग के छात्रों की ओर से विभिन्न भाषाओं में भाषण प्रस्तुत किए ।

अपनों ने बढ़ाया मान, मिला खूब सम्मान. छात्रावास के वार्षिकोत्सव समारोह में प्रतिभाओं, भामाशाहोंं का बहुमान किया गया। इस मौके पर दसवीं व बारहवीं बोर्ड परीक्षाओं में अच्छे अंक हासिल करने वाले छात्र-छात्राओं को प्रशस्ति पत्र व चेक देकर सम्मानित किया गया। आर्थिक सहयोग देने वाले भामाशाहो का माल्यार्पण कर स्वागत किया गया।
 
बेटियों ने मारी बाजी. समाज की तीन बेटियों ने बोर्ड परीक्षा में 78 से 88 फीसदी अंक हासिल कर बाजी मारी।

3 लाख रुपए की घोषणा. सांसद जसवंतसिंह ने छात्रावास के छात्रों को कंप्यूटर शिक्षा देने के लिए आकाश टेबलेट कंप्यूटर सिस्टम खरीदने के लिए 3 लाख रुपए देने की घोषणा की। साथ ही खेल मैदान विकसित करने के लिए आर्थिक मदद का भरोसा दिया।

ये थे मौजूद. संस्थान के मंत्री मेजर पर्बतसिंह, पूर्व विधायक हरिसिंह सोढ़ा, पूर्व विधायक बाड़मेर तगाराम चौधरी, पहाड़ सिंह चूली, रावल त्रिभुवन सिंह, उद्यमी तनसिंह चौहान, भाजपा नेता एडवोकेट स्वरूपसिंह राठौड़, वैद्य वल्लभ भाई शास्त्री, एएसपी रतनसिंह लूणू, सांगसिंह, तेजदान चारण, रेवंतसिंह चौहान, सहायक व्यवस्थापक महिपालसिंह चूली समेत बड़ी तादाद में लोग मौजूद थे।

लाइसेंस लेने से पहले देखनी होगी फिल्म



लाइसेंस लेने से पहले देखनी होगी फिल्म

यातायात नियमों की जानकारी देने के लिए परिवहन विभाग दिखाएगा रोड सेफ्टी फिल्म, सड़क दुर्घटनाओं में कमी लाने के उद्देश्य से शुरू की जाएगी योजना

बालोतरा  सड़क दुर्घटनाओं में लगातार हो रही बढ़ोतरी के कारण परिवहन विभाग ने लर्निंग लाइसेंस के आवेदनकर्ताओं को रोड सेफ्टीï पर आधारित फिल्म दिखाने का फैसला लिया है। लर्निंग लाइसेंस बनवाने से पहले अब आपको सड़क सुरक्षा पर आधारित आधे घंटे की फिल्म देखनी जरूरी होगी। जिला परिवहन कार्यालय में इसे लागू करने के निर्देश मिल चुके हैं। जिले में यह योजना एक अप्रेल से शुरू हो जाएगी। इससे आवेदनकर्ताओं को लाइसेंस मिलने से पहले सड़क सुरक्षा से संबंधित नियमों की जानकारी मिल सकेगी। रोड सेफ्टी आधारित नियमों की सीडी का निर्माण जयपुर में कराया गया है।


क्या है रिले

रिले एक उपकरण का नाम है जो वैक्यूम सर्किट ब्रेकर (बीसीबी) में लगा रहता है। कंप्यूटर आधारित स्वचालित उपकरण में करंट लगने पर बिजली आपूर्ति बंद करने का समय सैकंड से भी कम पर सेट किया जा सकता है। लाइन को अर्थ मिलने पर रिले ब्रेकर को ट्रिप कर देता है। घरों में लगने वाली एमसीबी भी कुछ इसी तर्ज पर काम करती है।




नदारद है उपकरण

क्षेत्र में अधिकांश जीएसएस ऐसे हैं जहां नीचे जमीन पर रबड़ शीट नहीं है। जीएसएस में जमीन पर रबड़ शीटें इसलिए जरुरी है ताकि अर्थ नहीं मिले। रबड़ शीट नहीं होने से करंट के लीकेज होते हैं। उसे अर्थ मिल जाता है और चपेट में आने पर कर्मचारी की मौत भी हो जाती है। वहीं हाथों में पहनने के लिए ग्लब्स भी नहीं है। और जहां है, वहां पर अधिकतर फट गए हैं। कुछ स्थानों पर सीढिय़ां नहीं है जिसके कारण एंगल पर चढ़कर फाल्ट सुधारने पड़ते हैं। लोहे की एंगल के कारण कई बार करंट से कर्मचारी को या तो जान गंवानी पड़ती है या फिर झुलसने से वे घायल हो जाते हैं।





वाहन की नहीं सुविधा

करंट व फाल्ट सुधारने के लिए यहां के कर्मचारियों के पास वाहन भी नहीं है। कर्मचारियों को फाल्ट की जानकारी तो मिल जाती है लेकिन मौके पर जल्दी पहुंचना उनके लिए कठिनाई का सबब बन जाता है। वहीं टॉर्च व ठहराव के लिए आवास की सुविधा नहीं होने के कारण उन्हें दिक्कतें उठानी पड़ती है।





॥बार-बार डिमांड भेजे जाने व अधिकारियों को सूचित करने के बावजूद सुरक्षा संसाधन मुहैया नहीं कराए जा रहे हैं। तेजदास वैष्णव, अध्यक्ष, बिजली कर्मचारी संघ (इंटक), सिवाना

॥सुरक्षा उपकरणों व संसाधनों की समय-समय पर आपूर्ति की जाती है। जल्द ही और सुरक्षा सामग्री उपलब्ध कराई जाएगी। आशाराम जांगिड़, अधिशाषी अभियंता, डिस्कॉम, बालोतरा



लूट का विरोध करने पर विधवा के साथ गैंगरेप

कटवा. पश्चिम बंगाल के बर्दवान जिले के कटवा इलाके में रेलगाड़ी में लूट का विरोध करने पर अपराधियों ने एक विधवा के साथ सामूहिक बलात्कार किया। रेलवे के पुलिस महानिदेशक दिलीप मित्रा ने कहा, "हमें लोकल रेलगाड़ी में लूट एवं कथित बलात्कार की खबर मिली है। रेलवे एवं पुलिस के वरिष्ठ अधिकारी घटनास्थल के लिए रवाना हो गए हैं। घटनास्थल पर पहुंचने के बाद ही स्थिति स्पष्ट हो पाएगी।"


घटना शनिवार शाम को अहमदपुर-कटवा नैरो गेज रेलगाड़ी में घटी। पांच सशस्त्र लुटेरों ने रेलगाड़ी रोकर यात्रियों को लूटना शुरू कर दिया। जब पीड़िता ने इसका विरोध किया तो लुटेरों ने उसे रेलगाड़ी से बाहर निकाल लिया और फिर सामूहिक बलात्कार किया।


पीड़िता के एक रिश्तेदार ने कहा, "लुटेरों का विरोध करने पर उसके साथ बलात्कार हुआ। विरोध करने पर अन्य महिलाओं को पीटा गया।"


फिलहाल चिकित्सकीय जांच के लिए महिला को सरकारी अस्पताल भेज दिया गया है। घटना के विरोध में कई महिला संगठनों ने कटवा में रेल अधिकारियों के समक्ष प्रदर्शन कर महिला यात्रियों की सुरक्षा सुनिश्चित करने की मांग की।


बलात्कार की तीसरी घटना


हाल के दिनों में राज्य में यह बलात्कार की तीसरी घटना है। कोलकाता के पार्क स्ट्रीट इलाके में आंग्ल-भारतीय महिला के साथ बलात्कार किया गया, जिसे मुख्यमंत्री ममता बनर्जी विरोधियों की साजिश बताया था।


दूसरी घटना उत्तर 24 परगना जिले में हुई जहां एक ट्रक चालक एवं उसके सहायक ने कूड़ा बीनने वाली महिला की बलात्कार के बाद हत्या कर दी।

पाकिस्‍तान से सटे इलाकों में 3 महीने तक होगा 'जंगी खेल'

हमारी सेना ने तीन महीने तक चलने वाले युद्धाभ्यास का ऐलान कर दिया है। इसमें असली जंग जैसे वातावरण में सेना की क्षमताओं की कड़ी जांच परख की जाएगी।

मार्च से मई तक चलने वाला यह अभ्यास सेना प्रमुख जनरल वी.के. सिंह के कार्यकाल का अंतिम बड़ा जंगी खेल है। अभ्यास खत्म भी उसी समय हो रहा है जब जनरल सिंह 31 मई को अवकाश ग्रहण करेंगे।

यह अभ्यास राजस्थान में दक्षिण पश्चिम कमान के तहत होगा और इसमें सैन्य बलों के संयुक्त युद्ध सिद्धांत को परखा जाएगा। सेना के सूत्रों ने कहा कि अभ्यास एं‍टीग्रेटेड बैटलग्राउंड के कॉन्‍सेप्‍ट पर आधारित होगा और इसमें सेना अपने टैंकों, पैदल वाहिनी के बख्तरबंद वाहनों, तोपों, हेलीकॉप्टरों, और एयर डिफेंस उपकरणों की जांच करेगी।

इस अभ्‍यास में वायु सेना भी हिस्सा लेगी और खुफिया सूचनाओं, निगरानी एवं टोही सूचनाओं, मानव रहित विमानों एवं राडार तथा उपग्रहों से मिली जानकारियों के आधार पर इस दौरान दुश्मन पर निर्णायक हमला बोलने का अभ्यास किया जाएगा।

शनिवार, 25 फ़रवरी 2012

रेगिस्तान 'के जहाज का सौन्दर्य बढ़ाते ब्यूुटी पार्लर

रेगिस्तान 'के जहाज का सौन्दर्य बढ़ाते ब्यूुटी पार्लर
: बाड़मेर - भारत पाकिस्तान सरहद पर बसे रेगिस्तानी जिले बाड़मेर के ऊंट विश्व भर में अपनी खास पहचान रखते हैं. 'रेगिस्तान' के जहाज के नाम से मशहूर इन ऊंटों की पशुपालक खास देखभाल करते हैं. एक दशक में ऊंटों की संख्या में काफी कमी आई है. कभी ग्रामीण अंचलों में - ऊंट घर घर की जरूरत रहे हैं. रेगिस्तानी धोरों में संचार व यातायात के बेहतर साधनों में ऊंटों का ही उपयोग किया जाता था, तो खेतों में जुताई का कार्य भी ग्रामीण ऊंटों के माध्यम से करते थे.

संचार, कृषि के आधुनिक साधनों और संसाधनों के बढ़ते प्रभाव ने ऊंटों का महत्वम कम कर दिया यातायात और. ऊंट कभी पशु मेलों जान हुआ करते थे. ऊंटों की कीमत लाखों रुपयों में लगती थी. आज ऊंट पालकों को ऊंटों की पर्याप्तम कीमत पशु मेलों में नहीं मिलने से पशुपालको - को नये नये जतन करने होते हैं. ऊटों की खूबसूरती बढ़ाने के लिए अब विशेष ब्यूाटी पार्लर खुल गए हैं, जहां ऊंटों को सजाया - संवारा जाता है.

डेर्जट ब्यूगटी पार्लर ऐसा ही सैलून है, जहां ऊंटों के लिए विशेष कटिंग का प्रावधान है. सैलून संचालक मगाराम बताते हैं कि ऊंटों की कीमतें अब कम हो जाने के कारण ऊंट पालकों के सामने आजीविका का संकट खडा हो गया है. ऊंट पालक अपने ऊंटों को खास लुक देने के लिए विशेष कटिंग करवा कर खरीदारों का ध्याआन आकर्षित करते हैं. इससे कई मर्तबा ऊंट पालको को अच्छे खरीददार मिल जाते हैं. आजकल ऊंटों के शरीर पर, विशेष तौर से बाल कटिंग कर, तरह - तरह के टैटू बनाए जाते हैं. यह टैटू ऊंटों में विशेष आकर्षण पैदा करते हैं. मगाराम के अनुसार विशेषज्ञ टैटू कटिंग के 500 से 700 स्पये तक लेते हैं.

उधर जैसलमेर में आने - वाले देसी विदेशी पर्यटकों के लिए भी ऐसे ऊंट विशेष आकर्षण का केन्द्र होते हैं. रेगिस्तान 'कैमल सफारी के लिए विशेष कटिंग वाले ऊंटों की बुकिंग हाथोंहाथ हो है जाती' में, साथ ही किराया भी अच्छा मिलता है. 'कैमल सफारी का काम करने वाले सादिक खान ने बताया कि ऊंटों का रूप संवारने के लिए पैसा खर्च करने का लाभ मिलता है. ऊंटों के बालों - पर तरह तरह के कटिंग करा कर फूल - पत्तियां, बेल - बूटे, पक्षी आदि की डिजाईन उकेरते हैं. सैलानियों को इस तरह की डिजाईनें बेहद पसन्द आती 'हैं तथा' कैमल सफारी लिए ऐसे ऊंट पहली पसन्द होते हैं.

पूर्व में इस तरह ऊंटों के सैलून नहीं थे, 'ब्यूवटी पार्लर काफी मात्रा में खुल गए मगर विभिन्न पशु मेलों में इसका प्रचलन देख बाड़मेर और जैसलमेर में' जो रेगिस्तान 'के जहाज ऊंटों को संवारने का काम करते हैं हैं, कैमल. पूर्व में पशुपालक स्वयं ऊंटों के बाल काटते थे. ग्रामीण क्षेत्रों में सभी पशुपालक एक स्थान पर एकत्रित होकर ऊंटों के बाल सामुहिक रूप से काटते थे. अब कैमल सैलूनों का प्रचलन बढ़ गया है.

ज़्यादा सेक्स पावर के लिए कर रहें हैं इन कैप्सूलों का इस्तेमाल, तो सावधान

अजमेर.सेक्स शक्ति बढ़ाने के लिए बाजारों में बिक रहे आयुर्वेद कैप्सूलों में एक अनोखा घपला सामने आया है। आयुर्वेद के नाम से बेची जा रही दवाओं में एलोपैथिक वियाग्रा की मिलावट पाई गई है। इन दवाओं में बताई गई रजत और स्वर्ण भस्म का अंश तक नहीं पाया गया।
 
जबकि ये आयुर्वेदिक दवाएं रजत व स्वर्ण भस्म युक्त होने का दावा कर बेची जा रही थीं। आयुर्वेद विभाग ने उदयपुर, बांसवाड़ा और राजसमंद जिलों से दवाओं के नमूने जांच के लिए जब्त किए थे। एक नमूना राजसमंद के कांकरोली से भी लिया गया था। विभाग पुलिस में मुकदमा दर्ज करा रहा है।

जानकारी के मुताबिक आयुर्वेद महकमे के ड्रग इंसपेक्टर ने रुटीन चैकिंग के दौरान गत वर्ष मई व जून माह में उदयपुर, बांसवाड़ा व राजसमंद जिले के आयुर्वेद स्टोर से आयुर्विट फोर्ट कैप्सूल, गोल्ड-50, गोल्डेक्स कैप्सूल व हाईपावर मूसली कैप्सूल के सेंपल लिए थे। इन्हें जांच के लिए राजकीय विश्लेषक औषधि परीक्षण प्रयोगशाला जयपुर भिजवाया गया था। विभाग को हाल ही में जांच रिपोर्ट मिली है। जिससे इन कैप्सूलों की पोल खुल गई। जांच में इन कैप्सूलों में मिलावट ही सामने नहीं आई बल्कि ये नकली भी निकले हैं।

गोल्ड- 50 कैप्सूल में गोल्ड भस्म ही नहीं मिली वहीं गोल्डेक्स कैप्सूल व आयुर्विट फोर्ट कैप्सूल में भी स्वर्ण भस्म की मात्रा नहीं निकली। वहीं हाईपावर मूसली कैप्सूल में रजत भस्म होनी चाहिए लेकिन इसकी मात्रा नहीं पाई गई। इतना ही नहीं, गोल्डेक्स कैप्सूल, आयुर्विट फोर्ट कैप्सूल व हाईपावर मूसली कैप्सूल में एलोपैथी केमिकल सिल्डानाफिल साइट्रेट (वियाग्रा) की भी मिलावट पाई गई।
इन तीन जिलों में ही नहीं बल्कि अजमेर समेत प्रदेश के सभी बड़े शहरों में यह सेक्सवर्धक कैप्सूल बिक रहे हैं। आयुर्वेद कैप्सूल होने के कारण किसी तरह का साइड इफेक्ट ना होने की बात कहकर दुकानदार इन्हें धड़ल्ले से बेचकर दाम कमा रहे हैं। विशेषतौर पर देश की युवा पीढ़ी की सेहत के साथ खिलवाड़ कर रहे हैं।

यहां से लिए सेंपल, निर्माता कहां के?

1. हाईपावर मूसली कैप्सूल

दुकान का नाम- महावीर मेडिकल एंड आयुर्वेदिक स्टोर, बांसवाड़ा।

निर्माता- आरईपीएल पटना(बिहार)

2. आयुर्विट फोर्ट कैप्सूल दुकान का नाम- बालाजी मेडिकल, कांकरोली (राजसमंद)।

निर्माता- आयुष रिसर्च फार्मा, हरियाणा

3. गोल्ड-50

दुकान का नाम- कारवां मेडिकल स्टोर उदयपुर।

निर्माता- जी. लेबोरेटरी लि.करनाल(हरियाणा)

4. गोल्डेक्स कैप्सूल

दुकान का नाम- केवल आयुर्वेदिक स्टोर, उदयपुर।

निर्माता- ऊंझा फार्मेसी, ऊंझा(गुजरात)अब आगे क्या ?

दवा के निर्माता, वितरक व आयुर्वेद स्टोर के इन चारों दुकानदारों के खिलाफ कानूनी कार्रवाई होगी। विभाग ने इस मामले में कार्रवाई प्रारंभ भी कर दी है। इसके अलावा प्रदेश में सेक्सवर्धक के नाम से बेचे जा रहे ऐसे कैप्सूलों व दवाओं की जांच की जाएगी।

लाइसेंस निलंबन की होगी कार्रवाई :

सेक्स वर्धक कैप्सूल बनाने वाली कंपनियां राजस्थान से बाहर की हैं, ऐसे में इनके ड्रग लाइसेंस यहां से निलंबित नहीं किए जा सकते। लाइसेंस निलंबित करने के लिए वहां की सरकार को सूचना दी जाएगी। वह अपने सतर पर ही लाइसेंस निलंबित या और कोई अन्य कार्रवाई करेगी।

"सेक्स शक्ति को बढ़ाने का दम भरने वाले इन कैप्सूल के सेंपल मेरे द्वारा ही लिए गए थे। सरकार की जयपुर स्थित प्रयोगशाला में इनकी जांच कराई गई थी। जांच रिपोर्ट मिल गई है। जांच में कैप्सूल नकली व मिलावटी पाए गए हैं। जिन कैप्सूल में स्वर्ण व रजत भस्म होने चाहिए थे, उनमें ना रजत और ना स्वर्ण भस्म ही मिली। कैप्सूल बेचने वाले दुकानदार, वितरक व निर्माताओं के खिलाफ कानूनी कार्रवाई की जाएगी।"

आरपी सोमानी, ड्रग इंस्पेक्टर, आयुर्वेद विभाग
"सेक्सवर्धक कैप्सूल के सेंपल लिए गए थे। प्रयोगशाला से आई रिपोर्ट अभी मेरे समक्ष पेश नहीं की गई है। रिपोर्ट में अगर कैप्सूल में वियाग्रा की मिलावट पाई गई है और रजत व स्वर्ण भस्म की मात्रा नहीं मिली है तो नियमानुसार कार्रवाई की जाएगी।"

हनुमान सिंह भाटी, निदेशक, आयुर्वेद

एक्सपर्ट व्यू

"आयुर्वेद की दवा या कैप्सूल में किसी तरह का साइड इफेक्ट नहीं होने का दावा गलत है। विज्ञापनों के आधार पर ना तो सेक्सवर्धक कैप्सूल लेने चाहिए और ना ही और कोई दवा इस्तेमाल करनी चाहिए। इससे दूसरे लक्षण होने के आसार होते हैं। सेक्स बढ़ाने के चक्कर में युवा या अन्य व्यक्ति तरह-तरह की दवाएं लेकर स्वास्थ्य को बिगाड़ लेते हैं। ऐसे लोगों को चिकित्सक की राय के बिना कोई दवा ही नहीं लेनी चाहिए। किसी कैप्सूल में अगर सोने या चांदी की भस्म होने का क्लेम किया गया है तो वह उसमें होना ही चाहिए। जहां तक वियाग्रा की बात है, इसे अभी तक आयुर्वेद की परिभाषा में नहीं लिया गया है।"

डॉ. कनकप्रसाद व्यास, पूर्व निदेशक, आयुर्वेद

पाकिस्तान में रेल पटरियों पर आतंकवादी हमला, 1 की मौत



कराची.पाकिस्तान के सिंध प्रांत में अज्ञात आतंकवादियों ने विभिन्न स्थानों पर रेल पटरियों पर हमलाकर उन्हें क्षतिग्रस्त कर दिया। शनिवार को हुई इस घटना में एक व्यक्ति की मौत हो गई और रेल सेवाएं बुरी तरह से प्रभावित हुईं।

 


समाचार चैनल 'जियो न्यूज' की रपट के अनुसार बिन कासिम, नवाबशाह, पुद ईदन, खेरपुर और घोटकी में रेल पटरियों को विस्फोट से उड़ा दिया गया था।
समाचार पत्र 'डान' के मुताबिक धमाकों में एक शख्स की मौत हो गई। पहला धमाका हैदराबाद के शहर हुसैनाबाद में सुबह करीब 7:15 बजे हुआ।




पुलिस ने बताया कि नवाबशाह के लोंग खान केइरिओ गांव से गुजरने वाली रेल पटरी का एक बड़ा हिस्सा दो विस्फोट कर क्षतिग्रस्त कर दिया गया था।




हैदराबाद के कासिमाबाद क्षेत्र से भी इसी तरह के विस्फोट होने की खबर मिली है, वहां दो फुट लम्बी रेल पटरी को नुकसान पहुंचा।



कोटरी, घोटकी, बिन कासिम और पुद ईदन से भी तोड़-फोड़ की खबरें मिली हैं, जहां संदिग्ध आतंकवादियों ने पटरियों के पास विस्फोटक यंत्र लगाया था।



रेल विभाग के सूत्रों ने बताया कि सुरक्षा के लिहाज से कई रेलगाड़ियों को रोक दिया गया है।





विस्फोटों के बाद कराची से भारत के राजस्थान के शहर जोधपुर के बीच चलने वाली थार एक्सप्रेस रेलगाड़ी की सुरक्षा कड़ी कर दी गई है।

नमक सूं निखर सके आपणो थार


नमक सूं निखर सके आपणो थार


खड़ताल में क्यूं हड़ताल, करें इणरी पड़ताल, हुनर से शुरू होगा रोजगार का सफर



बाड़मेर  मामा रो ब्याव और पुरसण वाली मां, पछै क्यूं भाणजों भूखों। मारवाड़ी के इस चर्चित मुहावरे का जिक्र करते हुए भारतीय पर्यटन विकास निगम के अध्यक्ष एवं प्रबंध निदेशक डॉ. ललित के पंवार ने कहा कि मैं इसी जिले से ताल्लुक रखता हूं। बैठा भले ही दिल्ली में हूं लेकिन दिल यहीं है। मारवाड़ में पर्यटन उद्योग को बढ़ावा देने के लिए फंड की कमी नहीं आने दूंगा। पंवार ने पर्यटन की महत्ता बताते हुए कहा,पर्यटन हमारी संस्कृति से जुड़ा है। इतिहास को पढ़ें तो पता चलेगा पहले लोग तीर्थाटन व देशाटन करते थे,जो बदलते समय के साथ पर्यटन में तब्दील हो गया और व्यवसाय का रूप ले लिया। वे शुक्रवार को कलेक्ट्रेट कॉन्फ्रेंस हॉल में जिला प्रशासन, पर्यटन व्यवसायी व व्यापारियों तथा मीडिया के साथ पर्यटन को लेकर चर्चा कर रहे थे। उन्होंने कहा कि थार के हाईड्रोकार्बन तथा खनन गतिविधियों को पर्यटन उद्योग से जोड़ कर देखा जाना चाहिए। जैसलमेर के सोनार किला विश्व मानचित्र पर निखरने को लेकर कहा कि वहां भूगर्भ में छिपे हाइड्रोकार्बन को तलाशने आए एक फ्रेंच भू गर्भ वैज्ञानिक ने जब यहां के नजारों को कैमरे में कैद कर प्रकाशित किया तो इसे मुकम्मल पहचान मिली। आज भी वहां आने वालों में फ्रेंच पर्यटक ज्यादा है। कलेक्टर डॉ. वीणा प्रधान ने जिले में पर्यटन गतिविधियों की जानकारी देने के साथ थार महोत्सव के बारे में जानकारी दी। इस मौके अतिरिक्त जिला कलेक्टर अरुण पुरोहित व संबंधित अधिकारी उपस्थित थे।

धरोहर गोद दे दो : चर्चा के दौरान पंवार ने कहा कि 12वीं शताब्दी के गौरवशाली तथा राजस्थान के खजुराहो के रूप में प्रसिद्ध किराड़ू के मंदिरों को केयर्न एनर्जी सरीखी कंपनियों को गोद देकर इन्हें निखारा जा सकता है। इतना ही नहीं उन्होंने जिले की तेल गतिविधियों को भी पर्यटन से जोडऩे की बात कही। केयर्न के किसी एक तेल के कुएं तथा रिंग एवं अन्वेषण कार्य की साइट को विजिट ऑफ हाईड्रोकार्बन के रूप में विकसित कर पर्यटकों को रिझाया जा सकता है।

नमक से जोड़ो मेहमानों का नाता : पचपदरा के नमक उत्पादन स्थलों को द लैंड ऑफ वाइट पिरामिड के रूप में उभारा जा सकता है, जिससे पर्यटक इन नजारों के साथ आकर्षित हो सकें। जिले के अन्य पर्यटन स्थलों को भी विभिन्न दृष्टिकोण से पर्यटन के रूप में विकसित करने के लिए कार्य योजना बनाने के निर्देश दिए।



तय करो तिथी : बाड़मेर में आयोजित होने वाले थार महोत्सव की आगामी दस वर्षों की तिथियां निर्धारित करने तथा इसे अन्य प्रसिद्ध महोत्सव से लिंक नहीं कर स्वतंत्र रूप से थार के मौसम के अनुकूल समय यथा संभव दीपावली के आसपास लाभ पंचमी को आयोजित करवाने को कहा ताकि विदेशी पर्यटक इससे अधिक से अधिक रूप से जुड़ सकें। मार्च में होने वाले थार महोत्सव को लेकर कहा कि यह राइट टाइम नहीं है।

आमंत्रित करो आदर करो : चर्चा के दौरान पंवार ने कलेक्टर से मुखातिब होते हुए कहा कि पर्यटन उद्योग से जुड़े होटल, टूर एंड ट्रेवल्स ऑपरेटर व टूरिस्ट गाइड को सक्रिय रूप से भागीदारी के लिए आमन्त्रित करे और मनुहार करे। इन पर किया गया खर्चा नहीं बल्कि निवेश है।

खड़ताल में हड़ताल क्यों, पड़ताल करो : हुनर से रोजगार स्कीम को लेकर कहा कि जिला मुख्यालय पर स्थित आरटीडीसी की होटल खड़ताल को स्किल सेन्टर के रूप में विकसित कर यहां युवाओं को पर्यटन का प्रशिक्षण देने के लिए विस्तृत कार्य योजना बनानी चाहिए। बंद पड़ी खड़ताल पर चुटकी लेते हुए कहा कि खड़ताल में हड़ताल क्यों। इस पर व्याख्याता मुकेश पचौरी ने कहा कि इसकी पड़ताल भी जरुरी है।

काम की बात

1. चर्चा के दौरान थिएटर कलाकार सुंदर दान देथा ने कहा कि थार महोत्सव में हर बार जिले के गढ़ कोटड़ा व गढ़ सिवाणा की अनदेखी होती है।

2. अल्पसंख्यक कल्याण अधिकारी ने कहा कि कई बरस पहले थार धरोहर को लेकर कार्य योजना बनी थी उस पर फिर से काम होना चाहिए।

3. ललित के पंवार ने कहा कि 15 साल पहले नेशनल स्कूल ऑफ फोक म्यूजिक को लेकर काम शुरू किया गया था लेकिन अब वो फाइल धूल फांक रही है ऐसे में उस पर से धूल हटानी चाहिए।

4. कारण खोजो क्यों सुपरहिट नहीं हो पा रहा थार उत्सव

5. हुनर से रोजगार में थार के कम शिक्षित युवाओं को जोड़ कर न्हें पर्यटन उद्योग से जोडऩा चाहिए।

जब भी मौका मिलता है मंदिर जरूर जाती हूं: वसुंधरा


जब भी मौका मिलता है मंदिर जरूर जाती हूं: वसुंधरा

जसवंत सिंह ने कहा, समाज में धर्म के प्रचार-प्रसार की जरूरत है, कोलू में आयोजित प्राण-प्रतिष्ठा समारोह में उमड़ी भीड़


बाड़मेर  कोलू गांव में जसनाथ आश्रम में शुक्रवार को आयोजित प्राण प्रतिष्ठा समारोह में पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे ने कहा कि जब भी मौका मिलता है, मंदिरों में जरूर जाती हूं। पिछले कार्यकाल में 11 मंदिरों का जीर्णोद्धार करवाया।

उन्होंने कहा कि पूरे राज्य में कांग्रेस राज से जनता दुखी है, केंद्र व राज्य में भ्रष्टाचार बढ़ा है। पेयजल के लिए मरुप्रदेश में पीने के पानी की कोई ठोस योजना पूरी नहीं हुई, जो चालू है वो भी ठप पड़ी है। पूर्व केंद्रीय मंत्री जसवंत सिंह ने कहा कि निज धर्म को राजधर्म में बदलें। समाज में धर्म के प्रचार-प्रसार की जरूरत है। पूर्व राजस्व मंत्री गंगाराम चौधरी ने कहा कि लोग ईश्वर को नहीं भूले हैं, उन्होंने समय-समय पर संतों का मार्गदर्शन लेने की सीख दी।

तीन साल बाद खुली नींद

वसुंधरा राजे ने कहा कि सरकार तीन साल तो जनता के बीच से गायब रही अब जब उसे पता चला कि चुनाव आने वाले है तो सरकार की नींद खुल गई और उसने फरमान जारी कर दिया कि सभी मंत्री तीन दिन दौरा करें। तीनों दिन मुख्यमंत्री का विरोध हुआ। जनता ने पूछ लिया तीन साल गायब थे, अचानक कैसे याद आ गई। उन्होंने कहा कि इस बार कांग्रेस नेता ही कह रहे हैं कि कांग्रेस पचास सीटों पर ही सिमट जाएगी। तो अंदाज लगा लीजिए विधानसभा चुनाव में सरकार की क्या स्थिति होगी। शेष त्न पेज १४



मॉडर्न स्कूल के मुद्दे की पैरवी करने का आश्वासन

भाजपा नेता कैप्टन हीरसिंह भाटी के नेतृत्व में प्रतिनिधि मंडल ने पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधराराजे के समक्ष शिव में प्रस्तावित मॉडर्न स्कूल का मुद्दा रखा। शिव के पूर्व विधायक डॉ. जालमसिंह रावलोत ने बताया कि मंत्री अमीन खां शिव में प्रस्तावित स्कूल को अपने गांव में बना रहे हैं। इससे हजारों विद्यार्थियों का भविष्य दांव पर लगा है। इस मामले को वसुंधरा ने गंभीरता से लेते हुए विधानसभा में उठाने व पैरवी का आश्वासन दिया।

ये थे मौजूद

इस अवसर पर राजे के साथ पूर्व केंद्रीय मंत्री जसवंतसिंह, पूर्व मंत्री गंगाराम चौधरी, पूर्व मंत्री एवं डीग विधायक डॉ. दिगंबरसिंह , पूर्व मंत्री रामनारायण डूडी, सांसद देवजी पटेल, पूर्व सांसद मानवेंद्र सिंह, पूर्व विधायक तगाराम, पूर्व संसदीय सचिव जोगाराम पटेल, भाजपा नेता लादूराम विश्नोई और भाजपा के जिलाध्यक्ष पर्वतसिंह आदि थे।

मुझे बड़ी जिम्मेदारी दे दी...

स्वागत समारोह के दौरान जब वसुंधरा राजे को चुनरी ओढ़ाई तो उन्होंने कहा कि आपने मुझे बहुत बड़ी जिम्मेदारी दे दी है। इस अवसर पर राजे ने महिलाओं से कहा कि अभी दो वर्ष और इंतजार करना होगा। फिर अच्छा समय आएगा।

छोटा पड़ गया पंडाल

जसनाथ आश्रम की प्राण प्रतिष्ठा व भाजपा के नेताओं को सुनने के लिए आस पास के गांवों व ढाणियों से सैकड़ों की संख्या में लोग आए। आश्रम में लगा पांडाल में पैर रखने की जगह नहीं थी।

नौवीं कक्षा की छात्रा मां बनी

नौवीं कक्षा की छात्रा मां बनी

देहरादून। मसूरी में सरकारी स्कूल की नौवीं कक्षा की छात्रा मां बन गई है। छात्रा ने शुक्रवार को एक कन्या को जन्म दिया। पुलिस ने इस मामले की जांच शुरू कर दी है।


अरूणाचल प्रदेश की 16 साल की किशोरी केंद्र सरकार द्वारा तिब्बतियों के लिए संचालित किए जाने वाले एक स्कूल के होस्टल में रहती है। उसने शुक्रवार को अस्पताल में कन्या को जन्म दिया। पुलिस सूत्रों के अनुसार पेट में तेज दर्द की शिकायत पर किशोरी को अस्पताल ले जाया गया।


कन्या के जन्म के बाद अस्पताल प्रबंधन ने पुलिस को सूचित किया। पूछे जाने पर किशोरी ने पुलिस को बताया कि उसके हिमाचलप्रदेश में एक लड़के के साथ संबंध बने थे। वह पिछले साल जून में छुटि्टयों में हिमाचल गई थी। अब पुलिस किशोरी के बयान की सचाई जानने के लिए उस लड़के से संपर्क साधने का प्रयास कर रही है। किशोरी के परिजनों को भी सूचित कर दिया गया है। अभी पुलिस ने इस बारे में कोई मामला दर्ज नहीं किया है। पुलिस स्कूल व होस्टल अधिकारियों की भूमिका की जांच कर रही है कि उन्होंने क्यों किशोरी के गर्भवती होने की बात छिपाई।


पुलिस इसकी भी जांच कर रही है कि स्कूल या होस्टल के कुछ कर्मचारी इस मामले में शामिल हो सकते हैं और किशोरी उनके दबाव में ही ऎसा बयान दे रही हो।

मदेरणा की पत्नी और बेटी पर सीबीआई का गंभीर आरोप!

जोधपुर.अपर मुख्य महानगर मजिस्ट्रेट (सीबीआई) कोर्ट ने पूर्व मंत्री महिपाल मदेरणा और लूणी विधायक मलखानसिंह विश्नोई को अंतरिम जमानत देने से इनकार कर दिया। कोर्ट ने शुक्रवार को कहा कि दोनों पर भंवरी के अपहरण की साजिश रचने एवं अपहरण के बाद उसकी हत्या और सबूत मिटाने के गंभीर आरोप हैं, इसलिए उन्हें अंतरिम जमानत नहीं दी जा सकती।
 
महिपाल ने अस्पताल में भर्ती पिता परसराम मदेरणा और बीमार मां से मिलने तथा विधानसभा के बजट सत्र में शामिल होने के लिए 60 दिन की अंतरिम जमानत मांगी थी। मलखानसिंह ने बजट सत्र के लिए 40 दिन की अंतरिम जमानत मांगी थी। सीबीआई ने इसका विरोध करते हुए कहा कि आरोपी गवाहों को प्रभावित कर रहे हैं।

सहीराम को सीआरपीसी की धारा 164 में दिए बयान से मुकरने पर मजबूर किया जा रहा है। ऐसे ही गवाह राजेश परिहार को लीला मदेरणा व दिव्या मदेरणा धमका रही हैं। मलखानसिंह तो सीबीआई इंस्पेक्टर विशाल शर्मा को भी धमकी दे चुके हैं। ऐसे में जेल से बाहर आने पर वे दूसरे गवाहों को धमकाने की कोशिश करेंगे।

महानगर मजिस्ट्रेट जेपी ज्याणी ने गुरुवार को सुनवाई पूरी कर फैसला सुरक्षित रख लिया था। शुक्रवार को सुबह कोर्ट ने कहा कि अर्जियों के गुणावगुण पर कोई टिप्पणी किए बिना यह देखा जाता है कि आरोपियों पर भंवरी के अपहरण की साजिश रचने तथा उसके बाद हत्या कर साक्ष्य मिटाने का आरोप है। मामले की गंभीरता को देखते हुए उनकी अर्जी को स्वीकार करना न्यायोचित प्रतीत नहीं होता। इसलिए उन्हें अंतरिम जमानत नहीं दी जा सकती।

आगे क्या:

निचली अदालत से अंतरिम जमानत के आवेदन खारिज होने पर आरोपी डीजे कोर्ट में अर्जी लगा सकते हैं। वहां भी पहले सुनवाई होगी, फिर फैसला आएगा। इसके बाद 27 फरवरी को हाईकोर्ट में जा सकते हैं। उसी दिन बजट सत्र शुरू हो जाएगा। चार्जशीट पेश करने का भी वक्त हो जाएगा। इसलिए अब अंतरिम जमानत मिलने के आसार बहुत कम रह गए हैं।

संपत्ति कुर्की के मामले में सीबीआई को नोटिस

भंवरी प्रकरण में फरार इंद्रा विश्नोई के हिस्सेदारी की जमीन मान कर पूर्व मंत्री रामसिंह विश्नोई की संपत्ति कुर्क करने के मामले में हाईकोर्ट ने शुक्रवार को सीबीआई को नोटिस जारी किया। हाईकोर्ट ने पहले सरकार को नोटिस जारी कर जवाब मांगा था। सीबीआई को भी पार्टी बनाने का कहा था। इंद्रा की मां अमरी देवी के वकील सुनील जोशी ने सीबीआई को पार्टी बना दिया तो न्यायाधीश आरएस चौहान ने सीबीआई, कलेक्टर व तहसीलदार को भी नोटिस जारी कर दिए। अब इस मामले पर 6 मार्च को सुनवाई होगी।

आग का गोला बनी झोपड़ी में जल गए दो मासूम!



जोधपुर.निकटवर्ती खिरोड़ी गांव में एक खेत के रहवासी झोपड़ी में अचानक आग लगने से उसमें दो मासूम जिंदा जल गए। जानकारी के अनुसार खिरोड़ी आकोली सरहद पर जगमालाराम विश्नोई के खेत में काश्त का काम करने वाले जब्बराराम भील के दो बच्चे अरविंद (5) व भूटाराम (7) झोपड़ी में थे।
 


शुक्रवार दिन में करीब 12 बजे झोपड़ी में अचानक आग लग गई। जिससे दोनों बच्चे अंदर ही जल गए। आग के कारणों का पता नहीं चल पाया है। ग्रामीणों के अनुसार घटना के दौरान परिजन वहां मौजूद नहीं थे।



सूचना पर झाब से थाना प्रभारी सहदेव चौधरी मौके पर पहुंचे। ग्रामीणों ने बताया कि झोपड़ी में जब्बराराम के दो बालक ही थे। पुलिस उप अधीक्षक राज्यवर्धन सिंह ने मौके पर पहुंचकर परिजनों को ढांढस बंधाया। तहसीलदार सिराजुद्दीन ने परिजनों को सहायता राशि दी।

इंदौर: सात दरिंदों के साथ सिपाही ने लूटी महिला की इज्‍जत!

इंदौर। इंदौर के बाद लसुड़िया में सामूहिक ज्यादती का एक सनसनीखेज मामला सामने आया है। देवास से बाइक पर लौट रहे पति-पत्नी को कुछ लोगों ने पुलिस वाले बनकर रास्ते में रोका और जांच के बहाने एक ढाबे में ले गए। वहां आठ लोगों ने महिला को करीब आठ घंटे तक कैद कर सामूहिक ज्यादती की। इसमें एक पुलिस वाले के भी शामिल होने के जानकारी मिली है। इस दौरान उसके पति की पिटाई की जाती रही।

 

घटना बुधवार रात की है। गुरुवार सुबह पहले पति उनकी गिरफ्त से छूटकर भागा, बाद में पत्नी भी वहां से भागी। इसके बाद बदमाश महिला के पति के फोन पर जान से मारने की धमकी देते रहे। महिला दिन भर रिपोर्ट लिखवाने के लिए भटकती रही लेकिन उसकी सुनवाई नहीं हुई। लसुड़िया पुलिस के अनुसार शुक्रवार दोपहर 25 वर्षीय महिला की शिकायत के बाद ढाबे के चार कर्मचारियों को हिरासत में लिया गया है।

फोन कर साथियों को बुलाया


महिला ने बताया कि एक आरोपी (तरुण) ने किसी को फोन लगाया। वह बोलने लगा कि सर मैं उन्हें ले आया हूं। आप आ जाइए। कुछ देर बाद तरुण ने तीन-चार और लोगों को बुलवाया। वे ढाबे के कर्मचारी थे। इसके बाद दो लोग महिला के पति को केबिन से उठाकर ले गए और पिटाई करने लगे। इधर, राजन व तरुण केबिन के बाहर एक गैलरी में ले जाकर महिला के साथ ज्यादती करने लगे।



हाथ जोड़कर गिड़गिड़ाते रहे लेकिन पुलिस वाला भी नहीं माना


पीड़िता के पति ने बताया कि आधी रात को ढाबे के सामने एक जीप आकर रुकी। उसमें से तीन लोग बाहर निकले। उनमें से एक ने वर्दी पहन रखी थी। पत्नी और मैं हाथ जोड़कर उसके सामने गिड़गिड़ाते रहे लेकिन उसे भी रहम नहीं आया। वह कहने लगा सब-कुछ ठीक चल रहा है। मेरी ड्यूटी है। मैं अब जाता हूं। उसके बाद तरुण ने एक-एक कर पांच लोगों को फोन कर ढाबे में बुलाया। सुबह करीब 5 बजे वही वर्दी वाला एक बार फिर आया जो रात को आया था। उसने भी महिला के साथ ज्यादती की। उसके बाद राजन ने भी एक बार फिर ज्यादती की।



आठ घंटे तक आरोपियों की कैद में रही महिला



आठ घंटे तक जिल्‍लज झेलने के बाद मौका पाकर पति वहां से भागने में कामयाब रहा। उसके बाद बदमाशों को नींद में पाकर महिला भी जैसे-तैसे मेन रोड पर पहुंची और एक बाइक सवार से लिफ्ट ली। बाद में ऑटो कर घर पहुंची। पुलिस के मुताबिक ढाबे से चार कर्मचारियों को हिरासत में लिया गया है। उनमें से एक की पहचान महिला ने राजन के रूप में की है। तरुण की तलाश की जा रही है।



क्राइम ब्रांच बताकर ले गए थे ढाबे में



पीड़ित दंपती ने बताया कि वे बुधवार को देवास माताजी के दर्शन के लिए गए थे। लौटते समय रात करीब 9.30 बजे देवास नाका चौराहे के पास बुलेट (एमपी-09 वायसी-1959) के साथ खड़े दो युवकों ने उन्हें रोका। उन्होंने अपने आप को क्राइम ब्रांच का अफसर बताते हुए गाड़ी के कागजात मांगे। बाद में जांच के नाम पर ढाबे ले गए। वहां उन्होंने शराब पी। फिर दोनों पति-पत्‍नी को भी शराब पीने के लिए मजबूर किया। उसके बाद दोनों ने उनकी तलाशी ली। पीडि़त के पति राजेश के मुताबिक बदमाशों ने 20 हजार रुपए, एटीएम, दो मंगलसूत्र, झुमकी और मोबाइल ले लिया।




मोबाइल पर मिल रही है धमकियां


राजेश ने बताया कि आरोपी तरुण व राजन बार-बार फोन कर उन्‍हें धमकियां दे रहे थे कि वे क्राइम ब्रांच के लोग हैं। यदि किसी के सामने मुंह खोला तो हम दोनों को जान से मार देंगे। राजेश ने बताया कि गुरुवार सुबह उन्‍होंने 100 नंबर डायल कर पुलिस को घटना की जानकारी दी। वहां से उन्‍हें किसी थाने के नंबर पर कॉल करने को कहा गया। वह पत्नी को लेकर महिला थाने पहुंचे। वहां मिली महिला पुलिस ने उन्‍हें लसूड़िया थाना जाने को कहा।

भारत पोलियो मुक्त देश घोषित




नई दिल्ली। विश्व स्वास्थ्य संगठन [डब्ल्यूएचओ] की ओर से पोलियो प्रभावित देशों की सूची से भारत का नाम हटा दिया गया है। ऐसा पिछले एक वर्ष में भारत में पोलियो का एक भी मामला सामने न आने की उपलब्धि को देखते हुए किया गया है।
India taken off polio endemic list by WHO 
यह जानकारी केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री गुलाम नबी आजाद ने प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह की उपस्थिति में शनिवार को दिल्ली में 'पोलियो समिट-2012' के दौरान दी।

आजाद ने कहा, 'मुझे शनिवार को डब्ल्यूएचओ का पत्र मिला, जिसमें भारत को पोलियो प्रभावित देशों की सूची से अलग करने की बात कही गई है। इस सूची में अब पाकिस्तान, नाइजीरिया और अफगानिस्तान ही रह गए हैं।'

भारत में डब्ल्यूएचओ की प्रतिनिधि नतेला मेनाब्डे ने कहा, 'सूची से नाम हटने के बाद भी भारत को 'पोलियो मुक्त देश' का दर्जा प्राप्त करने के लिए दो वर्ष तक पोलियो मुक्त रहना होगा।' जबकि, पंजाब के बठिंडा में तीन दिनों के भीतर पोलियो के दो संदिग्ध मामले सामने आना चिंता का विषय है। प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह ने कहा, 'इसका श्रेय उन 23 लाख स्वयंसेवकों को जाता है, जिन्होंने दूर-दराज क्षेत्रों में जाकर बच्चों को पोलियो ड्रॉप पिलाया। इससे यह उम्मीद भी जगी है कि हम सिर्फ भारत से ही नहीं, बल्कि पूरी दुनिया से पोलियो को मिटा सकते हैं। टीकाकरण जारी रखना होगा और निगरानी भी बढ़ानी होगी।' डब्ल्यूएचओ के मुताबिक, नवंबर, 2010 के बाद भारत में पहली बार हवा में पोलियो वायरस की मौजूदगी के बारे में पर्यावरण से लिए गए अधिकांश नमूनों की जांच रिपोर्ट नकारात्मक आई है।

मरीजों को मिले कैशलेस सुविधा: पीएम

प्रधानमंत्री ने बीमा योजनाओं द्वारा मरीजों पर ध्यान केंद्रित किए जाने पर बल देते हुए कहा कि देश में अस्पताल में भर्ती नहीं होने वाले मरीजों के लिए भी परेशानी मुक्त और कैशलेस सुविधा की दिशा में काम किया जाना चाहिए। उन्होंने कहा कि 12वीं पंचवर्षीय येाजना में शिक्षा व स्वास्थ्य को प्राथमिकता दी जाए
गी।