रविवार, 31 जुलाई 2011

बेशर्मी मोर्चा: महिलाओं ने की आवाज़ बुलंद अब पूनम पांडेय करेंगी स्लट वॉक


नई दिल्ली. एक महीने की तैयारी के बाद दिल्ली के युवाओं ने जंतर मंतर से स्लट वॉक (बेशर्मी मोर्चा) निकालकर समाज को महिलाओं के प्रति अपनी सोच बदलने का संदेश दिया। रविवार की सुबह साढ़े दस बजे जंतर मंतर से शुरू हुआ यह मोर्चा वापस जंतर मंतर पर ही लौट आया। जंतर मंतर पर ही स्लट वॉक खत्म हो गया। यहां नुक्कड़ नाटक के जरिए महिलाओं को कपड़े पहनने और काम करने की आज़ादी की मांग की गई।

इस कार्यक्रम में शामिल महिलाओं और लड़कियों का कहना है कि जंतर मंतर से महिलाओं के हक और सम्मान के लिए आवाज बुलंद हुई है। उनके मुताबिक स्लट वॉक यानी बेशर्मी मोर्चा समाज की मानसिकता बदलने की लड़ाई की शुरूआत भर है।

दूसरी ओर, मॉडल पूनम पांडे ने ऐलान किया है कि वह भी मुंबई में स्लट वॉक करेंगी। पूनम ने दिल्ली में हुए वॉक पर टिप्पणी करते हुए सोशल माइक्रो ब्लॉगिंग वेबसाइट ट्विटर पर यह जानकारी दी है। पूनम पांडेय क्रिकेट विश्व कप के दौरान अपने उस बयान के चलते मशहूर हुई थीं, जिसमें उन्होंने कहा था कि अगर भारत विश्व कप जीतेगा तो वह टीम इंडिया के सामने अपने सारे कपड़े उतार देंगी। 

विपक्ष के बहुत से 'शर्मिंदगी भरे राज' हैं: मनमोहन

नई दिल्ली।। प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह ने सोमवार से शुरू हो रहे संसद के मॉनसून सेशन से ऐन पहले पीएम ने विपक्ष पर निशाना साधा है। प्रधानमंत्री ने कहा है कि सरकार को किसी भी मुद्दे पर चर्चा कराने का डर नहीं है क्योंकि विपक्ष के बहुत से 'शर्मिंदगी भरे राज' हैं।

सिंह ने कहा, 'हमें किसी मुद्दे पर चर्चा कराने का खौफ नहीं है। हम हर विषय पर बहस कराने के लिए पूरी तरह तैयार हैं। विपक्ष के खेमे में शर्मिंदा करने वाले बहुत सारे राज हैं।'

मॉनसून सत्र की पूर्व संध्या पर लोकसभा अध्यक्ष मीरा कुमार द्वारा बुलाई गई सर्वदलीय बैठक के बाद सिंह ने 2जी स्पेक्ट्रम समेत भ्रष्टाचार के मुद्दों पर सरकार को घेरने की विपक्ष की रणनीति की काट में यह ललकार लगाई। सिंह की इस ललकार के फौरन बाद हालांकि विपक्ष की नेता सुषमा स्वराज ने पलटवार करते हुए कहा, 'प्रधानमंत्री के तरकश में जितने तीर हैं, चला कर देख लें। कल देखेंगे कि कौन किस पर वार करता है।'

बैठक से इतर बातचीत के दौरान प्रधानमंत्री ने कहा कि 2जी स्पेक्ट्रम का मामला अदालत में है। अदालत ही इस पर निर्णय करेगी। संसद इस पर पूर्व निर्णय नहीं करे। लोकपाल विधेयक पर हजारे पक्ष को आड़े हाथों लेते हुए उन्होंने कहा कि यह तैयार है। संसद एक संप्रभु संस्था है और वह ही इस विधेयक पर अंतिम निर्णय करेगी। गौरतलब है कि सरकार की ओर से तैयार लोकपाल विधेयक के मसौदे से नाखुश अन्ना हजारे ने 16 अगस्त से अनशन पर जाने की धमकी दी है। अलग तेलंगाना राज्य के मुद्दे पर कांग्रेस के कुछ सांसदों के इस्तीफे के बारे में पूछे जाने पर उन्होंने कहा, 'इसके कारण कुछ परेशानी जरूर हुई है लेकिन हम इससे पार पा लेंगे।' बहरहाल, सिंह ने उम्मीद जाहिर की कि संसद की कार्यवाही सुचारू रूप से चलेगी।

स्विस दंपती के बदले आफिया की मांग

स्विस दंपती के बदले आफिया की मांग 
 

पेशावर। तालिबान ने कहा है कि बलूचिस्तान में लापता हुए स्विट्जरलैंड के दंपती उसके कब्जे में है और अगर सरकार उन्हें छुडाना चाहती है तो वह अमेरिका की कैद में मौजूद पाकिस्तानी वैज्ञानिक आफिया सिद्दीकी को रिहा करवाए।

पाकिस्तान के प्रमुख अखबार डेली टाइम्स ने पाकिस्तान में सक्रिय तालिबान की शाखा तहरीक ए तालिबान पाकिस्तान के नम्बर दो सरगना वलीउर रहमान के हवाले से कहा गया है कि स्विस पति पत्नी उनके पास हैं और उन्हें हिफाजत से रखा गया है। तालिबान इस दंपती को तभी मुक्त करेगा जब अमेरिका आफिया को रिहा कर देगा।

गौरतलब है कि पेशे से न्यूरो साइंटिस्ट डा आफिया सिद्दीकी को अमेरिका खतरनाक आतंकवादी मानता है। उस पर आरोप है कि वर्ष 2010 में उसने अफगानिस्तान में अमेरिकन एजेंटों की हत्या का प्रयास किया। तालिबान ने कहा कि वे चाहते हैं कि पश्चिमी देश अमेरिका पर दबाव डालें कि वह स्विस दंपती की सुरक्षित रिहाई के लिए आफिया को जेल से बाहर करे और अगर अमेरिका ऎसा नहीं करता है तो उनकी शूरा परिषद ही इस बारे में अंतिम फैसला करेगी। 

स्कूली छात्रा से शिक्षक ने की ज्यादती

जोधपुर। प्रताप नगर क्षेत्र में स्थित एक राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय में ग्यारहवीं कक्षा की एक छात्रा से स्कूल के ही शारीरिक शिक्षक द्वारा ज्यादती किए जाने का मामला सामने आया है। पीडि़ता की ओर से प्रताप नगर थाने में दी गई रिपोर्ट के आधार पर पुलिस ने ज्यादती का मामला दर्ज कर जांच शुरू की है।
प्रताप नगर पुलिस ने बताया कि प्रताप नगर क्षेत्र में ही रहने वाली एक छात्रा की ओर से उसके परिजनों ने स्कूल के पीटीआई अश्विनी (58) के खिलाफ ज्यादती किए जाने का आरोप लगाते हुए रिपोर्ट दी है। रिपोर्ट में बताया गया कि ड्रॉइंग कांपिटीशन में भाग दिलाने के बहाने शनिवार सुबह आरोपी शिक्षक उसे अपनी गाड़ी पर साथ ले गया।
एक-दो स्कूलों में घुमाने के बाद आरोपी उसे कमला नेहरू नगर क्षेत्र में स्थित अपने एक परिचित के मकान पर ले गया। वहां उस सोलह वर्षीय छात्रा के साथ ज्यादती की और बाद में उसे घर छोड़ दिया। पुलिस ने इस संबंध में मामला दर्ज किया है। इस प्रकरण की जांच एसीपी (प्रताप नगर) हरेंद्र कुमार कर रहे हैं।

गुस्से में लोगो ने ट्रेक्टर को ही जला डाला


गुस्से में लोगो ने ट्रेक्टर को ही जला डाला


बाड़मेर पानी के टेंकर्स के कारण अब तक दर्जनों लोग अपनी जान गँवा चुके हैं , आवासीय क्षेत्रो से होकर भागने वाले इन टेंकर्स की तेज रफ़्तार के कारन मरने वाले लोगो के परिजनों के जख्म आये दिन होने वाली दुर्घटनाओ से हरे हो जाते हैं और लोगो का गुस्सा व्यवस्थाओ के खिलाफ उबल पड़ता हैं ! ऐसा ही हुआ रविवार की सुबह जब एक ट्रेक्टर ने युवक को कुचल डाला और इसके बाद गुस्से में लोगो ने ट्रेक्टर को ही जला डाला और पुलिस के अधिकारी सिवाय देखने के कुछ भी नहीं कर सके ! 
इससमस्या ने यहाँ पर करीब एक दर्जन लोगो की जान पिछले तीन सालो में ली हैं ! बाड़मेर में रविवार की सुबह एक बार फिर ट्रेक्टर चालक की लापरवाही से एक युवक अपने दो पैरो को गँवा गया दरअसल तेज़ी से आते पानी के टेंकर ने यहाँ से होकर गुजर रहे जीता राम नामक एक व्यक्ति की अपनी चपेट में ले लिया जिसके बाद गुसाई भीड़ ने पुलिस की मौजूदगी में ट्रेक्टर को आग के हवाले कर दिया और पुलिस के अधिकारी सिवाय वहा तमाशा देखने के कुछ भी नहीं कर सके !

11 साल की बालिका के साथ दो नाबालिग किशोरों नें किया सामुहिक दुराचार


11 साल की बालिका के साथ दो नाबालिग किशोरों नें किया सामुहिक दुराचार

बाडमेर सीमावर्ती बाडमेर जिले के सदर थाना अन्तर्गत बक्से का तला गांव में दो नाबालिग किशोरों नें गांव की एक 11 साल की मासूम बालिका के साथ बलात्कार किया।पुलिस ने दोनो बाल अपराधियों को गिरफतार कर बाल सुधार गृह भेज दिया हैं।सदर थानाधिकारी रमेश कुमार ने बताया कि पीडिता की मां ने शनिवार को मामला दर्ज कराया कि 26 जुलाई को वह पास की ढाणियों में काम के लिऐ गई थी।पीछे घर पर उसकी 11 साल की लडकी थी,जो शाम को किराणे की दुकान पर चाय की पती लेने गई।रास्तें में दो नाबालिग किशोरों नें बालिका का पकड लिया तथा बारी बारी बलात्कार किया।शाम को जब लडकी की मां ने धर पहुॅच कर बालिका को लहुलूहान हालात में देखा तो कारण पूदा तब बालिका ने हादसे की जानकारी दी।जिस पर गांव के लोगो के बीच बात चली।गांव वालों नें पंचायती भी की।जिसके बाद पुलिस में इतला की।पुलिस ने मामला दर्ज कर पुलिस उप अधीक्ष्रक नाजिम अली खान के नेतृत्व में रात्री को गांव में दबिश देकर दोनो बालको को पकड लिया।पूदताछ के दोरान बाल अपचारियों नें अपराध स्वीकार किया।जिस पर बालिका तथा बाल अपचारियों का मेउिकल कराया गया।राघ साबित होने पर दोनो बाल अपचाीरयो को न्यायालय में पेश किया ,जॅहा न्यायालय नें दोनो को बाल सुधार गुह में भेजने के आदेश दिऐ।बालिका का उपचार करा परिजनों को सौंप दिया तथा बालकों को सुधार गृह भेज दिया। 

सनलाइट ( धूप ) की कमी के चलते लाखों लोगों केटाइप 2 डायबिटीज की चपेट में आने का खतरा


लंदन सनलाइट धूप की कमी के चलते लाखों लोगों केटाइप 2 डायबिटीज की चपेट में आने का खतरा है ,क्योंकि उनमें पर्याप्त मात्रा में विटामिन ' डी ' नहीं है। 5हजार से ज्यादा लोगों के ब्लड टेस्ट पर आधारित एकऑस्ट्रेलियाई स्टडी में यह दावा किया गया है। स्टडी केदौरान पाया गया कि ऐसे लोग जिनमें पर्याप्त मात्रा मेंविटामिन ' डी ' मौजूद है , उनके टाइप 2 डायबिटीज कीचपेट में आने की आशंका कम होती है। मेलबर्न पैथॉलाजीके शोधकर्ताओं का कहना है कि ये खोजें हाल के सालों मेंपैदा हो रहे हालात ( टाइप 2 डायबिटीज के बढ़ते मरीजों) से लड़ने में अहम भूमिका निभा सकती हैं। 

स्टडी ने क्या पाया डेली मेल की खबर के मुताबिक ,शोधकर्ताओं ने 5,200 लोगों के खून की जांच की। उन्होंनेपाया कि खून में विटामिन ' डी ' के अतिरिक्त 25 नैनोमोल्स होने से डायबिटीज की चपेट में आने का खतरा 24फीसदी तक घट जाता है। स्टडी के को - ऑथर डॉ . केन सिकरिस का कहना है , ' इसकी अहमियत कोनजरअंदाज बेहद मुश्किल है। ' शोधकर्ताओं के मुताबिक , ऐसे लोग जिनके शरीर में विटामिन ' डी ' के नैनोमोल्सकी संख्या प्रति लीटर 50 से कम होती है , उनमें कमी होती है। अगर विटामिन ' डी ' और डायबिटीज के बीचलिंक स्थापित हो जाता है , तो ऐसे लोग जिन्हें डायबिटीज का खतरा है , वे कुछ डायटरी सप्लिमेंट्स लेकर इसेकम कर सकते हैं। 

धूप की कमी यानी कैंसर भी एक अनुमान के मुताबिक , धूप और विटामिन ' डी ' की कमी के चलते हरसाल 6 लाख लोग कैंसर का शिकार हो जाते हैं। डायबिटीज यूके की डॉ . विक्टोरिया किंग का कहना है , ' इसस्टडी के नतीजों के आधार पर डायबिटीज का खतरा कम करने के लिए डायटरी सप्लिमेंट्स की सलाह देनामुमकिन नहीं है। अभी तक हम यह जानते हैं कि पौष्टिक आहार लेकर अच्छी सेहत बनाए रखने और नियमित रूपसे कसरत करते रहना डायबिटीज का खतरा कम करने का सबसे बेहतर तरीका है। '

अवैध संबंधों से रोका तो पत्नी को बनाया 19 दिन तक बंधक


लुधियाना . भगवान चौक की महिला बलजीत कौर पिछले 19 दिन से एक कमरे में बंद रही। महिला का आरोप है कि पति को अवैध संबंधों से रोकने पर उसके पति व ससुरालवालों ने उसे एक कमरे में बंद कर दिया था।
बलजीत कौर ने बताया कि एक कमरे में रहते-रहते उसे तारीख और वक्त का कोई अंदाजा भी नहीं था। शुक्रवार रात को बेटे के माध्यम से पहुंचे मोबाइल से उसने दोराहा में अपने मायके वालों को इसकी सूचना दी। शनिवार सुबह उसके भाइयों ने पुलिस की सहायता से ताला खोलकर उसे बाहर निकाला। इस दौरान महिला के पति व भाइयों में हाथापाई भी हुई। प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक पुलिस को दोनों पक्षों को अलग करने में खासी मशक्कत करनी पड़ी।
महिला की हालत को देखते हुए उसे सीएमसी अस्पताल में भर्ती कराया गया है। थाना शिमलापुरी पुलिस ने इस मामले में छानबीन शुरू कर दी है। बलजीत का आरोप है कि उसके पति के किसी और महिला के साथ संबंध हैं। वह इसका विरोध करती है। इस वजह से पति उस पर अत्याचार करता है। उनके घर के नीचे प्रापर्टी डीलर का दफ्तर है। घर से बाहर जाने का रास्ता दफ्तर के बीच से ही है। पति रात को दफ्तर के बाहर ताला लगाकर चला जाता है।
थाना शिमलापुरी के एसएचओ बलविंदर सिंह का कहना है कि महिला को कमरे से बाहर निकालने के बाद सीएमसी अस्पताल में भर्ती कराया गया है। एसएचओ बलविंदर ने बताया कि पुलिस बलजीत के बयान दर्ज करके बनती कार्रवाई करेगी। बलजीत के अनुसार घर के माहौल के कारण वह बेटी को होस्टल में पढ़ा रही है। बेटे की अपनी दुकान है। पिता के डर के कारण बेटा उसकी मदद नहीं कर पा रहा था।
पानी पीकर रही जिंदा
महिला बलजीत कौर ने बताया कि उसके पति ने घर की बिजली काट दी। बलजीत कौर के अनुसार इस 19 दिन में उसे खाने पीने के लिए भी कुछ नहीं दिया गया। वह बीमार हुई तो उसे कोई दवा भी नहीं दिलाई गई। उसने तीन-चार दिन तक तो कमरे में रखा खाना खाया। खाना खत्म होने पर वह पानी पीकर जिंदा रही

मेरा पति सिर्फ मेरा

वड़ोदरा। यहां पति के साथ अवैध संबंधों की आशंका में एक विवाहिता ने एक महिला पर जानलेवा हमला कर उसे लहूलुहान कर दिया। पीडि़ता को चाकू के दस जख्म लगे हैं। चिकित्सक सूत्रों ने हालत गंभीर बताई है। घटना गुरूवार-शुक्रवार की दरमियानी रात की है।

पुलिस ने पीडि़ता के बयान के आधार पर गोरवा निवासी मीना अशोकभाई पटेल के खिलाफ प्रकरण दर्ज किया है। मीना को आशंका थी कि उसके पति और हंसा के बीच अवैध संबंध हैं। बीती रात हंसा जब अर्बुदानगर से गुजर रही थी तभी मीना ने उसे घेर लिया और कहा कि मेरे पति के साथ संबंध क्यों रखती है। इसको लेकर दोनों के बीच तू-तू-मैं-मैं भी हुई। मौका मिलते ही मीना ने हंसा पर चाकू से वार कर दिया।

नागौर में दिनदहाड़े 55 लाख की लूट

नागौर में दिनदहाड़े 55 लाख की लूट 
 

नागौर। नागौर जिले के नावां क्षेत्र में रविवार को हथियारबंद बदमाशों ने दिनदहाड़े एक व्यापारी से 55 लाख रूपए लूट लिए।

सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार नावा थाना इलाके में एक व्यापारी पैसे लेकर बैंक में जमा करने जा रहा था। तभी बाइक सवार कुछ हथियारबंद बदमाशों ने तमंचे की नोक पर व्यापारी से सारे पैसे लूट लिए। मामले की जानकारी मिलते ही एएसपी मौके पर रवाना हो गए है। पुलिस इस मामले की जांच कर रही है। हालांकि बताया जा रहा है कि अभी तक व्यापारी ने इस मामले की लिखित शिकायत दर्ज नहीं की है। 

'धर्म बदल कर शादी कर सकते हैं रिश्ते के हिंदू भाई-बहन'


नई दिल्ली।। दिल्ली हाई कोर्ट ने अपने एक फैसले में कहा है कि रिश्ते में भाई-बहन लगने वाले हिंदू युवक-युवती ईसाई धर्म अपनाकर आपस में शादी कर सकते हैं।

अदालत ने यह फैसला देते हुए एक रिटायर्ड जज की याचिका खारिज कर दी। रिटायर्ड जज ने अपने मैजिस्ट्रेट बेटे के खिलाफ याचिका दायर की थी, जिसने धर्म बदलने के बाद अपने मामा की बेटी से शादी कर ली थी।

जस्टिस सुरेश कैत ने शादी की वैधता को कायम रखते हुए कहा, 'प्रतिवादियों (दंपती) का धर्म परिवर्तन भारतीय ईसाई विवाह अधिनियम की धारा तीन के तहत उचित है। इसलिए इनकी शादी ऐसे संबंध के तहत नहीं आती, जो हिंदू विवाह अधिनियम के तहत प्रतिबंधित है।' 

अपने बेटे के खिलाफ मामला दर्ज कराने पर पिता को फटकार लगाते हुए अदालत ने कहा, 'इस तरह की सोच नई पीढ़ी की व्यापक सोच को खत्म करती है और कई बार इसका नतीजा झूठी शान के लिए की जाने वाली हत्याओं के रूप में दिखता है।'

अदालत ने याचिकाकर्ता ओ पी गोगने पर 'विचार न करने योग्य मामला' दर्ज करने पर 10,000 रुपए का जुर्माना भी लगाया।

जंग की तैयारी में जुटा पाक, सीमा पर तैनात करेगा हल्के ऐटम बम

नई दिल्ली. रणनीति तैयार करने वाली एक अमेरिकी संस्था ने आगाह किया है कि पारंपरिक सैन्य ऑपरेशन में भारत से पीछे पाकिस्तान कम क्षमता वाले परमाणु हथियार तैनात कर सकता है। कांग्रेसनल रिसर्च सर्विस (सीआरएस) की तरफ से जारी ताज़ा रिपोर्ट में इस बारे में चेतावनी दी गई है। रिपोर्ट के मुताबिक पाकिस्तान सरकार इन हथियारों के इस्तेमाल पर विचार कर सकती है।अपनी परमाणु क्षमता को बढ़ाने के अलावा पाकिस्तान उन हालातों की सूची में भी इजाफा कर सकता है, जिसमें वह अपने परमाणु हथियारों के इस्तेमाल को सही ठहरा सकता है।

सीआरएस की रिपोर्ट के मुताबिक पाकिस्तान चाहता है कि भारत समेत पूरी दुनिया यह अंदाजा ही लगाती रहे कि वह कौन सी परिस्थिति होगी जब पाकिस्तान अपने ऐटमी हथियारों का इस्तेमाल करेगा। इनमें पाकिस्तान का एक देश के तौर पर नाकाम हो जाना, किसी बड़े शहर पर हमला होना या फिर सीमा पर हलचल जैसे हालात शामिल हैं।

रिपोर्ट में इस बात की पुष्टि की गई है कि पाकिस्तान के पास  90-110 की संख्या में परमाणु हथियार हैं। जबकि भारत के पास 60-100 की संख्या में ये हथियार है। रिपोर्ट में इस बात पर भी चिंता जताई गई है कि पाकिस्तान में अस्थिर सरकार और चरमपंथी ताकतों के बढ़ते वर्चस्व के बीच परमाणु हथियारों की असुरक्षा बढ़ गई है।रिपोर्ट के मुताबिक कुछ महीने पहले पाकिस्तान ने दुनिया को तब अचंभित कर दिया था जब सेटेलाइट से ली गई तस्वीरों ने साफ कर दिया था कि पाकिस्तान ने खुशाब परमाणु संयंत्र का काम पूरा कर लिया है। इससे भारत में इस बात को लेकर चिंता बढ़ गई थी कि पाकिस्तान चीन की तर्ज पर कम क्षमता वाले रणनीतिक परमाणु हथियार तैयार कर रहा है, जिसका इस्तेमाल सीमा पर तनाव बढ़ने के समय भारत के खिलाफ किया जा सकता है।

रिपोर्ट के मुताबिक ऐटमी हथियार बनाने के लिए प्लूटोनियम का उत्पादन कर रहा है। इसके अलावा खुशाब में ही पाकिस्तान दो नए वॉटर रिएक्टर बना रहा है, जो उसकी प्लूटोनियम बनाने की क्षमता को कई गुना बढ़ा देंगे। पाकिस्तान के परमाणु कार्यक्रम को चीन चोरी छिपे मदद कर रहा है। भारतीय अधिकारियों का मानना है कि पाकिस्तान ने जिस तेजी से खुशाब में काम पूरा किया है, उससे लगता है कि चीन ने उसे यूरेनियम की सप्लाई की है। 2009 तक खुशाब रिएक्टर वजूद में भी नहीं था।   

जालोर,सिरोही ..... न्यूज़ बॉक्स ...आज की खबरे


एक या दो बेटियों के जन्म के बाद परिवार कल्याण को स्थायी रूप से अपनाने वाली माताओं को मिलेगा सम्मान, विभिन्न क्षेत्र में मिलेगी वरीयता

जालोर ऐसी माताओं को योजना के तहत विभिन्न सरकारी शैक्षणिक संस्थानों में निशुल्क प्रवेश दिलवाया जाएगा। इस संस्थान में अगर छात्रावास की सुविधा है तो उसका खर्चा भी सरकार द्वारा वहन किया जाएगा। सरकारी पॉलिटैक्निक कॉलेज, आईटीआई, एसटीसी, बीएड, एएनएम, जीएनएम, नर्सिंग सहित अन्य कोर्सेज में प्रवेश के समय वरीयता मिलेगी। इस योजना के तहत पात्र परिवार को राजस्थान सरकार के सभी सरकारी अस्पतालों में निशुल्क चिकित्सा सेवाएं उपलब्ध करवाई जाएंगी। जिसके तहत परामर्श, दवाइयां, निशुल्क ओपीडी तथा अन्य समस्त लाभ मिलेगा। जो मुख्यमंत्री जीवन रक्षा कोष से उपलब्ध करवाया जाएगा।
बेटियों के घटते लिंगानुपात के मामले को सरकार ने गंभीरता से लिया है, जिसके तहत ज्योति योजना शुरू की गई है। यह योजना कन्या भ्रूण हत्या पर अंकुश लगाने में कारगर साबित होगी। साथ ही बेटियों के प्रति समाज में अनुकूल माहौल भी तैयार करेगी। 

योजना के बाद ऐसी महिलाएं जो परिवार कल्याण का स्थायी साधन अपनाती हैं उनको स्वास्थ्य सेवाओं समेत शिक्षा व रोजगार के क्षेत्र में प्राथमिकता दी जाएगी। महिला सशक्तिकरण को बढ़ावा देने के लिए प्रारंभ की गई ज्योति योजना का लाभ उन्हीं माताओं को मिलेगा, जिन्होंने एक या दो बालिकाओं जन्म के बाद स्वेच्छा से परिवार कल्याण को स्थायी रूप से अपना लिया हो। उन माताओं को प्रोत्साहित करने के लिए सरकार द्वारा उन्हें रोल मॉडल के रूप में प्रचारित किया जाएगा। उन्हें ग्राम सभाओं में सम्मानित करने के साथ सरकार की विभिन्न योजनाओं में भी प्राथमिकता दी जाएगी। गांव की ज्योति का यह कार्य होगा कि वह गांव की सभाओं, स्वच्छता समिति की बैठकों, पंचायतीराज संस्थाओं की बैठकों में छोटे परिवार की अवधारणा का प्रचार प्रसार करेंगी।
 

मिलेगा पहचान पत्र : योजना के तहत चयनित महिलाओं को विभिन्न राष्ट्रीय समारोह में सम्मानित किया जाएगा। साथ ही गांव में उसके घर के आगे ‘यह है गांव की ज्योति’ लिखा जाएगा। ताकि उसे देखकर अन्य लोग भी इसका अनुसरण कर परिवार कल्याण को बढ़ावा दे। उसे एक पहचान पत्र भी जारी किया जाएगा।

भूरिया बाबा के गूंजे जयकारे

 मेले में पहुंचे हजारों मेलार्थियों ने बाबा की चौखट पर धोक लगाकर सुख समृद्धि की कामना की, मेले में लगे हाट बाजार में मेलार्थियों ने जमकर खरीदारी की


शिवगंज
 कवर पहाड़ी स्थित भगवान महादेव के प्राचीन धाम पर आयोजित भूरिया बाबा का मेला शनिवार को भरा गया। मेले में लोगों के पहुंचने का सिलसिला शनिवार सुबह 6 बजे से शुरू हुआ, जो पूरे दिन जारी रहा। श्रद्धालुओं के मंदिर तक पहुंचने के लिए पहाड़ी पर बनी सीढिय़ों पर चलते हुए भक्त हर हर महादेव, बम-बम भोले व बजरंग बली के जयकारे लगा रहे थे। वहीं महिलाएं व युवतियां मंगल गीत गाते हुए बाबा के भजनों की धुन पर भक्ति में लीन दिखाई दी। करीब एक किमी की परिधि में फैले इस मेले में तेज धूप व गर्मी के साथ उमस होने के बावजूद मंदिर में पूरे दिन दर्शनार्थियों का तांता लगा रहा। मेले में रंगबिरंगे परंपरागत परिधानों में सजे-धजे लोग अस्थाई हाट बाजारों में जमकर खरीदी करते दिखाई दिए। आस्था के इस समंदर में शामिल हर श्रद्धालु व्यक्ति भावविभोर होकर देवाधिदेव महादेव की भक्ति में गोते लगाने को आतुर दिखा।

विकास के लिए हुई कई घोषणाएं :

मेले के मुख्य अतिथि पाली के सांसद बद्रीराम जाखड़ ने आयोजित समारोह के दौरान भूरिया बाबा स्थल को विकसित करने के लिए समारोह में 1 लाख 1 हजार रुपए नकद देने के अलावा 1 लाख 60 हजार बिजली का डिमांड भरने एवं सड़क निर्माण के लिए 5 लाख रुपए सांसद कोष से देने की घोषणा की। इस पर समारोह के पंडाल में मौजूद सैकड़ों नागरिकों एवं भूरिया बाबा हनुमानजी सेवा समिति के कार्यकर्ताओं ने तालियां बजाकर घोषणा का स्वागत करते हुए मुख्य अतिथि जाखड़ का आभार जताया। समारोह में पूर्व प्रधान हरिशंकर मेवाड़ा ने मंदिर के विकास कार्यों में सहयोग प्रदान करने वाले दानदाताओं को धन्यवाद दिया।
एसपी ने किया निरीक्षण
करड़ा जिला पुलिस अधीक्षक राहुल बारहठ ने शनिवार को पुलिस थाने का निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने एक बैठक लेते हुए कहा कि थाने में शिकायत लेकर आने वाले प्रत्येक व्यक्ति की सुनवाई होनी चाहिए। आमजन को लगना चाहिए कि पुलिस उनकी मदद के लिए बनी हैं ना कि उन्हें परेशान करने के लिए। उन्होंने कहा कि जब तक पुलिस आमजन में अपनी छवि सही नहीं बनाएगी तब तक वह सही तरीके से काम भी नहीं कर सकती। ऐसे में अपराधों की रोकथाम के लिए आमजन से कम्यूनिकेशन बनाकर सहयोग लेना चाहिए।

बागोड़ा. एसपी राहुल बारहठ शनिवार शाम को बागोड़ा पहुंचे। इस दौरान थाने पहुंचने पर उन्हें गार्ड ऑफ ऑनर दिया गया। उसके बाद बारहठ ने थाने का निरीक्षण किया। साथ ही रिकार्ड संधारण की जानकारी हासिल की। इस मौके पुलिस उप अधीक्षक भीनमाल जयपाल सिंह यादव, बागोड़ा थाना प्रभारी सुमेर सिंह राठौड़, समेत पुलिस के जवान मौजूद थे।